Sunday, September 14, 2025
HomePush Notificationभारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूछा- क्या 26 लोगों की जान...

भारत-पाकिस्तान मैच पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूछा- क्या 26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती है पैसा ?

Owaisi On India-Pakistan Match: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों का जिक्र करते हुए पूछा कि “क्या हमारे नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या मैच से होने वाली 2-3 हजार करोड़ रुपये की कमाई?”

Owaisi On India Pakistan Match: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान की कीमत ज्यादा है या मैच से हुई कमाई की. उन्होंने शनिवार देर रात यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते, आतंक और बातचीत मुमकिन नहीं है.

हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे की?: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ‘BCCI को एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा, 2,000 करोड़ रुपये, 3,000 करोड़ रुपये? हमें बताएं कि हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे की? भाजपा को हमें (पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के फैसले पर) इस बारे में बताना चाहिए. भाजपा हमेशा ‘देश भक्ति’ की बात करती है, लेकिन जब क्रिकेट मैचों की बात आती है, तो वह रुख बदल लेती है.

‘सिंधु जल संधि के तहत पानी रोक सकते हैं, तो फिर हम खेल कैसे सकते हैं?’

ओवैसी ने कहा कि AIMIM हमेशा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़ी रही है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह मैच कैसे हो रहा है? इसे खेला ही नहीं जाना चाहिए. जब ​​हम सिंधु जल संधि के तहत पानी रोक सकते हैं, तो फिर हम खेल कैसे सकते हैं. हम भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पूछना चाहते हैं: उन 26 लोगों की जान की कीमत क्या है? भाजपा और संघ को जान गंवाने वाले लोग नहीं दिख रहे हैं, बस पैसा कमाना है.’

सीमा संघर्ष के बाद भारत पाक के बीच पहला मैच

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आज शाम दुबई में आमने-सामने होंगे. मई में सीमा संघर्ष बढ़ने के बाद से यह दोनों टीम के बीच पहला मैच होगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत ने मई में पाकिस्तान में आतंकी ढांचों पर हमले किए थे.

मुसलमानों को विभाजन के लिए दोषी ठहराया जा रहा: ओवैसी

AIMIM प्रमुख ने देश के विभाजन से संबंधित NCERT पाठ्यक्रम में बदलाव करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मुसलमानों को विभाजन के लिए दोषी ठहराया जा रहा है. हम जिम्मेदार नहीं हैं. सावरकर ने ही सबसे पहले ‘दो समुदायों’ की बात की थी और विभाजन के नारे दिए थे. माउंटबेटन और तत्कालीन कांग्रेस सरकार विभाजन के लिए जिम्मेदार थे. गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की, यह भी एनसीईआरटी से हटा दिया गया.’

ये भी पढ़ें: BJP बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, जेपी नड्डा ने बताया कितने करोड़ पहुंची सदस्यों की संख्या

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular