Anta By Election Result: अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि BJP ने इस राज्य की जनता का विश्वास खो दिया है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार के शासन से त्रस्त है.
‘भाजपा 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी’
डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भाजपा 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है, प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के शासन से त्रस्त है और यह चुनाव परिणाम उसी की गूंज है. उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव में कांग्रेस को अपार समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करने वाली देवतुल्य जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.’
अंता की जनता-जनार्दन को हृदय से प्रणाम, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपना अपार विश्वास जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रमोद भाया जी को प्रचंड जीत दिलाई।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 14, 2025
यह जीत हर कांग्रेस कार्यकर्ता की तपस्या, समर्पण और अथक परिश्रम की जीत है। अंता की जनता ने अपने मत से न सिर्फ सत्य और सेवा… pic.twitter.com/jNoRBWh9Cz
नवनिर्वाचित विधायक भाया को बधाई देते हुए डोटासरा ने आगे कहा कि अंता की जीत जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति अटूट विश्वास एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नेतृत्व में नई ऊर्जा और समर्थन का संचार करती है.
‘जीत कांग्रेस की रीति-नीतियों में जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक’
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया की जीत को कांग्रेस की रीति-नीतियों में जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक बताया. जूली ने यहां मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार की यह एक तरह से अग्नि परीक्षा थी और इस परीक्षा में वह पूरी तरह से नाकाम हुई है.




