Friday, November 14, 2025
Homechunavi halchalAnta By Election Result: 'प्रदेश की जनता BJP सरकार के शासन से...

Anta By Election Result: ‘प्रदेश की जनता BJP सरकार के शासन से त्रस्त ‘, अंता उपचुनाव में जीत पर गोविंद डोटासरा बोले- ‘चुनाव परिणाम उसी का प्रतीक’

Anta By Election Result: अंता विधानसभा सीट उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार के शासन से त्रस्त हो चुकी है और यह चुनाव परिणाम उसी जनभावना का प्रतीक है।

Anta By Election Result: अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि BJP ने इस राज्य की जनता का विश्वास खो दिया है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार के शासन से त्रस्त है.

‘भाजपा 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी’

डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भाजपा 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है, प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के शासन से त्रस्त है और यह चुनाव परिणाम उसी की गूंज है. उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव में कांग्रेस को अपार समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करने वाली देवतुल्य जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.’

नवनिर्वाचित विधायक भाया को बधाई देते हुए डोटासरा ने आगे कहा कि अंता की जीत जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति अटूट विश्वास एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नेतृत्व में नई ऊर्जा और समर्थन का संचार करती है.

‘जीत कांग्रेस की रीति-नीतियों में जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक’

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया की जीत को कांग्रेस की रीति-नीतियों में जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक बताया. जूली ने यहां मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार की यह एक तरह से अग्नि परीक्षा थी और इस परीक्षा में वह पूरी तरह से नाकाम हुई है.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर 430 ड्रोन, 18 मिसाइलों से किया हमला, 4 लोगों की मौत, 27 घायल, कई आवासीय इमारतों को नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular