जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार सरकार एक्शन मोड में आ गई है.घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर में हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.इस मीटिंग में NSA अजित डोभाल, रॉ चीफ और सेना प्रमुख मनोज पांडे भी पहुंचेंगे,बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी
बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दिन आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर हमला किया था.जिसमें 9 लोग मारे गए थे.इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर 4 आतंकी हमले हो चुके हैं.जिसके बाद अब पहले से ही सरकार अमरनाथ यात्रा के लिए हर तरह के सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सतर्क है.
हाई लेवल मीटिंग में कौन-कौन रहेगा मौजूद
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाला, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, पुलिस, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
मीटिंग में किन मुद्दों पर होगी चर्चा
माना जा रहा है कि गृहमंत्री अधिकारियों को आतंक के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए दिशा निर्देश दे सकते हैं.इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी.पिछले साल 4.28 लाख से ज्यादा लोग अमरनाथ पहुंचे थे जबकि इस साल यह आंकड़ा 5 लाख तक जा सकता है.