Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरManipur Violence पर अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन की हाई लेवल...

Manipur Violence पर अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन की हाई लेवल मीटिंग, 5000 जवानों की होगी तैनाती

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर की सुरक्षा स्थिति और वहां सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि शाह ने शीर्ष अधिकारियों को जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय मणिपुर में मौजूदा ‘अस्थिर’ स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए लगभग 5,000 अर्धसैनिक बलों को भी वहां भेज रहा है.

गृहमंत्री ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शाह ने राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती का भी जायजा लिया और अधिकारियों को वहां जल्द से जल्द शांति एवं व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया.

मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा ?

बता दें कि मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में हाल ही में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा के चलते स्थिति फिर नाजुक हो गई है. मणिपुर के जिरीबाम जिले में 2 महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए, जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले. ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने अपहरण के बाद इनकी हत्या कर दी.

जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच पिछले सोमवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद से राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता थे. इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments