India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार तड़के पंजाब के पठानकोट जिले में विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं. ये आवाजें सुबह करीब 5 बजे सुनी गईं. इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.अधिकारियों ने शुक्रवार रात पठानकोट में ‘ब्लैकआउट’ किया और स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की.
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक किए नाकाम
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार शाम पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का और अमृतसर जिलों में पाकिस्तान की तरफ से किए गए कई ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया. वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किए गए पाकिस्तानी ड्रोन से निकली मिसाइल का कुछ हिस्सा शुक्रवार रात फिरोजपुर के ‘खाई फेमे की’ गांव में एक घर पर गिर गया जिससे एक परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए. इसके अलावा, घर और एक कार में आग लग गई.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत में 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए.
इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए 3 एयरबेस को बनाया निशाना, पाकिस्तान का दावा