Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरAlmora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36...

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 तक पहुंची, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान

मार्चुला (उत्तराखंड), उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बस के सोमवार को गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.

जिला अधिकारी ने बताया कैसे हुआ हादसा

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स एसोसिएशन द्वारा संचालित 43 सीटों वाली बस गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी से कल शाम रवाना हुई थी और लगभग 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं में रामनगर जा रही थी. यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई. बस अपने गंतव्य रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर थी जब यह अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

मामले के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

दुर्घटनास्थल की तस्वीरों से पता चलता है कि हादसा कितना दर्दनाक था. वाहन जंगल से घिरे इलाके में चट्टानी ढलान से लुढ़कते हुए क्षतिग्रस्त हो गया और एक नाले से कुछ ही दूरी पर रुक गया. कुछ तस्वीरों में बचावकर्मी यात्रियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास करते दिख रहे हैं. दुर्घटना के बाद पौड़ी एवं अल्मोड़ा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अल्मोड़ा, उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है. वहीं दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

3 गंभीर घायल को एम्स ऋषिकेश में कराया भर्ती

घायलों को रामनगर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि 4 गंभीर रूप से घायलों में से 3 को विमान से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश और एक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. रामनगर के अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा कर्मचारी पूरी तत्परता से घायलों का इलाज करने में जुटे रहे, जिनमें से कई के शरीर से खून बह रहा था.

बस में सवार थे करीब 60 लोग

पाल के मुताबिक, घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.

लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा. धामी ने कहा, ”संबंधित विभागों को संबंधित अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए गए हैं. प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है. मैं घटना की निगरानी कर रहा हूं.”

इससे पहले, सुबह मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.’’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments