Wednesday, July 23, 2025
Home Blog Page 764

गांवों तक पहुंचाई जाएं उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाएं – राष्ट्रपति

मध्यप्रदेश। देश के शहरों पर आबादी के बोझ में लगातार इजाफे का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि इस दबाव को कम करने के लिए गांवों में शहरों की तर्ज पर उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जानी चाहिए। मुर्मू ने इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023 में कहा मैं देशवासियों के हित में सुझाव देना चाहूंगी कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की तरह स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। ऐसा करने से शहरों पर दबाव कम होगा और ग्रामीण जनता का जीवन बेहतर होगा।

राष्ट्रपति ने बताया कि वर्ष 2047 तक भारत की शहरी आबादी 40 करोड़ के मौजूदा स्तर से बढ़कर 87 करोड़ से अधिक होने का अनुमान जताया गया है यानी करीब ढाई दशक बाद 50 प्रतिशत से अधिक देशवासी शहरी क्षेत्रों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े इशारा करते हैं कि शहरों और नगरवासियों की बढ़ती आकांक्षाओं और जरूरतों के मद्देनजर भविष्य का रोडमैप तैयार करके आगे बढ़ने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि नगर नियोजन में जलवायु परिवर्तन, हरित ईंधनों के इस्तेमाल और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के क्षेत्रों में अपेक्षाकृत व्यापक स्तर पर काम किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने शहरी विकास में तेजी से बढ़ते भारतीय निवेश का हवाला देते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्यों को लागू करने और व्यावहारिक कारोबारी मॉडल विकसित करने में स्मार्ट सिटी परियोजना का बेहद महत्वपूर्ण योगदान है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जी20 के उप समूह अर्बन 20 ने शहरों के बीच जुड़ाव की स्थायी व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास किया और इसके माध्यम से सामूहिक संदेश दिया गया है कि सतत विकास की प्राथमिकता को आगे बढ़ाने में शहरी प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें विश्व के सबसे बेहतर प्रबंधन वाले शहरों के उत्कृष्ट कार्यो और कारोबारी मॉडलों से सीख लेनी चाहिए और अपने सफल प्रयासों को अन्य देशों के साथ साझा भी करना चाहिए। शहरी क्षेत्रों की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद कर रहे हैं, लेकिन खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है। शहरों में डेंगू और मलेरिया के हर साल सामने आने वाले प्रकोप से निपटने के लिए जन भागीदारी बढ़ाने और संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।

अपने संबोधन से पहले मुर्मू ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड्स कांटेस्ट 2022 के तहत इंदौर को देश के 100 स्मार्ट शहरों में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने के आधार पर राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार से नवाजा। इस श्रेणी में सूरत और आगरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि तमिलनाडु दूसरे पायदान पर रहा। राजस्थान और उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। समारोह में अलग-अलग श्रेणियों में 66 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें 31 विशिष्ट शहर, एक केंद्र शासित प्रदेश, 4 राज्य और 7 भागीदार संगठन शामिल हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

मनोज तिवारी ने की छत्तीसगढ़ में पार्टी की परिवर्तन यात्रा की सराहना

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को दावा किया कि सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करने वाला विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) अब राज्यों में भी टिक नहीं पाएगा।

बिलासपुर और मुंगेली जिलों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे तिवारी ने राजधानी रायपुर में विमानतल पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह दावा किया। तिवारी ने साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों में सांसदों को मैदान में उतारने की भाजपा की रणनीति से पता चलता है कि पार्टी चुनावों को कितनी गंभीरता से ले रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए जारी अपनी दूसरी सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। इनमें 3 केंद्रीय मंत्री और 1 राष्ट्रीय महासचिव शामिल हैं।

कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा के पास विधानसभा चुनावों के लिए चेहरे नहीं हैं इसलिए वह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सांसदों को चुनाव मैदान में उतार रही है। इस बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा यदि सांसद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो यह स्पष्ट है कि हम चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। अगर वे (कांग्रेस) सोचते हैं कि हम चुनावों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो यह उनकी रणनीति है। तिवारी ने कहा सबसे बड़ी बात यह है कि वे (कांग्रेस) किस आधार पर जीतेंगे? उन्होंने एक गठबंधन बनाया है जिसका कहना है कि वह सनातन धर्म को नष्ट कर देगा। सुशासन के मामले में वे (कांग्रेस) भाजपा या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से आगे नहीं हैं। यदि वे सनातन धर्म को नष्ट करने के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी राज्य में टिक पाएंगे।

तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से करने और इसके उन्मूलन का आह्वान करने के बाद भाजपा कांग्रेस पर निशाना साध रही है। द्रमुक, 2 दर्जन से अधिक विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का एक घटक है। भाजपा सांसद तिवारी ने छत्तीसगढ़ में पार्टी की परिवर्तन यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि परिवर्तन की लहर राज्य की सड़कों, गांवों और शहरों में साफ महसूस की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोग राज्य में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ स्वेच्छा से खड़े हो रहे हैं।

12 साल की नाबालिग से बलात्कार, पुलिस ने मामला दर्ज जांच की शुरु

उज्जैन। सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 12 वर्षीय एक लड़की सड़क पर खून से लथपथ हालत में पाई गई. लड़की की मेडिकल जांच करने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार की घटना का अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है

मौके से CCTV खंगाल रही SIT

पूरा मामला महाकाल की नगरी उज्जैन का है. जहां पर सोमवार को एक लड़की खून से लथपथ हालत में मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT टीम मौके से व घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार लड़की उत्तरप्रदेश राज्य की निवासी बताई जा रही है. लेकिन लड़की की अभी ठीक तरह से पहचान नहीं हो पाई है. लड़की वारदात के बाद इतना घबरा गई है जिसके कारण वह पुलिस को अपना नाम और पता सही से नही बता पा रही.

मेडिकल में हुई बलात्कार की पुष्टि

जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि  ‘लगभग 12 साल की एक बच्ची सोमवार को उज्जैन के महाकाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।’’ एसपी ने कहा कि चूंकि नाबालिग की हालत गंभीर है इसलिए उसे आगे के इलाज के लिए मंगलवार को इंदौर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि महाकाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है. उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।’

ऐसी जघन्य घटना समाज के माथे पर कलंक – कमलनाथ

वारदात के लेकर राज्य के पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाने की मांग की. कमलनाथ ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, ‘‘ उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप गई. 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ उससे मानवता शर्मसार हो जाती है. ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि जनता परेशान है.

विष्णु सरवनन को कांस्य, पाल नौकायन में भारत को 1 रजत और 2 कांस्य

निंगबो। विष्णु सरवनन ने एशियाई खेलों में बुधवार को पुरूषों की डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाया। तोक्यो ओलंपिक खेल चुके विष्णु ने 11 रेस की स्पर्धा में 34 नेट स्कोर बनाया।

वह एक अंक से रजत पदक से चूक गए। दक्षिण कोरिया के जीमिन एचए ने 33 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया। वहीं सिंगापुर के जुन हान रियान लो ने 26 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।

पाल नौकायन में सभी रेस के सबसे खराब स्कोर को कुल अंकों में से घटाकर नेट स्कोर निकाला जाता है। सबसे कम नेट स्कोर वाला विजयी रहता है। विष्णु का कुल स्कोर 48 था और उसकी सबसे खराब रेस आठवीं थी जब वह रिटायर हो गया था। उसके स्कोर से 14 अंक घटाये गए।

हवा का बहाव कम रहने के कारण भारत महिलाओं के एकल डिंगी आईएलसीए 6 में पदक नहीं जीत सका और नेत्रा कुमानन को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। इस वर्ग की आखिरी रेस रद्द करनी पड़ी। नेत्रा (41 नेट अंक) सिंगापुर की जिंग हुआ विक्टोरिया चान (38) से 3 अंक पीछे थी।

भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ियों ने 2018 में जकार्ता खेलों में भी 1 रजत और 2 कांस्य जीते थे। नेहा ठाकुर ने कल रजत और इबाद अली ने कांस्य पदक जीता था।

भारत जल्द ही उभरेगा दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में – प्रधानमंत्री

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनका लक्ष्य भारत को वैश्विक विकास का इंजन बनाना है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश जल्द ही दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले वाइब्रेंट गुजरात के छोटे-छोटे बीज बोए थे और आज यह एक बड़े पेड़ के रूप में विकसित हो गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा हमने राज्य को भारत का विकास इंजन बनाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन किया। 2014 के बाद हमारा लक्ष्य भारत को वैश्विक वृद्धि का इंजन बनाना है। देश ऐसे मोड़ पर खड़ा है कि वह जल्द ही वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा। प्रधानमंत्री ने कहा यह मेरी आपको गारंटी है कि अब से कुछ वर्षो  में, आपकी आंखों के सामने, भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एक साधारण शुरुआत से, वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम एक संस्थान में बदल गया है और बाद में कई राज्यों ने इसका अनुसरण करते हुए निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किए।

मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात की सफलता के विभिन्न चरणों का उल्लेख करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हर काम 3 चरणों से गुजरता है पहले उसका मजाक उड़ाया जाता है, बाद में उसे विरोध का सामना करना पड़ता है और अंत में उसे स्वीकार किया जाता है, खासकर तब जब विचार समय से पहले का होता है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ऐसे समय में सफल हुआ जब तत्कालीन केंद्र सरकार (पूर्ववर्ती संप्रग सरकार) राज्य की औद्योगिक प्रगति के प्रति उदासीन थी।

CPCB में निकली बंपर जॉब, 60 हजार से लेकर 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत देश के अलग – अलग राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट A, B और C के 74 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए 65 साल तक के उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते है. पदों पर आवेदन करने के लिए अतिंम तिथि 10 अक्टूबर दी गई है.

वेतन और शैक्षणिक योग्यता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर हर महीने 60 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए की सैलरी उम्मीदवार को दी जाएगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ए की भर्ती के लिए सम्बन्धित विषय में पीजी या स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदक को कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा कंसल्टेंट बी के लिए कम से कम 5 वर्ष का और कंसल्टेंट सी के लिए कम से कम 10 का अनुभव होना चाहिए. तीनों ही कटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पहले रिटन टेस्ट देना होगा. यहां से सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवार का साक्षात्कार होगा. आवेदक को फाइनल पोस्टिंग मेरिट के आधार पर दी जाएगी. फाइनल पोस्टिंग देने से पहले उम्मीदवारों के दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाएगा. इन पदो पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम अक्टूबर, 2023 को 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.

इस तरह करे आवेदन

सबसे पहले आवेदक को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. आपकी कम्पयूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा. यहां पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर फिर झड़प…

शिलांग। असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के पास एक विवादित गांव में फिर से झड़प हो गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर तीर-कमान और गुलेल से हमला किया।

अधिकारियों के अनुसार, मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले और असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले के बीच सीमा पर लापांगप गांव में मंगलवार को हुई इस झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दोनों राज्यों के पुलिस दलों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें समझाया जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। पुलिस ने झड़प वाले स्थान पर ग्रामीणों के जुटने पर रोक लगा दी। ऐसे में शांति तो है, लेकिन बुधवार को सुबह तक स्थिति तनावपूर्ण थी।

वेस्ट जंयतिया हिल्स जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर रहे हैं। लापांगप गांव के एक बुजुर्ग देइमोनमी लिंगदोह ने दावा किया कि गांव के किसान अपने धान के खेतों में काम कर रहे थे तभी खेतों के पास छिपे असम के लोगों ने उन पर गुलेल और तीर-कमान से हमला किया। उन्होंने कहा जैसे ही हमले के बारे में जानकारी मिली तो हमारे गांव के लगभग 250-300 लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जवाबी हमला किया। कल पूरे दिन तनाव बना रहा। उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा के एक विवादित खंड पर स्थित मुकरोह गांव में पिछले साल 22 नवंबर को हुई गोलीबारी की घटना में 5 मेघालय निवासियों और असम के एक वन रक्षक सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी। अंतरराज्यीय सीमा को पुनर्गठित करने के लिए दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच आधिकारिक वार्ता अग्रिम चरण में है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वार्ता के एक और दौर के लिए अगले महीने की शुरुआत में बैठक करने वाले हैं। असम और मेघालय ने मतभेद वाले 6 क्षेत्रों में विवाद को सुलझाने के लिए पिछले साल एक सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। सूत्रों ने बताया कि मतभेद वाले बाकी 6 इलाकों पर बातचीत अग्रिम चरण में है।

प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, देखें वीडियो…

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई।

जानकारी के लिए बता दें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शकूरबस्ती (दिल्ली) से चलकर मथुरा पहुंचने वाली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन मंगलवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर-2 ए पर आकर रुकी।

यह इसका अंतिम स्टेशन है, इसीलिए चालक दल और सभी यात्री उतर गए।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद ही ट्रेन अपने आप ही आगे बढ़ने लगी और प्लेटफार्म पर चढ़ गई। कुछ गज दूरी तय करने के बाद ट्रेन का इंजन अपने आप बंद हो गया।

आगरा रेल मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

एक महिला मामूली रूप से घायल है। झांसी की रहने वाली ऊषा देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक हैं।

उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस असामान्य घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 2ए को छोड़कर बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही सुचारू है।

भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत के साथ शुरूआत

हांगझोउ। संगीता कुमारी की हैट्रिक समेत अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13 . 0 से हराया।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने 3 गोल किये जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार 2 गोल दागे।

दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां) और मोनिका (52वां) ने गोल दागे। सिंगापुर की टीम भारतीय गोल पर हमले भी नहीं बोल सकी। भारत को अब 29 सितंबर को मलेशिया से खेलना है।

खरगे ने PM पर साधा निशाना, कहा PM के पास मणिपुर का दौरा करने का समय नहीं

नयी दिल्ली। मणिपुर में 2 छात्रों के शवों की तस्वीर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि राज्य के अक्षम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया 147 दिनों से मणिपुर के लोग परेशान हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है। इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

खरगे के मुताबिक, अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया की खूबसूरत राज्य मणिपुर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कारण युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है। अब समय आ गया है, प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के भाजपा के अक्षम मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें। उथल-पुथल की किसी भी संभावित घटना को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा।

बता दें मणिपुर में 2 युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर मंगलवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के कुछ घंटे बाद मणिपुर सरकार ने अगले 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया। इम्फाल घाटी में 2 युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ