Friday, July 25, 2025
Home Blog Page 760

PM मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, शास्त्री को किया नमन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहती हैं। मोदी ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी 2 अक्टूबर को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनकी सादगी और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा मैं गांधी जयंती के विशेष अवसर पर महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करें। गांधी के विचार हर युवा को उनके सपनों के अनुरूप परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं तथा सभी जगह एकता और सद्भाव को बढ़ावा दें।

बाद में प्रधानमंत्री राजधानी के राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और जय जवान, जय किसान का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी गूंजता है, जो पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम हमेशा एक मजबूत भारत के उनके सपने को साकार करने के लिए काम करें।

प्रधानमंत्री ने शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट जाकर उन्हें भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का नेतृत्व किया था। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है।

वहीं, शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान जय जवान जय किसान का नारा दिया था।

तेजस्विन डेकाथलन में 5वें स्थान पर, वित्या ने पी टी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की

हांगझोउ। भारत के तेजस्विन शंकर शॉटपुट में सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में सोमवार को पुरूषों की डेकाथलन स्पर्धा में पांचवें स्थान पर पहुंच गए जबकि दो स्पर्धायें अभी बाकी हैं।

पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने वाले शंकर ने शॉटपुट में 13 . 39 मीटर का थ्रो फेंका। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में 11 . 12 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया और लंबी कूद में 7 . 37 मीटर के साथ शीर्ष रहे। अब उनके कुल 2428 अंक है। उन्हें लंबी कूद में 903, 100 मीटर रेस में 834 और शॉटपुट में 691 अंक मिले। अब वह ऊंची कूद और 400 मीटर रेस मे भाग लेंगे।

भारत की वित्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में पी टी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। उसने अपनी हीट में 55 . 42 सेकंड का समय निकालकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। उषा ने 1984 में यह रिकॉर्ड बनाया था। रवि सिंचल कावेरम टी 58 . 62 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में संतोष कुमार टी और यशास पलक्षा ने 49 . 28 और 49 . 61 सेकंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई। पुरूषों की ऊंची कूद में संदेश जेस्से और सर्वेश अनिल कुशारे ने 2 . 10 मीटर की कूद लगाकर नौवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। संदेश पूल ए में छठे और सर्वेश पूल बी में चौथे स्थान पर रहे। पुरूषों की 800 मीटर हीट में मोहम्मद अफजल पी 1 : 46 . 79 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में शीर्ष रहे जबकि कृष्णन कुमार 1 : 49 . 45 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे। दोनों ने फाइनल में जगह बनाई।

PM मोदी मप्र का करेंगे दौरा, 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन  

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर का दौरा करेंगे और राज्य में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में सड़क संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसके अलावा, वह 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की 5 विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हर किसी के पास अपना घर हो, इस दृष्टिकोण के साथ PMAY – ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि वह PMAY – शहरी के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घरों को भी समर्पित करेंगे। सरकार का एक प्रमुख लक्ष्य क्षेत्र देश के सभी घरों में सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। इस लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मोदी ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा।

स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और बढ़ावा देने वाले कदम के तहत, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत 9 स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। इन्हें 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण करेंगे और परिसर में छात्रावास और अन्य भवनों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। अधिकारी ने बताया कि वह उज्जैन में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र और 38 किलोमीटर लंबी ग्वालियर-सुमावली रेलवे लाइन के गेज परिवर्तन सहित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

ISIS के संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक, शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि शाहनवाज के आतंकवादी संगठन ISIS के साथ कथित संबंध हैं।

शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एक अधिकारी ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि ISIS  मॉड्यूल से जुड़े और हिरासत में लिए गए 4-5 अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज के शरीर पर कुछ रासायनिक पदार्थ पाया गया और इस पदार्थ को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने IED बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

पत्रकार संगठन ने पत्रकारों की सुरक्षा और फर्जी खबरों से निपटने के लिए कानून बनाने की मांग की

नई दिल्ली। पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने मीडिया के सामने रोजाना आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श के दौरान सच सामने लाने का प्रयास करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और फर्जी खबरें फैलाने वालों से निपटने के लिए एक कानून बनाए जाने की मांग की। भारतीय पत्रकार संघ (आईजेयू) के बैनर तले यहां आयोजित अखिल भारतीय संगोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों ने मीडिया आयोग स्थापित करने की पुरानी मांग रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद संवैधानिक रूप से मजबूत है, लेकिन इसके पास एक आयोग के अधिकार नहीं हैं।

संगोष्ठी समन्वयक और आईजेयू के पूर्व अध्यक्ष एस एन सिन्हा ने रविवार को एक बयान में कहा भारतीय पत्रकार संघ ने दैनिक आधार पर सभी स्तरों पर मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें इस बात पर भी चर्चा की गई कि सच को सामने लाने की इच्छा रखने वाले पत्रकारों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए और फर्जी खबरें फैलाने एवं पेड न्यूज (रुपये लेकर खबर प्रसारित करना) प्रसारित करने वालों से कैसे निपटा जाए। सिन्हा ने लगभग 3 घंटे तक चले सत्र में कहा कि 12 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आईजेयू प्रतिनिधियों ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर विचार किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ईमानदार पत्रकारों के आर्थिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए उन्हें उत्पीड़न, धमकी और हिंसा से बचाने के तरीके खोजने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा संगोष्ठी में मीडिया सुरक्षा अधिनियम बनाने और मीडिया आयोग के गठन पर विचार-विमर्श किया गया।

आईजेयू अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने भी मीडिया आयोग के गठन की मांग का समर्थन किया। सिन्हा ने बताया कि आईजेयू अपनी स्थापना के बाद से प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के अधिकारों के लिए कैसे लड़ रहा है। उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता राकेश खन्ना और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी से मानवाधिकार कार्यकर्ता बने आमोद कंठ ने आईजेयू की मांग का समर्थन किया। कंठ ने कहा कि केंद्र इस मामले में महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ सरकारों और यहां तक कि पाकिस्तान से भी प्रेरणा ले सकता है, जिन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान का मीडिया संरक्षण अधिनियम बहुत महत्वपूर्ण है और इसे सिर्फ इसलिए खारिज नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह पाकिस्तान का है। यह सूत्रों का खुलासा न करने का अधिकार देता है, अनुचित प्रतिबंध लागू न करने की बात करता है और दूसरों की प्रतिष्ठा एवं गोपनीयता की भी रक्षा करता है।

Gujrat News : चोरी करने के लिए विमान से करते थे यात्रा

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने दो लोगों को 10.72 लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये दोनों विभिन्न जगहों पर एटीएम से पैसे चुराने के लिए कथित तौर पर विमान से यात्रा किया करते थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने, अमराईवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैस कटर का उपयोग कर एटीएम से पैसे चुराने के मामले की जांच के दौरान पता चला कि पंजाब के रहने वाले दो आरोपी एटीएम से पैसे चोरी करने के लिए विमान के जरिए चंडीगढ़ से अहमदाबाद आए थे.

नकली आधार कार्ड से किया होटल बुक

उन्होंने कहा, ‘‘वे अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एक होटल में रुके थे। उन्होंने नकली आधार कार्ड दिखाकर होटल में कमरा बुक कराया था. उन्होंने एक ऑनलाइन मार्केटिंग साइट से एक दोपहिया वाहन खरीदा, गैस कटर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे और गूगल मानचित्र का उपयोग करके एक एटीएम का चयन किया और वे उसमें घुसे।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने एटीएम को काटकर खोला और 500 रुपए मुद्रा वाले 10.72 लाख रुपये के नोट चुरा लिए। इसके बाद वे अपने होटल लौटे, उन्होंने अपना सामान लिया और दिल्ली के लिए विमान में सवार हुए। वे इस तरीके से एटीएम से पैसे चुराने के लिए विभिन्न जगहों पर विमान के जरिए जाया करते थे।’’’

आरोपी को पहले भी किया जा चुका है गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अमराईवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी अमरजोत सिंह अरोड़ा को 2005 में हत्या के एक मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया गया था और उसे 2010 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उसे इस साल अप्रैल और जून में भी महाराष्ट्र के नागपुर और पुणे में एटीएम तोड़ने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ बेंगलुरु में हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी आदि के मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

Rajasthan Election 2023 : भाजपा -कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ेगी यह पार्टियां

जयपुर। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए है. भाजपा-कांग्रेस के अलावा अन्य दल भी चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे है. सूत्रों के अनुसार भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) में विभाजन के बाद आदिवासी नेताओं द्वारा गठित एक नये राजनीतिक संगठन ‘भारतीय आदिवासी पार्टी’ ने विधानसभा चुनावों के लिए हुंकार भर दी है. इन दलों ने राजस्थान के आदिवासी इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है तथा दोनों राष्ट्रीय दलों के वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनावों से पहले समर्थन जुटाने के अपने प्रयासों के तहत लगातार दौरे करने के लिए मजबूर हो गए हैं.

इन क्षेत्रों में पीएम मोदी औऱ राहुल गांधी ने किए कई दौरे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य लोगों ने अपने दलों का समर्थन आधार मजबूत करने के प्रयास में आदिवासी क्षेत्रों के कई दौरे किये हैं.  प्रधानमंत्री सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले का दौरा करेंगे, जहां आदिवासियों की बड़ी आबादी है. वह वहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया ने इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया और भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान आदिवासी क्षेत्रों का नियमित दौरा किया था. पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी एक ब्राह्मण चेहरा हैं और चित्तौड़गढ़ से पार्टी के लोकसभा सांसद हैं.

राज्य का दक्षिण-पूर्व हिस्सा आदिवासी बाहुल्य

राज्य के दक्षिण-पूर्व में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ पूर्णतया आदिवासी जिले हैं, जबकि उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, पाली आंशिक रूप से आदिवासी क्षेत्र हैं. गुजरात स्थित ‘भारतीय ट्राइबल पार्टी’ के समान ही ‘भारतीय आदिवासी पार्टी’ का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाता है। बीटीपी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में दो सीट जीती थीं. भारतीय आदिवासी पार्टी के गठन के साथ ही बीटीपी में पूर्ण विभाजन हो गया। अविभाजित बीटीपी के अधिकांश समर्थक और नेता नये संगठन में चले गए। नयी पार्टी के गठन की घोषणा सितंबर में विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने की थी। दोनों ने 2018 का विधानसभा चुनाव ‘भारतीय ट्राइबल पार्टी’ के टिकट पर जीता था. राज्य इकाई प्रमुख वेलाराम घोघरा सहित कुछ ही नेता बीटीपी के साथ रह गए हैं. नया संगठन पहले से ही अपनी बैठकों में आदिवासी लोगों की भारी भीड़ आकर्षित कर रहा है, जो क्षेत्र में उसके प्रभाव को दर्शाता है।

लगभग 18 सीटों पर आदिवासी उम्मीदवार

स्थानीय भाजपा नेता भी मानते हैं कि भारतीय आदिवासी पार्टी अब आदिवासी क्षेत्र में अग्रणी ताकत है. विधायक रोत ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘हमने आदिवासी लोगों के हित में काम करने के लिए एक नया संगठन बनाया है। हम क्षेत्र की लगभग 18 सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे।’ उन्होंने दावा किया कि भारतीय ट्राइबल पार्टी अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं कर रही थी, इसलिए इसमें विभाजन हो गया। उन्होंने कहा, ”हम कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराने की कोशिश करेंगे।’ रोत ने कहा कि अगर बीटीपी उन 17-18 सीट पर हस्तक्षेप नहीं करेगी, जहां उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी तो भारतीय आदिवासी पार्टी भी गुजरात में अन्यत्र हस्तक्षेप नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम सभी क्षेत्रीय दलों से अपील करते हैं कि (हम) सभी का एक ही उद्देश्य है और हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए। हमने भारतीय ट्राइबल पार्टी से राजस्थान विधानसभा चुनावों में हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा है और हम गुजरात में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।’ डूंगरपुर के चोरासी से विधायक ने कहा, ‘‘अगर वे इस पर विचार नहीं करते हैं, तो स्पष्ट दृष्टि और मजबूत विचारधारा वाली हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी। हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है और विचारधारा मजबूत है तथा हम आगे बढ़ेंगे।’

भाजपा के सामने बड़ी चुनौती

भारतीय आदिवासी पार्टी के उभार को भी भाजपा एक चुनौती के तौर पर देखती है. भाजपा नेताओं का मानना है कि वे इस क्षेत्र में केवल सत्ता-विरोधी लहर पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, जहां भारतीय आदिवासी पार्टी के शिक्षित आदिवासी युवा सक्रिय हैं और लोगों को इसके प्रति एकजुट कर रहे हैं. स्थानीय भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने कहा कि ‘क्षेत्र में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है। भारतीय आदिवासी पार्टी इस क्षेत्र में आगे चल रही है, जबकि (आदिवासी क्षेत्र में) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय आदिवासी पार्टी आदिवासियों की भावनाओं का फायदा उठा रही है। वर्ष 2018 के चुनावों में कटारा बीटीपी के रोत से हार गए थे। उन्होंने (कटारा ने) बताया, ‘‘वे शिक्षित हैं, सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और आदिवासी लोगों को अपने पक्ष में लामबंद कर रहे हैं।’ रोत और डिंडोर, दोनों ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावत के कारण 2020 में राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट के दौरान गहलोत सरकार का समर्थन किया था. उन्होंने (दोनों विधायकों ने) राज्यसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन किया था।

हालांकि, भारतीय ट्राइबल पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रमुख घोघरा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र को इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उन्होंने पार्टी में विभाजन के लिए कुछ नेताओं के ‘अहंकारी दृष्टिकोण’ को जिम्मेदार ठहराया। जाहिर तौर पर उनका इशारा रोत और डिंडोर तथा उनके समर्थकों की ओर था, हालांकि, बांसवाड़ा जिले के एक कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और पार्टी को चुनाव में बढ़त मिलेगी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने हाल ही में बांसवाड़ा में आदिवासी लोगों के एक पवित्र स्थान मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने के वास्ते एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने अगस्त माह में 100 करोड़ रुपये की लागत से ‘धाम’ में विकास कार्यों की भी घोषणा की।’’

रोजगार रहेगा मुख्य मुद्दा

स्थानीय नेताओं ने कहा कि रोजगार के अवसर, बुनियादी ढांचे का विकास और आदिवासी आबादी के संबंध में संवैधानिक प्रावधानों का उचित कार्यान्वयन प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे. राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में वागड़ और मेवाड़ क्षेत्र शामिल हैं। इसमें 37 विधानसभा सीट हैं। वर्ष 2018 के चुनाव में इनमें से 20 पर भाजपा और 11 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे थे. वर्तमान विधायक गुलाब चंद कटारिया को इस साल की शुरुआत में असम का राज्यपाल नियुक्त किये जाने के बाद से उदयपुर में एक सीट खाली है। रोत और डिंडोर इस क्षेत्र से विधानसभा के दो अन्य सदस्य हैं.

PM Modi in Rajasthan And Mp : चुनावी राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान, वह दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि मोदी राजस्थान में लगभग 7,000 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की अपनी यात्रा के दौरान वह मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे, जिसे 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एलपीजी संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडर वितरित करेगा। इससे कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन कटौती करने में मदद मिलेगी।

हाड़ौती क्षेत्रों में परिवहन होगा आसान

अन्य परियोजनाओं में, मोदी दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर एनएच-12 (नया एनएच-52) पर चार लेन की सड़क का उद्घाटन करेंगे, जिसे 1,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. बयान में कहा गया है कि इससे कोटा और झालावाड़ जिलों में परिवहन को आसान बनाने में मदद मिलेगी. सवाई माधोपुर में रेलवे ओवरब्रिज को दो लेन से चार तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला भी रखी जाएगी. मोदी कई रेलवे परियोजनाओं, पर्यटन सुविधाओं और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा के एक स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे.

राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश का भी करेंगे दौरा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की अपनी यात्रा के दौरान, वह दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. बयान में कहा गया है कि वह 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसमें कहा गया है कि हर परिवार के लिए पक्का मकान सुनिश्चित करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से अधिक घरों के ‘गृह प्रवेश’ समारोह की शुरुआत करेंगे. वह प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घरों का भी उद्घाटन करेंगे.

साल के अंत में होंगे दोनो राज्यों में चुनाव

सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने पर सरकार के ध्यान के हिस्से के रूप में, मोदी ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा. मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखेंगे और कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शुरुआत करेंगे. मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Congress Bharosa Yatra : भाजपा के बाद अब कांग्रेस निकालेगी प्रदेश में यात्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में दो अक्टूबर को ‘भरोसा यात्राएं’ निकालेगी. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई की संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में बताया कि महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले इस मार्च के दौरान उनकी पार्टी लोगों के बीच पहुंचेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘बेनकाब’’ करेगी. शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने 15 साल के शासन (2003-2018) के दौरान राज्य के लोगों को ‘‘धोखा दिया।’’

सीएम सहित पूरी कैबिनेट उतरेगी सड़को पर

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके कैबिनेट सहयोगी, कांग्रेस विधायक और सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मार्च में हिस्सा लेंगे. शुक्ला के मुताबिक, चार पहिया वाहनों और मोटरसाइकिल के जरिये निकाली जाने वाली यात्रा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 25-30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इस दौरान ‘नुक्कड़ सभाएं’ एवं सार्वजनिक बैठकें आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान अधिक से अधिक गांवों और पंचायतों में पहुंचा जाएगा. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पिछले महीने प्रियंका गांधी ने किया था राज्य का दौरा

राज्य सरकार ने पिछले कुछ महीनों में विभिन्न स्थानों पर ‘भरोसे का सम्मेलन’ आयोजित किया है और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा भी शामिल हुई हैं. इस कार्यक्रम के दौरान ‘भूपेश है तो भरोसा है’ और ‘भरोसे की सरकार’ जैसे नारे लगाए गए. विपक्षी दल भाजपा ने बिलासपुर शहर में अपनी दो ‘परिवर्तन यात्रा’ शनिवार को समाप्त कीं, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समापन समारोह को संबोधित किया. पहली ‘परिवर्तन यात्रा’ 12 सितंबर को दंतेवाड़ा (दक्षिण छत्तीसगढ़) से और दूसरी 15 सितंबर को जशपुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) से निकाली गई थी.

राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम मोदी की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी.

अमित शाह ने लिया अभियान में हिस्सा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झाड़ू लेकर अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान इलाके में इस अभियान में शामिल हुए. श्रमदान में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने (केंद्र) देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम इसे करेंगे।’’ देशभर में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने झाड़ू उठाकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लिया.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने भी एक स्वच्छ अभियान में हिस्सा लिया और कहा कि ‘स्वच्छता’ देश का चेहरा बन गई है. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी नयी दिल्ली में स्वच्छता गतिविधि के लिए स्वेच्छा से शामिल हुए. दिल्ली नगर निगम ने कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में 500 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आइए, एक नया इतिहास बनाएं! आज सुबह 10 बजे। आइए एक घंटे के लिए स्वयंसेवक बनें, स्वच्छता के माध्यम से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दें। शामिल होने के लिए स्थानीय स्वच्छता कार्यक्रमों को स्कैन करें या देखें। कूड़ा मुक्त भारत का सपना, हम सब मिलकर पूरा करेंगे।’’

New Delhi: BJP President JP Nadda with others during ‘Swachh Bharat Abhiyan’, in New Delhi, Sunday, Oct. 1, 2023. (PTI Photo) (PTI10_01_2023_000024B)

क्रिकेटर ने लिया हिस्सा

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी लोगों से ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ के लिए साथ आने और स्वच्छता के प्रति संकल्प को मजबूत करने के लिए सबसे बड़े नागरिक नेतृत्व वाले आंदोलन में शामिल होने की अपील की. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि लोग स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े रहेंगे, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया था।’’ लखनऊ में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील पर देशभर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने सभी से इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की.

Puri: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates a sand sculpture on the ‘Swachh Bharat’ campaign, at Puri beach, Saturday, Sept. 30, 2023. (PTI Photo)(PTI09_30_2023_000478B)

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों, बाजार संघों, स्वयं सहायता समूहों, धार्मिक समूहों, व्यापार निकायों और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 22,000 से अधिक बाजार क्षेत्रों, 10,000 जल निकायों, 7,000 बस स्टैंड/टोल प्लाजा, 1,000 गौशालाओं, 300 चिड़ियाघरों और वन्यजीव क्षेत्रों तथा ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर स्वेच्छा से ‘श्रमदान’ किया. राज्यों में उत्तर प्रदेश ने स्वच्छता अभियान के लिए एक लाख से अधिक स्थलों को चुना, जबकि महाराष्ट्र ने समुद्र तटों, धार्मिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज और जल निकायों सहित 62,000 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया. तेलंगाना में इस अभियान के दौरान ऐतिहासिक महत्व के मंदिरों में सफाई की गई.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ