Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 732

टीम इंडिया है टेस्ट में बेस्ट, नम्बर-1 का ताज कायम

भारत के प्रमुख गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन भी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, न्यूजीलैण्ड के कप्तान विलियमसन शीर्ष बल्लेबाज बने

दुबई। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने फिर अपना लोहा मनवाया है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद भारत टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर बरकरार रहा। वहीं भारतीय टीम और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के जो रूट को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए।

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने वाली भारतीय टीम पहले स्थान पर बनी हुई है।अश्विन भी गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इस सीनियर ऑफ स्पिनर के 860 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 826 अंक हैं।

भारत के ही रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में 434 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। अश्विन भी इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन अक्षर पटेल ऑलराउंडर की सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें नंबर के साथ भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 12वें और 14वें स्थान पर हैं।

शुभमन गिल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं जबकि कोहली (आठवें)और रोहित (10वें) भी शीर्ष 10 में शामिल हैं। मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वह दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान रूट पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं जिससे विलियमसन एक बार फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए।

विलियमसन छठी बार रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे थे। उन्होंने पहली बार नवंबर 2015 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। वह पिछली बार अगस्त 2021 में नंबर एक बल्लेबाज बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में 110 और 34 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच बने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चार स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

स्मिथ ने पिछली बार जून 2021 में विलियमसन को पछाड़कर शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। वह कुछ हफ्तों के लिए शीर्ष पर रहे थे जिसके बाद विलियमसन दोबारा नंबर एक बल्लेबाज बने थे। बल्लेबाजी सूची में शीर्ष स्थानों के लिए कड़ा संघर्ष है। साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट में विलियमसन के 883 रेटिंग अंक से स्मिथ सिर्फ एक अंक पीछे है। तीसरे स्थान पर मौजूद मार्नस लाबुशेन (873) और ट्रेविस हेड के बीच भी सिर्फ एक अंक का अंतर है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट 24 स्थान की छलांग के साथ पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने दूसरे एशेज टेस्ट में 98 और 83 रन की पारियां खेली। दूसरी पारी में 155 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी नौ स्थान की छलांग के साथ 23वें पायदान पर हैं।

वीडियो में चलती कार के बोनट पर महिला को लटके दिखाने के बाद तीन पुलिसकर्मी निलंबित

भोपाल, पांच जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक महिला को कार के बोनट पर लटकते हुए दिखाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

मिश्र ने भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है ।

घटना के बारे में नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि एक सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम सोमवार को नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए गोटेगांव शहर गई थी।

उन्होंने कहा, ‘जब पुलिसकर्मी दो आरोपियों को कार में थाने ला रहे थे तो एक महिला ने कार का बोनट पकड़ लिया और उस पर लटक गयी।’’

एसपी ने कहा कि वीडियो में कार बेहद धीमी गति से चलती हुई एक थाना परिसर के अंदर प्रवेश करती दिख रही है।

गृह मंत्री ने कहा, ‘हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।’

Mumbai: NCP chief Sharad Pawar with party leader Jayant Patil and others during the party meeting at Y B Chavan centre, in Mumbai, Wednesday, July 5, 2023. Both factions of NCP led by Sharad Pawar and Ajit Pawar are holding separate meetings. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI07_05_2023_000076B)

The Psychology of Online Dating

People are constantly looking for ways to connect with their match, whether a fresh potential spouse or just someone to spend time with. And even though many people are applying online dating to look for the individuals, it can also be a source of frustration and disappointment as soon as they don’t connect with the right person.

https://66.media.tumblr.com/59acb6162e83e23a0c0ca531676c784f/tumblr_nxrccnXBko1tjxdvjo5_640.jpg

Exploration suggests that it may be because daters have a horrible time understanding what they’re looking for, especially when they are looking through hundreds of user profiles in a given second. In fact , people often endure decision tiredness because the mental faculties are not properly designed to handle this kind of overwhelming range of options. In addition , the easy access to endless possibilities may cause visitors to “objectify” all their leads and compare them just like so many pairs of shoes — which may cause rejection any time they aren’t quite right.

While the number of people so, who use internet dating services continues to grow, research also finds that a significant percentage of those dating british women users aren’t finding what they’re looking for. And then for those who state they’ve had a primarily positive experience, the reasons vary widely. Several respondents refer to the ability to widen their online dating pools, while some point to the ease of evaluation and the speed where they can communicate with people who interest all of them.

Experts have been going through the psychological https://www.archives.gov/milestone-documents/list dynamics of problematic by using internet dating apps by making use of ecological momentary assessment – a sampling approach that uses smartphones to collect real-time data in participants’ healthy settings. This approach decreases remember bias and promotes environmental validity.

Ideal Female Race to Marry

Most people increase up hoping to see marrying someone within their own competition. While some individuals can still do, there are many whom enjoy mixte dating and marriages. Seeing that globalization is constantly on the open up the associated with relationships, it really is becoming more common to see mixte couples everywhere anyone looks.

Many of these couples can be extremely beautiful. While most interracial couples are happy using their marriages, some of them find it difficult to deal with the negative effects that their relationships may own on along with friends. In order to keep your interracial relationship healthy, it is vital that you understand different cultural prices and traditions of your partner. https://thebestmailorderbride.com/ Besides, you should also consider your own personal desired goals and attitudes and try to find a way to integrate those with your marriage.

The best woman race to get married to depends on the specific, but there are several general rules that can help you make the right choice. The most important thing is to discover a woman just who https://news.abrevenue.com/113279-cookware-wedding-rituals-are-asian-females-pretty.html includes a good comprehension of her partner’s culture and values. This will help you speak with her better, and it will also associated with marriage more successful.

Normally, African American men are more likely than Asian People in the usa to get married to a person of a numerous race. Among blacks, fully a quarter of new relationships in 2013 engaged someone outdoor their own race. As opposed, only 12% of black females married somebody from an alternate racial or perhaps ethnic group.

Extended Distance Interactions

Long range relationships could work well in case the couple see page is able to business lead independent lives while remaining connected and devoted. This is particularly true if they maintain open lines of communication and focus on creating positive emotions in their relationship.

Yet , if they cannot respect the main reason they are segregated, it can be hard to make the romantic relationship work.

Romances with a lengthy distance

Extended distance associations can be tough, but they can also do the job if you equally put in the effort and hard work. They require precisely the same things that all those healthy interactions do, including connection, trust, and intimacy. Additionally , they may need a bit more job and likely to keep the relationship healthy.

If you find that the long distance relationship is normally troubled, it may be time for you to consider a change. Unhealthy connection can lead to animosity and a lack of trust. In the event you and your partner are having difficulty communicating, you should seek therapies or a couples counselor to address the issue.

Also you can make your long-distance relationship feel very special by mailing each other little surprises from time to time. For example , you can send out postcards or hand-written like letters. You can also buy each other presents about birthdays, anniversaries, or Christmas break, or something like that. You can even mail each other flowers. In addition , you can celebrate the other person with online video chats or perhaps phone calls.

Romances with a brief distance

Long distance romances can be hard, especially if one partner must travel to get work. With regards to the circumstances, a few lovers may find themselves in LDRs could they begin dating. Some might live in different cities and also in different countries. This situation makes it more difficult to communicate and share feelings.

In this relationship, the couple must work hard to establish trust and effective conversation. They must likewise strive for physical closeness and a sense of togetherness. Although long distance relationships could be more difficult than local ones, they can still be successful if both equally partners would like to put in the commitment.

However , a lot of people don’t like conflict within a relationship. Because of this , it can be simple to gloss more than issues and neglect these people, especially if they will involve a personal matter just like a career decision or financial concern. It is important to bring up these issues at the beginning so that they would not spiral out of control.

Romances with a medium distance

Long relationships may be challenging, nevertheless they can work in the event that both companions make an effort to keep your spark alive. They need to communicate frequently and try to see each other as often as possible, even if it’s only for a couple of days. They should also be patient with each other and respect every single other’s demands and boundaries.

One of the most significant signs that the long-distance relationship is working is whenever your partner shows affection for you. This is in the form of a hug, cuddles, kisses, or even just sending cute emojis. Devotion can help to build emotional intimacy and increase oxytocin amounts, which are related to feelings of love.

It’s necessary to keep in mind not all kinds of communication are made equal. Some are more effective than others, so would not fall into the trap of spamming your spouse with texts or telephone calls every few minutes. Instead, mix the communication designs to keep it new and interesting.

Relationships using a close range

Like any romance, long-distance interactions need a lot of effort and hard work to thrive. They are not one-size-fits-all, though, and what works for a few couples may not improve others. But there are a few primary things to keep in mind if you want to generate it last.

For example , it may be extremely important to set crystal clear boundaries about what you would like to do within your relationship. For example , if you are fine with your spouse dating other folks but not wanting them in your sexual life while you’re apart, make certain you’re when playing the same page about that.

It is also important to communicate regularly, says Fraser. She suggests that lovers set an agreed-upon quantity of interaction time, such as checking in throughout the day and touching bottom each night about FaceTime or perhaps phone. This helps you feel just like you’re connected with your partner. This may also help you prevent jealousy and other problems that might show up in a extended distance romantic relationship.

‘ट्रेनमैन’ ऐप बिकने से हमारे कारोबार में कोई चुनौती नहीं : IRCTC, समझें – कैसे बुक होता है ट्रेन टिकट

IRCTC के अनुसार, ट्रेनमैन IRCTC के 32 बी2सी भागीदारों में से एक है, जो कुल रिज़र्व्ड टिकटिंग में 0.13 फीसदी का योगदान देता है, और किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा इसके अधिग्रहण से मौजूदा बी2सी नीति के लागू होने में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा. सभी एकीकरण और संचालन केवल IRCTC के ज़रिये किए जाते रहेंगे, जैसा इस वक्त हो रहा है.

नई दिल्ली: 

हाल ही में अदाणी ग्रुप द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग सेवा ट्रेनमैन के अधिग्रहण की ख़बरों के साथ बहुत-से मीडिया हाउसों ने लिखा कि अब ग्रुप रेलवे और उसकी ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस आईआरसीटीसी (IRCTC) को चुनौती पेश करने जा रहा है, हालांकि यह कतई सही नहीं है.

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड, यानी IRCTC ने रविवार को देश के प्रमुख शेयर बाज़ारों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को भेजे एक खत में स्पष्ट किया है कि ट्रेनमैन के किसी भी अन्य कंपनी द्वारा किए गए अधिग्रहण से किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिनटेक इन्फ्लुएन्सर रवि सुतनजानी ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर विस्तार से समझाया है कि क्यों इस अधिग्रहण से IRCTC की टिकट बुकिंग सेवा में कतई कोई अंतर नहीं आएगा.

IRCTC ने लिखा कि उनके ई-टिकटिंग बिज़नेस सेगमेंट के संबंध में समाचारपत्रों में प्रकाशित ख़बरों को लेकर स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय रेलवे में रोज़ाना लगभग 14.5 लाख रिज़र्व्ड टिकट बुक किए जाते हैं, जिनमें से 81 फीसदी, यानी लगभग 11,74,500 टिकट IRCTC के ज़रिये बुक किए जाने वाले ई-टिकट होते हैं.

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, उन्होंने टिकट बुक करने में आसानी के लिए बी2बी, ई-गवर्नेन्स, बी2सी आदि योजनाओं के तहत कई एजेंसियों के साथ साझेदारी की है, जिनके एजेंटों के साथ IRCTC की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. IRCTC ने बताया, इसके अलावा बी2सी फर्मों को विशेष रूप से IRCTC के बिज़नेस के साथ जोड़ा गया है, ताकि ग्राहकों को सीधे बी2सी फर्मों की वेबसाइटों या IRCTC API के ज़रिये मोबाइल ऐप से रिज़र्व्ड टिकट दी जा सकें.

IRCTC के अनुसार, ट्रेनमैन IRCTC के 32 बी2सी भागीदारों में से एक है, जो कुल रिज़र्व्ड टिकटिंग में 0.13 फीसदी का योगदान देता है, और किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा इसके अधिग्रहण से मौजूदा बी2सी नीति के लागू होने में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा. सभी एकीकरण और संचालन केवल IRCTC के ज़रिये किए जाते रहेंगे, जैसा इस वक्त हो रहा है.

उधर, रवि सुतनजानी ने ट्विटर पर एक थ्रेड में इसी के बारे में विस्तार से समझाया है. रवि के मुताबिक, प्रकाशित ख़बरें कतई गुमराह करने वाली हैं, और तकनीकी पहलुओं को समझे बगैर ही प्रकाशित कर दी गई हैं. रवि के अनुसार, हाल ही में अदाणी डिजिटल लैब्स ने ट्रेनमैन (ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग एवं इन्फॉरमेशन प्लेटफॉर्म) का अधिग्रहण किया है, जिसे पहले से मौजूद ‘अदाणी वन’ (Adani One) ऐप में जोड़ दिया गया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में सरेआम छात्र की हत्या, दो अरेस्ट, 2 की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक, 19 साल का निखिल बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रथम वर्ष का छात्र था. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ( Delhi University) के आर्य भट्ट कॉलेज के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी 19 साल का राहुल है, जो आर्यभट्ट कॉलेज के बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है. दूसरा आरोपी 19 साल का  हारुन, जो जनकपुरी का रहने वाला है. राहुल और हारुन दोनों दोस्त हैं. बाकी दो और आरोपी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दिल्ली पुलिस  के मुताबिक, घटना के संबंध में उन्हें चरक पालिका अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी. कॉलर ने पुलिस को बताया था कि उनके अस्पताल में एक घायल छात्र को लाया गया है, जिसपर चाकू से हमला किया गया था. हालांकि, छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि जिस छात्र की मौत हुई है वो पश्चिम विहार का रहने वाला था. मृतक छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में की गई है.  

पुलिस के मुताबिक, 19 साल का निखिल बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रथम वर्ष का छात्र था. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला. इसी दौरान उसने निखिल के सीने पर चाकू मार दिया. निखिल को हमले में घायल होने के बाद चरक पालिका अस्‍पताल ले जाया गया. हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CCTV और इंस्टाग्राम मैसेज के जरिए रेप के आरोपी भारतीय छात्र को ब्रिटेन की पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रिटेन की पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही हम जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने और महिला को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध थे.

नई दिल्ली : 

भारतीय मूल के एक छात्र को ब्रिटेन में नशे में धुत्त और बेसुध महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता के साथ इंस्‍टाग्राम मैसेज के आदान-प्रदान और सिक्‍योरिटी कैमरे की फुटेज के आधार पर 20 साल के आरोपी भारतीय छात्र प्रीत विकल की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की महिला के साथ मुलाकात पिछले साल एक क्‍लब में हुई थी और उसने महिला के साथ बलात्‍कार की बात कबूली है. 

पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही हम जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने और महिला को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध थे. ब्रिटेन की पुलिस ने उन गवाहों को धन्यवाद दिया जो सूचना देने के लिए एक सार्वजनिक अपील के चलते सामने आए और जांच में सहयोग किया. 

सीसीटीवी फुटेज में प्रीत विकल को पीड़िता को अपनी बाहों में और बाद में कंधों पर ले जाते हुए देखा गया. आरोपी महिला से तब मिला, जब वह कार्डिफ सिटी सेंटर में दोस्तों के साथ नाइट आउट पर थी. विकल उसे नॉर्थ रोड इलाके की एक जगह ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. 

रिपोर्टों में कहा गया है कि महिला को घर ले जाने के बाद प्रीत ने उसकी एक तस्‍वीर ली और उसे अपने दोस्तों को भेज दिया. 

पीड़ित ने इस घटना के फलस्‍वरूप खुद के मानसिक रूप से परेशान होने, नींद नहीं आने और अपराध की भावना महसूस करने के बारे में बताया है. 

20 साल के आरोपी ने 4 जून, 2022 को बलात्‍कार किया जाना स्‍वीकार किया है. 

अमेरिका से 30 MQ 9B रीपर ड्रोन ले रहा है भारत – जानें, कैसे साबित होगा गेमचेंजर…?

करीब 3 अरब अमेरिकी डॉलर की इस डील में भारत को 30 MQ 9B रीपर ड्रोन मिलेंगे, जिनमें से 14 ड्रोन भारतीय नौसेना को और 8-8 ड्रोन आर्मी और एयरफोर्स को मिलेंगे. PM नरेंद्र मोदी की दो दिन में शुरू हो रही अमेरिका यात्रा में ही इस सौदे पर दस्तखत होने जा रहे हैं, और डिफेंस एक्सपर्ट इसे गेमचेंजर के तौर पर देख रहे हैं.

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में दोनों मुल्कों के बीच बेहद घातक MQ-9B Reaper Drones की डील होगी. इस ड्रोन को हंटर किलर ड्रोन भी कहा जाता है. आपको याद होगा, अमेरिका ने बीते साल ही 31 जुलाई को तब के अलकायदा चीफ अल जवाहिरी को काबुल में मार गिराया था. हमला इतना सटीक था कि जवाहिरी के अलावा इमारत में मौजूद किसी और की मौत नहीं हुई थी. बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया था इसी किलर ड्रोन ने. यही वजह है कि चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव भरे रिश्तों को देखते हुए भारत ने इस नायाब ड्रोन को खरीदने का फैसला किया. करीब 3 अरब अमेरिकी डॉलर की इस डील में भारत को 30 MQ 9B रीपर ड्रोन मिलेंगे, जिनमें से 14 ड्रोन भारतीय नौसेना को और 8-8 ड्रोन आर्मी और एयरफोर्स को मिलेंगे. PM नरेंद्र मोदी की दो दिन में शुरू हो रही अमेरिका यात्रा में ही इस सौदे पर दस्तखत होने जा रहे हैं, और डिफेंस एक्सपर्ट इसे गेमचेंजर के तौर पर देख रहे हैं.

अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचारपत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक तालिबान और ISIS के खिलाफ अमेरिका ने इसी आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल किया था. यह रीपर ड्रोन अमेरिकी सेना के हवाई बेड़े का बेहद खास हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल निगरानी और हमले, दोनों में किया जाता है. सबसे पहले जान लेते हैं इस किलर ड्रोन की खासियतों को.

इस ड्रोन की ज़रूरत को आप दूसरे नज़रिये से भी समझ सकते हैं. पहले आप निगाह डालें हमारे देश की विशाल सीमा पर. भारत की तटीय सीमा 7,517 किलोमीटर की है. इसके अलावा चीन के साथ LAC 4,056 किमी, पाकिस्तान के साथ 3,323 किमी, नेपाल के साथ 1,752 और म्यांमार के साथ 1,645 किमी है. ऐसे में हमें ऐसे टोही विमान की ज़रूरत है, जो पड़ोसी देशों की आंखों में धूल झोंकते हुए रियल टाइम निगरानी कर सके.

MQ 9B Reaper Drones इसी ज़रूरत को बखूबी पूरा करते हैं. वह ज़मीन पर मौजूद दो पायलटों और सेंसर ऑपरेटरों की टीम द्वारा दूर से उड़ाए जाते हैं. पायलट टेकऑफ़, उड़ान पथ और लैंडिंग को नियंत्रित करता है, जबकि सेंसर ऑपरेटर कैमरों और निगरानी उपकरणों को नियंत्रित करते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार इसे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत देश में ही बनवाना चाह रही थी, लेकिन अमेरिका इसे जल्द से जल्द बेचना चाह रहा था. चीन की बढ़ती आक्रामकता और चीन द्वारा पाकिस्तान को दिए जा रहे ड्रोन के मद्देनज़र भारत ने इस सौदे को मंजूरी दे दी.

डूबे घर-मकान, अस्पतालों में भरा पानी, Cyclone बिपरजॉय से राजस्थान के रेगिस्तान में सैलाब का मंज़र

राजस्थान में तूफानी बारिश से कई जिलों में सैलाब का संकट पैदा हो गया है. साइक्लोन बिपरजॉय के असर से हुई भीषण बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. अजमेर से लेकर पाली तक के इलाके बारिश के पानी में डूब गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है.

गुजरात के बाद चक्रवात बिपरजॉय का सबसे ज्यादा बुरा असर राजस्थान पर नजर आ रहा है. यहां के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के यहां के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जालोर में लगातार 36 घंटे की बरसात से हालात बिगड़ गए हैं. इसके अलावा सिरोही और बाड़मेर में भी बाढ़ जैसे हालात हैं.

साइक्लोन बिपरजॉय के असर से हुई भीषण बारिश में अजमेर से लेकर पाली तक के इलाके पानी में डूब गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य टीम अति संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

जालोर के रानीवाड़ा के सुरावा का बांध टूटने से सांचौर शहर मे पानी घुस आया है. दुकानों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. वहीं, अजमेर के अस्पतालों में लबालब पानी भरा दिख रहा है.. पाली, जोधपुर, सिरोही में बारिश की वजह से बड़ी बर्बादी हुई है. यहां के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

उफान पर हैं नदी-नाले

राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने कहा कि बाड़मेर, जालौर और  सिरोही समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश का भी अलर्ट है. हमारी टीमें अलर्ट पर हैं.  पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवाड़ के कई बांध अब भर चुके हैं. नदी, नाले उफान पर हैं. सिरोही के बतिसा बांध का जलस्तर 315 मीटर है और बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए