Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 727

अमिताभ बच्चन का जन्मदिन आज, बच्चन ने किया प्रशंसकों का अभिवादन…

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बुधवार को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बच्चन ने अपने आवास के बाहर खड़े सैंकड़ों प्रशंसकों का अभिवादन किया।

सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में बच्चन अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आधी रात को अपने जुहू स्थित आवास जलसा से बाहर आते दिख रहे हैं। गुलाबी और काले रंग का ट्रैकसूट पहने मेगास्टार ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनके प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान, पूरा बच्चन परिवार बंगले के प्रवेश द्वार पर खड़ा था। बाद में बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया: ‘आपका आशीर्वाद मेरा सौभाग्य है!’

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट में अपने नाना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चन, आराध्या, भाई अगस्त्य और नानी जया बच्चन के साथ एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नाना।’

अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में निर्माता नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ और रिभु दासगुप्ता के कोर्ट रूम ड्रामा ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगे।

मलयालम अभिनेत्री ने विमान में उत्पीड़न का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज…

केरल। मलयालम फिल्म की एक अभिनेत्री ने कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक पुरुष सहयात्री पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना मंगलवार को मुंबई से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में कथित तौर पर हुई। अभिनेत्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विमान में यात्रा कर रहा एक यात्री नशे में था।

अभिनेत्री ने परेशान करने वाली घटना का विवरण देते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में आरोप लगाया कि एयरलाइन के ग्राउंड ऑफिस और फ्लाइट क्रू की प्रतिक्रिया निराशाजनक थी। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि एयर होस्टेस को घटना की जानकारी देने के बावजूद, उड़ान भरने से ठीक पहले उसे केवल दूसरी सीट पर स्थानांतरित करने की एकमात्र कार्रवाई की गई। कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, इस घटना की सूचना हवाई अड्डा के और एयरलाइन के अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने उसे पुलिस सहायता चौकी पर भेज दिया।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस संबंध में ईमेल के माध्यम से स्थानीय पुलिस के पास दर्ज शिकायत की एक प्रति भी साझा की। उसने कहा कि नशे की हालत में वह यात्री उसकी सीट पर बैठ गया और उससे झगड़ा करने लगा। अभिनेत्री ने उस पर दुर्व्यवहार करने और अनुचित तरीके से उसे छूने का आरोप भी लगाया। इस बीच, नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्हें अभिनेत्री की ओर से एक ईमेल मिला है जिसमें इसे उसकी औपचारिक शिकायत मानने का अनुरोध किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम घटना के संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक हमारी उनसे फोन पर बात नहीं हुई है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और उनसे संपर्क करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डूंगरपुर में अधिशासी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार…

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को डूंगरपुर जिला परिषद के अधिशासी अभियंता को परिवादी से 45 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि मनरेगा के तहत कार्य का आवेदन करने पर कार्यालय जिला परिषद डूंगरपुर के अधिशासी अभियंता अजय भार्गव ने कार्य स्वीकृति के लिए 80 हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में मांगे हैं।

आरोपी ने परिवादी से कुल 20 हजार रुपये पहले ही ले लिये थे।

टीम ने बुधवार को जाल बिछाया और आरोपी अधिशासी अभियंता अजय भार्गव को परिवादी से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Arvind Kejriwal Politics: केजरीवाल ने लगाया भाजपा पर आरोप, हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए भाजपा….

नई दिल्ली ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है और पार्टी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे हैं. केजरीवाल ने अपने आवास पर ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान से मुलाकात करने के बाद यह दावे किए. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को खान के परिसरों पर छापे मारे थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने खान तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में ‘आप’ विधायक के परिसरों की तलाशी ली थी। यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की गयी और तीन-चार परिसरों में तलाशी ली गयी.

आप पार्टी के नेताओं के खिलाफ 170 मामले दर्ज

खान से मुलाकात के बाद ‘आप’ प्रमुख ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे (आप) नेताओं के खिलाफ 170 मामले दर्ज कराए गए लेकिन उनमें से 140 मामलों में फैसला हमारे पक्ष में रहा है।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में उन्होंने हमारे वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। आप को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे एक अभियान के तहत छापे मारे जा रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शासित राज्यों में कोई जांच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मकसद भ्रष्टाचार को खत्म करना नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को परेशान करना है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि मोदी जी जिन लोगों को भ्रष्ट बुलाते थे, वे लोग अब भाजपा का हिस्सा हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपने पाले में कर लिया है।’’ उन्होंने कहा कि आप देशभक्तों की पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि देश में डर का माहौल है. केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘लोग भारत छोड़ रहे हैं और दूसरे देशों में जा रहे हैं।’’

Chhattisgarh Election : कांग्रेस की बैठक में सीएम खेल रहे कैंडी क्रश ,भाजपा का बघेल पर तंज  

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक तस्वीर साझा कर दावा किया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई कांग्रेस की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ‘कैंडी क्रश’ खेलने में व्यस्त हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में नहीं रहने वाली है. भाजपा की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बघेल ने कहा कि वह अपने पसंदीदा राज्य के पारंपरिक खेल और कैंडी क्रश खेलना जारी रखेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि छत्तीसगढ़ के लोग किसे चुनने जा रहे हैं.

बघेल खेल रहे थे मोबाईल पर गेम

भाजपा द्वारा साझा की गई तस्वीर में बघेल वह अपने मोबाइल फोन पर एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि यह तस्वीर मंगलवार रात रायपुर में पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में हुई कांग्रेस चयन कमेटी की बैठक के दौरान ली गई थी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

अमित मालवीय ने साधा बघेल पर निशाना

चयन समिति की बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेता नजर आ रहे हैं। वहीं समिति के अध्यक्ष अजय माकन और कुछ अन्य सदस्य बैठक से ऑनलाईन जुड़े. भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने हैंडल पर तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ”छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं। उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें, सरकार तो आनी नहीं है।” मालवीय ने लिखा है, ”शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक पर ध्यान देने के बजाय उन्होंने कैंडी क्रश खेलना उचित समझा।”

बघेल ने किया पलटवार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ”पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? बघेल ने लिखा है ”कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा, कौन नहीं रहेगा।” उन्होंने लिखा है, ”मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा पसंदीदा है। ठीक ठाक लेवल पार कर चुका हूँ, वह भी जारी रहेगा।” मुख्यमंत्री ने लिखा है, ”बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।”

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1711967874133442614?s=20

राष्ट्रपति मुर्मू श्रीनगर पहुंचीं, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचने के बाद सेना मुख्यालय जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दीं।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचीं जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनकी अगवानी की। उन्हें केंद्र शासित प्रदेश के पहले दौरे पर सलामी गारद भी दी गयी। इसके बाद मुर्मू सेना की 15 कोर के मुख्यालय बदामीबाग छावनी गयीं जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सेना की इस कोर को चिनार कोर के नाम भी जाना जाता है। राष्ट्रपति कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगी।

मुर्मू के आगमन के बाद सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

राष्ट्रपति के इस दौरे के मद्देनजर श्रीनगर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समेत सुरक्षा बलों को कश्मीर विश्वविद्यालय और उसके आसपास तैनात किया गया है। शहर में निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों जैसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Aap Mp Sanjay Singh :  संजय सिंह की सुरक्षा को लेकर अदालत ने दिए ईडी को निर्देश, आप पार्टी ने फैसले का किया स्वागत

नई दिल्ली। विशेष अदालत ने आप पार्टी के सांसद संजय सिंह की सुरक्षा को लेकर ईड़ी को निर्देश दिया है. इसको लेकर आप पार्टी ने अदालत के फैसले का स्वागत किया. आप पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि संजय सिंह ने बताया प्रवर्तन निदेशालय के कुछ ‘‘गुप्त उद्देश्य’’ हैं. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह की ईडी की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी. सुनवाई के दौरान सिंह ने अदालत में कहा, ‘‘…उनका कुछ गुप्त उद्देश्य था. मैंने पूछा कि अगर मैं मुठभेड़ में मारा गया तो क्या होगा, कौन जिम्मेदार होगा? उन्होंने कहा कि वे जिम्मेदार होंगे। जब मैं मर गया तो जिम्मेदारी का क्या मतलब रह जाएगा। मैंने बार-बार अदालत का आदेश मांगा।’’

ईडी ने किया आरोपो से खारिग

न्यायाधीश ने ईडी से पूछा कि वह सिंह से अपना कार्यालय छोड़ने की अनिच्छा के बारे में लिखित बयान क्यों चाहता है। इस पर, केंद्रीय एजेंसी ने सिंह के आरोप को खारिज किया. न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आपको उन्हें अदालत के आदेश के बिना कहीं नहीं ले जाना चाहिए।’’ न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा, ‘‘चूंकि, आरोपी ने खुद भी ईडी की हिरासत में अपनी सुरक्षा के बारे में कुछ चिंताएं जताई हैं और इसलिए, यह भी निर्देशित किया जा रहा है कि इस मामले की जांच कर रही ईडी टीम के जांच अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हर तरह से आरोपी की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’’ पाण्डेय ने कहा कि वे अदालत के निर्देशों के लिए उनके आभारी हैं.

मोदी उत्तराखंड में 4,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे के तहत पार्वती कुंड एवं जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे, जहां वह पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश का भी आशीर्वाद लेंगे जो अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है। सुबह करीब साढ़े 9 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी देखेंगे। वह सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6,200 फुट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न करीब ढाई बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे, उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें एवं 25 पुल, नौ जिलों में बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) कार्यालयों के 15 भवन और केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कों का उन्नयन शामिल है।

जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें 21,398 पॉली-हाउस के निर्माण की योजना शामिल है। इससे फूलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उच्च घनत्व वाले सघन सेब के बगीचों की खेती संबंधी एक योजना और एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) सड़क उन्नयन के लिए पांच परियोजनाओं, देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के उन्नयन, बलियानाला, नैनीताल में भूस्खलन की रोकथाम के लिए उपाय और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार संबंधी परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री चंपावत में 50 बिस्तर वाले अस्पताल ब्लॉक, नैनीताल स्थित हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान और रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम की आधारशिला भी रखेंगे।

कोच शशिकांत शर्मा पर महिला निशानेबाजों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान राइफल संघ (RRA) के एक कोच के खिलाफ पांच महिला निशानेबाजों से कथित बलात्कार और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ितों की ओर से संघ के संयुक्त सचिव की शिकायत के आधार पर जयपुर के मालवीय नगर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि महिला खिलाड़ियों की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कोच शशिकांत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने कई सालों तक 2 खिलाड़ियों से दुष्कर्म किया और 3 अन्य का यौन शोषण किया। इटली में आयोजित ‘ग्रीन कप टूर्नामेंट’ के दौरान कोच ने कथित तौर पर एक खिलाड़ी को अपने साथ कमरा साझा करने के लिए मजबूर किया था।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि ‘दर्ज प्राथमिकी’ में पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया कि कोच कई सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है। 8 अक्टूबर को आरोपी कोच के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (छेड़छाड़), 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर अपमान), 509 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके आलवा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा हमने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। चूंकि लड़कियों में से एक नाबालिग है, इसलिए कोच के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत भी आरोप दर्ज किया गया है। पीड़ितों का बयान दर्ज किया गया है और मेडिकल जांच होनी बाकी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कई खिलाड़ियों के साथ कोच ने अनुचित व्यवहार किया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि कोच ने खिलाड़ियों को गलत तरीके से छुआ और उन्हें अपने साथ कमरा साझा करने के लिए मजबूर किया।

खिलाड़ियों ने इस मामले की शिकायत पहले राजस्थान राइफल संघ (आरआरए) और भारीय राष्ट्रीय राइफल संघ से की थी। आरआरए के संयुक्त सचिव महिपाल सिंह राठौड़ ने रविवार को पीड़ितों की ओर से कोच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि कोच को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

नुसरत भरूचा ने खोले कई राज, इजराइल से लौटकर ने कहा वह 36 घंटे…

मुंबई। इजराइल पर चरमपंथी हमास के हमले के चलते फंसे रहने के बाद वापस भारत लौटी अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने मंगलवार को कहा कि वे 36 घंटे उनके जीवन के सबसे अविस्मरणीय और चुनौतीपूर्ण थे। अभिनेत्री अपनी फिल्म अकेली की स्क्रीनिंग के लिए हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए इजराइल गई थी।

सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में उन्होंने कहा पिछला सप्ताह हमेशा मेरी याद में अंकित रहेगा… वो 36 घंटे मेरे जीवन के सबसे अविस्मरणीय और चुनौतीपूर्ण रहेंगे। महोत्सव में उनके साथ फिल्म के निर्माता भी थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने छह अक्टूबर को फिर से मिलने के वादे के साथ जश्न मनाते हुए अपनी यात्रा लगभग समाप्त कर दी थी, लेकिन तभी हमला हो गया। हमने एक दूसरे को अलविदा कह दिया था और अगले दिन वापस आने के लिए तैयार थे। लेकिन शनिवार की सुबह पिछली शाम के जश्न की तरह नहीं थी। हम बम के धमाकों की आवाजों, तेज सायरन सुनकर दशहत के साथ जागे। जैसे ही हम सभी को हमारे होटल के भूमिगत तल में एक आश्रय में ले जाया गया। काफी इंतजार के बाद जब हम वहां से निकले तभी हमें पता चला कि इजराइल पर हमला हो रहा है।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें जल्द ही एहसास हो गया कि उड़ान के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचना काफी मुश्किल भरा होगा और उसके बाद उन्होंने मदद के लिए हताशा के साथ कॉल करना शुरू कर दिया। नुसरत ने कहा हमने भारत सरकार द्वारा जारी की गई सलाह पर नजर बनाए रखी और स्थिति की जानकारी के लिए भारतीय और इजराइली दूतावासों से जुड़े रहे, जिन्होंने हमारे मार्गदर्शन में काफी मदद की। मेरी टीम और मुझे सुरक्षित वापस लाने में मदद और मार्गदर्शन के लिए भारत सरकार, भारतीय दूतावास और इजराइली दूतावास की बहुत आभारी हूं। मैं अपने प्रत्येक शुभचिंतक को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ