Monday, July 14, 2025
Home Blog Page 720

भारत की बेराजगारी दर 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची, जानिए ताजा आंकड़े

नई दिल्ली।  देश में जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की बेरोजगारी दर छह साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत पर रही। सरकारी सर्वेक्षण में यह बात सामने आई. बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को श्रमबल में बेरोजगार लोगों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की ओर से जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट 2022-2023 के अनुसार जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए सामान्य स्थिति में बेरोजगारी दर (यूआर) 2021-22 में 4.1 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3.2 प्रतिशत हो गई.

सामान्य स्थिति का मतलब है कि रोजगार, (किसी व्यक्ति की स्थिति) सर्वेक्षण की तारीख से पहले के 365 दिन के आधार पर निर्धारित किया गया है. आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी दर 2020-21 में 4.2 प्रतिशत, 2019-20 में 4.8 प्रतिशत, 2018-19 में 5.8 प्रतिशत और 2017-18 में छह प्रतिशत थी. समय अंतराल पर श्रम बल आंकड़े उपलब्ध होने के महत्व को ध्यान में रखते हुए एनएसएसओ ने अप्रैल 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) शुरुआत की थी. रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ ग्रामीण क्षेत्रों में 2017-18 में बेरोजगारी दर 5.3 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.4 प्रतिशत हो गई। शहरी क्षेत्रों के लिए यह 7.7 प्रतिशत से घटकर 5.4 प्रतिशत हो गई।’’ सर्वेक्षण में सामने आया, ‘‘ भारत में पुरुषों में बेरोजगारी दर 2017-18 में 6.1 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3.3 प्रतिशत हो गई। महिलाओं में बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत से घटकर 2.9 प्रतिशत रही।’’

हीरो मोटोकॉर्प पर मामला दर्ज, जानें वजह…

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर जालसाजी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प पर 5.9 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने और 55 लाख रुपये से अधिक का कर लाभ लेने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह शिकायत ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दर्ज कराई गई है और इसमें हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के साथ-साथ इसके तीन पदाधिकारियों- प्रधान नियोक्ता पवन मुंजाल, अधिकारी विक्रम सीताराम कसबेकर और हरि प्रकाश गुप्ता का नाम शामिल है। साथ ही इसमें एक लेखा परीक्षक का नाम भी शामिल है।

इस घटनाक्रम पर हीरो मोटोकॉर्प ने प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि यह एक पुराना मामला है और प्राथमिकी में किसी अधिकारी का नाम नहीं है। बयान में कहा गया कि इस मामले में शिकायतकर्ता एक असंतुष्ट सेवा प्रदाता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हीरो मोटोकॉर्प ने मुंजाल और कस्बेकर के साथ मिलकर 2009 और 2010 के लिए कुल 5,94,52,525 रुपये के फर्जी बिल बनाए और इस राशि को अपने खातों में दिखाया। इसके अलावा यह भी आरोप है कि इन बिलों के बदले में 55.51 लाख रुपये का कर लाभ हासिल किया गया।

वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस थाने में पांच अक्टूबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 463 (धोखाधड़ी), 467 (बहुमूल्य प्रतिभूति, वसीयत की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) सहित विभिन्न प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बयान में कहा यह असंतुष्ट सेवा प्रदाता, ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (प्रवर्तक- रूप दर्शन पांडे) से जुड़ा 2009-10 का पुराना मामला है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कंपनी के अधिकारियों के नाम का उल्लेख किया है। हालांकि, प्राथमिकी में किसी अधिकारी का नाम नहीं है। 2013 में हीरो मोटोकॉर्प ने भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी और मामला अदालत में है।

दक्षिण एशिया का पहला विमान रिकवरी प्रशिक्षण स्कूल इस हवाई अड्डे पर हुआ शुरू…

बेंगलुरु। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (BIAL) ने सोमवार को कहा कि उसने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में दक्षिण एशिया के पहले विमान रिकवरी प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

BIAL ने कहा कि नव-स्थापित संस्थान पूरी तरह से अत्याधुनिक विमान रिकवरी उपकरण (DARE) से सुसज्जित विशेष विमान रिकवरी व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है। कुन्ज़ जीएमबीएच एयरक्राफ्ट इक्विपमेंट, जर्मनी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से यह अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनएयर प्लस कार्यक्रम के तहत विमान रिकवरी प्रशिक्षण की पेशकश करेगा।

BIAL ने एक बयान में कहा रनवे पर किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में, सामान्य हवाई अड्डे के संचालन को बहाल करने के लिए त्वरित, सटीक और सुरक्षित पुनर्प्राप्ति सर्वोपरि है। प्रशिक्षित कर्मियों और उपकरणों के न होने से अनजाने में परिचालन में देरी हो सकती है और यहां तक कि विमान को द्वितीयक क्षति के संबंध में संभावित जोखिम भी पैदा हो सकता है।  

बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरि मरार ने कहा BLR हवाई अड्डे पर विमान रिकवरी प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना परिचालन दक्षता बढ़ाने और यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देने के हमारे प्राथमिक लक्ष्य को दर्शाती है।

सरकार ने 8 साल बाद बढ़ाई FM रेडियो स्टेशनों के लिए विज्ञापन दरें…

नई दिल्ली। सरकार ने अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार के लिए निजी FM रेडियो स्टेशनों पर विज्ञापन की दरों में भारी वृद्धि करने की सोमवार को मंजूरी दे दी। सरकार के इस कदम से देशभर में 400 से अधिक सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को फायदा होगा। विज्ञापन की नयी दरों की घोषणा 8 साल बाद की गई है। इसके पहले बढ़ोतरी 2015 में की गई थी।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विज्ञापन दरों को अंतिम रूप देने के लिए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में शहरी आबादी और श्रोताओं के आंकड़ों जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखा गया है। इसके लिए 2019 के इंडिया रीडरशिप सर्वे (IRS) की मदद ली गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक, विज्ञापन शुल्क की आधार दर में 43 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला किया गया है। इसके साथ ही FM रेडियो विज्ञापन के लिए सकल आधार दर 52 रुपये से बढ़कर 74 रुपये प्रति 10 सेकंड हो जाएगी।

विज्ञापन दर में इस बढ़ोतरी से निजी FM रेडियो संचालकों को अलग-अलग अनुपात में फायदा पहुंचेगा। यह अनुपात इन FM रेडियो स्टेशनों के श्रोताओं पर काफी हद तक निर्भर करेगी। बयान के मुताबिक, इस फैसले के बाद 106 रेडियो स्टेशनों के लिए विज्ञापन दरें 100 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी जबकि 81 स्टेशनों की विज्ञापन दरें 50-100 प्रतिशत तक बढ़ेंगी। वहीं श्रोताओं के बारे में आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने वाले 65 स्टेशनों के लिए विज्ञापन दरें 50 प्रतिशत से कम बढ़ेंगी। 

राजस्थान में मतदान के दिन होगी 50 हजार से अधिक शादियां…

जयपुर। राजस्थान में 23 नवंबर को देवउठावनी एकादशी के शुभ अवसर पर 50,000 से अधिक शादियां होने की संभावना है और विधानसभा चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार इसी दिन मतदान भी होगा। शादी विवाह के व्यापार से जुड़े लोगों के अनुसार देवउठावनी एकादशी के पावन पर्व पर प्रदेश में 50 हजार से अधिक शादियां होने की संभावना है। देवउठावनी एकादाशी के दिन को शादियों के लिए सबसे पसंदीदा अवसर माना जाता है। यह शादी के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है। व्यापार हितधारकों का मानना है कि इससे राज्य में मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है, जहां चुनाव विभाग ने सभी 51,756 मतदान केंद्रों पर 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है।

राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव में राज्य का मतदान प्रतिशत 74.71 प्रतिशत था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया देवउठावनी एकादशी शादियों के लिए सबसे शुभ अवसर है, और हिंदू समुदाय की सभी जातियां इस दिन विवाह करना पसंद करती हैं। इस साल एकादशी के मौके पर 23 नवंबर को 50,000 से अधिक शादियां होने की उम्मीद है। जिंदल ने कहा कि टेंट डीलर, इवेंट मैनेजर समेत करीब 4 लाख व्यापारी हैं। उनके साथ खानपान सेवा प्रदाताओं, फूल विक्रेताओं, बैंड पार्टियों, कोरियोग्राफरों आदि से लगभग 10 लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजस्थान में विवाह उद्योग से जुड़े हुए हैं।

इवेंट मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि इस मौके पर लोग बड़े पैमाने पर शादी पार्टियों के हिस्से के रूप में दूसरे शहरों/जिलों में जाते हैं। इसी तरह, कैटरर्स, इलेक्ट्रीशियन, फूल विक्रेता, बैंड पार्टियां और शादी से संबंधित कार्यों में लगे अन्य सभी लोग पूरे दिन व्यस्त रहते हैं और उनमें से कई लोग इस वजह से मतदान करना छोड़ सकते हैं। विवाह स्थल पहले से ही बुक हैं और 23 नवंबर को पूर्ण पैमाने पर विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे। भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उम्मीद जताई कि स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्रों तक लाने की कोशिश करेंगे।

Odisha News:  बिहार की तरह राज्य में हो जाति आधारित सर्वेक्षण- कांग्रेस

भुवनेश्वर। ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस ने बिहार की तरह ही राज्य में भी जाति सर्वेक्षण कराने की मांग की है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शरत पटनायक ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ओडिशा की आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए लंबे समय से राज्य में जाति सर्वेक्षण कराने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, नवीन पटनायक सरकार इस मुद्दे पर टाल-मटोल कर रही है।’’

राज्य के पास नहीं है आंकड़े

पटनायक ने कहा कि बिहार के पास विभिन्न जातिगत समूहों की संख्या की स्पष्ट तस्वीर है, जबकि ओडिशा के पास ऐसे कोई आंकड़ें नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (ओएससीबीसी) ने हाल में केवल आधा-अधूरा सर्वेक्षण कराया और उसकी रिपोर्ट कहती है कि राज्य में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय की केवल 43 फीसदी आबादी है।’’ पटनायक ने दावा किया कि यह रिपोर्ट बेहद गलत है, क्योंकि इसमें घर-घर जाकर कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ओबीसी समुदाय के लोगों से पंचायत कार्यालय आने और अपनी जाति के रिकॉर्ड जमा कराने को कहा गया था।’’

सत्ता में आने के बाद कांग्रेस करवाएगी सर्वेक्षण

पटनायक ने कहा कि अगर बीजू जनता दल (बीजद) सरकार जाति सर्वेक्षण कराने में कोई रूचि नहीं दिखाती है, तो कांग्रेस राज्य में सत्ता में आने के बाद यह सर्वेक्षण कराएगी। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘इस सर्वेक्षण से सरकार को सभी जाति समूहों के विकास के लिए योजनाएं और नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।’’

अमेरिका में सबसे बड़े मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला…

अमेरिका। अमेरिका के न्यूजर्सी में 185 एकड़ में फैले सबसे बड़े हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम को उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

अमेरिका और दुनिया भर में रहने वाले लोगों के लिए यह मंदिर एकता, शांति और सद्भाव का संदेश देता है।

न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले में अक्षरधाम मंदिर का नौ दिवसीय उद्घाटन समारोह उत्सव 30 सितंबर को शुरू हुआ था। महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति में रविवार को मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

स्वामी महाराज ने अनुष्ठानों और पारंपरिक समारोहों के बीच मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया। भगवान स्वामीनारायण को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था और इस वर्ष समाप्त हुआ। इस मंदिर को दुनिया भर के 12,500 स्वयंसेवकों द्वारा बनाया गया है। मंदिर की कई प्रमुख अनूठी विशेषताओं में से एक पत्थर से निर्मित अब तक का सबसे बड़ा गुंबद है।

स्वयंसेवक लेनिन जोशी ने कहा कि स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भारत की विरासत और संस्कृति को आधुनिक अमेरिका के सामने प्रस्तुत करता है।

Telangana Election : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार

हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करते हुए मंगलवार को आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ हैदराबाद में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि शाह दोपहर तीन बजे रैली को संबोधित करेंगे और शाम के समय बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह के पार्टी नेताओं से मुलाकात करने और चुनावी रणनीतियां बनाने की उम्मीद है.

अभियान को मिलेगी गति

तेलंगाना में भाजपा को उम्मीद है कि शाह की इस यात्रा से 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके अभियान को गति मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना में महबूबनगर एवं निजामाबाद में विकास कार्यक्रमों में शामिल हुए थे और उन्होंने दो रैलियों को संबोधित किया था. मोदी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी जिसकी निजामाबाद में किसान लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने राज्य में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की थी. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना का आश्वासन दिया गया था. विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के चार छात्रों पर FIR दर्ज, फिलिस्तीन के समर्थन किया था विरोध-प्रदर्शन

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( एएमयू) के परिसर में विरोध मार्च निकालने पर सोमवार को चार नामजद समेत कई छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में कई छात्रों पर मामला दर्ज किया है, जिनमें से चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत जारी आदेश की अवज्ञा) और 505 (सार्वजनिक उत्पात फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रविवार को किया था विरोध मार्च

छात्रों ने रविवार रात एएमयू परिसर में डक प्वाइंट से बाबे सर सैयद गेट तक विरोध मार्च निकाला. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अपने मार्च के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि छात्रों ने एक ‘चरमपंथी समूह’ के ‘समर्थन’ में विरोध-प्रदर्शन किया. पाठक ने बताया कि आतिफ, खालिद, कामरान और नावेद चौधरी दर्ज प्राथमिकी में नामित चार छात्र हैं. इस बीच, अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पुलिस और एएमयू के कार्यवाहक कुलपति से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर क्लॉडिया गोल्डिन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार…

स्टॉकहोम। हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर क्लॉडिया गोल्डिन को श्रम बाजार में स्त्री-पुरुष के बीच भेदभाव संबंधी समझ को बेहतर बनाने के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ‘रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज’ के महासचिव हैंस एलेग्रेन ने सोमवार को यहां पुरस्कार की घोषणा की। गोल्डिन इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली तीसरी महिला हैं।

अर्थशास्त्र विज्ञान क्षेत्र में पुरस्कार विजेता का चयन करने वाली समिति के प्रमुख जैकब स्वैनसन ने कहा श्रम बाजार में महिलाओं की भूमिका को समझना समाज के लिए महत्वपूर्ण है। क्लॉडिया गोल्डिन के अभूतपूर्व शोध के लिए धन्यवाद, अब हम अंतर्निहित कारकों के बारे में और अधिक जानते हैं और भविष्य में किन बाधाओं को दूर करने की आवश्यकता हो सकती है।

पुरस्कार समिति के सदस्य रैंडी एच. ने कहा कि गोल्डिन समाधान पेश नहीं करती हैं, लेकिन उनका शोध नीति निर्माताओं को समस्या से निपटने में मददगार साबित हो सकता है। गोल्डिन (श्रम बाजार में) लैंगिक भेदभाव के मूल स्त्रोत पर ध्यान आकर्षित करती हैं और यह कि समय के साथ और विकास के क्रम में इसमें किस तरह बदलाव आया। इसलिए, कोई एक नीति काफी नहीं है। एलेग्रेन ने बताया कि पुरस्कार की घोषणा के बाद 77 वर्षीय गोल्डिन आश्चर्यचकित और बेहद खुश हुई।

नोबेल पुरस्कार के तहत विजेता को 10 लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। दिसंबर में ओस्लो और स्टॉकहोम में होने वाले पुरस्कार समारोहों में विजेताओं को 18 कैरट का स्वर्ण पदक और एक डिप्लोमा भी दिया जाता है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ