Friday, February 7, 2025
Home Blog Page 708

सेल्फी लेना पड़ा भारी

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रसिद्ध अंजता की गुफाओं के निकट 30 वर्षीय एक व्यक्ति सेल्फी लेने के दौरान झरने में गिर गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को बचाया।

सोयगांव तालुका में नंदाटांडा के निवासी गोपाल चव्हाण रविवार को अपने 4 दोस्तों के साथ अंजता की गुफा गए थे। गुफाओं की यात्रा के बाद व्यक्ति ‘अजंता व्यू प्वाइंट’ पहुंचा। ‘अजंता व्यू प्वाइंट’ और गुफा परिसर के बीच सप्तकुंड झरना है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति जब सेल्फी ले रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह झरने में गिर गया। व्यक्ति तैराना जानता था और वह किनारे तक पहुंच गया, जहां उसने एक पत्थर को पकड़ रखा था और मदद का इंतजार कर रहा था। उसके एक दोस्त ने भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मी और पुलिस को सूचित किया और घटना के बारे में बताया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम बाद में मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के बचाव प्रयासों के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया।

कब्रिस्तानों पर बड़ा एक्शन

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश के सबसे बड़े नगर इंदौर में लगातार आबादी बढ़ने के मद्देनजर भविष्य में शहरी क्षेत्र के कब्रिस्तानों में जगह की कमी का पूर्वानुमान लगाते हुए कैथोलिक ईसाई समुदाय ने अनूठी पहल की है। समुदाय ने अपने एक कब्रिस्तान में कंक्रीट की 64 बहुस्तरीय कब्रें बनवाई हैं। इनमें से प्रत्येक कब्र के अलग-अलग स्तरों में 4 शवों को दफनाया जा सकता है और पुराने शवों के प्राकृतिक रूप से विघटित होने के बाद इनमें नये शवों को जगह देने का फैसला भी किया गया है।

बिशप चाको थोट्टूमरिकल ने सोमवार को बताया कि इंदौर के शहरी क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन जाहिर है कि इसके मुकाबले जगह नहीं बढ़ रही है। उन्होंने बताया,’भविष्य के हालात पर विचार के बाद हमने पहले चरण में कंचनबाग क्षेत्र के कैथोलिक कब्रिस्तान के एक हिस्से में कंक्रीट की 64 कब्रें बनवाई हैं। इनमें से प्रत्येक कब्र में एक के ऊपर एक बनाए गए स्तरों में 4 शवों को अलग-अलग ताबूतों समेत दफनाया जा सकता है।’’

बिशप चाको के मुताबिक कैथोलिक ईसाई समुदाय ने कंचनबाग कब्रिस्तान में ये बहुस्तरीय कब्रें इसलिए बनवाई ताकि आने वाले सालों में शवों को दफनाने के लिए शहर के बाहर के कब्रिस्तानों में न ले जाना पड़े। उन्होंने बताया कि 5 स्तरों वाली ये कब्रें करीब 15 फुट गहरी, 4.5 फुट फुट चौड़ी और 6.5 फुट लंबी हैं। बिशप चाको ने बताया,‘‘इन कब्रों में सबसे नीचे का स्तर खाली रखा जाएगा। दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्तर में शवों को दफनाया जाएगा। हरेक शव के अवशेषों को 5 साल बाद सबसे नीचे के स्तर में पहुंचा दिया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि बहुस्तरीय कब्रों में शवों के प्राकृतिक रूप से विघटित होने के बाद इनमें नये शवों को जगह दी जा सकेगी। बिशप चाको ने बताया,‘‘हम कंचनबाग कब्रिस्तान में 64 बहुस्तरीय कब्रों के निर्माण के बाद 3 और चरणों में ऐसी कब्रों के निर्माण पर विचार कर रहे हैं। सभी चरणों का निर्माण पूरा होने पर ऐसी कब्रों में करीब 1,000 शवों को बिना किसी परेशानी के दफनाया जा सकेगा।’’

उन्होंने बताया कि कैथोलिक ईसाई समुदाय ने जिस कंचनबाग कब्रिस्तान में बहुस्तरीय कब्रें बनवाई हैं, उसे करीब 100 साल पहले एक महामारी में बड़े तादाद में लोगों की मौत के बाद बनवाया गया था। बिशप चाको ने बताया कि कैथोलिक ईसाई समुदाय का जूनी इंदौर क्षेत्र में एक अन्य कब्रिस्तान है जहां जगह भरने के बाद अब कंचनबाग कब्रिस्तान में शवों को दफनाया जा रहा है। उन्होंने एक अनुमान के हवाले से बताया कि आमतौर पर शहर के कैथोलिक ईसाई समुदाय के कब्रिस्तानों में साल भर में 100 शवों को दफनाने के लिए लाया जाता है।

खुशखबर: एशियाई खेलों में महिला सॉफ्टबॉल टीम को मिली ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री

सॉफ्टबॉल एशिया की कार्यकारी समिति ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। भारतीय सॉफ्टबॉल संघ (एसबीएआई) ने सोमवार को 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा की, जो चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों में एंट्री करेगी। चीन में 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे खेलों में अब सॉफ्टबॉल टीम भी नजी आएगी। एसबीएआई ने बताया कि टीम ,एक स्टैंडबाय और तीन रिजर्व का चयन संभावित खिलाड़ियों की सूची में—से ट्रायल के बाद किया गया।


दिल्ली में जून और जुलाई में दो सप्ताह का कोचिंग ट्रायल शिविर लगाया गया था। भारतीय महिला टीम की एशियाई चैंपियनशिप में लगातार भागीदारी को देखते हुए सॉफ्टबॉल एशिया ने उसे वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया। इसे फरवरी में सॉफ्टबॉल एशिया की कार्यकारी समिति ने मंजूरी दी।

एसबीएआई अध्यक्ष नीतल नारंग ने कहा,”एशियाई खेलों में भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के भाग लेने से हमारे खिलाड़ियों को उपमहाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इससे खेल की लोकप्रियता भी बढेगी।”

टीम में ये खिलाड़ी होंगे शामिल—
ऐश्वर्य रमेश पुरी, ऐश्वर्य सुनील बोडके, मोनाली मानसिंह नातू, स्वप्निल सी वेनाडे, साई अनिल जोशी, अंजलि पल्लीक्कारा, स्टेफी साजी, रिंटा चेरियन, ममता जी, गंगा सोना, ममता मिन्हास, संदीप कौर, कुमारी मनीषा, ईशा, स्वेतासिनी साबर, नित्या मालवी, प्रियंका बघेल (स्टैंडबाय)।

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एटा-सहावर मार्ग पर एक कार रेलिंग तोड़कर नहर में जा गिरी जिससे एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे थाना गंजडुंडवारा के ग्राम नगला उम्मेद के निवासी नीरज (35) अपनी गर्भवती पत्नी विनीता (25) को किराए की कार से प्रसव के लिए एटा चिकित्सालय ला रहा था। नीरज के साथ उसके चाचा तेजेंद्र सिंह (50) और चाची संतोष (45) भी थीं। कार को शिवम कुमार (30) निवासी जैथरा चला रहा था। एटा आते समय मौहार घाट पर कार रेलिंग तोड़ते हुए खारजा नहर में जा गिरी, और डूब गई जिससे सभी कार सवारों की मौत हो गई।

कुशवाहा ने बताया ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि कार अत्यधिक रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।’’ उन्‍होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के अनुसार, काफी देर तक किसी से बात न होने के कारण जब रात्रि में उन्होंने नीरज और अपने चाचा तेजेंद्र को फोन किया तो सभी के फोन बंद मिले। अनहोनी की आशंका से परिजन उनकी तलाश में निकले।

एटा में किसी का पता न चलने पर परिजन ने अमापुर थाना पुलिस को सूचित किया। मौहार घाट पुल पर उन्हें पानी में डूबी एक कार की छत दिखाई दी जिसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गयी। पुलिस ने लगभग साढ़े 5 बजे मौके पर पहुंचकर कार को बाहर निकलवाया, तो कार में पांचों के शव मिले।

भाजपा ने की गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग

नई दिल्ली। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

भाजपा शासित मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर संसद परिसर में 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रदर्शन से पहले, राजस्थान सरकार के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन में भाजपा की महिला सांसद सबसे आगे थीं। हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए भाजपा सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और राजस्थान सरकार से राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर ‘जागने’ का आग्रह किया।

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से लोकसभा सदस्य माला राज्यलक्ष्मी ने कहा, ‘‘हम राजस्थान में भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।’’ राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने मांग की कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के आरोपों पर ‘पद छोड़ देना चाहिए’।

जोशी ने कहा, ‘‘राजस्थान का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन पिछले 3 वर्षों में यह महिलाओं, विशेष रूप से दलितों और गरीबों के खिलाफ अत्याचार में नंबर एक राज्य के रूप में उभरा है।’’

जोशी ने दावा किया कि राजस्थान में बलात्कार के बाद एक लड़की की हत्या किए जाने, एंबुलेंस के अंदर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार होने और पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रिश्वत मांगने की घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ रही है। राजस्थान सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

Rajendra Gudha Update :  लाल डायरी को लेकर विधानसभा में हंगामा, मार्शल ने किया गुढ़ा को सदन से बाहर

जयपुर । सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरु हुई. विधायक राजेंद्र गुढ़ा आर स्पीकर सीपीजोशी के बीच तीखी नोक झोक हुई। जिसके बाद स्पीकर ने विधायक गुढ़ा को सदन से बाहर जाने के आदेश दिया। विधानसभा मे हंगामा इस कदर बढ़ गया कि स्पीकर सीपीजोशी ने मार्शलों को आदेश दिया । इसके बाद मार्शल ने विधायक राजेंद्र गुढा को सदन से बाहर कर दिया।    

इससे पहले शुक्रवार को विधायक गुढ़ा को मंत्रीमण्डल से बर्खास्त कर दिया था।  उसके बाद से पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.मंत्री पद गवाने के बाद भी गुढ़ा ने माफी मांगने साफ इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होने सरकार को चेतावनी दी है और कहा “मैंने कुछ गलत नहीं कहा, प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, मैं सदन में जवाब दूंगा, हमें बोलने नहीं दिया गया लेकिन अब मैं आजाद हूं. वहीं माफी मांगने के सवाल पर गुढ़ा ने कहा कि उन्होंने माफी की बजाय लड़ने का फैसला किया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही पूर्व मंत्री गुढा ने अपने चैबंर से बाहर निकल आए। और स्पीकर जोशी से बहस करने लगे। इस पर स्पीकर जोशी ने गुढा से कहा कि आप पहले मुझसे मेरे चैंबर मे आकर मिले उसके बाद आपको बोलने दिया जाएगा । गुढ़ा इस बात को लेकर नाराज थे। गुढ़ा ने स्पीकर सीपीजोशी के सामने एक लाल डॉयरी को लहराना शुरु कर दिया था। विधानसभा के अंदर मंत्री शांति धारीवाल भी बोल रहे थे लेकिन गुढा के हंगामे के बाद स्पीकर ने विधानसभा को स्थगित कर दिया।

सदन से बाहर निकलने के बाद गुढ़ा मीडिया से मुखातिब हुए । उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने मुझे सदन में पीटा। मंत्री शांति धारीवाल ने लात मारी। गुढ़ा ने कहा कि वे लाल डायरी के दस्तावेज सदन में रखना चाहते थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अनुमति नहीं दी। इसलिए वे अध्यक्ष के आसान तक पहुंचे और लाल डायरी रखने की अनुमति मांगी। वे यह भी जानना चाहते थे कि उन्हें गत 21 जुलाई को बिना कारण बताए बर्खास्त क्यों कर दिया गया। बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस के नेताओं ने जो आरोप लगाए उनका जवाब भी विधानसभा में देना चाहता था, लेकिन कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने मुझे बोलने का अवसर नहीं दिया। इतना ही नहीं मेरे हाथ से लाल डायरी भी छीन ली। लेकिन मैं अब चुप बैठने वाला नहीं हूं। मैंने राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार को दो दो बार बचाया है और आज मुझे ही सदन में पीटा जा रहा है। गुढ़ा ने कहा कि पूर्व में जब RTDC के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के यहां इनकम टैक्स और ED की रेड़ हुई थी, तब Cm अशोक गहलोत ने उन्हें ही अंदर भिजवाया और डायरी लाने की जिम्मेदारी दी, मैंने अपनी जान जोखिम में डालकर वो डायरी हासिल की। यदि वो डायरी इनकम टैक्स और ईडी के अधिकारियों के पास पहुंच जाती तो अशोक गहलोत को जेल जाना पड़ता। जिस व्यक्ति को मैंने जेल जाने से बचाया आज उसी व्यक्ति के मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा में मुझे अपमानित किया गया है। गुढ़ा ने कहा कि अब मैं चुप रहने वाला नहीं हूं। 24 जुलाई को जिस प्रकार राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा से बाहर फेंकवाया गया, इससे प्रतीत होता है कि अब गुढ़ा को विधानसभा में बोलने का अवसर नहीं दिया जाएगा। विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी गुढ़ा के आचरण पर भारी एतराज जताया है। हंगामे के बाद ही विधानसभा की कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा। गुढ़ा ने विधानसभा में जो लाल फाइल उसे मीडिया के सामने भी दिखाया गया। गुढ़ा ने कहा कि यदि विधानसभा के अंदर बोलने नहीं दिया जाता है तो मैं ये सभी दस्तावेज मीडिया के सामने रख दूंगा। गुढ़ा ने कहा कि मेरे परिवार की तीन पीढिय़ों ने महिलाओं की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। मैं भी कोई भी बलिदान देने को तैयार हूं।

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

नई दिल्ली। यमुना नदी का जलस्तर सोमवार सुबह खतरे से निशान 205.33 मीटर से 1 मीटर से अधिक ऊपर रहा, जिसके कारण प्राधिकारियों ने ‘ओल्ड रेलवे ब्रिज’ (ओआरबी) पर रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया। ओआरबी पर नदी का जलस्तर 13 जुलाई को 208.66 मीटर के अब तक के सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ दिन से खतरे के निशान के आस-पास है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ओआरबी पर रेलगाड़ियों का परिचालन यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली और शाहदरा के बीच मार्ग बंद रहेगा और रेलगाड़ियों को नई दिल्ली के रास्ते भेजा जाएगा।’’ अधिकारियों के मुताबिक, नदी के जलस्तर में वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, यमुना का जलस्तर शनिवार रात 10 बजे 205.02 मीटर से बढ़कर रविवार देर रात 3 बजे 206.57 मीटर पर पहुंच गया। जिसके बाद इसमें गिरावट आने लगी। आंकड़ों के मुताबिक, जलस्तर सोमवार सुबह 8 बजे 206.54 मीटर दर्ज किया गया, जिसके अपराह्न 2 बजे तक गिरकर 206.42 मीटर पहुंचने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

सीडब्ल्यूसी के आंकड़ों के मुताबिक, यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज में जल प्रवाह की दर शनिवार सुबह 9 बजे 1 लाख के आंकड़े के पार चली गई और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच 2 लाख से 2.5 लाख क्यूसेक के बीच रही। दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के ऊपरी हिस्सों में भारी बारिश से निचले इलाकों में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर असर पड़ेगा और उन्हें लंबे समय तक राहत शिविरों में रहना पड़ सकता है। इससे शहर में जल आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है, जो वजीराबाद पंप हाउस में बाढ़ के कारण 4-5 दिन तक प्रभावित रही थी। पंप हाउस वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला शोधन संयंत्र में अशोधित जल की आपूर्ति करता है। ये संयंत्र शहर को करीब 25 फीसदी जल की आपूर्ति करते हैं। दिल्ली को इस महीने अप्रत्याशित जलभराव और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया का प्यार, अंजू चल गई बॉर्डर पर

सीमा और सचिन का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि अब भारत में एक महिला को सोशल मीडिया पर प्यार हो गया जिसके चलते वो अपने प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई पूरा मामला राजस्थान के भिवाड़ी का है जहां पर अंजू नाम की महिला को को फेसबुक पर प्यार हो गया.  अंजू अपने प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई.  जानकारी के अनुसार 35  वर्षीय अंजू राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई. अंजू यहा अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है, अंजू से नसरुल्लाह की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी

उत्तरप्रदेश में सीमा और सचिन की प्रेम कहानी कई हद तकन अंजू और नसरुल्लाह की कहानी से मिलती हुई है जिस तरह सीमा हैदर अपने पति को बिना बताए भारत आ गई. वैसे ही अंजू भी अपने पति को जयपुर जाने का झूठ बोलकर अमृतसर से वाघा बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गई. सीमा को अपने प्रेमी सचिन का प्यार भारत खींच लाया ठीक उसी तरह अंजू नसरुल्लाह के प्यार में पड़कर पड़ोसी मुल्क चली गई. सीमा हैदर और अंजू दोनो के ही बच्चे हैं. सीमा और अंजू दोनों के ही पति चाहते हैं कि वह अपने घर वापस लौट आएं. सीमा हैदर की उम्र 30 तो सचिन की 22 है. वहीं, अंजू की उम्र 35 तो नसरुल्लाह की 29 है. लेकिन सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई है तो वहीं अंजू बिना अपने बच्चों के ही वाघा बार्डर क्रास करके पाकिस्तान पहुंच गई है. अंजू अपने घर से जयपुर जाने के लिए निकली थी अंजू ने अपने पाकिस्तान पहुंचने की खबर अपनी बहन को दी. अंजू के 15 साल का एक बेटा व 6 साल की एक बेटी है अंजू के पति अरविंद भिवाडी में एक कपंनी में काम करता है अंजू भी उसी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है फिलहाल अंजू पाकिस्तान के लाहौर में है. अंजू ने 2020 में पासपोर्ट भी बनवाया था. अंजू का जन्म उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन जिले के माधवगढ़ विकासखंड के कैलोर गांव में हुआ था.

मणिपुर मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

विपक्षी सांसदों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड ) के राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, द्रमुक के टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और अन्य पार्टियों के सांसद शामिल हुए। विपक्ष के सांसदों ने हाथों में एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर लिखा था कि ‘इंडिया डिमांड्स पीएम स्टेटमेंट इन बोथ हाउसेज ‘ (भारत प्रधानमंत्री से दोनों सदनों में वक्तव्य की मांग करता है )। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ के नारे भी लगाए।

विपक्षी दल मणिपुर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद के भीतर वक्तव्य देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मामले पर संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री मोदी के बयान और चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को भी कार्यस्थगन के नोटिस दिए। मणिपुर के मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले 2 दिनों में दोनों सदनों में कोई प्रमुख विधायी कामकाज नहीं हो सका। मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो गत बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो 4 मई का है।

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Reliance Jio ने करेगी सबसे सस्ता लैपटॉप लांच, इंतजार होगा खत्म

अगर आप सस्ता और अच्छा लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो जल्द ही  Reliance Jio भारत में नया कम बजट में  JioBook laptop लॉन्च करने जा रहे हैं. शापिंग वेबसाइट Amazon के जरिए Reliance कंपनी में एक टीजर जारी किया है सबसे कम कीमत वाला यह लैपटॉप इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है. इसं लैपटॉप में 2 मेगापिक्सल का कैमरा में मिलेगा जिसके जरिए आप वीडियो कॉल कर सकते है इस लैपटाप का नाम कंपनी ने Jio Book Laptop रखा है

 

31 जुलाई को लांच होने वाले Jio Book Laptop में आपको कॉम्पैक्ट डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही आपको इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिल सकते है इस लैपटाप में  इसमें 2MP का कैमरा मिल सकता है. जिसके जरिए आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल कर सकेंगे.  Amazon द्वारा जारी  टीजर में  दिखाएम गए JioBook Laptop के डिजाइन अनुसार इसका डिजाइन काफी कुछ बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए लैपटॉप के जैसा है. ब्लू कलर में आने वाले  इस  लैपटॉप का साइज बड़ा कॉम्पैक्ट होगा. यह लैपटॉप ब्लू कलर में आएगा. इस लैपटॉप को खासकर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिनको गेम खेलने का शौक है इस लैपटॉप में आपको 4G कनेक्टविटी देखने को मिलेगी. जिसके जरिए आप तेज स्पीड़ नेटवर्क का फायदा ले पाएंगे. साथ ही इसमें HD वीडियो कॉलिंग का फायदा भी आपको देखने को मिलेगा. इस लैपटॉप में ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस लैपटॉप में कई तरह के साफ्टवेयर का उपयोग कर सकेगें. इस लैपटॉप का वजन 900 ग्राम के आस-पास होगा.  Reliance Jio इससे पहले अक्टूबर 2022 में लैपटॉप जारी कर चुकी है. अक्टूबर में लॉन्च हो चुके है लैपटॉप में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया है. इसमें फ्रंट पर 2megapixel का कैमरा है.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए