Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 634

Kisan Andolan: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के बीच कृषि मंत्री ने की 5वें दौर की बातचीत की पेशकश,पढ़ें क्या कहा ?

हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर से हजारों की संख्या किसान ‘दिल्ली चलो’ मार्च आज यानी बुधवार (21 फरवरी) को फिर से शुरू कर रहे हैं.मार्च शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे.बैरिकेड और सीमेंट ब्लॉक को हटाने के लिए किसानों ने 1200 ट्रैक्टर, JCB और पोकलेन मशीन तैयार रखे हैं. इस बीच, केंद्र सरकार ने हिंसक विरोध प्रदर्शन से बचने के लिए किसानों को पांचवें दौर की बातचीत के लिए न्योता दिया है.सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह MSP की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय और FIR पर बातचीत के लिए तैयार है.

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “सरकार चौथे दौर के बाद के पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे कि MSP की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं किसान नेताओं को चर्चा के लिए दोबारा आमंत्रित करता हूं। हमें शांति बनाए रखना जरूरी है.”

Image Source : PTI

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बातचीत की पेशकश की है। चर्चा और संवाद से ही समाधान निकलेगा.उन्होंने कहा कि सरकार खुले मन से चर्चा के लिए तैयार है.किसानों से हमारी अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकलना चाहिए.केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कितना काम किया है, यह कई बार बताया जा चुका है.किसानों का विकास हमारी बहुत बड़ी प्राथमिकता है और रहेगी.’

यहां आपको बता दें कि एक दिन पहले प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकारी एजेंसियों द्वारा 5 साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की थी

चौथे दौर की बातचीत में क्या था सरकार का प्रस्ताव

किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने रविवार को प्रस्ताव दिया था कि किसानों के साथ समझौता करने के बाद सरकारी एजेंसियां पांच साल तक दालें, मक्का और कपास एमएसपी पर खरीदेंगी.लेकिन, किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह किसानों के हित में नहीं है.संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.

Image Source : PTI

जेसीबी लेकर पहुंचे किसान

शंभू सीमा पर किसान हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन लेकर आए हैं. कुछ किसान आंसू गैस से अपने आप को बचाने के लिए मास्क पहनकर आए हैं.जिसको देखते हुए शंभू और खनौरी सीमा पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं.हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस से उन बुलडोजर और मिट्टी खोदने वाले उन उपकरणों को जब्त करने को कहा,जिन्हें दो सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले किसान अवरोधकों को नुकसान पहुंचाने के लिए लाए हैं.

हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर पुख्ता बंदोबस्त

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने कहा कि ऐसे उपकरण सुरक्षा बलों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और प्रदर्शनकारी किसानों को ऐसे उपकरण उपलब्ध कराने के लिए इनके मालिकों को सख्त चेतावनी दी जानी चाहिए. हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘‘दिल्ली चलो’’ आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बड़ी संख्या में एक साथ (बल्क) संदेश भेजने की सेवाओं पर प्रतिबंध को बुधवार तक बढ़ा दिया है.एक आदेश में सरकार ने कहा कि जिन जिलों में पाबंदी लगायी गयी हैं वे अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा हैं.

Image Source : PTI

जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर हुई जमकर बर्फबारी,कहीं बढ़ी दिक्कतें तो कहीं पर्यटकों ने उठाया लुत्फ,जानें मौसम का पूरा अपडेट

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Shrinagar) में मंगलवार को सर्दियों की दूसरी बर्फबारी हुई. जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में पिछले 48 घंटों में भारी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार से बारिश की मार झेल रहे श्रीनगर में दिन के शुरुआती हिस्से में मध्यम बर्फबारी हुई. वहीं गुलमर्ग (Gulmarg),सोनमर्ग (Sonamarg), शोपियां (Shopian), गुरेज (Gurez), माछिल (Machil) और घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की खबर है.

**EDS: WITH STORY** Srinagar: People walk during a fresh snowfall, in Srinagar, Tuesday, Feb. 20, 2024. (PTI Photo/S Irfan)(PTI02_20_2024_000159B)

बर्फबारी का यह नजारा बेहद सुंदर दिखाई दे रही है. बर्फबारी में घाटी के पेड़-पौधें भी सफेद चादर से ढक गए हैं. टूरिस्ट बर्फबारी में चहल-कदमी करते हुए दिख रहे हैं. सैलानियों ने इस बर्फबारी का भरपूर लुत्फ उठाया है.

गुलमर्ग में पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फुट बर्फबारी :अधिकारी ने कहा कि बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 48 घंटे में लगभग 2.5 फुट ताजा बर्फबारी हुई है.इसी स्थान पर बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है .साधना टॉप में 5 फुट तक बर्फ जमा हो गई जबकि राजदान टॉप में भी 5,तुलैल-गुरेज में 4 और सोनमर्ग में 4.5 फुट बर्फ जमा हुई.

पुंछ जिले में मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी

इतना ही नहीं वेट वेदर और तेज हवाएं चलने से घाटी में कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है. वहीं कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते राज्य के कई इलाकों की सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है. पुंछ जिले में मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. इसी तरह सोनमर्ग के हंग इलाके में भी बर्फ हटाने का काम चल रहा है, क्योंकि यहां हिमस्खलन के कारण सिंध नाला सड़क पर बह रहा है.

जारी रहेगी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भी भारी बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी.इस बीच, दिल्ली में आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में कम से कम दो डिग्री की गिरावट आएगी.

इन राज्यों में भी होगी बर्फबारी

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों का हाल बताते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को बर्फबारी होने की संभावना है.वहीं असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों में गुरुवार तक हल्की बारिश भी हो सकती है.

Ameen Sayani Death :नहीं रहे फेमस रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी, हार्ट अटैक से 91 साल की उम्र में निधन,उनके नाम दर्ज थे यह रिकॉर्ड

एंटरटेनमेंट जगत में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है. दरअसल रेडियो/विविध भारती के सबसे जाने-माने अनाउंसर व टॉक शो होस्ट अमीन सयानी का निधन हो गया है. कल यानी मंगलवार की शाम को हार्ट अटैक से अमीन सयानी की मौत हुई है. वे 91 साल के थे. अमीन‌ सयानी के बेटे राजिल सयानी नेकी उनकी मौत की पुष्टि. वही अमीन सयानी की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.

उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.अमीन सयानी भारत के पॉपुलर एनाउंसर रहे थे.उनको लोकप्रियता शो ‘गीतमाला से मिली थी.ये प्रोग्राम रेडियो सिलोन पर आया करता था.उनका बहनों और भाइयों कहने का अंदाज काफी पॉपुलर था.उन्होंने रेडियो पर लगभग 54000 प्रोग्राम प्रोड्यूस और कंपेयर किए थे.

Image Source : PTI

अमीन सयानी रेडियो के सबसे फेमस अनाउंस थे

रेडियो सिलोन और फिर विविध भारती पर‌ लगभग 42 सालों तक चलने वाला हिंदी गीतों का उनका कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और लोग हर हफ्ते उन्हें सुनने के लिए बेकरार रहा करते थे.’गीतमाला’ के साथ अमीन भारत के पहले होस्ट गए थे जिन्होंने उभरते संगीत परिदृश्य के बारे में अपनी गहरी समझ को प्रदर्शित करते हुए एक कंप्लीट शो को क्यूरेट किया और प्रेजेंट किया था. शो की सक्सेस ने एक रेडियो वादक के रूप में सयानी की स्थिति को मजबूत कर दिया था.

अमीन सयानी के नाम कईं रिकॉर्ड दर्ज हैं

अमीन सयानी ने‌ नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/कम्पेअर/ वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है. लगभग 19,000 जिंगल्स के लिए आवाज़ देने‌ के लिए भी अमीन सयानी का नाम लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. उन्होंने भूत बंगला, तीन देवियां, कत्ल जैसी फिल्मों में अनाउंसर के तौर पर भी काम किया था.रेडियो पर सितारों पर आधारित उनका शो ‘एस कुमार्स का फ़िल्मी मुकदमा’ भी काफ़ी लोकप्रिय साबित हुआ था.

न्याय यात्रा से ब्रेक लेंगे राहुल गांधी,जाएंगे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय,जानें यात्रा पर कब तक ब्रेक,फिर कब होगी शुरू ?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्वोत्तर राज्यों से शुरू होकर अब भारत के मध्य तक पहुंच चुकी है. इस बीच राहुल गांधी 26 फरवरी से एक मार्च के बीच इस यात्रा से ब्रेक लेंगे. बताया गया है कि राहुल को ब्रिटेन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दो विशेष लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया है.इसके अलावा वे दिल्ली में कुछ अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. उनकी इन व्यस्तताओं के चलते भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिन रोकी जाएगी.

22 और 23 फरवरी को यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन बुधवार दोपहर 2 बजे कानपुर में समाप्त होगा और 22 और 23 फ़रवरी को यात्रा में विराम होगा। यात्रा 24 फ़रवरी की सुबह मुरादाबाद से फ़िर शुरू होगी.उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा ज़िलों से गुजरते हुए यात्रा राजस्थान के धौलपुर में रुकेगी .

इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे राहुल गांधी

जयराम रमेश ने कहा ” 26 फ़रवरी से एक मार्च तक विराम होगा ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (जहां से वह पढ़े हैं) में दो विशेष व्याख्यान देने के अपने एक साल पहले के वादे को पूरा कर सकें और उन्हें नई दिल्ली में होने वाली अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का मौका मिल सके.”

ब्रेक के बाद यहां से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

कांग्रेस के मुताबिक ”2 मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी.इसके बाद यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, और उज्जैन-सहित मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों से गुजरेगी.रमेश ने कहा, ”5 मार्च को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी उज्जैन के पवित्र श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे.उन्होंने पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर 2022 को यहां दर्शन किए थे”. गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को मणिपुर से आरंभ हुई थी. अगले महीने मुंबई में समाप्त होगी.

अब 22 फरवरी तक होंगे तबादले,भजनलाल सरकार ने 2 दिन अवधि बढ़ाई,जानें किन विभागों में होंगे तबादले

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों के लिए तय की गई अंतिम तिथि 20 फरवरी को दो दिन और बढ़ा दिया है. अब 22 फरवरी तक तबादले किए जाएंगे. तबादलों के लिए प्रदेशभर के विभिन्न इलाकों के हजारों अधिकारी कर्मचारी राजधानी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं. तबादलों के इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों की मंत्रियों के दरबार में भारी भीड़ उमड़ रही है. अब सरकार के मंत्री दो दिन तक पूरी तरह से तबादलों पर फोकस करेंगे.

दरअसल राजस्थान में इन दिनों अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों का जबरदस्त दौर चल रहा है. भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही ब्यूरोक्रेसी की टॉप लेयर को पहले ही बदल दिया था. उसके बाद विभिन्न जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों समेत एडीएम, एसडीएम, एएसपी और डीएसपी के तबादलों की जंबों सूचियां निकालकर जिला स्तरीय ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा फेरदबल कर दिया गया था. लेकिन इनसे नीचे के अधिकारी और कर्मचारियों के तबादलों पर विधानसभा चुनाव से पहले से ही बैन लगा हुआ था.

सरकार ने 10 दिनों के लिए हटाई थी ट्रांसफर पर रोक

उल्लेखनीय है कि 10 की छूट के बाद भी चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खान सहित कई विभागों में काफी समय से ट्रांसफर नहीं हुए है.इसके चलते भजनलाल सरकार ने 10 दिनों के लिए ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध को हटाया हैं.सरकार ने यह अवधि 10 फरवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित की. अब दो दिन और बढ़ा दी है. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में अपने विभाग और मंत्रियों के यहां ट्रांसफर के लिए आवेदन किया। इस दौरान सरकार के कुछ मंत्रियों ने ट्रांसफर करने की अंतिम तिथि को एक-दो दिन बढ़ाने की मांग की थी.

अब तबादलों के लिए दो दिन की और छूट मिल जाने के कारण सरकार का पूरा फोकस इन पर रहेगा. दो दिन एक्सट्रा मिल जाने से अब गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह तक तबादला सूचियां आती रहेंगी. सबसे ज्यादा तबादले शिक्षा, चिकित्सा, पीएएचईडी, ग्रामीण विकास और पंचायती राज में होने के आसार हैं. लेकिन तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले संभव नहीं दिख रहे हैं. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं.

बेटे अकाय के जन्म के बाद विराट कोहली की पहली तस्वीर आई सामने,लंदन में हुए स्पॉट,साथ ही जानें क्या होता है ‘अकाय’ का अर्थ ?

Virat Kohli Photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटे अकाय के जन्म की जानकारी दी है. विराट और अनुष्का दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को लंदन में जन्म दिया था. अब कपल ने बेटे के जन्म के साथ उनके नाम की जानकारी भी फैंस को दे दी है. सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच विराट कोहली की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वो लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में खबरें आ रही थीं कि अनुष्का ने दूसरे बच्चे को लंदन के हॉस्पिटल में जन्म दिया है.अब विराट की लंदन से फोटो सामने आ गई है जिसके बाद से फैंस को कंफर्म हो गया है कि अकाय का जन्म लंदन में हुआ है.

विराट की तस्वीर हुई वायरल

जूनियर कोहली के आने की खबर के तुरंत बाद, एक फैन पेज ने भारतीय क्रिकेटर की लंदन की सड़कों पर घूमते हुए एक तस्वीर शेयर की. फोटो में विराट लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने डार्क कलर की जैकेट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कैप लगाई हुई है. फोटो में विराट काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.

वामिका को मिला छोटा भाई

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बेटे अकाय के जन्म की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा- सभी को ये बताते हुए हमे बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम किया. हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल बस आपकी दुआएं और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय प्लीज हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें. प्यार और आभार.’

विराट कोहली और अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे का नाम ‘अकाय’ रखा है.सोशल मीडिया पर अकाय नाम लगातार ट्रेंड कर रहा है.लोग गूगल पर इस का अर्थ सर्च कर रहे हैं.तो आइए हम आपको बताते हैं अकाय नाम का मतलब.

अकाय का अर्थ

‘अकाय’ एक हिन्दी का शब्द है.जिसकी उत्पत्ति तुर्की से हुई है. इसका मतलब होता है ‘निराकार’, यानी, जो बिना शरीर या काया के हो. संस्कृत में, ‘अकाय’ का अर्थ है कुछ ऐसा या कोई ऐसा जो काय, अर्थात रूप या शरीर के बिना हो.आकार और रूप से रहित, शरीर धारण न करने वाला. यह काया शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है शरीर.

Kisan Andolan : पंजाब-हरियाणा की सीमा पर डटे किसान ‘दिल्ली चलो’मार्च फिर शुरू करेंगे,जानिए किसान आंदोलन से जुड़ी पूरी अपडेट

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के बीच दो सीमा बिंदुओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान बुधवार को अपना ‘‘दिल्ली चलो’’ मार्च फिर से शुरू करेंगे.सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद वे अपना आंदोलन फिर से शुरू कर रहे हैं.

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान

हजारों किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था। इन किसानों को हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया था, जहां उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई थी। किसान तब से हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी और कृषि कर्ज माफी समेत अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.

सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकराया

यहां आपको बता दे कि रविवार को किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में 3 केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने प्रस्ताव दिया था कि किसानों के साथ समझौता करने के बाद सरकारी एजेंसियां पांच साल तक पांच फसलें – मूंग दाल, उड़द दाल, तुअर दाल, मक्का और कपास एमएसपी पर खरीदेंगी,जिसको प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने औपचारिक रूप से ठुकरा दिया था.संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि ‘यह किसानों के हित में नहीं है’.किसान नेताओं ने 8, 12, 15 और 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय के साथ चार दौर की वार्ता की लेकिन यह बेनतीजा रही.

जेसीबी लेकर पहुंचे किसान

शंभू सीमा पर किसान हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन लेकर आए हैं. कुछ किसान आंसू गैस से अपने आप को बचाने के लिए मास्क पहनकर आए हैं.जिसको देखते हुए शंभू और खनौरी सीमा पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं.हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस से उन बुलडोजर और मिट्टी खोदने वाले उन उपकरणों को जब्त करने को कहा,जिन्हें दो सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले किसान अवरोधकों को नुकसान पहुंचाने के लिए लाए हैं.

हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर पुख्ता बंदोबस्त

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने कहा कि ऐसे उपकरण सुरक्षा बलों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और प्रदर्शनकारी किसानों को ऐसे उपकरण उपलब्ध कराने के लिए इनके मालिकों को सख्त चेतावनी दी जानी चाहिए. हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘‘दिल्ली चलो’’ आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बड़ी संख्या में एक साथ (बल्क) संदेश भेजने की सेवाओं पर प्रतिबंध को बुधवार तक बढ़ा दिया है.एक आदेश में सरकार ने कहा कि जिन जिलों में पाबंदी लगायी गयी हैं वे अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा हैं.

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने मंगलवार को कहा कि किसान शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं से ‘‘शांतिपूर्ण’’तरीके से दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयार हैं.उन्होंने कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने के लिए कहा गया है.किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने के वास्ते एक दिन का संसद सत्र बुलाना चाहिए.

IPL 2024 का इस तारीख से होगा आगाज,चेयरमैन अरुण धूमल ने किया ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा और लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा. IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने यह जानकारी दी.आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल 2024 का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है.

भारत में होगा IPL 2024

धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शुरुआत में 17वें सीजन के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगा.लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है.धूमल ने कहा, “हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं.हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे. पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा.”

आईपीएल का फाइनल इस तारीख को होगा

इससे पहले 2009 में आम चुनावों के दौरान IPL के पूरे सत्र का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था. इसके बाद 2019 के आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था.जून में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आईपीएल के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है.

भारतीय टीम टी20 विश्व कप में 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस टूर्नामेंट का आगाज एक जून को अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ होगा.आमतौर पर आईपीएल का उद्घाटन मैच पिछले साल के विजेता और उपविजेता के बीच होता है.ऐसे में इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने की संभावना है.

Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट में AAP की बड़ी जीत,BJP को झटका,AAP पार्षद कुलदीप कुमार को घोषित किया चंडीगढ़ नगर निगम मेयर

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय बेंच ने आदेश दिया है कि मेयर चुनाव में अमान्य किए गए 8 बैलेट पेपर मान्य माने जाएंगे। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया गया .

पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को 12 वोट मिले थे। आठ मतों को गलत तरीके से अमान्य करार दे दिया गया. बाद में ये आठ वोट याचिकाकर्ता के पक्ष में पाए गए. इस तरह आठ मतों को जोड़ देने पर याचिकाकर्ता के 20 वोट हो जाते हैं. लिहाजा,आप पार्षद और याचिकाकर्ता कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर पद पर निर्वाचित घोषित किया जाता है. पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा भाजपा प्रत्याशी को विजेता घोषित करने का फैसला अमान्य है.

बेंच ने कहा कि पीठासीन अधिकारी ने पहले तो महापौर चुनाव की प्रक्रिया में गैरकानूनी तरीके से तब्दीली की. इसके बाद उन्होंने 19 फरवरी को इस अदालत के समक्ष झूठ कहा.

रिटर्निंग ऑफिसर को भेजा नोटिस

वहीं इस पूरे मामले में चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया है. कोर्ट ने अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही चलाने का निर्देश दिया है.साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उन्हें तीन सप्ताह के भीतर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.

**EDS: SCREENSHOT VIA PTI VIDEOS** Chandigarh: AAP councillor Kuldeep Kumar speaks to PTI after the Supreme Court declared him as winner and Mayor of union territory of Chandigarh, in Chandigarh, Tuesday, Feb. 20, 2024. (PTI Photo) (PTI02_20_2024_000158B)

चंडीगढ़ के मेयर बने कुलदीप कुमार ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह चंडीगढ़ के लोगों और भारत गठबंधन की जीत है. इससे पता चलता है कि भाजपा अपराजेय नहीं है और अगर हम एकजुट रहें तो हम उन्हें हरा सकते हैं.

सचिन पायलट की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं.मुझे आश्चर्य है कि चंडीगढ़ में चुनाव कैसे हुए कि सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा. मुझे लगता है कि यह घटना चुनाव आयोग के भविष्य के कार्यों के लिए एक उदाहरण होनी चाहिए.”

Amit Shah का एक दिवसीय राजस्थान दौरा,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन 3 सीटों पर विशेष फोकस

जयपुर,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार दोपहर बीकानेर पहुंचे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बीकानेर ‘क्लस्टर’ में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया.इसके बाद वे उदयपुर में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’को संबोधित करेंगे और शाम को जयपुर में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद का कार्यक्रम है.

**EDS: IMAGE VIA @BJP4India TWEETED ON FEB. 20, 2024** Bikaner: Union Home Minister Amit Shah being felicitated during a meeting of the Bharatiya Janata Party’s (BJP) state election committee, in Bikaner. (PTI Photo) (PTI02_20_2024_000153B)

लोकसभा की 25 सीट जीतने का लक्ष्य

पिछले साल दिसंबर में राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 115 सीट जीतकर सत्ता में आई भाजपा की नजर आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट जीतने पर है.हालांकि, करणपुर विधानसभा सीट पर बाद में हुए चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी हार गए.पार्टी ने मतदान से पहले ही टीटी को मंत्री बना दिया था.करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण यहां चुनाव बाद में आयोजित किये गये.माना जा रहा है कि करणपुर में पार्टी के खराब प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने दौरे की शुरुआत बीकानेर से की है.केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का गृह क्षेत्र भी है बीकानेर

आदिवासी इलाकों में पकड़ मजबूत करने की कोशिश

उदयपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को अमित शाह संबोधित करेंगे.उदयपुर दक्षिण राजस्थान में एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है.गृह मंत्री के राजस्थान दौरे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए,इस कदम को भाजपा के आदिवासी इलाकों विशेष रूप से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.इस इलाके में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने हाल ही में दम दिखाया,जब उसने विधानसभा चुनावों में 3 सीट (डूंगरपुर में 2 और प्रतापगढ़ जिले में 1) जीती,जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चिंताएं बढ़ गईं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ