Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 625

Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवारों की पहली सूची में Rajasthan ये 7 नये चेहरे,जानिए राजसमंद और जयपुर ग्रामीण से किसे मिल सकता टिकट,अब कब आएगी सूची ?

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली सूची में राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीट में से 15 सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इन 15 में से 7 लोकसभा सीट पर नए चेहरे उतारे जाने से शेष मौजूदा सांसदों का भविष्य भी अधर में दिख रहा है.आगामी आम चुनाव में सभी 25 सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिहाज से हाईकमान के पास ‘चुनाव जीतने की क्षमता’ एक मात्र मानदंड है जो पार्टी के लिए सर्वोपरि है.भाजपा ने शनिवार को घोषित पहली सूची में 8 मौजूदा सांसदों को बरकरार रखा है और 7 सीट पर नए चेहरों को टिकट दिया है.दो सांसदों के वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 7 में से दो सीट पहले से रिक्त थीं.

यहां अभी टिकट का इंतजार

भाजपा की पहली सूची में बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़-बारां के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, राजसमंद और टोंक-सवाई माधोपुर के लिए टिकटों की घोषणा का इंतजार है.

पहली सूची में तीनों केंद्रीय मंत्रियों को टिकट

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 24 सीट जीती थीं और उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने नागौर सीट से जीत दर्ज की थी.इस तरह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सभी 25 सीट पर जीत हासिल कर ली थी.बेनीवाल की RLP अब राजग की सहयोगी नहीं है और वह खुद वर्तमान में विधायक हैं.वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने दम पर सभी 25 सीट पर जीत दर्ज की थी.भाजपा ने पहली सूची में तीनों केंद्रीय मंत्रियों – गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर), अर्जुन मेघवाल (बीकानेर) और कैलाश चौधरी (बाड़मेर) के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (कोटा-बूंदी), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी को बरकरार रखा है.लेकिन सीपी जोशी (चित्तौड़गढ़), सुमेधानंद सरस्वती (सीकर), पीपी चौधरी (पाली) और दुष्यंत सिंह (झालावाड़-बारां) का टिकट दिया गया है.

इन मौजूदा सांसदों के टिकट कटे

जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राहुल कस्वां (चूरू), रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालोर), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं, पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता बाबा बालक नाथ के जीतने पर अलवर सीट खाली हुई है. इसी तरह RLP के हनुमान बेनीवाल के विधायक बनने पर नागौर सीट खाली हुई है.

राहुल कस्वां और देवजी पटेल का क्यों कटा टिकट ?

चूरू से दो बार के सांसद राहुल कस्वां और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच मतभेद साफ नजर आ रहे थे और माना जा रहा है कि अंदरूनी कलह के कारण ही उनका टिकट काटा गया है.विधानसभा चुनाव में राठौड़ की हार के लिए कस्वां को जिम्मेदार ठहराया गया था.चूरू सीट पर राहुल कस्वां की जगह पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझड़िया को नये चेहरे के रूप में टिकट दिया गया है, जबकि देवजी पटेल, जो 2023-विधानसभा चुनाव हार गए थे, उनकी जगह लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

इन नये चेहरों को मिला टिकट

इसी तरह पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं ज्योति मिर्धा को नागौर सीट से टिकट मिला है.टिकट पाने वाले अन्य नए लोगों में महेंद्रजीत सिंह मालवीय (बांसवाड़ा), मन्नालाल रावत (उदयपुर) और रामस्वरूप कोली (भरतपुर) का नाम शामिल है.कांग्रेस के पूर्व मंत्री मालवीय भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे.बाबा बालकनाथ के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई अलवर सीट पर पार्टी ने राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को टिकट दिया है.

इस आधार पर दिए गए टिकट

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि टिकट तय करने के लिहाज से पार्टी के लिए ‘जीतने की क्षमता’ ही एकमात्र मानदंड है.पार्टी ने सभी 25 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्रीय स्तर पर राजग 300 सीट के आंकड़े को पार कर जाए.उन्होंने बताया कि ‘जीतने की क्षमता’ का आकलन करने के लिए सर्वेक्षणों और विभिन्न स्तरों पर प्राप्त ‘फीडबैक’ और अन्य विभिन्न मानदंडों के तहत सांसद के व्यक्तिगत प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया है और उसी के आधार पर टिकट तय करने की कवायद की गई है.

इन दो सीटों पर नये चेहरों को मिलेगा टिकट

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बाकी सीट पर इस हफ्ते फैसला ले लिया जाएगा.शेष 10 सीट में से दो, जयपुर ग्रामीण और राजसमंद है जो राज्यवर्धन राठौड़ और दीया कुमारी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं.इन सीट पर नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा.अजमेर सीट से सांसद भागीरथ चौधरी और झुंझुनूं से सांसद नरेंद्र कुमार विधानसभा चुनाव हार गए थे और संभावना है कि उन्हें बदला जा सकता है.

राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को यहां से मिलेगा टिकट

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की संभावना है.कयास लगाए जा रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ को राजसमंद से टिकट मिल सकता है और पूनिया को अजमेर या जयपुर ग्रामीण सीट से मैदान में उतारा जा सकता है.

Pakistan PM : Shehbaz Sharif को मिली पाकिस्तान की कमान. दूसरी बार बने प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN)के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ नवनिर्वाचित संसद में आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. PMLN और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज (72) को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले.इस दौरान पीटीआई समर्थित सांसदों ने नारेबाजी की.शहबाज को सोमवार को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में पद की शपथ दिलाई जाएगी.आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग किए जाने से पहले शहबाज ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था.

लगातार दूसरी बार बने पाक के PM

अगस्त 2023 में अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा होने पर शाहबाज शरीफ ने दावा किया था कि उन्होंने पाक को डिफॉल्ट से बचाया.उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में उन्हें अर्थव्यवस्था मिली. उन्होंने 16 महीनों में जितना संभव हो सके उतना प्रयास किया है.अब एक बार फिर 9 फरवरी 2024 को चुनाव के नतीजों और नई नेशनल असेंबली के गठन के बाद उन्हें दूसरी बार पाकिस्तान का पीएम चुना है.

Dr Harsh Vardhan ने किया सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान,खुद बताया चुनाव न लड़ने कारण,पढ़ें

बीजेपी में लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची के आने के बाद से ही नेताओं का राजनीति से दूरी बनाने का सिलसिला जारी है.पहले गौतम गंभीर,जयंत सिन्हा अब डॉ.हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है.उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की .उन्होंने अपने संदेश में लिखा की 30 साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिस दौरान मैंने सभी 5 विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, मैंने पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया है.

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा,”जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ 50 साल पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में दाखिला लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था.दिल से एक स्वयंसेवक, मैं हमेशा पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का प्रबल प्रशंसक रहा हूं.तत्कालीन RSS नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में कूदा.”

कोविड महामारी के दौर को याद करते हुए लिखा, ”मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया, यह मेरे दिल के करीब का विषय है. मुझे पहली बार भारत को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में काम करने का मन हुआ.” और फिर उसके पहले और दूसरे चरण के दौरान खतरनाक कोविड-19 से जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का दुर्लभ अवसर मिला.

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं,अपने प्रशंसकों और आम नागरिकों के समर्थकों के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.उन सभी ने तीन दशकों से अधिक की इस उल्लेखनीय यात्रा में योगदान दिया है.मुझे यह अवश्य स्वीकार करना चाहिए कि मैं भारत के इतिहास में सबसे गतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर काम करना एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं.देश उनकी फिर से सत्ता में वीरतापूर्ण वापसी की कामना करता है.

आसनसोल से BJP के लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह ने अपना नाम लिया वापस ,बताई ये बड़ी वजह

नई दिल्ली, भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर रविवार को अपना नाम वापस ले लिया.पार्टी ने एक दिन पहले ही पवन सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था.वर्तमान में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं.पवन सिंह ने उन्हें उम्मीदवार घोषित करने के लिए भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि वह ‘‘किसी कारणवश’’ आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं.पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.”सिंह ने अपने इस फैसले का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी.पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें राज्य की महिलाओं सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है.

आसनसोल में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से आए लोग रहते हैं और भाजपा को उम्मीद थी कि पवन सिंह, सिन्हा के खिलाफ प्रभावी उम्मीदवार साबित होंगे. सिन्हा ने 2019 में भाजपा छोड़ दी थी. स्पष्ट रूप से, भाजपा ने पवन सिंह की उम्मीदवारी को लेकर ऐसे समय में विवाद खड़ा होने के मद्देनजर उन्हें उम्मीदवारी छोड़ने के लिए राजी किया जब पार्टी संदेशखाली विवाद को लेकर तृणमूल पर निशाना साध रही है.संदेशखाली में कई महिलाओं ने निलंबित तृणमूल नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न एवं जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.शेख और उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Rahul Gandhi का PM Modi पर बड़ा हमला,केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर किया ये बड़ा दावा,पढ़े और क्या बोले राहुल

नई दिल्ली,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि सरकार भारतीय रेलवे के लिए नीतियां केवल अमीरों को ध्यान में रखकर बना रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास ”धोखे की गारंटी” है.

राहुल ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हवाई चप्पल’’ पहनने वालों को ‘‘हवाई जहाज’’ से यात्रा के सपने दिखाकर प्रधानमंत्री उन्हें ‘‘गरीबों की सवारी’’ रेलवे से भी दूर कर रहे हैं.”कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि किराए में प्रति वर्ष 10 प्रतिशत बढ़ोतरी, मांग के अनुसार घटता-बढ़ता किराया, बढ़ते रद्दीकरण शुल्क और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए लूट की जा रही है.लोगों को ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर लुभाया जा रहा है जिस पर गरीब पैर भी नहीं रख सकते.”साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार ने पिछले 3 वर्ष में वरिष्ठ नागरिकों से 3,700 करोड़ रुपए वसूले हैं और ये काम उसने वरिष्ठ नागरिकों को दी गई छूट को ‘छीन कर’ किया है.

उन्होंने दावा किया कि रेलवे की प्राथमिकताओं में गरीब और मध्यम वर्ग के यात्री कहीं नहीं हैं.उन्होंने कहा,‘‘AC डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए सामान्य डिब्बों की संख्याओं को घटाया जा रहा है. इन (सामान्य) डिब्बों में न केवल मजदूर और किसान बल्कि छात्र और नौकरी पेशा लोग भी यात्रा करते हैं.एसी डिब्बों का उत्पादन भी सामान्य डिब्बों से तीन गुना तक बढ़ा दिया गया है.उन्होंने कहा,”असल में अलग से रेल बजट पेश करने की प्रथा को समाप्त करना इस शोषण को छिपाने की साजिश है.”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेलवे के लिए नीतियां केवल अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं और यह यात्रा के इस माध्यम पर निर्भर भारत की 80 प्रतिशत जनता से ‘धोखे’ जैसा है.राहुल गांधी ने दावा किया,”मोदी पर भरोसा ‘धोखे की गारंटी’ है.”

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली ढेर और एक पुलिस जवान शहीद

कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल और एक नक्सली की मौत हो गई.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त बलों के एक दल की कार्रवाई के दौरान छोटेबेठिया पुलिस थाने के तहत हिदुर गांव के पास एक जंगल में मुठभेड़ हुई.

अधिकारी ने बताया कि हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष जानकारी मिलने के आधार पर अभियान शुरू किया गया था.उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस की इकाई ‘बस्तर फाइटर्स’ के कांस्टेबल रमेश कुरेठी की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई.उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक नक्सली का शव और एक एके-47 राइफल बरामद की गई है.उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है

Anant Ambani Radhika Merchan Pre Wedding : अनंत राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रमों में बॉलीवुड,हॉलीवुड सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं.देखें खूबसूरत तस्वीरें

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं.शादी से पहले अंबानी परिवार ने दोनों के प्री वेडिंग कार्यक्रम का आयोजित किए हैं.यह फंक्शन्स गुजरात के जामनर में चल रहे हैं.जामनगर में इस वक्त सितारों का मेला लगा हुआ है.बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कलाकार सहित कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए हैं. कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी कि 2 मार्च को वहां जो पार्टी आयोजित की गई, उसमें हर किसी ने एथनिक पहना था.सभी अभिनेत्रियां साड़ी और लहंगे में अपना खूबसूरत अंदाज दिखा रहीं थीं.इन अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण से लेकर रानी मुखर्जी तक शामिल हैं.फंक्शन के दूसरे दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं.देखे तस्वीरें

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण को लहंगा पहने देखा गया.इस पार्टी के लिए दीपिका ने ब्लैक बॉर्डर वाला गोल्डन एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था.

Image Source : Instagram

अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन करीना अपने पति सेफ अली खान और बच्चों के साथ पहुंची.करीना ने लाल रहंग की सिक्वेंस साड़ी पहनी थी.इस पार्टी के लिए करिश्मा ने व्हाइट कलर की साड़ी पर कोट कैरी किया था

Image Source: Instagram

जान्हवी इस पार्टी में पिंक रंग की सीक्विन साड़ी में नजर आईं.उन्होंने इस साड़ी को बेहद ही ग्लैमरस तरह से कैरी किया था.

Image Source : PTI

अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान रानी मुखर्जी लाल रंग की सैटिन साड़ी में दिखाई दी.रानी ने साड़ी को बहुत ही साधारण तरीके से कैरी किया था.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में सभी सितारें परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तैयारी करके आए हैं. पहली बार बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक साथ मंच पर परफॉर्म किया,तीनों खान एक साथ फिल्म आरआरआर के हिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू…’ पर थिरकते हुए नजर आए.

Image Source PTI

Himachal Politics :हिमाचल के निर्दलीय विधायकों का बड़ा बयान,’सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार नहीं बच पाएगी’,पढ़े आखिर ऐसा क्यों बोले निर्दलीय विधायक

शिमला, हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने वाले 2 निर्दलीय विधायकों ने कहा है कि निर्दलीय विधायकों एवं उनके परिवारों के व्यवसायों को निशाना बनाकर दबाव बनाने की रणनीति एक व्यर्थ कोशिश है और इससे सरकार नहीं बच पाएगी. दरअसल नालागढ़ से निर्दलीय विधायक के.एल. ठाकुर ने रविवार को पीटीआई से कहा,”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री इस स्तर तक गिर गए हैं और हिमाचल प्रदेश में इस तरह की राजनीति कभी नहीं देखी गई.”उन्होंने कहा,”मैं भाजपा का पूर्व विधायक रहा हूं और वर्षों से पार्टी से जुड़ा हूं.मैंने अपनी विचारधारा के अनुरूप वोट किया.”

इन निर्दलीय विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग

निर्दलीय विधायक -के एल ठाकुर (नालागढ़), होशियार सिंह (देहरा) और आशीष शर्मा (हमीरपुर) उन 9 विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने राज्य में राज्यसभा की 1 सीट पर 27 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था.भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया.मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था लेकिन उसके बाद महाजन को ‘ड्रॉ’ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया.यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था जिसके पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायक थे.राज्य में भाजपा के 25 विधायक हैं और 3 विधायक निर्दलीय हैं.

निर्दलीय विधायकों के बड़े आरोप

राज्य में निर्दलीय विधायकों ने आरोप लगाया है कि उनकी व्यावसायिक फर्म पर छापे मारे गए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले फूंके.उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर द्वारा अपनी पार्टी के खिलाफ ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के बाद उनके घर की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था.नालागढ़ से विधायक ने कहा कि निर्दलीय विधायकों और उनके परिवारों के कारोबारों को निशाना बनाकर दबाव डालने की रणनीति व्यर्थ है और इससे सरकार नहीं बचेगी.

हमने राज्य के हित में मतदान किया

देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने पीटीआई से कहा कि विधायकों के पुतले फूंककर और उनकी व्यावसायिक कंपनियों पर छापेमारी कर गलत मिसाल कायम की जा रही है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसा प्रतिशोधपूर्ण रवैया नहीं अपनाना चाहिए और बदले की भावना के तहत कार्रवाई करने से बचना चाहिए.”उन्होंने कहा, ‘‘मतदान करना हमारा अधिकार है और हमने राज्य के हित में मतदान किया है.”

”मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ

होशियार सिंह ने कांग्रेस सरकार के कदमों की निंदा की.उन्होंने कहा,”पिछले एक साल में मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी काम नहीं हुआ और पिछले 8 महीने से मैंने अर्द्धशासकीय (डीओ) नोट देना बंद कर दिया है.”बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सदन में कुल विधायकों की संख्या 68 से घटकर 62 रह गई है.वहीं कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 से घटकर 34 हो गई है.

Modi Cabinet Meet :PM मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता,लोकसभा चुनाव सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की संभवत: आखिरी ऐसी बैठक होगी.प्रधानमंत्री समय-समय पर नीति और शासन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं लेकिन रविवार को होने वाली बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से अहम है.निर्वाचन आयोग अगले कुछ सप्ताह में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में आयोजित की जाएगी.इस बैठक के दौरान सरकार के कामकाज पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने मोदी के नेतृत्व में तीसरा कार्यकाल हासिल करने का विश्वास व्यक्त किया है.

निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राज्य में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना प्रारंभ कर दिया है. इससे पहले 2014 में निर्वाचन आयोग ने 5 मार्च को 9 चरण में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी और परिणाम 16 मई को घोषित किए गए थे.वहीं 2019 में आयोग ने 10 मार्च को 7 चरण के लोकसभा चुनावों की घोषणा की थी और परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे.

BJP Lok Sabha Candidate List:लोकसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी,इन सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला

भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है.पहली सूची में 34 कैबिनेट और राज्यमंत्री के नाम शामिल हैं.इसके अलावा BJP ने 28 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

पहली सूची में त्रिपुरा, अंडमान और दमन दीव की 1-1 सीट,अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की 2-2, गोवा,दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3,छत्तीसगढ़ की सभी 11,झारखंड की 11,असम की 11,तेलंगाना की 9,राजस्थान की 15, केरल की 12,मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15,पश्चिम बंगाल की 20,उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं.

लखनऊ में राजनाथ सिंह और सपा के रविदास मेहरोत्रा के बीच भिड़ंत होगी.मोहनलाल गंज सीट से भाजपा के कौशल किशोर और सपा के आरके चौधरी आमने-सामने होंगे.

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर कड़ी टक्कर

फर्रुखाबाद,अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर व चंदौली,कैराना, मुजफ्फरनगर, एटा, आंवला, शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, हरदोई सुरक्षित,मिश्रिख सुरक्षित,उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, प्रतापगढ़,.मुजफ्फरनगर में पिछले लोकसभा चुनाव में BJPके डॉ. संजीव बालियान का मुकाबला रालोद के अजित सिंह से हुआ था.इस बार रालोद के NDA के साथ आ जाने से पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी डॉ. संजीव बालियान का प्रचार करते हुए दिखेंगे.जबकि, बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक से होगा.

इन सीटों पर होगा रोचक मुकाबला

श्रीपद नाइक गोवा पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया गया है. यहां से अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा TMC के सांसद हैं.केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर को टक्कर देंगे, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव भी फिर से मैदान में हैं. यादव 2019 में यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चुनाव हार गए थे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ