प्रयागराज (उप्र), माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक करीब 6 लाख लोगों ने यहां गंगा और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई.माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से स्नानार्थियों का संगम क्षेत्र में आना जारी है और सुबह 10 बजे तक करीब 6 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया.नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में भारी संख्या में लोग शिवलिंग पर माला फूल, दूध आदि चढ़ा रहे हैं.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
अधिकारी ने बताया कि स्नानार्थियों की सुविधा के लिए घाटों की लंबाई 6,800 फुट से बढ़ाकर 8,000 फुट कर दी गई है और कुल 12 घाट बनाए गए हैं एवं सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में वस्त्र बदलने की सुविधा स्थापित की गई है.
तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.इस दिन भोलेनाथ का विभिन्न पवित्र वस्तुओं से पूजन एवं अभिषेक किया जाता है विशेषकर बेलपत्र, धतूरा, अबीर, गुलाल, बेर आदि अर्पित किया जाता है.उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपनी बारात में उन सभी को आमंत्रित करते हैं जिनकी समाज उपेक्षा करता है. इसीलिए भोलेनाथ को पतित पावन कहा जाता है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस उप-महानिरीक्षक (माघ मेला) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि नगर के मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर और नागवासुकी मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
मुंबई, टेलीविजन शो ‘झनक’ और ‘भाभी’ में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री डॉली सोही का शुक्रवार सुबह सर्वाइकल कैंसर से नवी मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.उनकी उम्र 47 वर्ष थी.सोही के भाई मनप्रीत ने यह जानकारी दी.
सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं एक्ट्रेस
अभिनेत्री को 6 माह पूर्व ही सर्वाइकल कैंसर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं.सोह के भाई मनप्रीत ने पीटीआई से कहा,” वह नहीं रहीं.अपोलो अस्पताल में सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया.उन्हें सर्वाइकल कैंसर था और मर्ज उनके फेफड़ों तक फैल गया था.उनकी तबीयत खराब होने के कारण हमने उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया था.”
कुछ घंटों पहले हुआ था बहन का निधन
आपको बता दें कि एक रात पहले ही डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया के कारण निधन हो गया था.वह भी अभिनेत्री थीं.मनप्रीत ने कहा,” गुरुवार को अमनदीप का पीलिया के कारण डीवाई पाटिल अस्पताल में निधन हो गया था.” डॉली सोही ने ‘कुसुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘परिणीति’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था.उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर में किया जाएगा.
पीएम मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में National Creators Award प्रदान किए.उन्होंने करीब 23 युवाओं को यह अवॉर्ड विभिन्न कैटेगरी में प्रदान किए गए. यह पुरस्कार कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है. पीएम ने कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार प्रदान किया.रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. पंक्ति पांडे को फेवरेट ग्रीन चैंपियन का पुरस्कार.
इन श्रेणियों में मिलेगा अवॉर्ड
इन श्रेणियों में द डिसरप्टर ऑफ द ईयर, वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता, ग्रीन चैंपियन पुरस्कार, सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार, स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड, टेक क्रिएटर अवार्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड, सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता, सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता शामिल हैं.
जया किशोरी,मैथिली ठाकुर,जया किशोरी को पुरस्कार
पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में PM मोदी ने भारत मंडपम में कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया.PM मोदी ने मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया.पीएम मोदी ने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया.पीएम मोदी ने गौरव चौधरी को तकनीकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया.कामिया जानी को पसंदीदा ट्रैवल क्रिएटर पुरस्कार प्रदान किया गया.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है,रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन दमदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त दिला दी.लंच तक भारत ने 60 ओवर में 1 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे.लेकिन लंच के बाद का सेशन भारत के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ.भारत को लगातार 2 ओवर में 2 बड़े झटके लगे.पारी के 62वें ओवर में बेन स्टोक्स ने सीरीज की अपनी पहली गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया था.इसके बाद 63वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया,भारत का स्कोर 3 विकेट पर 280 रन है.बढ़त अब तक 62 रन की हो चुकी है.
आपको बता दे कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा,रोहित ने 150 गेंद पर अपना शतक पूरा किया,वहीं शुभमन गिल ने 137 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.
Image Source : PTI
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और महज 218 पर इंग्लैंड की पहली पारी सिमट गई,वहीं 218 रन के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं.आपको बता दें कि इग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिससे भारत अब 83 रन से पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं,दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे.इससे पहले गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट और आर अश्विन ने 4 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने अर्धशतक जड़ा था.टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम को मजबूत शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिलाई.दोनों ने 104 रन जोड़े, लेकिन जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए.इंग्लैंड को एकमात्र सफलता दिन की शोएब बशीर ने दिलाई.
Image Source : PTI
भारत को लगातार दो ओवर में दो बड़े झटके लगे. पारी के 62वें ओवर में बेन स्टोक्स ने सीरीज की अपनी पहली गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया था.इसके बाद 63वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया.रोहित 103 रन बना सके.वहीं, शुभमन ने 150 गेंद में 110 रन की पारी खेली.
शोएब बशीर ने 93वें ओवर में पहली गेंद में देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया,पडिक्कल अपने डेब्यू टेस्ट में 103 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए.देवदत्त के आउट होने के बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने आए.
नई दिल्ली, महिला दिवस के मौके पर अपनी रिश्तेदारों, सहेलियों और सहयोगी महिलाओं को शुभकामना संदेश के साथ ही कार्ड, चॉकलेट, फूल और अन्य उपहार दिए जा रहे हैं.हालांकि, इस बात से बहुत ज्यादा लोग वाकिफ नहीं हैं कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आखिर क्यों और कब से मनाया जाता है.आइए आपको आपको यह जानकारी देते हैं.
दरअसल साल 1908 में एक महिला मजदूर आंदोलन की वजह से महिला दिवस मनाने की परंपरा की शुरूआत हुई.इस दिन 15 हज़ार महिलाओं ने नौकरी के घंटे कम करने, बेहतर वेतन और कुछ अन्य अधिकारों की मांग को लेकर न्यूयॉर्क शहर में प्रदर्शन किया.एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमेरिका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया. वर्ष 1910 में कोपनहेगन में कामकाजी महिलाओं का एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, जिसमें इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाने का सुझाव दिया गया और धीरे-धीरे यह दिन दुनिया भर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में लोकप्रिय होने लगा. इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मान्यता 1975 में मिली,जब संयुक्त राष्ट्र ने इसे एक ‘विषय’ के साथ मनाने की शुरूआत की. आइए आपको बताते हैं देश दुनिया के इतिहास में 8 मार्च को दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में.
देश दुनिया के इतिहास में 8 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है
1702 : इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत के बाद महारानी एनी ने ब्रिटेन की सत्ता संभाली.
1921 : स्पेन के प्रधानमंत्री एदुआर्दो दातो इरादियर की संसद भवन से बाहर निकलते हुए हत्या कर दी गई.
1930 : महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया.
1942 : जापानी फौजों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा के रंगून शहर पर कब्जा किया.
1948 : एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना.
1971 : अमेरिका के मुक्केबाज जो फ्रेजियर ने पूर्व चैंपियन मोहम्मद अली को हराकर विश्व हेवीवेट खिताब दोबारा अपने नाम किया.
1985 : बेरूत में एक मस्जिद के नजदीक एक कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत और 175 से ज्यादा घायल.हादसे के समय लोग नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे.
2014 : क्वालालम्पुर से बीजिंग जाते हुए मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया, जो लाख कोशिशों के बावजूद मिल नहीं पाया.विमान में 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. इसे खोजने के प्रयास 2017 में बंद कर दिए गए.
2020 : कोरोना वायरस पैर पसारने लगा. विश्वभर में मामलों की संख्या 1,05,800 तक पहुंची.95 देशों तक पहुंचा वायरस.अकेले चीन में इसके 80,695 मामले. भारत में संक्रमितों की संख्या 39 पर पहुंची. केरल में 5 संक्रमित मिले.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश की 25 में से 15 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.बची 10 सीटों में से 5 पर नामों को लेकर प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में सहमति बन चुकी है, शेष 5 पर मशक्कत जारी है.भाजपा सूत्रों के अनुसार, रामचरण बोहरा जयपुर शहर, राव राजेन्द्र सिंह जयपुर ग्रामीण, राजेन्द्र राठौड़ राजसमंद, सतीश पूनिया अजमेर, सुभाष बहेड़िया भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.कोर कमेटी लगभग तय कर चुकी है.ये नाम सीईसी की बैठक में रखे जाएंगे.उसके बाद ही अंतिम निर्णय होगा.
यहां पर हो सकता है बदलाव
सूत्रों के अनुसार, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, झुंझुनूं में सांसदों के आंतरिक विरोध के चलते टिकट काटे जा सकते हैं.कोर ग्रुप की बैठक में भी इन सीटों को लेकर एकराय तक नहीं बन पाई है.इसी तरह श्रीगंगानगर सीट पर निहालचंद और करौली-धौलपुर सीट पर मनोज राजोरिया को सबसे मजबूत उम्मीदवार बताया जा रहा है.हालांकि शीर्ष नेतृत्व सर्वे और कोर ग्रुप की राय के बाद इनके बारे में अंतिम निर्णय करेगा.
बची हुई सीटों पर ये हैं सांसद
अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी,भीलवाड़ा से सुभाष बहेड़िया,दौसा से जसकोर मीणा, गंगानगर से निहालचंद, जयपुर शहर से रामचरण बोहरा, झुंझुनूं से नरेन्द्र कुमार, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और करोली-धौलपुर सीट पर मनोज राजोरिया सांसद हैं.जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्द्धन और राजसमंद से दीया कुमारी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं.इसलिए जयपुर ग्रामीण और राजसमंद से नए चेहरे उतारे जाएंगे. दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और झुंझुनूं के सांसदों के टिकट कार्यकर्ताओं की नाराजगी और एंटीइनकमबेंसी को दूर करने के लिए काटे जा सकते हैं.बता दें कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव का मिशन 400 प्लस लेकर चल रही है.इसे हासिल करने के लिए वह संभावित उम्मीदवार की बारीकी से पड़ताल कर रही है.
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को बधाई दी और इस अवसर पर LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट की घोषणा की.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,”महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है.उन्होंने कहा कि इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा.
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.इससे पहले, मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी,उनकी ताकत, साहस और दृढ़ता को सलाम किया और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की.उन्होंने कहा,”हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.”
जयपुर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं एवं किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी दी जाएगी.वह अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस करेगी 5 ऐतिहासिक काम
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस युवाओं के लिए 5 ऐतिहासिक काम करने जा रही है जिनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, ‘गिग इकॉनमी’ में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल हैं.
30 लाख नौकरियों की घोषणा
युवाओं को तीस लाख नौकरियां देने की घोषणा करते हुए राहुल ने कहा, युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है? सबसे पहला कदम, हमने गिनती की है- हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं . मोदी जी इनको भरवाते नहीं है.भाजपा इन्हें भरवाती नहीं है.कांग्रेस के सरकार में आने के बाद एकदम पहला काम होगा कि ये 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे.उन्होंने कहा कि ‘पहली नौकरी पक्की’ के वादे के तहत केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हर ‘ग्रेजुएट’,‘डिप्लोमा धारक’ युवा को सरकारी या निजी कंपनी में एक साल के ‘अप्रेंटिसशिप’ दी जाएगी.
युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘हम देश के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. ये अधिकार हर स्नातक, हर डिप्लोमा धारक को मिलेगा। हर स्नातक को निजी कंपनी में, सरकारी ऑफिस में एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और एक लाख रुपये उसे एक साल में दिया जाएगा.यह मनरेगा जैसा अधिकार होगा.इससे देश में करोड़ों युवाओं को फायदा होगा.उन्हें ट्रेनिंग मिलेगी और एक तरह से पहले साल का रोजगार मिलेगा.
राहुल गांधी की तीसरी बड़ी घोषणा
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आने पर पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लाएगी और परीक्षा आयोजित करवाने के तरीकों का मानकीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन में निजी कंपनियों का दखल बंद किया जाएगा.
गिग वर्कर्स’ के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून
राहुल ने ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो, अमेजन आदि कंपनियों के लिए चालक, गार्ड एवं प्रतिनिधियों के रूप में काम करने वाले ‘गिग वर्कर्स’ के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून लाने की घोषणा भी की.उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने ऐसा कानून बनाया था.राजस्थान में इनकी रक्षा, इनकी पेंशन, इनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया था.जो कानून राजस्थान में बनाया गया था वही कानून हम पूरे देश में लागू करेंगे.”
राहुल गांधी ने की ‘युवा रोशनी’ की घोषणा
इसके अलावा उन्होंने ‘युवा रोशनी’ की घोषणा की जिसके तहत देश के सभी जिलों के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप के लिए फंड दिया जाएगा.कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘ये पांच ऐतिहासिक काम हैं… युवाओं के लिए भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं ‘युवा रोशनी’के तहत जिलों में स्टार्टअप के लिए 5,000 करोड़ रुपए .ये हम आपके लिए करने जा रहे हैं.”
किसानों के लिए न्यूनतम MSP की कानूनी गारंटी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है.उन्होंने कहा,‘‘हमने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए एक ऐतिहासिक काम किया है. पहली बार हिंदुस्तान में किसानों को MSP के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है.किसानों के आंदोलन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘दिल्ली कूच कर रहे किसानों की मांग हमने अपने घोषणा पत्र में पूरी कर दी है.आदिवासियों की जल, जंगल की लड़ाई हमारी लड़ाई है.आपके साथ हम खड़े हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और महज 218 पर इंग्लैंड की पहली पारी सिमट गई,वहीं 218 रन के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं.आपको बता दें कि इग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिससे भारत अब 83 रन से पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं,दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे.इससे पहले गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट और आर अश्विन ने 4 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने अर्धशतक जड़ा था.
Image Source : PTI
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम को मजबूत शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिलाई.दोनों ने 104 रन जोड़े, लेकिन जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए.इंग्लैंड को एकमात्र सफलता दिन की शोएब बशीर ने दिलाई.
रोहित शर्मा और यशस्वी ने जड़े अर्धशतक
इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई,रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया,वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक लगाकर 57 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 104 की साझेदारी की.आपको बता दे कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 52 रन जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे.
Image Source : PTI
218 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही थी.बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई.इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा.उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.डकेट 27 रन बना सके इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया.लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया.पोप 11 रन बना सके. पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने 100 रन बनाकर दो विकेट गंवाए.इसके बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 29.3 ओवर बल्लेबाजी की और 94 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए.एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर 38वें ओवर में 137 रन पर दो विकेट था.इसके बाद क्राउली का विकेट गिरा और यहीं से इंग्लैंड की पूरी पारी ढह गई. 137 पर दो विकेट से इंग्लैंड की टीम 58वें ओवर में 218 रन पर सिमट गई.20 ओवर के अंदर और 81 रन बनाने में भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए.
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके.वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए.इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का स्कोर भी नहीं बना सका.बेन डकेट ने 27 रन, जबकि जो रूट ने 26 रन बनाए.कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.
नई दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यूको बैंक में 820 करोड़ रुपये के IMPS घोटाले के संबंध में राजस्थान और महाराष्ट्र के 7 शहरों में 67 स्थानों पर तलाशी ली है.अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.आपको बता दे कि यह मामला 8,53,049 से अधिक आईएमपीएस (तत्काल भुगतान प्रणाली) लेन-देन से संबंधित है जो पिछले साल 10 नवंबर से 13 नवंबर के बीच बैंक में हुए थे.
क्या है पूरा मामला
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘7 निजी बैंकों के लगभग 14,600 खाताधारकों से शुरू किए गए IMPS आवक लेन-देन को यूको बैंक के 41,000 से अधिक खाताधारकों के खातों में गलत तरीके से पोस्ट किया गया था.इसके परिणामस्वरूप 820 करोड़ रुपये मूल बैंकों से वास्तविक डेबिट किए बिना यूको बैंक खातों में जमा किए गए थे.”अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को राजस्थान और महाराष्ट्र में तलाशी उन लोगों पर केंद्रित थी,जिन्होंने पैसे प्राप्त किए और बैंक को वापस करने के बजाय इसे निकाल लिया.यह तलाशी का दूसरा दौर है.प्रवक्ता ने कहा,इससे पहले दिसंबर 2023 में कोलकाता और मेंगलुरु में निजी व्यक्तियों और यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी.
राजस्थान में किन जगहों पर तलाशी
जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागौर, बाड़मेर, फलोदी (राजस्थान) और पुणे (महाराष्ट्र) सहित कई शहरों में कार्रवाई में 40 टीम में राजस्थान पुलिस के 120 पुलिसकर्मी समेत सहित 330 से अधिक पुलिसकर्मी और 80 स्वतंत्र गवाह शामिल थे.
CBI को तलाशी में क्या मिला
अधिकारियों ने बताया,इन अभियानों के दौरान, यूको बैंक और IDFC से संबंधित लगभग 130 आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ-साथ 43 डिजिटल डिवाइस (40 मोबाइल फोन, दो हार्ड डिस्क और एक इंटरनेट डोंगल सहित) को फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए जब्त कर लिया गया.इसके अतिरिक्त, 30 संदिग्धों से भी पूछताछ की गई.