Thursday, July 24, 2025
Home Blog Page 620

PM Modi ने लोगों को दी Dwarka Expressway की सौगात,कहा-पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणा चुनाव जीतने के लिए होती थी,पढ़ें और क्या बोले पीएम ?

पीएम मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन किया.इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे.पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज से दिल्ली हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा.ये आधुनिक एक्सप्रेसवे केवल गाड़ियों में ही नहीं बल्कि दिल्ली NCR के लोगों की जिंदगी में भी गियर शिफ्ट करने का काम करेगा

”पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणा चुनाव जीतने के लिए होती थी”

पीएम मोदी ने कहा कि पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणा चुनाव जीतने के लिए होती थी.अब चुनाव में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पूरे होने की बात होती है.यही नया भारत है. 2014 तक सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा थी आज 21 शहरों तक मेट्रो की सुविधा है.ये काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है.कांग्रेस ने 7 दशक तक जो गड्ढे खोदे थे वे अब तेजी से भरे जा रहे हैं.

”इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और देश में कम होती गरीबी आपस में जुड़े हैं”

पीएम मोदी ने कहा ”विकसित होते भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और देश में कम होती गरीबी आपस में जुड़े हुए हैं.जब एक्सप्रेसवे गांव से होते हुए जाते हैं, जब गांवों को अच्छी सड़कों से जोड़ा जाता है तो गांवों के लिए कई नए अवसर लोगों के घर के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं”

पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां देशभर के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की 100 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हो रहा है.सभी राज्यों के करोड़ों नागरिकों को इतनी सारी विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं

Dwarka Expressway: हरियाणा को PM Modi मोदी ने दी बड़ी सौगात, द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन,जानें इसके फायदे और खासियत

गुरुग्राम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया,जिससे यातायात प्रवाह बेहतर बनेगा और राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात सुगम होगा. द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें से 18.9 किमी का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है, जबकि शेष 10.1 किमी दिल्ली में है.गौरतलब है कि 9 मार्च, 2019 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी थी.वहीं PM मोदी ने यहां रोड शो भी किया.

Image Source : PTI

द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत

8 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्र की 60,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग विकास योजना के तहत 9,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है.द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा ‘हरियाणा खंड’ लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस खंड के तहत 2 पैकेज शामिल हैं.पहले पैकेज के तहत दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) तक की 10.2 किमी लंबी सड़क आती है.दूसरे पैकेज के तहत बसई रेल-ओवर-ब्रिज से खेड़की दौला तक 8.7 किमी लंबी सड़क आती है.यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी प्रदान करेगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे

Image Source : PTI

द्वारका एक्सप्रेस वे 4 हिस्सों में विभाजित है

एक्सप्रेसवे को 4 हिस्सों में विभाजित किया गया है.इसमें पहला हिस्सा महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से द्वारका तक जोड़ता है.दूसरा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) से बजघेरा तक जोड़ता है.तीसरा हिस्सा बजघेरा से बसई रेल ओवरब्रिज (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) है.चौथा हिस्सा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक है.इसमें गुरुग्राम में पड़ने वाले राजमार्ग के हिस्से में क्लोवरलीफ इंटरचेंज शामिल है, यह दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (एनएच -48) और खेड़की दौला के पास दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) को जोड़ेगा.

दिल्ली से हरियाणा तक का यातायात होगा सुगम

द्वारका एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद हरियाणा के लोगों का दिल्ली और दिल्ली के लोगों का हरियाणा के लिए यातायात बिल्कुल सुगम हो जाएगा. इसके साथ ही आप द्वारका से मानेसर सिर्फ 15 मिनट में पहुंच जाएंगे.वहीं मानेसर से IGI एयरपोर्ट आने में आपको मात्र 20 मिनट ही लगेंगे.वहीं मानेसर से सिंधु बॉर्डर तक जाने में सिर्फ 45 मिनट लगेंगे.इसका प्रयोग करने पर दिल्ली से गुरुग्राम जाने में सिर्फ 25 मिनट का समय लगेगा. इससे यात्रियों का काफी समय बचेगा.

Image Source : PTI

सिंगल पिलर वाला एक्सप्रेस-वे

इस 29 किमी के एक्सप्रेस-वे को करीब 9000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है जिसमें 8 लेन है. पीएम मोदी ने इसके 19 किलोमीटर के हिस्से को जनता को समर्पित किया है जो कि हरियाणा में है. दिल्ली में इसका दायरा 10.1 किलोमीटर तक फैला होगा जिसका काम जून तक पूरा होने की संभावना है. यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा जो कि सिंगल पिलर पर बनाया गया है. हरियाणा में सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर लंबाई की सड़क होगी.

ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड जा रहे विमान को ‘तेज झटका’ लगने से 50 यात्री घायल

सिडनी, सिडनी से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड जा रहे चिली के एक विमान को ‘तेज झटका’लगने के कारण सोमवार को कम से कम 50 यात्री घायल हो गए,एलएटीएएम एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि ”उड़ान के दौरान एक तकनीकी समस्या के कारण तेज झटका लगा.” बहरहाल, उसने यह नहीं बताया कि असल में क्या हुआ था.विमान के ऑकलैंड पहुंचने पर चिकित्सा कर्मियों ने यात्रियों को उपचार मुहैया कराया.

करीब 50 लोग घायल

एक एम्बुलेंस प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 50 लोगों का उपचार किया गया, जिनमें से ज्यादातर को मामूली चोटें आई थीं जबकि 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक मरीज गंभीर रूप से घायल

एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है.आपको बता दें कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑकलैंड हवाई अड्डे पर उतरा और उसे आगे चिली के सैंटियागो शहर जाना था.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले BJP को राजस्थान में झटका,चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है,चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल कस्वां ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है.

Image Source : PTI

इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद रहे.वहीं इस बात की भी चर्चा है कि कांग्रेस चूरू से राहुल कस्वां को उम्मीदवार बना सकती है.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले राहुल कस्वां

कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल कस्वां ने कहा,” मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं.आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर मेरी जो जनभावनाएं मेरी लोकसभा सीट के प्रति थीं,जिसमें किसान के मुद्दे सहित अन्य मुद्दे रहे हैं.मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज़ को सुनते हुए मैं आगे वैसे ही काम करता रहूंगा.”

सोशल मीडिया से जरिए दी इस्तीफे की जानकारी

आपको बता दें कि राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सांसद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी,सांसद ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह घोषणा करते हुए जानकारी साझा की.वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चूरू सीट से अपनी टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे.

राहुल कस्वां ने क्या लिखा

राहुल कस्वां ने लिखा,” ’राम-राम’मेरे चूरू लोकसभा परिवार. मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ.राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ.”

सांसद ने यह भी लिखा,”समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया.विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.”

आपको बता दें कि भाजपा ने चूरू सीट से इस बार नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है.झाझड़िया पैरालंपिक में 2 बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक जीत चुके हैं.

BJP Candidate List 2024 :BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज,इन राज्यों में होगा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

नई दिल्ली,आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.नड्डा और शाह ने पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों की चुनाव समितियों और वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न बैठकें कर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया है.

195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी भाजपा

आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 1 मार्च को हुई थी और इसके अगले दिन पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी. इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी (वाराणसी), शाह (गांधीनगर) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) के नाम भी शामिल थे.इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल थे जबकि 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए गए थे.पार्टी की पहली सूची में 28 महिलाएं और 47 युवा शामिल हैं, जबकि 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से, 18 अनुसूचित जनजाति से और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.

किन-किन राज्यों में कितनी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीट, केरल और तेलंगाना की 12-12 सीट, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम की 11-11 सीट और दिल्ली की 5 सीट सहित कुछ अन्य प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

Ayodhya Ram Mandir : पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे CM Bhajanlal Sharma, दिव्य नजारा देख बोले CM,’मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं’,जानें पूरा प्रोग्राम

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल और सरकारी अधिकारियों के साथ रामलला के दरबार पहुंचे हैं.पूरी कैबिनेट ने जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 2 स्पेशल चार्टर प्लेन से अयोध्या के लिए उड़ान भरी.जानकारी के अनुसार पूरी कैबिनेट दोपहर करीब 2 बजे रामलला के दर्शन और पूजा करेंगे.रामलला के दर्शन के बाद शाम करीब 4 बजे अयोध्या से वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे.मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी समेत 23 दर्जा प्राप्त मंत्री, 57 विधायक, 4 निर्दलीय MLA,8 सांसद समेत 21 अफसर भी रामलला के दर्शनार्थ गए हैं.

वहीं अयोध्या पहुंचने पर सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है.मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं.मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है.राम हमारे रोम रोम में बसे हैं.”

आपको बता दें कि राम मंदिर के उद्धघाटन के बाद से ही लंबे समय से भजनलाल सरकार का अयोध्या जाने का कार्यक्रम बन रहा था.वहीं भजनलाल कैबिनेट के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्य सचिव सुधांश पंत,DGP यूआर साहू और एसीएस शिखर अग्रवाल भी अयोध्या गए हैं.रामलला के दर्शन करने गई भजनलाल कैबिनेट के साथ 57 बीजेपी विधायक, 4 निर्दलीय विधायक, 8 सांसद, प्रदेश भाजपा के 16 पदाधिकारी और 21 पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं.

Namo Drone Didi Scheme:’हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा’,ड्रोन वितरण कार्यक्रम में बोले PM Modi,कांग्रेस पर साधा निशाना,पढ़ें अहम बिंदु

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी संवेदनाएं और योजनाएं जमीन से जुड़े अनुभवों से निकली हैं जो नारी शक्ति के जीवन को आसान बना रही हैं और उनका तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा.PM ने राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘सशक्‍त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि जब भी वह महिलाओं के कल्याण की बात करते हैं, विपक्षी दल उसे उन्हें गाली देने के अवसर के रूप में उपयोग करता है. इस अवसर पर उन्होंने ‘नमो ड्रोन दीदियों’ की ओर से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा और 1,000 से अधिक ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपे.

”ये योजनाएं नारी शक्ति के जीवन को आसान बनाती हैं”

कार्यक्रम के दौरान कुछ ‘ड्रोन दीदियों’ से संवाद करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,”मोदी की संवेदनाएं और मोदी की योजनाएं जमीन से जुड़े जीवन के अनुभवों से निकली हैं. बचपन में जो अपने घर में देखा, अपने आस-पड़ोस में देखा, फिर देश के गांव-गांव में अनेक परिवारों के साथ रहकर जो अनुभव किया, वही आज मोदी की संवेदनाओं और योजनाओं में झलकता है.उन्होंने कहा कि इसलिए ये योजनाएं नारी शक्ति के जीवन को आसान बनाती हैं और उनकी मुश्किलें कम करती हैं.

”3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य”

देश में एक करोड़ से ज्यादा बहनें पिछले दिनों अलग-अलग योजनाओं और प्रयासों के कारण ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं.PM मोदी ने कहा कि यह आंकड़ा छोटा नहीं है और उनका लक्ष्य अब तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ के आंकड़े को पार करना है.उन्होंने कहा, ‘‘हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा.इस आयोजन के दौरान देशभर में 11 अलग-अलग जगहों से भी ‘नमो ड्रोन दीदियों’ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन ‘लखपति दीदियों’ को सम्‍मानित भी किया, जिन्‍होंने दीन दयाल अंत्‍योदय योजना-राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सहायता से सफलता प्राप्‍त की है और वे अन्‍य स्‍वयं सहायता समूहों की सदस्‍यों के उत्‍थान के लिए मददगार बन रही हैं और उन्‍हें प्रेरित कर रही हैं.

साथ ही प्रधानमंत्री ने स्‍वयं सहायता समूहों को रियायती ब्‍याज दरों पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का ऋण भी प्रदान किया.ये ऋण बैंकों की ओर से प्रत्‍येक जिले में बनाए गए बैंक संपर्क शिविरों के माध्‍यम से दिए जा रहे हैं.

परिवारवाद पर पीएम ने फिर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”हर बार जब मैं आपके कल्याण की बात करता हूं, कांग्रेस इसे मुझे गाली देने के अवसर के रूप में उपयोग करती है.परिवारवादी पार्टियां कभी भी आपके संघर्षों से जुड़ नहीं सकतीं.मोदी ने कहा कि 2014 से उन्होंने ऐसी योजनाएं बनाने की कोशिश की है जो महिलाओं के जीवन के हर पड़ाव में उनकी सहायता करें.उन्होंने कहा, ‘‘प्रसव पूर्व देखभाल से लेकर वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच बनाने तक, हमने महिलाओं की सभी जरूरतों का ध्यान रखा है.’’

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश की हर महिला, हर बहन, हर बेटी को ये बताना चाहता हूं.जब-जब मैनें लाल किले से आपके सशक्तीकरण की बात की तो दुर्भाग्य से कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने मेरा मजाक उड़ाया, मेरा अपमान किया.PM ने कहा कि कोई भी देश या कोई भी समाज नारी शक्ति की गरिमा बढ़ाते हुए और उनके लिए नए अवसर बनाते हुए ही आगे बढ़ सकता है.

पूर्ववर्ती सरकारों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा,”लेकिन दुर्भाग्य से देश में पहले जो सरकारें रहीं, उनके लिए आप सभी महिलाओं का जीवन, आपकी मुश्किलें कभी प्राथमिकता नहीं रहीं और आपको आपके नसीब पर छोड़ दिया गया था.अपने अनुभवों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि अगर महिलाओं को थोड़ा अवसर और थोड़ा सहारा मिल जाए तो फिर उनको सहारे की जरूरत नहीं रहती है, वे खुद लोगों का सहारा बन जाती हैं.

Electoral Bonds Case : SBI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका,आवेदन खारिज, SC ने 12 मार्च तक आंकड़े उपलब्ध कराने के दिए आदेश

इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने SBI को बड़ा झटका दिया है.कोर्ट ने SBI की ओर से विवरण देने के लिए लगाई गई अर्जी जिसमें 30 जून तक के समय की मांग की गई थी,उस अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.साथ ही कोर्ट ने SBI को आदेश दिया है कि SBI कल शाम तक सारा डेटा सार्वजनिक करते हुए चुनाव आयोग को सौंपे.वहीं सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जानकारी एकत्रित करने और 15 मार्च को शाम 5 बजे से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण प्रकाशित करने का निर्देश दिया है.

Image Source : PTI

सुप्रीम कोर्ट ने SBI को दी चेतावनी

सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को चेतावनी दी है कि अगर SBI ने 12 मार्च तक चुनावी बांड का विवरण चुनाव आयोग को नहीं सौंपा तो वह उसके खिलाफ अवमानना ​​की कार्रवाई शुरू कर देगा.

Image Source: PTI

सुप्रीम कोर्ट ने SBI से मांगी यह जानकारी

उच्चतम न्यायालय के 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से पूछा कि उसने चुनावी बॉण्ड योजना को पिछले महीने रद्द किए जाने से पहले राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए बॉण्ड संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए हैं.प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने अहम सुनवाई की शुरुआत करते हुए कहा कि उसने SBI से न्यायालय के निर्णय के तहत ‘‘स्पष्ट खुलासा’’ करने को कहा था.इस पीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

पीठ ने कहा, ‘‘पिछले 26 दिन में आपने क्या कदम उठाए हैं? आपकी अर्जी में इस बारे में कुछ नहीं बताया गया,उसने कहा कि SBI को सिर्फ सीलबंद लिफाफा खोलना है, विवरण एकत्र करना है और निर्वाचन आयोग को जानकारी देनी है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये निर्णय

आपको बता दें कि 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने 15 फरवरी को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केंद्र की चुनावी बॉण्ड योजना को रद्द कर दिया था और इसे ‘‘असंवैधानिक’’ करार देते हुए निर्वाचन आयोग को चंदा देने वालों, चंदे के रूप में दी गई राशि और प्राप्तकर्ताओं का 13 मार्च तक खुलासा करने का आदेश दिया था.

न्यायालय SBI की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉण्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया है.वहीं पीठ एक अलग याचिका पर भी सुनवाई कर रही है जिसमें एसबीआई के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया है.

SBI की ओर से अर्जी में क्या कहा गया

SBI की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बैंक को चुनाव आयोग को चुनावी बांड का विवरण जमा करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता है.साल्वे का कहना है कि SBI की समस्या यह है कि पूरी प्रक्रिया को उलटना पड़ेगा.SOP ने सुनिश्चित किया था कि कोर बैंकिंग सिस्टम और बांड नंबर में खरीदार का कोई नाम नहीं हो.

NEET UG 2024 के लिए आवेदन करने वालों के लिए गुड न्यूज,आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी,अब इस तारीख तक कर सकते अप्लॉई

NEET UG 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है,अब छात्र Exams.nta.ac.in पर जाकर 16 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने का तरीका ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है.

पहले 9 मार्च तक थी अंतिम तिथि

इससे पहले नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च थी. लेकिन बहुत से विद्यार्थी तकनीकी समस्याओं के चलते अपना परीक्षा फार्म ऑनलाइन नहीं भर पा रहे थे. आपको बता दें कि इस बार NTA ने आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है.लेकिन इसके लिए एनटीए ने अलग से ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की थी कि आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना जरूरी है.विद्यार्थी जब ऑनलाइन आवेदन फार्म भर रहे थे तो आधार कार्ड नंबर डालने पर वह एरर दिखा रहा था कि आपके आधार से मोबाइल लिंक नहीं है इसलिए आपको OTP नहीं भेजा जा सकता. इस कारण विद्यार्थी का फार्म सबमिट नहीं हो पा रहा था,इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार की परेशानियां ऑनलाइन फार्म भरने में सामने आ रही थी.ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने से छात्रों को बहुत बड़ी राहत मिली है.

NTA ने नोटिफिकेशन भी किया जारी

रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाने के संबंध में NTA ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है.जिसमें कहा गया है ” NEET UG 2024 के ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी से लगातार जारी हैं. इस दौरान हमें NEET UG 2024 में बदलाव और रजिस्ट्रेशन विंडों के विस्तार के संबंध में हितधारकों प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ था.जिसके आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है.

Oscar 2024 : बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना,बड़े-बड़े स्टार्स रह गए हैरान,वीडियो हो रहा वायरल

John Cena Oscar 2024 :ऑस्कर मनोरंजन जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है इस अवॉर्ड का जब भी आयोजन होता है यह सुर्खियों में छाया रहता है.कई बार ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान ऐसी चीजें हुई हैं जिन्होनें दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.आज अनाउंस हुए ऑस्कर अवार्ड्स में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला,दरअसल अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उस वक्त अजीब मोड़ आ गया जब रेस्लर जॉन सीना कॉस्ट्यूम अवॉर्ड देने के लिए न्यूड होकर स्टेज पर पहुंच गए.जो इस समारोह का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा.

आपको बता दें कि कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में ‘पुअर थिंग्स’ ने बाजी मारी है. इसके लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर हॉली वैडिंगटन को अवॉर्ड मिला है.लेकिन, अवॉर्ड के लिए उनके नाम का एलान किए जाने और उन्हें मंच पर बुलाने से पहले मजेदार सीन सामने आया.दरअसल, इस कैटेगरी के विजेता का एलान करने के लिए जिमी केमिल ने जॉन सीना को मंच पर बुलाया था.

जॉन सीना मंच पर तो आए लेकिन बिना कपड़ों के मंच पल चले आए.इसके बाद उनके और जिमी केमिल के बीच मजाकिया अंदाज में काफी बातचीत हुई.इसके बाद अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद हर शख्स ठहाके लगाकर हंसने लगा.आखिर में जॉन सीना को एक पर्दे से ढक दिया गया.उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ