Sunday, July 27, 2025
Home Blog Page 616

Anukriti Gusain Resgins : Uttarakhand में कांग्रेस को बड़ा झटका,पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने छोड़ी कांग्रेस,बताई ये वजह

देहरादून, उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस छोड़ दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में गुसाईं ने शनिवार को कहा कि वह निजी कारणों से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं.

आपको बता दें कि सौंदर्य प्रतियोगिता की पूर्व विजेता गुसाईं ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी के टिकट पर लैंसडाउन सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गुसाईं ने 2017 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था.

गौरतलब है कि रावत के वन मंत्री रहने के दौरान कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में अवैध तरीके से पेड़ काटने और अवैध निर्माण को लेकर उन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा फटकार लगाए जाने के कुछ दिन बाद उनकी बहू ने कांग्रेस छोड़ी है.हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था और भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद वह अपनी बहू के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.कांग्रेस ने उनकी बहू गुसाईं को लैंसडाउन विधानसभा सीट से टिकट दिया था.

Road Accident : दक्षिणी अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत, 38 घायल

इस्लामाबाद, दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए.प्रांतीय यातायात विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई. हेलमंद में विभाग की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना रविवार सुबह दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों के बीच मुख्य राजमार्ग पर हेलमंद प्रांत के गेराश्क जिले में हुई.

कैसे हुआ हादसा ?

हेलमंद में एक यातायात अधिकारी कादरतुल्ला ने कहा कि एक बाइक सवार अपने वाहन समेत एक यात्री बस से टकरा गया.इसके बाद बस सड़क के विपरीत दिशा में एक ईंधन टैंकर से टकरा गई.उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है.

11 लोग गंभीर रूप से घायल

हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एज़ातुल्ला हक्कानी ने कहा कि 38 घायल लोगों में से 11 को गंभीर चोटों के कारण अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि सड़कों की खराब स्थिति और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं.

Rajasthan में हादसों का रविवार !,अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत

जयपुर/जैसलमेर, राजस्थान के जयपुर और जैसलमेर में रविवार सुबह दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक दंपति सहित 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर जा रहे एक दंपति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक सवार दंपति उछलकर 25 फीट ऊंची पुलिया से नीचे आकर गिरे और इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार सुबह खिरनी फाटक के पास हुआ. मृतक बाइक सवार दंपति की पहचान मालीराम वर्मा (39) और पत्नी संजूलता (24) के रूप में की गई है.दोनों सांगानेर जा रहे थे.पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है और बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.

वहीं जैसलमेर में एक निजी कंपनी के 2 सुरक्षा गार्डों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महेंद्र जटिया और प्रद्युम्न खटीक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते थे.दोनों रविवार सुबह रेलवे पटरियों के पास मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि संभवतया दोनों किसी यात्री रेलगाड़ी की चपेट में आ गये.मामले की जांच की जा रही है.

Rajsamand में पुलिस नाकाबंदी में पकड़ा गया RTO इंस्पेक्टर, ले जा रहा था अफीम

राजसमंद की चारभुजा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,पुलिस ने RTO इंस्पेक्टर सोहनलाल सरगरा को 50 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है.वहीं पुलिस ने मामले में RTO इंस्पेक्टर के साथी चालक को भी दबोच लिया है.पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.RTO इंस्पेक्टर की इस तरह गिरफ्तारी से परिवहन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.आपको बता दें कि सुमेरपुर RTO कार्यालय में कार्यरत सोहनलाल जोधपुर के बिलाड़ा का रहने वाला है. वहीं उसका साथी भैरूलाल गुर्जर केलवाड़ा के वरदड़ा का निवासी है,पुलिस ने दोनों को साथ में दबोचा है. और पुलिस को उनके पास से 50.240 ग्राम अफीम बरामद हुई है.वे यह अफीम गाड़ी से ले जा रहे थे.उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

Petrol Diesel Price : कीमतों में कटौती के बावजूद इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा,जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) देश में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है.वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली और पूर्वोत्तर जैसे छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वाहन ईंधन के दाम सबसे कम हैं. उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्धित कर (VAT) की दरों में अंतर की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है.

सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों पेट्रोलियम कंपनियों,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है.इससे पहले करीब 2 साल से वाहन ईंधन कीमतों में संशोधन नहीं हुआ था.

इस कटौती से लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन ज्यादा VAT की वजह से कई राज्यों में अब भी वाहन ईंधन 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है.

इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक

वाई एस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी सरकार के शासन वाले आंध्र प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा 109.87 रुपये प्रति लीटर है. इसके बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) शासित केरल का नंबर आता है. वहां एक लीटर पेट्रोल 107.54 रुपये में बिक रहा है.कांग्रेस शासित तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर है.

बीजेपी शासित राज्य भी पीछे नहीं हैं -भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.45 रुपये प्रति लीटर, पटना में 105.16 रुपये (जेडी-यू के साथ गठबंधन में बीजेपी), जयपुर में 104.86 रुपये और मुंबई में 104.19 रुपये प्रति लीटर है.

ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर है.आंकड़ों के अनुसार, जिन अन्य राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है उनमें ओडिशा (भुवनेश्वर में 101.04 रुपये प्रति लीटर), तमिलनाडु (चेन्नई में 100.73 रुपये) और छत्तीसगढ़ (रायपुर में 100.37 रुपये) शामिल हैं.

यहां पेट्रोल सबसे सस्ता

अंडमान और निकोबार द्वीप में पेट्रोल सबसे सस्ता है जहां यह 82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके बाद सिलवासा और दमन है जहां यह 92.38-92.49 रुपये प्रति लीटर है.अन्य छोटे राज्यों में भी पेट्रोल सस्ता है. इनमें दिल्ली (94.76 रुपये प्रति लीटर), पणजी (95.19 रुपये), आइजोल (93.68 रुपये) और गुवाहाटी (96.12 रुपये) शामिल हैं.

यहां बिक रहा सबसे महंगा डीजल

डीजल कीमतों की बात की जाए, तो आंध्र प्रदेश के अमरावती में यह ईंधन 97.6 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.इसके बाद केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यह 96.41 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 95.63 रुपये और रायपुर में 93.31 रुपये प्रति लीटर है.भाजपा शासित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार में डीजल का दाम 92 से 93 रुपये प्रति लीटर है.ओडिशा और झारखंड में भी डीजल का दाम इतना ही है.

यहां डीजल है सबसे सस्ता

अंडमान और निकोबार द्वीप में डीजल सबसे सस्ता है जहां यह लगभग 78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. महानगरों में दिल्ली में वैट सबसे कम है. दिल्ली में डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गोवा में इसकी कीमत 87.76 रुपये प्रति लीटर है.ईंधन कीमतों में कटौती पर गोल्डमैन सैक्श ने कहा कि तीनों पेट्रोलियम कंपनियों विपणन कंपनियों का शुद्ध विपणन मार्जिन 1.7-2.7 रुपये प्रति लीटर से घटकर 80-90 पैसे प्रति लीटर रह जाएगा.

BPSC TRE 3: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,270 से अधिक अभ्यर्थी हिरासत में

पटना, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 में कथित प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में झारखंड के हजारीबाग जिले में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है.आर्थिक अपराध इकाई द्वारा शनिवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, EOU के अधिकारियों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर 14 और 15 मार्च को हजारीबाग में कई स्थानों पर तलाशी ली और पाया कि बिहार में कई स्थानों से लाए गए टीआरई-3 के अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे.

अपराध इकाई ने बयान में क्या कहा ?

बयान में कहा गया है, ‘‘15 मार्च को परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र के लिए सुबह करीब 3 बजे निकलना था. उन सभी को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ के आधार पर अधिकारियों ने प्रश्न पत्र लीक में शामिल गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ लिया.”

5 लोगों की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

आपको बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर टीआरई-3 के प्रश्न पत्र को लीक कराने के ‘मास्टरमाइंड’ थे. पुलिस ने उनके पास से प्रश्न पत्र, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और पेन ड्राइव बरामद किए थे.

उत्तर पुस्तिका के लिए ली थी मोटी रकम

बयान के अनुसार जांच में पता चला कि आरोपियों ने उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार से अच्छी-खासी रकम ली थी. मामले की जांच जारी है.

BPSC ने प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक स्कूल शिक्षकों के लिए ऑफलाइन माध्यम से 15 मार्च को टीआरई-3 आयोजित की थी. इससे पहले बीपीएससी द्वारा कराई गई शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-2) में 96,823 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे.

Dattatreya Hosabale ही संघ के सरकार्यवाह रहेंगे,2021 से निभा रहे सरकार्यवाह की जिम्मेदारी

दत्तात्रेय होसबाले ही संघ के सरकार्यवाह रहेंगे.सरकार्यवाह के लिए हुए चुनाव में होसबोले के नाम पर मुहर लगी है.दरअसल 2024 से 2027 तक के लिए दत्तात्रेय होसबोले का दायित्व बढ़ाया गया है.पिछली बार 2021 में भी दत्तात्रेय होसबोले ही सरकार्यवाह चुने गए थे.आपको बता दें कि सरकार्यवाह का का चुनाव हर 3 साल में होता है और RSS में दायित्व के लिहाज से सरकार्यवाह नंबर 2 होते हैं.

सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर RSS के आधिकारिक हैंडल के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई है, पोस्ट में लिखा है कि नागपुर में आरएसएस अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) ने सरकार्यवाह पद के लिए श्री दत्तात्रेय होसबोले जी को फिर से (2024-2027) चुना. वह 2021 से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

Swara Bhaskar Jan Nyay Padyatra: राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल हुईं स्वरा भास्कर बोलीं,’हमारे भगवानों का नाम लेकर नफरत फैलाई जा रही है’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 63 दिन बाद आज मुंबई में समाप्त होने वाली है.इस मौके पर कांग्रेस महाराष्ट्र में एक बड़ी रैली करने जा रही है. जिसमें राहुल गांधी का साथ देने के लिए सुबह से ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अगस्त क्रांति मैदान पहुंच गए हैं. महा रैली से पहले जन न्याय पद यात्रा शुरू हुई. इसमें शामिल होने के लिए किसान नेता योगेंद्र यादव, मशहूर एक्टर स्वरा भास्कर जैसे कई बड़े चेहरे पहुंचे हैं.

न्याय यात्रा में शामिल हुईं स्वरा भास्कर ने कहा कि जिस हिंदुस्तान में हम पले-बढ़े हैं जिसमें किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं है.हमें विभाजित करने का प्रयास हो रहा है, आज सत्ता में एक खास तरह की राजनीति है जो नफरत की राजनीति है.हमारे भगवानों का नाम लेकर नफरत फैलाई जा रही है, मैं एक हिंदू होने के नाते यह समझती हूं कि अगर आप भगवान का नाम लेकर कत्ल कर रहे हैं तो उससे बड़ा पाप कोई नहीं है.”

Lok Sabha Election 2024 : भाजपा को उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर आसानी से जीत की उम्मीद,2014 और 2019 में रहे थे ये परिणाम,जानें डिटेल्स

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से जीत हासिल करने की उम्मीद लगा रखी है.भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों में जीत हासिल की थी.उत्तराखंड में 2 लोकसभा सीटें – नैनीताल-उधम सिंह नगर और अल्मोडा कुमाऊं क्षेत्र में स्थित हैं और शेष 3 सीटें हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और गढ़वाल (पौड़ी) गढ़वाल क्षेत्र में आती हैं.

2019 और 2014 में रहे थे ये परिणाम

केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 3,39,096 वोटों से हराकर नैनीताल -उधम सिंह नगर सीट जीती थी.उनकी जीत का अंतर 4 अन्य विजयी भाजपा उम्मीदवारों में सबसे अधिक था. कुमाऊं क्षेत्र की दूसरी सीट अल्मोड़ा है, जो पहाड़ी राज्य की एकमात्र आरक्षित (एससी) सीट है.वर्ष 2014 से यहां से भाजपा के अजय टम्टा जीतते आ रहे हैं.वर्ष 2019 में उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 2,32,986 वोटों से हराया था.वहीं गढ़वाल (पौड़ी) में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 2019 में भाजपा के दिग्गज भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे और कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे मनीष खंडूरी को 3,02,669 वोटों से हराया था.वर्ष 2021 में पुष्कर सिंह धामी को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने से पहले तीरथ सिंह रावत 4 महीने तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे थे.

टिहरी राजघराने की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 2019 में कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 3,00,586 वोटों से हराकर लगातार तीसरी बार टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की थी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 2,58,729 वोटों से हराया था. वर्ष 2019 में इस सीट से पोखरियाल की यह लगातार दूसरी चुनावी जीत थी. 2014 में उन्होंने इस सीट पर हरीश रावत की पत्नी रेणुका को 1,77,822 वोटों से हराया था.

इन 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

राज्य की सभी 5 लोकसभा सीटें भाजपा के पास हैं.भाजपा ने 3 सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारा है, जबकि दो अन्य सीटों के लिए अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. भाजपा ने जिन 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से दो सीटें कुमाऊं क्षेत्र में और एक सीट गढ़वाल में हैं.अजय भट्ट को नैनीताल-उधमसिंह नगर से, माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिहरी गढ़वाल से और टम्टा को अल्मोडा से फिर से मैदान में उतारा गया है.

2 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं

जिन दो सीटों से पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, उनमें हरिद्वार है, जिसका प्रतिनिधित्व लोकसभा में इस समय निशंक कर रहे हैं, वहीं गढ़वाल (पौड़ी) सीट पर 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जीत हासिल की थी.

Siddhu Moosewala के घर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने बेटे को दिया जन्म,पिता बलकौर सिंह ने शेयर की फोटो

सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार खुशियों ने दस्तक दी है,उनकी मां चरण कौर ने बठिंडा के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है,सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की है.साथ में उन्होंने यह भी लिखा है कि उनका परिवार स्वस्थ है. और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता पिता की इकलौती संतान थे.सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. और सिद्धू के जाने के बाद उनके माता पिता अकेले रह गए थे.ऐसे में उन्होंने IVF तकनीक के जरिए फिर से माता पिता बनने का फैसला किया.

हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह ने घर में नन्हा मेहमान आने की खबर की पुष्टि की थी और बताया था कि सिद्धू मूसेवाला की मां जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है. हालांकि सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सुरक्षा कारणों के चलते इस खबर को खारिज किया था.

सिद्धू मूसेवाला की कर दी गई थी हत्या

वहीं आपको बात दें कि साल 2022 में पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिंगर के फैंस और उनके माता पिता के लिए सिद्धू की मौत का सदमा काफी गहरा था.

IVF तकनीक से मां बनीं चरण कौर

सिद्धू मूसेवाला की मां ने 58 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी कंसीव की, जिसे सुनकर सभी आश्चर्य में पड़ गए थे.लेकिन आपको बता दें कि चरण कौर IVF तकनीक की मदद से मां बनीं हैं.वहीं 60 वर्षीय बलकौर सिंह एक बार फिर से पिता बन गए हैं.इस खबर को जानने के बाद सिद्धू के फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ