Wednesday, July 30, 2025
Home Blog Page 612

दिल्ली ने पंजाब को दिया 175 रनों का टारगेट, इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल की धांसू बैटिंग

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्सऔर पंजाब किंग्स की टक्कर है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। हालांकि दोनों ही ओपनर्स अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा पाए। मार्श ने 20 और वॉर्नर ने 29 रन बनाए। फिर शाई होप ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाए हालांकि वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। होप के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई। 454 दिन बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 18 रन बनाकर चलते बने। दिल्ली ने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर अभिषेक पोरेल को उतारा। पोरेल ने दर्शकों को बिलकुल भी निराश नहीं किया और आखिरी ओवर में दो छक्कों और 3 चौक्कों की मदद से स्कोर बोर्ड पर 174 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

ऋषभ पंत पर थी सबकी नजरें

इस मैच में सभी की नजरें 454 दिनों के बाद मैदान पर लौटे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर थी। ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए। आपको बता दें दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिए अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी की।

आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई दोनों टीमें

आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 32 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इस दौरान दोनों ने 16-16 मैच जीते हैं। पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब किंग्स सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंची है, जब 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। इसके बाद 2019 से 2022 तक टीम लगातार चार सीजन में छठे स्थान पर रही और 2023 में आठवें स्थान पर खिसक गई। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स भी साल 2020 के आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस ने हरा दिया था।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का स्कोरकार्ड

खिलाड़ीरनगेंदबाजविकेट पतन
मिचेल मार्श20अर्शदीप सिंह1-39
डेविड वॉर्नर29हर्षल पटेल2-75
शाई होप33कगिसो रबाडा3-94
ऋषभ पंत18हर्षल पटेल4-111
रिकी भुई3हरप्रीत बराड़5-111
ट्रिस्टन स्टब्स5राहुल चाहर6-128
अक्षर पटेल21रनआउट7-138
सुमित कुमार2अर्शदीप सिंह8-147
कुलदीप यादव1रनआउट9-174

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वस्तिक चिकारा, यश धुल, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स .

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: : शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, रिली रोसोयू, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा, हर्षल पटेल.

हिमाचल में बड़ा ‘खेला’, कांग्रेस के 6 बागी और तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के बागी छह विधायक राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग के बाद ये सभी विधायक अयोग्य ठहराए गए थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सभी भाजपा में शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि अयोग्य ठहराए इन विधायकों की गुरुवार रात भाजपा हाईकमान के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी थी। बैठक में राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मौजूद थे।

New Delhi: Former Himachal Pradesh CM and BJP leader Jai Ram Thakur welcomes Himachal Pradesh Independent MLA KL Thakur as he joins BJP, in New Delhi, Saturday, March 23, 2024. Union Minister Anurag Thakur and party leader Arun Singh are also seen. (PTI Photo/Kamal Singh) (PTI03_23_2024_000085B)

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल

धर्मशाला- सुधीर शर्मा 
लाहौल स्पीति- रवि ठाकुर 
सुजानपुर- राजिंदर राणा 
बड़सर- इंद्र दत्त लखनपाल 
गगरेट- चैतन्य शर्मा 
कुटलैहड़- देवेंद्र कुमार भुट्टो
नालगढ़- कृष्ण लाल ठाकुर
देहरा- होशियार सिंह 
हमीरपुर- आशीष शर्मा

आपको बता दें कांग्रेस के छह बागी विधायकों – सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र कुमार भुट्टो को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उपस्थित रहने तथा कटौती प्रस्ताव व बजट के दौरान राज्य सरकार के पक्ष में मतदान करने के पार्टी के एक व्हिप की अवज्ञा करने के लिए 29 फरवरी को अयोग्य करार दिया गया था। 

प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट मिडलटन कैंसर से कर रहीं संघर्ष, वीडियो जारी कर कहा- “कीमोथेरेपी से सुधर रही हालत”

लंदन: वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने कहा है कि उन्हें कैंसर है और वह कीमोथेरेपी करा रही हैं। शुक्रवार को प्रसारित हुए एक वीडियो से उनकी स्वास्थ्य के बारे में पता चला। यह वीडियो बुधवार को रिकॉर्ड किया गया था। बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब कई सप्ताह से उनके ठिकाने और स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर अटकलें लगायी जा रही थीं। वह पेट से जुड़ी सर्जरी के लिए जनवरी में अस्पताल में भर्ती हुई थीं, लेकिन इस सर्जरी के बारे में स्पष्ट रूप से कभी कुछ नहीं बताया गया। केट ने अज्ञात प्रकार के कैंसर के इलाज के दौरान लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का आह्वान किया।

केट ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मैं उन चीजों पर ध्यान दे रही हूं जिससे मेरे घाव को भरने में मदद मिलेगी और इस तरह मैं प्रतिदिन मजबूत हो रही हूं।’ 42 वर्षीय केट क्रिसमस के बाद से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई हैं। इसी हफ्ते एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने विंडसर आवास के पास अपने पति प्रिंस विलियम के साथ एक दुकान से जाती हुई नजर आ रही हैं। केट की बीमारी की खबर सामने आने के बाद उनके पति के छोटे भाई प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि वे केट के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

आईपीएल 2024 में आज के दिन होगा डबल हेडर, पंजाब-दिल्ली और KKR-SRH के बीच मुकाबला

आईपीएल 2024 में शनिवार का दिन डबल हेडर यानि दो मैचों का दिन है। 23 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। पंजाब और दिल्ली सीजन के अपने पहले मैच में जीत चाहेगी। पिछला सीजन दोनों ही टीमों के लिए अच्छा नहीं रहा था। वे दोनों इस बार वापसी करने की कोशिश में होंगी।

पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहा है। मोहाली में होने वाले इस मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी। दिसंबर, 2022 में सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद यह विकेटकीपर-बल्लेबाज पहली बार किसी पेशेवर मैच में उतरने जा रहा है।

आज के दो मैचों में दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये इस सीजन का तीसरा मुकाबला होगा। केकेआर और एसआरएच के बीच ये मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित मैदान ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करेंगे भारतीय धुरंधर श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की अगुवाई करेंगे। इस सीजन के सबसे महंगे कप्तान और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस जिनको फ्रेंचाइजी ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है।

केरल में दो हाथियों ने एक-दूसरे पर किया हमला, मंदारकाडवु में अरट्टुपुझा पूरम अनुष्ठान के दौरान मची अफरा-तफरी

केरल: केरल के आराट्टुपुझा मंदिर में शुक्रवार को एक भयावह घटना घटी, जब दो हाथियों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिससे उपस्थित लोगों में दहशत फैल गई। दोनों हाथियों के एक दूसरे से भिड़ने का वीडियो भी आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक हाथी दूसरे हाथी पर हमला करता है। जिसके बाद दूसरी हाथी उस हाथी से भीड़ जाता है। दोनों हाथियों के भिडंत को देखकर वहां पर भगदड़ मच जाती है। लोग अपनी जान बचाने को लेकर इधर- उधर भागने लगते हैं।

त्रिशूर पूरम केरल का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इस दौरान आसपास के सभी मंदिरों में भव्य पूजा कराई जाती है। इसमें 50 से अधिक सजे-धजे हाथियों की धार्मिक यात्रा निकाली जाती है और पारंपरिक संगीत भी बजाए जाते हैं। बता दें यह त्योहार अपने विस्तृत आतिशबाजी प्रदर्शन के लिए भी प्रसिद्ध है।

बेहद प्राचीन है यह पर्व

त्रिशूर पूरम पर्व का इतिहास 200 साल से भी अधिक पुराना है। इसकी स्थापना 1790 से 1805 तक कोचीन साम्राज्य के शासक शक्तिन थंपुरन ने की थी। यह लगातार 8 दिनों तक चलता है। इसके पीछे एक कथा प्रचलित है, जिसमें ऐसा बताया गया है कि जब भारी बारिश के कारण मंदिरों के एक समूह को लोकप्रिय अराट्टुपुझा पूरम में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, तब उनकी शिकायतों को सुनने के बाद शक्तिन थंपुरन ने स्वयं का पर्व त्रिशूर पूरम शुरू करने का फैसला किया।

त्रिशूर पूरम का महत्व

त्रिशूर पूरम एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इस दौरान आसपास के सभी मंदिरों में भव्य पूजा कराई जाती है। इसमें 50 से अधिक सजे-धजे हाथियों की धार्मिक यात्रा निकाली जाती है और पारंपरिक संगीत भी बजाए जाते हैं। बता दें, यह त्योहार अपने विस्तृत आतिशबाजी प्रदर्शन के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसे वेदिकेट्टू के नाम से जाना जाता है।

केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर, ईडी ने कहा केजरीवाल घोटाले के किंगपिन

दिल्ली शराब नीति केस में पीएमएलए कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले 3 घंटे सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया था। केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि घोटाला और धोखाधड़ी हुई है। गोवा चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया गया। ईडी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं। ईडी ने दावा किया कि विजय नायर और मनीष सिसोदिया के साथ मिल कर साउथ लॉबी से पैसा लिया गया। एजेंसी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपए की रिश्वत 4 हवाला मार्गों से आई थी। सीडीआर और आरोपियों-गवाहों के बयानों की पुष्टि की गई।

केजरीवाल ने वापस ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका

अरविंद केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही थी। कुछ देर बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस ले ली।

CSK किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, RCB को छह विकेट से रौंदा, ओपनिंग मैच में मुस्ताफिजुर ने बरपाया कहर

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। यह पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया था जिसे सीएसके ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। सीएसके की जीत के हीरो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए।

Chennai: Chennai Super Kings’ Ravindra Jadeja and Shivam Dube exchange greetings with RCB players while celebrating their win in the IPL 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru, at the M. A. Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 23, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_23_2024_000014B)

सीएसके टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 37, जबकि शिवम दुबे ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 27 रन निकले।

Chennai: Chennai Super Kings’ Ravindra Jadeja and Shivam Dube celebrate their win in the IPL 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru, at the M. A. Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 23, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_23_2024_000008B)

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। डुप्लेसिस ने धांसू बैटिंग करते हुए 35 रनों की पारी में आठ चौके लगाए। मुस्ताफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में डु प्लेसिस और रजत पाटीदार को आउट कर दिया।

Chennai: Chennai Super Kings’s Mustafizur Rahman celebrates the wicket of Royal Challengers Bengaluru Captain Faf du Plessis during the Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 22, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_22_2024_000378B)

फिर दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन रवाना कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। बाद में मुस्ताफिजुर ने विराट कोहली (21) और कैमरन ग्रीन (18) को चलता कर आरसीबी की परेशान बढ़ा दी। यहां से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने 95 रन जोड़कर आरसीबी को 173/6 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी की ओर से अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन (25 गेंद, 3 छक्के और चार चौके) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन (26 गेंद, तीन चौके और दो छक्के) बनाए। सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान को चार सफलताएं हासिल हुईं।

Chennai: Royal Challengers Bengaluru’s bowler Cameron Green with teammates celebrates the wicket of Chennai Super Kings’ batter Daryl Mitchell during the Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bengaluru at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, March 22, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar) (PTI03_22_2024_000481B)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड (173/6)

 खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
 फाफ डु प्लेसिस 35 मुस्ताफिजुर रहमान1-41
 रजत पाटीदार 0 मुस्ताफिजुर रहमान2-41
 ग्लेन मैक्सवेल 0 दीपक चाहर3-42
 विराट कोहली 21 मुस्ताफिजुर रहमान4-77
 कैमरन ग्रीन 18 मुस्ताफिजुर रहमान5-78
 अनुज रावत 48 रनआउट6-173

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (176/4)

 खिलाड़ी रन गेंदबाजविकेट पतन
 ऋतुराज गायकवाड़ 15 यश दयाल1-38
 रचिन रवींद्र 37 कर्ण शर्मा2-71
 अजिंक्य रहाणे 27 कैमरन ग्रीन3-99
 डेरिल मिचेल 22 कैमरन ग्रीन 4-110

आतंकियों ने मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में बरसाई मौत, क्रोकस सिटी हॉल फायरिंग में 60 लोगों की गई जान, ISIS ने ली जिम्मेदारी

रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हमले की जिम्मेदारी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट यानि ISIS ने ली है। मॉस्को के मशहूर कन्सर्ट हॉल क्रोकस सिटी में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इसी कन्सर्ट हॉल में चार-पांच आतंकी घुसे थे। उनके हाथों में ऑटोमेटिक कलाश्निकोव राइफलें थीं। रूसी जांच एजेंसी ने राइफल और उससे चलाई गई गोलियों की तस्वीरें जारी की हैं। सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चार-पांच आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं।

हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही इस्लामिक स्टेट ने अपने कथित टेलीग्राम चैनल के जरिए दावा किया कि हमले को अंजाम देकर उसके आतंकी ठिकाने पर वापस लौट गए। हालांकि, कुछ स्थानीय मीडिया का कहना है कि जिस लोगो के साथ आतंकी संगठन ने दावा जारी किया है, वो फर्जी भी हो सकता है। बताया जाता है कि कन्सर्ट हॉल मॉस्को में काफी मशहूर है, और बीते दिन यहां कमोबेश 6200 लोग मौजूद थे।

Russian Rosguardia (National Guard) servicemen help a man to leave an area near the Crocus City Hall on the western edge of Moscow, Russia, Friday, March 22, 2024. Several gunmen have burst into a big concert hall in Moscow and fired automatic weapons at the crowd, injuring an unspecified number of people and setting a massive blaze in an apparent terror attack days after President Vladimir Putin cemented his grip on the country in a highly orchestrated electoral landslide. AP/PTI(AP03_23_2024_000023B)

आतंकियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था और उनके पास विस्फोटक भी थे। गोलीबारी करने के बाद आतंकियों ने हॉल में विस्फोटक से भी हमले किए। इससे हॉल में आग लग गई। सामने आई तस्वीरों से समझा जा सकता है कि हमला कितना भयावह था। विस्फोटक हमले में कहा जा रहा है कि हॉल में एक छत का हिस्से को नुकसान हुआ है। हॉल के भीतर भारी नुकसान हुआ है।

BMW ने लॉन्च की नई कार 620d M Sport सिग्नेचर, कीमत 78.90 लाख रुपए, रिमोट से होगी पार्क,जानें खास फीचर्स

कार निर्माता कंपनी BMW को लग्जरी गाड़ियां बनाने की लिए जाना जाता है.कंपनी ने अपनी 620d M Sport Signature कार को भारत में लॉन्च कर दिया है.इस नए मॉडल की कीमत 78.90 लाख (Ex-Showroom)रखी गई है.खास बात यह है कि कंपनी ने इस कार को डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है.इससे पहले यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट के साथ आती थी.इस नई लग्जरी कार में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है,इसमें 16 स्पीकर्स, 5 ड्राइविंग मोड हैं

कार में 4 कलर ऑप्शन

नई 620d M स्पोर्ट्स सिग्नेचर में 4 कलर ऑप्शन दिए गए हैं.BMW की ये कार मिनरल व्हाइट, टेंजानाइट ब्लू, स्काईस्क्रैपर ग्रे और कार्बन ब्लैक इन रंगों के साथ भारतीय बाजार में आई है.

इंजन का पावर

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर सेडान में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 188bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है.8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 78.90 लाख रुपये है.

कई शानदार फीचर्स

कंपनी में इस नई कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. नई BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर का बाहरी डिजाइन इम्प्रेस करता है.इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है.पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट, 4जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, BMW जेस्‍टर कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट और 16 स्‍पीकर का हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम दिया है.

Elvish Yadav News:एल्विश यादव के लिए राहत भरी खबर, कोर्ट ने दी जमानत,स्नेक वेनम केस में हुई थी गिरफ्तारी

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव को संदिग्ध मादक पदार्थ मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी.यह जानकारी उनके वकीलों ने दी. रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति करने के आरोप मे गिरफ्तार किए गए बिग बॉस विजेता एवं जानेमाने यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके दो साथियों ईश्वर और विनय को आज गौतम बुद्ध नगर अदालत ने जमानत दे दी.पुलिस ने एल्विश को बीते रविवार को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह नोएडा के सेक्टर 29 में किसी से मिलने आया था.

एल्विश और दो साथियों को जमानत

वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश भाटी देवटा ने बताया कि एल्विश यादव, ईश्वर, विनय की जमानत पर आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय हिंद कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई.उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने तीनों की तरफ से उनका पक्ष रखा.उन्होंने बताया, ‘‘नोएडा पुलिस द्वारा लगाई गई कुछ धाराएं अदालत ने कल खारिज कर दी थी.आज अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद एल्विश और उसके साथियों को जमानत पर रिहा कर दिया. इस मामले में एल्विश की गिरफ्तारी के बाद थाना सेक्टर 20 पुलिस ने उसके दोस्त विनय और ईश्वर को भी गत 20 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था.

अधिवक्ता उमेश भाटी ने बताया कि तीनों को अदालत ने 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया है.उन्होंने बताया कि संभवत आज शाम तक तीनों कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लुक्सर जेल से रिहा हो जाएंगे. उनकी जमानत राशि भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

क्या था मामला ?

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में 2 नवंबर वर्ष 2023 को मामला दर्ज कराया था.इसके बाद इस मामले में पुलिस ने 4 सपेरे और एक अन्य को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पहले राहुल, टीटू नाथ, जयकारा नाथ, रघुनाथ आदि को गिरफ्तार किया था.सूत्रों के अनुसार इनके पास से बरामद सांप के जहर को प्रयोगशाला भेजा गया था. सूत्रों के अनुसार जहर की पुष्टि होने के बाद एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू की थी. इस मामले की जांच थाना सेक्टर 20 पुलिस को सौंपी गई थी और पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था.

स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर दर्ज हुई थी शिकायत

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक NGO के सदस्य ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की थी.सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा और उस दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे.सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से 20 मिलीलीटर ‘स्नेक वैनम’ (सांप का जहर) और 9 जहरीले सांप मिले थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप की सप्लाई किया करते थे.

कानून के जानकारों के अनुसार सांपों के जहर सप्लाई करने व विष का कारोबार करने के आरोप में यू-ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने NDPS कानून के तहत कई धाराएं लगाई हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ