Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 588

CWC 2023 : आईसीसी ने वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, रोहित कप्तान तो टीम इंडिया के 6 प्लेयर्स टीम में

मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप-2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया। इस टीम के कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया बल्कि रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने भारत को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यहां तक कि इस टीम ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं। इनमें कप्तान पैट कमिंस या फाइनल में दमदार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल नहीं है।

आईसीसी की इस बेस्ट इलेवन में भारत के 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है। 12वें खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जैम्पा का नाम शामिल है। वहीं, श्रीलंका के दिलशान मधुशंका, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल इसमें शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ओपनर और कप्तान हैं, जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा हुआ है। नंबर पांच पर केएल राहुल हैं। नंबर 7 पर ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और नंबर 8 पर जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। 11वें पायदान पर मोहम्मद शमी को रखा गया है, जो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टीम

1. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका) – 59.40 के औसत से 594 रन 2. रोहित शर्मा (कप्तान) (भारत) – 54.27 के औसत से 597 रन 3. विराट कोहली (भारत) – 95.62 के औसत से 765 रन 4. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 69 के औसत से 552 रन 5. केएल राहुल (भारत) – 75.33 के औसत से 452 रन 6. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 66.66 के औसत से 400 रन और 55 रन देकर छह विकेट 7. रविंद्र जड़ेजा (भारत) – 40 के औसत से 120 रन और 24.87 की औसत से 16 विकेट 8. जसप्रित बुमरा (भारत) – 18.65 के औसत से 20 विकेट 9. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)- 25 के औसत से 21 विकेट 10. एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) – 22.39 के औसत से 23 विकेट 11. मोहम्मद शमी (भारत) – 10.70 के औसत से 24 विकेट 12. गेराल्ड कोएट्जी (साउथ अफ्रीका)

Cargo Ship Hijacked: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में मालवाहक जहाज पर कब्जा कर लिया

यमन के हूतीस का कहना है कि उन्होंने दक्षिणी लाल सागर में एक मालवाहक जहाज पर नियंत्रण कर लिया है क्योंकि गाजा में युद्ध के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

उत्तरी यमन और उसके लाल सागर तट पर नियंत्रण रखने वाले हूतीस ने कहा कि जहाज इजरायली था, लेकिन इजरायल ने इसे ब्रिटिश स्वामित्व वाला और जापानी संचालित मालवाहक जहाज बताया, जिसमें कोई इजरायली नागरिक नहीं था।

ऐसा माना जाता है कि गैलेक्सी लीडर पर लगभग 25 लोग सवार थे – बताया जाता है कि यह आंशिक रूप से एक इजरायली व्यवसायी के स्वामित्व में था और बहामास के झंडे के नीचे नौकायन कर रहा था – जब इसे तुर्की से भारत के रास्ते में जब्त कर लिया गया था।

सार्वजनिक शिपिंग डेटाबेस में स्वामित्व विवरण जहाज के मालिकों को रे कार कैरियर्स से जोड़ते हैं, जिसकी स्थापना अब्राहम “रामी” उन्गर ने की थी, जिन्हें इज़राइल के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक के रूप में जाना जाता है।

हूती इजराइल-गाजा युद्ध में शामिल हो गए

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या साड़ी ने कहा कि जहाज की जब्ती “गाजा और वेस्ट बैंक में हमारे फिलिस्तीनी भाइयों के खिलाफ जघन्य कृत्यों” के जवाब में थी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय संघर्ष को बढ़ाने के बजाय क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के बारे में चिंतित है, तो उसे गाजा के खिलाफ इजरायल की आक्रामकता को खत्म करना चाहिए।”

Jammu and Kashmir: ज्ञानोदय एक्सप्रेस को जम्मू-कश्मीर के कटरा से हरी झंडी दिखाई गई

Jammu and Kashmir. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले के कटरा रेलवे स्टेशन से ‘ज्ञानोदय एक्सप्रेस – कॉलेज ऑन व्हील्स’ ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन में केंद्रशासित प्रदेश के विश्वविद्यालयों की 700 छात्राएं सवार हैं। ज्ञानोदय एक्सप्रेस शिक्षा उद्देश्यों के लिए कई राज्यों से होकर गुजरेगी।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘यह विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक तीर्थयात्रा होगी। यह यात्रा कक्षाओं, विषयों की सीमाओं को खत्म करने और व्यापक, सहयोगात्मक एवं परियोजना-आधारित शिक्षण अनुभव प्रदान करके शिक्षा प्रणाली को विकसित करने का प्रयास करती है।’’ उन्होंने कहा कि यात्रा से विद्यार्थियों को खुद को जानने में मदद मिलेगी, साथ ही उन्हें विविध क्षेत्रों और संस्कृतियों का पता लगाने का अवसर मिलेगा।

Crime in Jaipur : ऐसा क्या हुआ कि हथौड़े से पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी, पुलिस ने पकड़ा, जल्द खुलेगा राज

जयपुर। जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। करधनी के थानाधिकारी उदय सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपी अमित यादव (40) ने शुक्रवार की रात को अपनी पत्नी किरण (33) और बड़ी बेटी प्रिया (11) की सोते समय हत्या कर दी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया वारदात के बाद वह अपनी छोटी बेटी रिया (6) के साथ दूसरे कमरे में सो गया, अगले दिन वह रिया को लेकर आसपास के इलाके में घूमता रहा और बाद में उसकी भी रविवार को तड़के हत्या कर फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि रविवार को किराये के मकान में से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा तो वहां किरण और प्रिया के शव थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये कांवटिया अस्पताल भेजा गया और मह‍िला के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी एक फैक्टरी में काम करता है। उन्होंने बताया कि मह‍िला के परिजन पहुंच गये हैं और मेडिकल बोर्ड द्वारा तीन शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। मामले की जांच की जा रही है।

Crime in Bihar : सनकी आशिक ने छठ पूजा से लौट रहे प्रेमिका के परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, 3 की गई जान

पटना। लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार में सोमवार सुबह लड़की के परिवार को भून डाला। आरोपी ने लड़की को भी गोली मार दी। इस परिवार पर तब हमला किया गया जब वह छठ घाट से पूजा करके वापस लौट रहा था। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स मौके पर पहुंचा। मृतकों में 2 सगे भाई भी शामिल हैं।

घायलों को उपचार के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमे 3 गंभीर घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। घायलों में दोनों मृतक की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं। घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। लखीसराय एसपी ने बताया कि मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है। आशीष चौधरी अपने ही घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था, और उससे शादी करना चाहता था। लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहा था। इसी से नाराज होकर उसने लड़की के परिवार वालों को गोलियों से भून डाला। कुछ दिन पहले भी इस परिवार से आशीष चौधरी का विवाद हुआ था।

एसपी ने बताया कि जिस लड़की से आरोपी आशीष चौधरी प्यार करता था, वह परिवार के साथ सोमवार सुबह छठ घाट से अर्ध्य देकर वापस अपने घर लौट रही थी। आरोपी आशीष ने जान से मारने की नीयत से पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमे 2 सगे भाइयों राजनंदन झा और चंदन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली लगने से लड़की भी गंभीर रूप से घायल हुई। इनमें से 3 घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। घटना को लेकर डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ डॉक्टर निशांत मौके पर पहुंचे।

World Cup 2023 : फिर वर्ल्ड कप में हार, 10 साल में 10 बार टीम इंडिया शर्मसार, ICC टूर्नामेंट में भारत फिसड्डी

अहमदाबाद। कहने को तो भारतीय क्रिकेट टीम के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, गेंदबाज हैं। भारत का क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे शक्तिशाली और अमीर बोर्ड है जिसके पास पैसे की कोई कमी नहीं। लेकिन इतना सबकुछ होकर भी ये टीम आईसीसी टूर्नामेंट में जीत के लिए तरस रही है। साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम इंडिया एक बार फिर नाकाम रही। वन डे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से हारी थी।

टीम इंडिया की इस हार के साथ ही उसे एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में हार से शर्मसार होना पड़ा। आपको बता दें टीम इंडिया पिछले 10 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है और लगातार 10वीं बार वो जीत हासिल करने में नाकाम रही है जिसमें से 8 तो नॉक आउट मैच हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत साल 2013 में जीता था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

इस तरह से लगा बड़े टूर्नामेंट में चॉकर्स का ठप्पा

2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली
2015 में भारत वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारा
2016 में भारत टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारा
2017 में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हारा
2019 में एक बार फिर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारे
2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर हुए
2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार मिली
2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइन में हारा
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार

2023 वन डे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार

टीम इंडिया 10 सालों में 4 फाइनल हारी

आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया की नाकामी इसलिए भी कचोटती है क्योंकि वो चार बार फाइनल हार चुकी है. भारतीय टीम अहम मौकों पर चोक हो जाती है. कभी साउथ अफ्रीका को चोकर्स कहा जाता था जो कि बड़े मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहती थी लेकिन अब टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगने लगा है कि अब ये अनचाहा टैग उस पर लग चुका है.

World Cup-2023 : देश के 140 करोड़ भारतीयों का टूटा दिल, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में टीम इंडिया फिर चोकर्स साबित

अहमदाबाद। आईसीसी वन डे विश्व कप फाइनल में रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। पहले खौफनाक गेंदबाजी और फिर दमदार बैटिंग से करोड़ों भारतीय दिलों को चकनाचूर कर दिया। भारत का विश्व विजेता बनने का ख्वाब एक बार फिर अधूरा रह गया। इस तरह से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 140 करोड़ भारतीयों को दिल टूट गया।

लगातार 10 मैच जीतकर यहां तक पहुंची टीम इंडिया ने फाइनल में घुटने टेक दिए। 2003 की तरह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना और रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहा। भारत ने सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। शुरुआत में 3 विकेट जल्दी गिरे तो लगा कंगारू दबाव में आ जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ट्रैविस हेड (120 गेंद में 135 रन, 4 छक्के, 15 चौके) और मार्नस लाबुशेन ने मैदान पर टिककर मैच को एकतरफा कर दिया।

पैट कमिंस ने विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले से पहले कहा था हम सभी को सन्न कर देंगे। चुप करा देंगे। उनकी टीम ने अपने कप्तान के बयान को सही भी साबित किया।

इससे पहले मिचेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने लोकेश राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद भारत को 240 रन पर समेट दिया। राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और कोहली (63 गेंद में 54 रन) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि नियमित तौर पर भारत को झटके दिए जिससे मेजबान टीम कभी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नहीं दिखी और अंतत: 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर मौजूदा विश्व कप में टीम पहली बार ऑल आउट हो गई।

PM in Rajasthan : कांग्रेस के राज में ईश्वर का नाम लेना मुश्किल हो गया है, वहीं इनके नेता एक-दूसरे को रन आउट करते रहे और रिश्वत लेकर मैच फिक्स कर दिया

चूरू/झुंझुनूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन चुनावी सभा में खेल और खिलाड़ी वाले मूड में दिखे। उन्होंने राजस्थान में चूरू के तारानगर और झुंझुनूं में कहा कि कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रनआउट करने में लगे हैं। जो बचे हैं, वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं। बाकी जो हैं, वे पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब इनकी टीम ही इतनी खराब है, तो ये क्या रन बनाएंगे और आपका क्या काम करेंगे। हमें हर पोलिंग बूथ पर पांच से सात सेंचुरी लगानी हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में इस भूमि पर ईश्वर का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है। एक तरफ भाजपा है, जो करतारपुर साहब कॉरिडोर बनवाती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने राज में यहां शोभा यात्रा तक निकलने नहीं देती है। वह देवी-देवताओं की शोभा यात्रा पर रोक लगाती है, लेकिन आतंकी संगठन PFI की रैली को बढ़ावा देती है। राजस्थान में जादूगर की सरकार है तो वह छूमंतर करता रहता है। मोदी ने सड़क हादसे में मृत 6 पुलिसकर्मियों को भी श्रृद्धांजलि दी, ये पुलिसकर्मी झुंझुनूं में मोदी की सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

मोदी ने कई मुद्दों पर घेरा गहलोत और कांग्रेस को

  • शेखावाटी के लोग उद्यमी हैं। कांग्रेस को इनसे भी चिढ़ है। हमने झुंझुनूं के लाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस को यह भी नहीं सुहाया। गहलोत जी को उनके राजस्थान आने से भी चिढ़ होती है। क्या कोई अपने घर-रिश्तेदारों से मिलने नहीं आएगा? शेखावाटी में जन्मे लोगों ने कितने ही उद्योगों की स्थापना की है। शेखावाटी के लोगों में परोपकार का स्वभाव है। इसी परंपरा को भारत आगे बढ़ा रहा है।

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है। भाजपा सरकार आएगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी। जीत राजस्थान की होगी, जीत किसान, महिलाओं, युवाओं के भविष्य की होगी।

आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। चंद्रयान चांद पर पहुंचा। कोरोना का देसी टीका बनाया। कांग्रेस और विकास एक-दूसरे के दुश्मन हैं, इसलिए विकास चाहिए तो कांग्रेस को जितना दूर रखें, उतना अच्छा है। राजस्थान भी इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा।

लाल डायरी के पन्ने धीरे-धीरे, आहिस्ता-आहिस्ता खुल रहे हैं। इधर पन्ने खुलते हैं, उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता है। गहलोत जी की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है।

Kota River Front Accident : कोटा में दुनिया की सबसे बड़ी घंटी निकालने के दौरान इंजीनियर और मजदूर की मौत

कोटा। शिक्षा नगरी के रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी को मोल्ड बॉक्स से निकालने के दौरान रविवार को हादसा हो गया। मोल्ड बॉक्स पर चढ़े कास्टिंग इंजीनियर देवेंद्र आर्य और उनके साथ खड़ा मजदूर करीब 35 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। दोनों को कोटा के तलवंडी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है। यहां इंजीनियर और मजदूर दोनों की की मौत हो गई।

कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मोल्ड बॉक्स से घंटी को निकालने का काम चल रहा था। दोपहर 3 बजे इंजीनियर देवेंद्र आर्य और मजदूर छोटू मोल्ड इस काम में जुटे थे। हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से घंटी को निकाला जा रहा था। इस दौरान सबसे ऊपर वाला गार्डर (लोहे का जॉइंट) हाइड्रोलिक मशीन से टच होते ही खिसक गया और तीन टुकड़ों में टूट गया।

इसके बाद दोनों का बैलेंस बिगड़ गया और 35 फीट की ऊंचाई से गिर गए। दोनों के सिर और हाथ-पैरों पर गंभीर चोट आई थी। हादसे में छोटू की अस्पताल ले जाते ही और इंजीनियर की इलाज के दौरान शाम 5 बजे मौत हो गई है। बता दें कि घंटी मोल्ड बॉक्स के सांचे में है और इसे इसी महीने निकालना था।

दुनिया की सबसे बड़ी घंटी को सांचे से बाहर निकालने का काम इसी महीने फिर से शुरू किया गया था। यूआईटी और ठेकेदार ने इसके लिए सांचे में ढालने वाले इंजीनियर देवेंद्र आर्य को 3 नवंबर को बुलाया था। इससे पहले 80 दिनों तक यूआईटी और ठेकेदार ने घंटी को निकालने की कोशिश की थी। जब वे सफल नहीं हो पाए तो फिर से देवेंद्र को बुलाया गया था। जिसके बाद इसे सांचे से निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। 79 हजार किलो वजन की घंटी की ढलाई देवेंद्र आर्य ने रिवर फ्रंट पर अस्थाई फैक्ट्री लगाकर की थी।

17 अगस्त को इसे सांचे में ढाल दिया गया था, लेकिन बाद में श्रेय लेने की होड़ में आर्किटेक्ट अनूप और आर्य के बीच विवाद हो गया था। देवेंद्र बिना सांचे से घंटी को निकाले ही लौट गए थे। देवेंद्र आर्य ने दावा किया था कि घंटी की ढलाई के दौरान जिन कैमिकल का इस्तेमाल उन्होंने किया था, उनमें रिएक्शन करवाने के बाद ही घंटी को निकाला जाएगा। इसकी जानकारी उनके अलावा किसी के पास नहीं है।

Rajasthan Election : राजस्थान को मोदी वाली गारंटी नहीं चाहिए, उन्होंने पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को मरवाया, वो अकेले ओबीसी बचे हैं :

बूंदी। राहुल गांधी ने रविवार को बूंदी जिले के गोठड़ा (बूंदी) और दौसा में जनसभा को संबोधित किया। ​​​​​​उन्होंने कहा कि भारत माता की जय का नारा लगता है, लेकिन ये भारत माता कौन है? मुझे पता लगाना है कि भारत माता में कौन-कौन लोग हैं। जिनसे भारत माता है वो आदिवासी कितने, गरीब कितने, अमीर कितने, मैं ये जानना चाहता हूं।

अगर हमें इस देश में मालूम ही नहीं कि गरीब कितने, अमीर कितने तो भारत माता की जय का मतलब क्या है। इसलिए इस देश को एक क्रांतिकारी काम करना है। हमें जातिगत जनगणना करवानी पड़ेगी। ​​​​​देश में पिछड़ों की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है, लेकिन दलितों को चलाने में इनकी कोई भूमिका नहीं है।

देश को विधायक या सांसद नहीं चलाते। देश को सरकार के अफसर चलाते हैं। नेता चुनाव हारते हैं, लेकिन अफसर कभी बदला नहीं जाता। इसलिए मैंने पार्लियामेंट में सवाल पूछा नरेंद्र मोदी जी से कि आप अपने आप को ओबीसी कहते हो, लेकिन देश को जो 90 अफसर चलाते हैं उसमें से ओबीसी, दलित, आदिवासी कितने हैं? नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोले।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी लगातार अपने उद्योगपति मित्रों का पैसा माफ कर रहे हैं। उन्होंने 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है। मोदी ने कोविड के समय पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को मरवा दिया।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ