Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 587

Rajasthan Election : कांग्रेस नेता अमीन खान बरसों पुराना दर्द छलका, बोले मुझे रातभर पीटा और पेशाब पिलाया

बाड़मेर। शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता अमीन खान इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अमीन खान की सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमीन खान कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को हमने सींचा है। मैंने कांग्रेस में बहुत दुख देखे हैं। मुझे एक बार रात भर पीटा। बोतल में पेशाब करके मुझे पिलाया गया। यह बात आज मैं दूसरी बार किसी को बता रहा हूं।

यह बात पहली बार मैंने सीएम अशोक गहलोत को सुनाई थी तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। चार दिन बाद में घर पहुंचा तो उठने लायक नहीं था। मेरी मां बहुत रोई थी। हालांकि अमीन खान ने यह नहीं बताया कि उनको किसने पीटा था और किसने बोतल में पेशाब करके पिलाया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना था, मैं अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाहता था। लेकिन पार्टी ने नियम बना दिया कि बेटा चुनाव नहीं लड़ सकता हैं। दूसरा मुझे इस बात का गुस्सा था की फतेह खान बोलने लगा कि मुझे हरी झंडी मिल गई है आप मेरा सहयोग करो।

उन्होंने कहा कि मैंने उदाराम और तेजाराम दोनों को प्रधान बनाया। फिर भी मुझे आज वे लोग बेईमान कह रहे हैं और वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे फतेह खान को समर्थन कर रहे हैं।

मेवाड़ में गरजे राहुल, बोले – भाजपा के नेता आदिवासी पर पेशाब करते हैं, मोदी का काम आपको भटकाना का

वल्लभ नगर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को वल्लभनगर में जनसभा को संबोधित कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले आदिवासियों पर पेशाब करते हैं। कांग्रेस आदिवासियों की रक्षा करेगी। मध्यप्रदेश पेशाब कांड की घटना का जिक्र कर कहा कि भाजपा का विधायक आदिवासी युवा पर पेशाब करता है। वे आदिवासियों की इज्जत नहीं करते। उनके नेताओं के बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं, जबकि आप लोगों को केवल हिंदी सिखाने पर जोर दिया जाता है, क्योंकि उनको पता है कि सबसे अच्छी नौकरियों के लिए अंग्रेजी की जरूरत है। वे चाहते हैं कि आदिवासी केवल जंगल में रहें। जब तक कांग्रेस पार्टी है तब तक आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा होगी। आपको जल, जमीन, जंगल दिलवाएंगे।

वनवासी और आदिवासी का फर्क बताया

राहुल ने कहा कि देश में भाजपा बेरोजगारी और महंगाई के कारण नफरत फैला रही है। इन दोनों मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए नफरत की ओर लेकर जाते हैं। इनका लक्ष्य गरीबों, आदिवासियों और दलितों को धन से दूर करना है। ये धन केवल अरबपतियों के हाथ में रहे, इनका यही प्रयास रहता है। हम आपको आदिवासी कहते हैं, जबकि वे आपको वनवासी कहते हैं। हमारी सरकार आई तो हम जल, जमीन, जंगल आपको दे देंगे। आप इस देश के पहले मालिक हो। हम आपको सब अधिकार देंगे, जबकि वनवासियों के कोई अधिकार नहीं होते। वनवासी से वे आपको जानवर समझते हैं।

राजस्थान में कराएंगे जातिगत जनगणना

राहुल ने प्रदेश में जातीय जनगणना कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हर वर्ग की भागीदारी के लिए देश में जातीय जनगणना की जरूरत है। पता चलना चाहिए कि कितना धन किस वर्ग के पास है। जातीय जनगणना देश का एक्स-रे है। मैंने ये बात संसद में कही तो मोदीजी का भाषण बदल गया। वे अब कहते हैं कि हिंदुस्तान में एक जाति है, वह है गरीब। मैं कहता हूं कि दूसरी जात अमीरों की है।

मीडिया में केवल पीएम मोदी का चेहरा दिखता है

उन्होंने फिर कहा कि देश की सरकार को 90 आईएसएस चलाते हैं। इनमें से हर वर्ग को भागीदारी मिलनी चाहिए। केवल 3 अफसर पिछड़ी जाति के हैं। जबकि उनकी आबादी 50 फीसदी है। इन 3 का भी बजट पर कोई कंट्रोल नहीं। 90 अफसर तय करते हैं कि किस राज्य को कितना धन जाना चाहिए। अरबपति अडानी और आम आदमी दोनों समान जीएसटी दे रहे हैं। फसल बीमा योजना में मोदी सरकार 35 हजार करोड़ उठाकर 16 कंपनियों को दे देती है। उन्होंने मीडिया पर भी बात करते हुए कहा कि मीडिया को मोदी और अडानी चलाते हैं। किसान और मजदूर टीवी पर नहीं दिखते, जबकि शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय और क्रिकेट मैच दिख जाएगा। उत्तराखंड में मजदूर फंसे हैं, लेकिन मीडिया क्रिकेट की बात करती है। मीडिया में केवल पीएम मोदी का चेहरा दिखता है।

Rajasthan Election : भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की प्रतीक है कांग्रेस, राजस्थान में दंगाई जेल की जगह CM आवास में घूम रहे : पीएम मोदी

अंता/कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कानून व्यवस्था, महिला अपराध व भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसने जनता को लुटेरों और दंगाइयों के हवाले कर दिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि दंगे के आरोपी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में रेड कार्पेट पर चलते हैं, जबकि इनको जेल में होना चाहिए। इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नामक तीन बुराइयों का प्रतीक बताया।

मोदी ने पहले अंता (बारां) और इसके बाद कोटा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। लेकिन राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है। जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के तीन दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘‘कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो- सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है – गहलोत जी, कोनी (नहीं) मिले वोट जी।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। दंगाइयों के साथ साथ यहां कांग्रेस सरकार के मंत्री बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़े रहते हैं। मोदी ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती, उस सरकार को एक पल भी रहने का हक नहीं है।

Bikaner: Prime Minister Narendra Modi during a road show ahead of Rajasthan Assembly elections 2023, in Bikaner, Monday, Nov. 20, 2023. (PTI Photo)(PTI11_20_2023_000305B)

कथित ‘लाल डायरी’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,‘‘आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ महिला सुरक्षा और महिला कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। अपनी बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए आपके इस भाई ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। इस रक्षाबंधन पर भी हमने उज्ज्वला के गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत दी थी। अब राजस्थान भाजपा ने और भी सस्ता गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।’’ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को लूटने वाला कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है।

**EDS: VIDEO GRAB VIA @narendramodi** Satna: Prime Minister Narendra Modi speaks during a public meeting ahead of Madhya Pradesh elections, in Satna, Thursday, Nov. 9, 2023. (PTI Photo)(PTI11_09_2023_000046B)

उन्होंने कहा, ‘‘आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी जो भी गारंटी देता है वह पूरी होकर रहती है। हमारा लक्ष्य है कि भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से कोई वंचित नहीं रहे। इसलिए 15 नवम्बर को बहुत बड़ी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की है।’’ इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

भाया रे भाया खूब खाया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुराइयों का सबसे बड़ा प्रतीक है. सबसे पहला है लाल डायरी, जिसकी सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे-जंसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे ‘जादूगर जी’ (अशोक गहलोत) के चेहरे की हवाइयां उड़ रही हैं। इसमें साफ लिखा है कि कांग्रस सरकार ने 5 साल में जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कहीं पढ़ा था कि कांग्रेस के विधायक मंत्री के लिए कहते हैं कि ‘भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव पूरा खाया’।

बाबोसा’ को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाड़ौती से दो मुख्यमंत्री राजस्थान को मिले हैं। यह भूमि पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की कर्मभूमि रही है। हम उनकी जनशताब्दी इस साल मना रहे हैं। पीएम मोदी दिल्ली से जयपुर विशेष विमान से पहुंचे और इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए अंता पहुंचे। यहां पर उन्होंने धानमंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 8 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में की गई थी।

कोटा में दशहरा मैदान में मोदी की सभा का आयोजन

सभा में मोदी ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक के मामले में कहा कि पेपर लूटकर कांग्रेस के जिन मंत्रियों ने लॉकर भरे हैं उसका लॉकर टूटेगा और आरोपी जेल में होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग कांग्रेस से मुक्त देश चाहते है और राजस्थान को भी कांग्रेस मुक्त करना चाहते हैं। उन्होंने रिवरफ्रंट में घंटा खोलने के दौरान हुए हादसे के शिकार हुए इंजीनियर देवेन्द्र आर्य का भी जिक्र किया। उन्होंने कोटा में एयरपोर्ट मामले में कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार आती है तो कोटा में एयरपोर्ट खोलने की मोदी की गारंटी है। देश में पीएफआर्ई पर प्रतिबंध के बावजूद कोटा में पीएफआई के जुलूस पुलिस सुरक्षा में निकाले जाते है और हनुमान जयंती व अन्य पर्व पर निकालने जाने वाले जुलूस पर सरकार प्रतिबंध लगा देती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र देश में सभी गरीब लोगों को पक्का मकान देने का प्रयास कर रहा है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस शासन में इस योजना को आगे नहीं बढऩे दिया। अगर राजस्थान में सरकार आती है तो सभी गरीब परिवारों के पक्के मकान होंगे यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मोदी के विकास वाली गाड़ी गारंटी वाली गाड़ी है।

Rajasthan Election : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा, सभी वर्गों को खुश करने के लिए जादूगर ने खोला अपना पिटारा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए दिल खोलकर वादे किए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घोषणा पत्र को जयपुर में जारी किया। कांग्रेस घोषणा पत्र में हर वर्ग से चुनावी वादे किए गए। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर उनकी सरकार रिपीट होती है तो राजस्थान में 10 लाख रोजगार और 4 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी। गांव में बिजनेस करने वालों को बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। पार्टी ने जातीय जनगणना करवाने का भी वादा किया।  इसके अलावा पंचायत स्तर पर सर्विस कैडर खड़ा करके हर परिवार को नौकरी देने की बात कही।

सत्ता में आने के बाद सरकार की तात्कालिक प्राथमिकताएं

1. किसानों का कल्याण

  • न्यूनतम समर्थन मूल्यः हम स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के आधार पर “न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)” गारंटी स्थापित करने के लिए एक विशिष्ट कानून लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे हमारे किसानों के लिए उचित लाभ सुनिश्चित हो सकेगा।
  • सहकारी बैंकिंग से व्याज मुक्त ऋणः सहकारी बैंकों से सभी किसानों को 2 लाख रूपये तक के व्याज मुक्त

कृषि ऋण की सुविधा प्रदान करेंगे। • 12 मिशनों का विस्तारः कृषि बजट के अंतर्गत हमारी सरकार द्वाटा प्रारम्भ किये गए 12 मिशनों का विस्तार कर इन्हें “दो-गुना” करेंगे।

  • कृषि प्रोन्नतिः राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक “पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी)” के क्रमबद्ध कार्यान्वयन के लिए एक विस्तृत योजना पेश करेंगे।

2. युवा एवं रोजगार:

  • रोजगार सृजन: पांच वर्षों में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करेंगे, जिसमें से 4 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती करेंगे।
  • पंचायत स्तर पर भर्ती की योजनाः पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना लाएंगे जिसमें इन कर्मचारियों को धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करके जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
  • रोजगार संबंधी समस्याओं का निदान: बेरोजगार युवाओं को रोजगार सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु “TOLL FREE CALL CENTER” के साथ-साथ ‘e-Employment Exchange’ की सुविधा आरंभ करेंगे।

3. महिला शक्ति

महिला सुरक्षा के उपाय

  • महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी सुनिश्चित करेंगे।
  • महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रत्येक गाँव तथा शहरी वार्ड में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति करेंगे।
  • हम यौन उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय के लिए इनकी औसत जांच समय में कमी करने की दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे।

महिला सशक्तिकरण

  • राज्य द्वारा संचालित Roadways बसों में महिलाओं को वर्तमान छूट के अतिरिक्त निःशुल्क यात्रा हेतु हर महीने एक फ्री कूपन ।
  • हम मुख्यमंत्री निःशुल्क चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों की महिला मुखिया को “इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन” प्रदान करेंगे।

4. जातिगत जनगणनाः

  • समाज के सभी तबकों के लिए समान सामजिक कल्याण की भावना पर आधारित नीति निर्माण हेतु वास्तविक जनसंख्या के आधार पर लाभ निर्धारण के लिए जाति आधारित जनगणना करेंगे।

5. चिकित्सा एवं स्वास्थ्यः

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि को 25 लाख रूपए वार्षिक से वृद्धि कर 50 लाख रूपए वार्षिक करेंगे।
  • राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क OPD/IPD के अंतर्गत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सुविधाओं में वृद्धि करेंगे।
  • संतान सुख से वंचित दम्पत्तियों को राहत देने के उदेश्य से ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में ‘In vitro fertil- ization (IVF) पैकेज निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शामिल किया जाएगा।

6. शिक्षा

  • राज्य में शिक्षा की गारंटी क़ानून लाकर RTE के अंतर्गत कक्षा 8वीं के स्थान पर कक्षा 12वीं तक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाना।

7. श्रम और लघु व्यवसाय

  • ग्रामीण रोजगार: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करते हुए वर्तमान में उपलब्ध प्रति वर्ष 125 दिन के स्थान पर 150 दिन का रोज़गार प्रदान करेंगे।
  • शहरी रोजगार: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करते हुए वर्तमान में उपलब्ध प्रति वर्ष 125 दिन के स्थान पर 150 दिन का रोज़गार प्रदान करेंगे।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ही तरह एक “व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना” लागू करेंगे जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हुए छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और युवा उद्यमियों को 5 लाख रुपये तक व्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी।
  • MSME के विस्तार के लिए उद्यम प्रोत्साहन योजना को वृहद रूप देकर इसका विस्तार करेंगे।
  • ऑटो और टैक्सी चालकों को “गिग वर्कर्स कल्याण अधिनियम” में शामिल करने के लिए क़ानून में संशोधन किया जाएगा, जिससे एक अधिक समावेशी कल्याण प्रक्रिया तैयार होगी।

8. कार्मिकः

  • OPS को निरंतर जारी रखने के लिए क़ानून बनाया जाएगा।
  • चयनित वेतनमान (9-18-27) के उपरान्त चौथे चयनित वेतनमान का प्रावधान करेंगे।
  • मंत्रालयिक सहित विभिन्न संवगों के कार्मिकों की वेतन (Pay Scale) सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करेंगे।
  • विभिन्न राजकीय सेवाओं में APEX Scale पर पदोन्नति का प्रावधान सुनिश्चित करेंगे।

9. सबका विकास, कांग्रेस फिर से

  • सबके विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए दो निकटतम शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।

10. सुशासनः

  • सुशासन के लिए “जवाबदेही तथा स्वतः सेवा प्रदायगी क़ानून” (Accountability and Auto Service Delivery Act) लेकर आयेंगे।

11. आधारभूत संरचना का विकासः

  • ऐसे गांव/ ढाणियाँ जहाँ भी 100 व्यक्तियों से ज्यादा की आबादी हैं, उसे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा।

12. 500 रुपये में गैस सिलेंडर:

  • कांग्रेस ने देश के सबसे सस्ते रुपए 500 की सिलेंडर योजना का विस्तार NFSA एवं BPL परिवारों के लिए करने की गारंटी दी हैं। हम भविष्य में उज्जवला, NFSA एवं BPL परिवारों को और राहत देते हुए रुपए 400 का एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे ।

Ayodhya: तीर्थयात्रियों और भक्तों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए अयोध्या में बनाई जा रही 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए ‘टेंट सिटी’

अयोध्या/लखनऊ, भगवान श्री राम की जन्‍म स्‍थली अयोध्या में बनाये जा रहे भव्य राम मंदिर में अगले वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘टेंट सिटी’ का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 80 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी।

लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों लोगों के अयोध्या पहुंचने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

बयान में अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के सचिव सत्येंद्र सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गयी है कि माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जाएगी। इसमें लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिसमें लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, जिसमें लगभग 25 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था हो सकेगी। इसके अलावा कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जाएगी।

सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की ठंड रहेगी। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। शीतकाल में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए टेंट सिटी का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिल सके। इसके लिए गद्दे-कंबल का भी प्रबंध हो रहा है। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय व स्नानगृह के अतिरिक्त भोजन के लिए भंडारागृह व मेडिकल शिविर का भी प्रबंध किया जाएगा।उन्होंने बताया कि एडीए की ओर से जो टेंट सिटी स्थापित की जा रही है वह ठेकेदारों द्वारा निर्मित की जाएगी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

ड्रग्स, नकदी, शराब-सोना : कीमत 1760 करोड़… पांच चुनावी राज्यों से ECI के हाथ लगा बड़ा बेनामी खजाना

नई दिल्ली। कानून की प्रवर्तन एजेंसियों ने पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के बीच 1 हजार 760 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और फ्रीबीज जब्त की। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के मुताबिक यह राशि 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले जब्त किए गए सामान से 7 गुना अधिक है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि पांच राज्यों में मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से 1760 करोड़ रुपये से अधिक की मुफ्त सामान, ड्रग्स, नकदी, शराब और कीमती धातुएं जब्त की गईं। यह जब्ती 9 अक्टूबर को 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद की गई। पिछले चुनावों में यहां 239.15 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

5 राज्यों में से अब तक 3 राज्यों में मतदान हो चुका है। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल हैं। जबकि राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग के अनुसार इससे पहले गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और कर्नाटक में हुए छह राज्यों के विधानसभा चुनावों में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई थी। तेलंगाना में सबसे अधिक 659.2 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए। इसके बाद राजस्थान का नंबर है, जहां 650.7 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया।

मामले में चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि 5 राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते समय, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रलोभन मुक्त चुनाव पर जोर दिया था। अधिकारी ने कहा कि इस बार आयोग ने चुनाव व्यय निगरानी प्रणाली (ESMS) के जरिए से मॉनिटरिंग प्रोसेस में टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने चुनाव के खर्चे की मॉनिटरिंग के लिए 228 अधिकारियों को तैनात किया है। इसके अलावा आयोग ने 194 विधानसभा क्षेत्रों को व्यय संवेदनशील सीटों के रूप में चिह्नित किया है।

चुनाव आयोग ने बताया कि मिजोरम में कोई नकदी या कीमती चीजें जब्त नहीं हुईं। अधिकारियों ने यहां से सबसे अधिक मादक पदार्थ बरामद किए। यह 29.82 करोड़ रुपये के हैं। आयोग का कहना है कि जब्ती का यह आकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। यहां से करीब 77 करोड़ रुपये के नशीले पर्दाथ और नगदी बरामद की गई। वोटरों की लुभाने के लिए कई कीमती सामान भी शामिल हैं। यहां से महिलाओं के बीच बांटी जाने वाली साड़ी के साथ कई अन्य वस्तुओं को जब्त किया गय। पांच चुनावी राज्यों में सबसे ज्यादा जब्ती तेलंगाना से हुई है। यहां से करीब 225 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया।

Big News : वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने को मिली हाईकोर्ट की मंजूरी, कुंज गलियों से अतिक्रमण भी होगा साफ

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को बनाने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही कुंज गलियों से अतिक्रमण हटाने का भी आदेश दिया। हालांकि हाईकोर्ट ने अपने इस महत्वपूर्ण फैसले में ये भी कहा है कि सरकार मंदिर के बैंक खाते में जमा धन 262.50 करोड़ रुपए का कॉरिडोर बनाने में उपयोग नहीं करेगी। कोर्ट ने ने कहा कि राज्य सरकार कानूनी प्रक्रिया के तहत दर्शन प्रभावित किए बगैर अपने धन से इसका निर्माण कराए।

चीफ जस्टिस प्रितिंकर दिवाकर की डबल बैंच ने यह फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार मंदिर के आस-पास 5 एकड़ में कॉरिडोर बनाएगी। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़ सकती है, मगर यह भी तय करे कि दर्शनार्थियों को दर्शन में कोई बाधा नहीं आए। कोर्ट ने कहा कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद इन गलियों में दोबारा अतिक्रमण नहीं हो और मंदिर के पहुंच मार्गों में बाधा नहीं पहुंचे। इस केस में 31 जनवरी 2024 को अगली सुनवाई होगी।

जानें कैसा होगा बांके बिहारी मंदिर का नया कॉरिडोर

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है। मंदिर तक पहुंचने के तीन रास्ते होंगे। यमुना की ओर से जो रास्ता आएगा, वह 2100 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा। इस रास्ते में आने वालों के लिए कॉरिडोर को दो हिस्सों में विकसित किया जाएगा। एक निचला हिस्सा होगा और दूसरा उससे करीब 3.5 मीटर ऊपर होगा। इस पर जाने के लिए रैंप बनाया जाएगा। दोनों हिस्सों में जूता घर, सामान घर, प्रसाधन, पेयजल सुविधा, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा कक्ष, वीआईपी कक्ष और तीर्थयात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। कॉरिडोर में करीब 800 वर्गमीटर क्षेत्र में पूजा की दुकानें बनाई जाएंगी। कॉरिडोर बनाने के लिए जिन दुकानों को तोड़ा जाएगा, उन दुकानदारों को यहां पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी।

37 हजार वर्ग मीटर में विकसित होगी पार्किंग

यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 37 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बांके बिहारी ब्रिज पार्किंग के लिए तैयार किया जाएगा। यहां करीब 1550 वाहन एक बार में खड़े किए जा सकेंगे। पैदल जाने के लिए बांके बिहारी मंदिर के सामने और देवराहा बाबा घाट पर छोटे पुल भी बनाए जाएंगे।

पुजारियों ने कॉरिडोर निर्माण को बताया था गैर जरूरी

याची अनंत शर्मा, मधुमंगल दास और अन्य की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई। चीफ जस्टिस प्रितिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया। मंदिर के पुजारियों ने कॉरिडोर निर्माण को गैर जरूरी बताया था और चढ़ावे व चंदे की रकम देने से साफ इनकार किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में सरकार की कॉरिडोर बनाए जाने की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन मंदिर से जुड़े हुए लोगों की मांग को मानते हुए चढ़ावे व चंदे की रकम का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगा दी। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर पुजारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है, वहीं सरकार इस कॉरिडोर को श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बनाना चाहती है।

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस मामले का फैसला हाईकोर्ट ने 8 नवंबर को सुरक्षित रख लिया था।

World Cup-2023 : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस विश्व कप ट्रॉफी के साथ पहुंचे साबरमती नदी पर क्रूज नौका में

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीतने के एक दिन बाद सोमवार को यहां साबरमती नदी पर रेस्तरां वाले क्रूज नौका पर ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। ऑस्ट्रेलिया ने मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत को छह विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

Ahmedabad: Australian captain Pat Cummins holds the ICC Men’s Cricket World Cup trophy during a photo shoot amid a ride of the Sabarmati River Cruise, in Ahmedabad, Gujarat, Monday, Nov. 20, 2023. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI11_20_2023_000073B)

कमिंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारियों के साथ सुबह प्रतिष्ठित साबरमती ‘रिवरफ्रंट’ पर ‘अक्षर रिवर क्रूज’ नामक एक तैरते रेस्तरां में पहुंचे। उनका यहां विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ। इस क्रूज रेस्तरां को संचालित करने वाले ‘अक्षर ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक सुहाग मोदी ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि आईसीसी ने अपने आधिकारिक फोटोशूट के लिए साबरमती रिवरफ्रंट के इस प्रतिष्ठित स्थान को चुना। कमिंस ने क्रूज के ऊपरी डेक पर ट्रॉफी के साथ कई पोज दिए। इस मौके पर उन्हें कई तरह के व्यंजन पेश किये गये।’’

EDS PLS TAKE NOTE OF THIS PTI PICK OF THE DAY ::: Ahmedabad: Australian captain Pat Cummins holds the trophy after winning the ICC Men’s Cricket World Cup 2023, at the Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad, Sunday, Nov. 19, 2023. (PTI Photo/ Manvender Vashist Lav) (PTI11_19_2023_001033B)(PTI11_19_2023_001094B)

आईसीसी के आधिकारिक फोटोग्राफर द्वारा खिंची गई कुछ तस्वीरों में 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को डेक पर विश्व कप ट्रॉफी के साथ खड़ा देखा जा सकता है। उनके पीछे अटल ब्रिज (पुल) का शानदार नजारा दिख रहा था। मोदी ने कहा कि कमिंस ने क्रूज पर एक साक्षात्कार भी दिया। उनके अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘वाह, क्या शानदार जगह है।’

Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi with Australian Deputy PM Richard Marles with Australian captain Pat Cummins during the award ceremony after Australia won the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 trophy, at the Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad, Sunday, Nov. 19, 2023. (PTI Photo/Manvender Vashist Lav)(PTI11_19_2023_001105B)

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इस दृश्य से बहुत प्रभावित हुए। हमने उन्हें रिवरफ्रंट और अटल ब्रिज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हमें बताया कि यह जगह सिडनी हार्बर (ऑस्ट्रेलिया में) से मिलती जुलती है।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2022 में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए 300 मीटर लंबे अटल पुल का उद्घाटन किया था। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi with Australian Deputy PM Richard Marles hands over the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 trophy to Australian captain Pat Cummins, at the Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad, Sunday, Nov. 19, 2023. (PTI Photo/Manvender Vashist Lav)(PTI11_19_2023_001102B)

Rajasthan Election : राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं – पीएम मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उसके लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है और वह दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर आंखों पर पट्टी बांध लेती है। मोदी ने सोमवार को पाली के जाड़न और इसके बाद हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज पूरा देश विकसित होने का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। भारत 21वीं सदी में जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी। इसलिए राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है जो राजस्थान के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले पांच साल राजस्थान में जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।

उन्होंने आरोप लगाया,‘‘जब से महिला को आरक्षण देने वाला कानून नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ है तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभद्र अभियान छेड़ दिया है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।’’ मोदी ने कहा,‘‘बिहार के मुख्यमंत्री ने तो विधानसभा में महिलाओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। लेकिन मजाल है कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ आवाज उठाई हो। यही कांग्रेस का असली चेहरा है जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं।’’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए हाल ही में राज्य विधानसभा में एक ‘विवादास्पद’ टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने उसके लिए माफी मांगी थी। मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने एक पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया क्योंकि वह अति पिछड़े परिवार से हैं। उन्होंने कहा,‘‘ उन्होंने क्यों गालियां दीं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अति पिछड़े दलित परिवार से आते हैं इसलिए उनकी बेइज्जती करने में उनको आनंद आता है। कांग्रेस के नेता में इसे इसे गलत कहने का विवेक नहीं है। ’’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर दलितों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं पर आंखें मूंद लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है। यहां राजस्थान में पांच वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है।’’ मोदी ने कहा कि महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण और उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर एक बना दिया है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं जबकि सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना।’ तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सितंबर में यह आरोप लगाकर विवाद पैदा कर दिया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसलिए इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए।

राज्य में पेट्रोल की ऊंची कीमतों के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार पड़ोस के भाजपा शासित हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात से अधिक कीमत पर पेट्रोल बेच रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सालाना दो लाख रुपये की आय पर टैक्स लगता था, लेकिन अब सात लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष कर में कटौती से 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।

मोदी ने आरोप लगाया,‘‘ यहां की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती। तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है इसको राजस्थान ने बीते पांच साल में झेला है। कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। दंगों एवं आतंकी मानसिकता रखने वालों के हौसले बुलंद हो गए। ऐसी विकृत मानसिकता वाली कांग्रेस को अच्छे से सबक सिखाना जरूरी है।’’

जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है उसकी वहां प्राथमिकता भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजा वाद होती है

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में जनसभा में मोदी ने कहा,”जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है उसकी वहां प्राथमिकता भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजा वाद होती है। कांग्रेस कभी आपकी जरूरतों की चिंता नहीं करती। कांग्रेस राजस्थान में नशे के तस्करों को भी बढ़ावा दे रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘यह नशा हमारे बच्चों को ही नहीं हमारे भविष्य को भी तबाह कर देगी। यहां भाजपा सरकार बनते ही नशे के तस्करों पर ऐसी कार्रवाई होगी इसे सुनकर, देखकर और लोग भी कांप जाए । इतनी कठोरता से हम काम करेंगे।’’

उन्होंने हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से बीकानेर तक चलने वाली ‘कैंसर ट्रेन’ के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें कैंसर रोगियों को सफर करने के लिए सीटें तक नहीं मिल पाती हैं। उन्होंने कहा,‘‘कहते हैं कि कैंसर का एक कारण प्रदूषित पानी भी है। मैंने जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान को भी हजारों करोड़ रुपये भी भेजे हैं। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटाला कर दिया। उसने आपको विषैला पानी पीने के लिए छोड़ दिया।’

मोदी ने 2014 से पहले देश में करदाताओं के पैसों के इस्तेमाल और पद्म पुरस्कार देने के नियमों के बारे में बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि ईमानदार करदाताओं का पैसा घोटालों में लुट जाता था और गरीब मध्यम वर्ग को कुछ नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पद्म सम्मान उनको मिलते थे जिनकी सत्ता में बैठे हुए लोगों तक पहुंच थी। उन्होंने कहा,‘‘एक तरफ आपके इस सेवक का सेवा भाव है और दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस सरकार का लूट तंत्र है। राजस्थान को किसान, कर्मचारी व्यापारी सबने ईमानदारी से टैक्स दिया। लेकिन बदले में उनको क्या मिला? टूटी फूटी सड़कें, गलियां, नालियां, बिजली एवं पानी का अभाव, कमर तोड़ महंगाई एवं बेरोजगारी। जो पैसा गरीब, मध्यमवर्ग एवं किसान के हित में लगना चाहिए था , उसे विधायक मंत्री लूट गए।’’

Rajasthan Election : पीएम मोदी हर बार झूठ बोलते हैं, आप अच्छी सरकार और नेता को ही वोट दें : प्रियंका गांधी

भीलवाड़ा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार दोपहर शाहपुरा जिले के पंडेर में आयोजित सभा में केन्द्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। जिले के पंडेर में आयोजित सभा में मंच से प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी झूठे बोलते हैं। उन्होंने जो भी वादे किए, वे पूरे नहीं किए। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी चुनाव आते हैं धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, इसके बाद इनका कुछ भी नहीं रहता है। प्रियंका ने कहा कि मैं, आपसे वोट मांगने नहीं आई हूं, मैं इस चुनाव में जागरूक करने के लिए आई हूं। आप जिस को भी वोट दें सोच समझ कर वोट दें। उन्होंने कहा कि आपने हमारा पांच साल का कार्यकाल देखा है। इस काम को आप परखिए, यदि आपको अच्छा लगा तो आप कांग्रेस को वोट दीजिए।

Kekri: Congress leaders Priyanka Gandhi Vadra and Sachin Pilot during a public meeting ahead of Rajasthan Assembly elections, in Kekri, Monday, Nov. 20, 2023. (PTI Photo)(PTI11_20_2023_000265B)


प्रियंका ने गहलोत सरकार की उपलिब्धयां गिनाईं। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार को कोसा और कहा कि केन्द्र सरकार किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाई, लेकिन करोड़पतियों के कर्ज माफ करने में पीछे नहीं रही। प्रियंका ने कई उद्योगपतियों को आडे़ हाथ लिया। 45 मिनट के भाषण के दौरान प्रियंका ने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 18 साल से भाजपा की सरकार है, वहा लोग दुखी व परेशान हैं। वहां के पांच साल व राजस्थान के पांच साल के काम को देखिए। यहां राजस्थान में गहलोत सरकार ने किसान, ग्रामीण, युवा समेत सभी वर्ग के लिए कई कार्य किए है, हमें यहां एक मौका और आप सभी को देना चाहिए।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी प्रियंका के हमले में साथ दिया। उन्होंने भाजपा के डबल इंजन सरकार के बोले पर हमला बोला, कहा कि यह डबल इंजन की बात करते है, लेकिन प्रियंका व राहुल कर्नाटक व हिमाचल में गए, वहां इनका डबल इंजन सीज करके आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के झांसे में नहीं आना है, वह धर्म के नाम पर वोट मांग कर हमें बांटते हैं। भाजपा नेता लच्छेदार भाषण देते हैं और काम कुछ नहीं करते हैं।


इससे पूर्व यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने हैलीपेड से प्रियंका गांधी कार से सभा स्थल तक पहुुंचीं। कांग्रेेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर ने कार ड्राइव की। यहां सभा स्थल पर प्रियंका डमरू से बंधा त्रिशूल भेंट किया गया। प्रियंका मंच पर 55 मिनट से अधिक समय तक रही। मंच पर आते ही उन्होंने कोटड़ी चारभुजा नाथ, घाटारानी, स्तुति धाम आदि के जयकारे लगाए। सभा समाप्ति के बाद प्रियंका गांधी व सचिन पायलट जहाजपुर के बारहदेवरा पहुंची और यहां गो पूजा की। मंच पर जहाजपुर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर, मांडलगढ़ प्रत्याशी विवेक धाकड़ व शाहपुरा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार रेगर भी मौजूद रहे।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ