Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 586

Rajasthan Election : अग्निपथ योजना लाकर देश की रक्षा करने के लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए : राहुल

धौलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह योजना लाकर, देश की रक्षा करने के लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए गए। उन्होंने धौलपुर के राजाखेड़ा में चुनाव रैली में कहा, अग्निपथ योजना क्यों आई.. क्योंकि नरेन्द्र मोदी जी ने आपके जीएसटी का पैसा आपकी जेब से निकाल कर सीधा अडाणी की जेब में डाल दिया और लाखों युवा, जो चार बजे सुबह उठते हैं.. देश की रक्षा करना चाहते हैं.. उनका सपना खत्म कर दिया.. उनका दिल तोड़ दिया। धौलपुर के राजाखेड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने संसद में केंद्र सरकार से जाति जनगणना कराने की मांग की, लेकिन जिस दिन मैंने संसद में यह बात कही, उस दिन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण बदल गए।

Dholpur: Congress leader Rahul Gandhi during a public meeting ahead of Rajasthan Assembly elections, at Rajakhera in Dholpur district, Wednesday, Nov. 22, 2023. (PTI Photo)(PTI11_22_2023_000102B)

राहुल गांधी ने दोहराया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही जाति जनगणना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी वास्तविक जनसंख्या पता होना जरूरी है और इसके लिए जातीय जनगणना जरूरी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज इस देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है.. धन किसके हाथ जा रहा है.. क्या सचमुच में हिन्दुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथ में जा रहा है या फिर भारत माता का धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है ?

Dholpur: Congress leader Rahul Gandhi speaks during a public meeting ahead of Rajasthan Assembly elections, at Rajakhera in Dholpur district, Wednesday, Nov. 22, 2023. (PTI Photo)(PTI11_22_2023_000104B)

उन्होंने कहा ‘‘पहले मोदी कहते थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जब मैंने ओबीसी की आबादी का सवाल उठाया, उसके बाद से नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है.. वह है गरीब .. वोट लेने के लिये नरेन्द्र मोदी ओबीसी हो गए, मगर जब ओबीसी को भागीदारी देने का सवाल आया, उनकी आबादी पता लगाने की बात आयी तो नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश में ओबीसी हैं ही नहीं.. दलित हैं ही नहीं, आदिवासी हैं ही नहीं.. सामान्य वर्ग है ही नहीं.. सिर्फ एक जाति है और वह है गरीब।’’

Dholpur: Congress leader Rahul Gandhi speaks during a public meeting ahead of Rajasthan Assembly elections, at Rajakhera in Dholpur district, Wednesday, Nov. 22, 2023. (PTI Photo)(PTI11_22_2023_000100B)

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने मन बना लिया है कि अगर राजस्थान में हमारी सरकार आयेगी तो पहला काम राजस्थान में जाति जनगणना कराने का होगा और जैसे ही दिल्ली में हमारी सरकार आयेगी, कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जाति जनगणना करवाएगी।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इधर उधर करने वाला नरेन्द्र मोदी…, जेब काटने वाला अडाणी.…, और बाद में लाठी मारने वाला अमित शाह….।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जो भी हम करते हैं हम गरीब जनता के लिये करते हैं। चाहे वह स्वास्थ्य योजना हो, मनरेगा हो, भोजन का अधिकार हो, नहर योजना हो, सारा काम हम गरीब जनता के लिये करते हैं और वह (मोदी) पूरा का पूरा काम दो तीन बड़े उद्योगपतियों के लिये करते रहते हैं।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपको निर्णय लेना है.. आप अडाणी की सरकार चाहते हो.. भाजपा की सरकार चाहते हो.. या आम जनता की, किसानों की, मजदूरों की, छोटे दुकानदारों की, युवाओं की सरकार चाहते हो।’’

सचिन पायलट से खुन्नस निकाल रही है कांग्रेस, क्योंकि….एक परिवार के खिलाफ बोला, वो मरा समझो; मोदी ने राजेश पायलट का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा

भीलवाड़ा: राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक परिवार के सामने जो भी बोला वो मरा समझो। प्रधानमंत्री ने राजेश पायलट का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस राजेश पायलट से साथ- साथ उनके बेटे सचिन पायलट को भी सजा देने में लगी है। कांग्रेस राजेश पायलट की खुन्नस बेटे से निकाल रही है। भीलवाड़ा के कोटड़ी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

राजेश पायलट की 1997 की बगावत 

आपको बता दें कि वर्ष 1997 में सचिन पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक दी थी। हालांकि इस चुनाव में पायलट को हार का सामना करना पड़ा और गांधी परिवार के करीबी उनके प्रतिद्वंदी सीताराम केसरी ने जीत दर्ज की थी। दूसरा मौका साल 2000 में सामने आया। उस वक्त भी कांग्रेस से बगावत कर जितेंद्र प्रसाद ने सोनिया गांधी के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोक दिया था। इस चुनाव में भी राजेश पायलट ने गांधी परिवार का साथ नहीं दिया। वे जितेंद्र प्रसाद के साथ खड़े नजर आए थे। हालांकि इस बार भी पायलट खेमे को हार का सामना करना पड़ा। जितेंद्र प्रसाद को हराकर सोनिया गांधी अध्यक्ष बनीं। 

राजेश पायलट की सियासत में एंट्री गांधी परिवार के जरिए 

राजस्थान में 2020 में कांग्रेस ने बगावती तेवर अख्तियार करने वाले सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया था। सचिन पायलट की ही तरह उनके पिता राजेश पायलट भी कांग्रेस में रहते हुए बगावत कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने आखिरी दम तक पार्टी नहीं छोड़ी थी। वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर रहे राजेश पायलट की सियासत में एंट्री गांधी परिवार के जरिए ही हुई थी, लेकिन जब मौका आया तो उन्होंने गांधी परिवार को ही चुनौती दे दी थी।

**EDS: IMAGE VIA @BJP4Rajasthan** Sagwara: Prime Minister Narendra Modi during a public meeting ahead of Rajasthan Assembly elections, in Sagwara, Wednesday, Nov. 22, 2023. (PTI Photo)(PTI11_22_2023_000130B)

Auto-Truck Accident: विशाखापत्तनम में ऑटो और लॉरी की टक्कर में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए

विशाखापत्तनम : एक ऑटो-रिक्शा चालक की लापरवाही और लापरवाही से गाड़ी चलाना बुधवार को बंदरगाह शहर के बेथनी स्कूल के छात्रों के लिए महंगा साबित हुआ , जब वाहन ने संगम शरत थिएटर जंक्शन पर एक चलती लॉरी को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप आठ छात्र, चार लड़के और चार लड़कियां घायल हो गईं। . एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है क्योंकि एक कॉर्पोरेट अस्पताल के डॉक्टर अब उसके सिर की चोटों की सर्जरी कर रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब ऑटो रिक्शा स्कूल जा रहा था।

यह डायमंड पार्क रोड से अंबेडकर प्रतिमा रोड की ओर जा रहा था और पलटने से पहले रेलवे स्टेशन रोड से बस कॉम्प्लेक्स रोड की ओर जा रही लॉरी से सीधे टकराया।

दुर्घटना के बाद पांच छात्र ऑटो-रिक्शा से सड़क पर लुढ़क गए और तीन अन्य ऑटो के अंदर फंस गए। राहगीरों और मोटर चालकों ने तुरंत कार्रवाई की और क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर फंसे छात्रों को बचाया, जबकि कुछ अन्य लोगों ने सड़क पर छात्रों की देखभाल की।

सिटी पुलिस ज़ोन I के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के श्रीनिवास राव अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय तक, छात्रों को कॉर्पोरेट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। “तीन छात्रों को मामूली चोटों के कारण छुट्टी दे दी गई और डॉक्टरों ने कहा कि चार छात्र खतरे से बाहर हैं। केवल एक छात्रा को गंभीर चोटें आईं और उसे कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी बहन खतरे से बाहर बताई गई है, ”डीसीपी के श्रीनिवास राव ने कहा। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वाईएसआरसीपी के क्षेत्रीय प्रभारी वाईवी सुब्बा रेड्डी, राज्य के आईटी मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ और अन्य ने अस्पताल का दौरा किया और छात्रों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर की लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने का पता चलता है, जिसे किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के इलाज का खर्च उठाएगी. टीडीपी के पूर्व मंत्री गंता श्रीनिवास राव और अन्य नेताओं ने भी अस्पताल का दौरा किया।

PM in Rajasthan Election : राजस्थान में कभी गहलोत सरकार नहीं आएगी, मैं मावजी महाराज की धरती से भविष्यवाणी कर रहा हूं : मोदी

सागवाड़ा (डूंगरपुर)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत को झोंक रहे हैं। 23 नवंबर की शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में चुनावी अभियान के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सागवाड़ा में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मावजी महाराज की पवित्र धरती से यह बात बोल रहा हूं और भविष्यवाणी कर रहा हूं कि इस बार ही नहीं, राजस्थान में अब कभी भी अशाेक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।पीएम नरेंद्र मोदी ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित राजकीय भीखा भाई महाविद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये वो मिट्टी है जिसने ऐसे वीर पैदा किए हैं। जिन वीरों ने महाराणा प्रताप की कीर्ति बढ़ाने में अपने खून-पसीने का योगदान दिया था। मैं कालीबाई के बलिदान को, मानगढ़ धाम में बलिदान देने वाले गोविंद गुरू की अनुयायियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने दावा किया कि जिस धरती को सटीक भविष्यवाणी के लिए मावजी महाराज का आशीर्वाद मिला है। वहां ये साफ-साफ दिख रहा है- भाजपा आ रही है।’

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं। इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में ये विचार आया है और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांगकर ये हिम्मत कर रहा हूं। अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। गहलोत सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी।

मोदी ने कहा, कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आज कांग्रेस के नेताओं के घर से छापे में जो निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटें निकल रही हैं, काले कारनामों की लाल डायरी..ये लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं उसमें कांग्रेस की काली सच्चाई है। इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो और राजस्थान से अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करो। कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो।

मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी

पीएम ने कहा, मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।

Uttarakhand Tunnel Collapse: ड्रिलिंग वर्तमान में अमेरिकी निर्मित ऑगर मशीन से, लेकिन पांच बैकअप योजनाएं तैयार रखी

Uttarakhand: उत्तराखंड की सुरंग में 10 दिनों से फंसे इकतालीस मजदूरों को ड्रिलिंग मशीन की मदद से अगले दो दिनों के भीतर बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन अगर इससे काम नहीं बना तो बचाव कार्य 15 दिनों तक भी खिंच सकता है, एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कहा है।

12 नवंबर की शुरुआत में उत्तराखंड राज्य में 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के ढह जाने के बाद से मजदूर इसमें फंस गए हैं। उन्हें स्टील पाइप के माध्यम से भोजन, पानी और दवाओं की आपूर्ति की जा रही है।सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने कहा कि अमेरिकी निर्मित ऑगर ड्रिलिंग मशीन, जो पहले से ही काम में है, अभी सबसे अच्छा विकल्प है और श्रमिक 2.5 दिनों के भीतर बाहर हो सकते हैं। शुक्रवार दोपहर को बरमा मशीन एक कठोर चट्टान के पार आ गई, जिससे कंपन शुरू हो गया जिससे सुरक्षा चिंताओं के कारण बचावकर्मियों को अभियान रोकना पड़ा।

श्री जैन ने कहा कि उन्होंने पांच अन्य कार्य योजनाएं तैयार रखी हैं, लेकिन उनमें 12-15 दिन तक का समय लग सकता है।”हम एक विकल्प पर क्लिक करने की प्रतीक्षा करने के बजाय सभी विकल्पों पर एक साथ काम कर रहे हैं। सुरंग के समानांतर एक उद्घाटन बनाने के लिए बरमा और क्षैतिज बोरिंग। एक क्षैतिज उद्घाटन बनाने में 12-15 दिन लग सकते हैं।”

अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए 30 सेकंड के वीडियो में फंसे हुए लगभग एक दर्जन लोग कैमरे के सामने अर्धवृत्त में खड़े हैं, जो सुरंग में रोशनी की पृष्ठभूमि में अपने कपड़ों के ऊपर हेलमेट और निर्माण श्रमिक जैकेट पहने हुए हैं। एक बचावकर्मी को उन लोगों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे एक-एक करके कैमरे के सामने पेश हों, ताकि भेजे गए वॉकी-टॉकी गियर पर उनकी पहचान की पुष्टि हो सके। बचाव नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि क्लिप में, फंसे हुए लोग ठीक दिख रहे हैं, उन्होंने अपनी भलाई के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि वे बिल्कुल ठीक हैं।

How to maintain Spark

You’ve experienced your personal special rom-com instant, overcome your fair share of difficulties, and endured a lot of disagreements. However, the miracle may begin to wear off once the certificates have been paid and your relation https://www.adamfergusonphoto.com/hot-korean-women/ is no longer a top focus. After all, there are a lot of dates, plans, and errands in life, not to mention chores.

You must put time into your connection and give it priority if you want to maintain the spark intact. This may entail going for a long walk together, setting up meeting night, or just making spontaneous plans. It https://www.match.com/cpx/en-us/partner/astrology/channel/ also entails expressing your gratitude to your partner in kind, whether it be through a handwritten letter, drama seat, or other kind of wonder present.

Those little tricks may appear insignificant, but they have a significant impact on your relation. They can assist you in rekindling the torch and establishing a stronger bond with your lover. So try them out and see if they’re successful.

How to maintain flash

Everyone is curious about the key to a successful and healthy connection. Even though every relationship is unique, people who have kept the flash for centuries or even years can typically teach us something. We asked some authentic couples to discuss the items they do to maintain their fire in order to learn what their mysteries are. Their responses were touching, perceptive, and occasionally unexpected. ( You can read this article, which was originally published by Business Insider, here. )

National Herald Case : सोनिया और राहुल गांधी को झटका, यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस में यंग इंडिया की 751.9 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। ये कार्रवाई यंग इंडिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई। इस केस में ईडी ने पिछले साल 3 अगस्त को दिल्ली में यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया था। एजेंसी की टीम ने नेशनल हेराल्ड दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया और सांसद राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई शहरों की जब्त की गई संपत्ति शामिल है। इसकी कीमत 661.69 करोड़ है। यंग की संपत्ति की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है।

संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप


ईडी ने साल 2014 के आदेश के तहत शिकायत का संज्ञान लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की। अदालत ने माना कि यंग इंडिया सहित सात आरोपियों ने धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग करने का अपराध किया।

कांग्रेस ने क्या कहा, ये भाजपा की हताशा है


ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा,  ”ईडी के एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें प्रदेशों में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दिखाती है।’ बीजेपी के गठबंधन सहयोगी सीबीआई, ईडी या आईटी इनकी (बीजेपी) की हार को चुनाव में नहीं रोक सकता। आए दिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती है। इसको खारिज करते हुए बीजेपी कहती है कि सबूत के आधार पर एजेंसियां जांच कर रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। वहीं राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होना है। पांचों राज्यों में हुए इलेक्शन का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

ये संदेश ईडी ने किया ट्वीट

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश जारी किया है। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 751.9 करोड़ रुपये की जांच की गई, जिसमें पता चला कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के पास भारत के कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में फैली 661.69 करोड़ की संपत्तियां अपराध से प्राप्त की गई है। – प्रवर्तन निदेशालय

Sri Lanka Cricket : श्रीलंका के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा, ICC ने अंडर-19 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका किया शिफ्ट

अहमदाबाद। लगता है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए कुछ भी सही नहीं हाे रहा है। इन दिनों कई विवादों से जूझ रहे श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड को एक और निराशा हाथ लगी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड ने अगले साल होने वाले पुरुष अंडर-19 विश्व कप को श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित कर दिया। आईसीसी के बोर्ड ने वैश्विक संचालन संस्था द्वारा श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को सरकारी हस्तक्षेप के कारण अस्थाई रूप से निलंबित करने के 11 दिन बाद यह कदम उठाया। एसएलसी ने ही आईसीसी से संपर्क करके देश में क्रिकेट के संचालन में सरकारी हस्तक्षेप की जानकारी दी थी।

एसएलसी और खेल मंत्रालय पिछले कुछ समय से आमने-सामने हैं। सरकार ने एसएलसी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन में शामिल होने का आरोप लगाया है। आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘‘अंडर-19 विश्व कप को एसएलसी के निलंबन के कारण श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रतिभागी देशों को एसएलसी को निलंबित करने के बाद कुछ दिन पहले इस बारे में जानकारी दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने 2020 में भी अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी की थी। इस फैसले को अहमदाबाद में आईसी बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका की द्विपक्षीय श्रृंखलाएं और घरेलू क्रिकेट इससे प्रभावित नहीं होगा।’’ एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने हाल में चेताया था कि सरकारी हस्तक्षेप जारी रहा तो देश 13 जनवरी से चार फरवरी तक होने वाले अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार खो सकता है।

एसएलसी ने बयान जारी करके कहा, ‘‘एसएलसी का ध्यान निलंबन समस्या को हल करने पर केंद्रित है। ऐसा प्रतीत होता है कि खेल मंत्री आरोपों को लेकर कानूनी रास्ता अपनाए बिना मीडिया हेरफेर के माध्यम से एक अलग एजेंडा अपना रहे हैं। इसका उद्देश्य अपनी शक्तियों के दुरुपयोग के माध्यम से एसएलसी पर नियंत्रण हासिल करना है।’’

कब से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

अंडर-19 विश्व कप का आगाज 14 जनवरी 2024 से होना है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टूर्नामेंट का अब आयोजन होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा। यानी एक महीने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अंडर-19 चैंपियन टीम का फैसला हो सकेगा। हालांकि, टूर्नामेंट का टकराव साउथ अफ्रीका टी-20 लीग की तारीखों के साथ होगा, जिसका आयोजन 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच होना है। इसके बावजूद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि बोर्ड दोनों टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी तरह से करने में सफल रहेगा।

श्रीलंका टीम ले सकेगी टूर्नामेंट में हिस्सा

हालांकि, आईसीसी ने साफ किया है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएगी। श्रीलंका बाकी टीमों की तरह ही टूर्नामेंट में खेलेगी, जिसकी पुष्टि खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने की है। विश्व कप की मेजबानी हाथ से जाना श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए यकीनन बड़ा झटका भी है।

New Rules of Cricket : वनडे और टी-20 मुकाबलों में स्टॉप क्लॉक का इस्तेमाल होगा : आईसीसी

अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अगर गेंदबाज अगला ओवर फेंकने के लिए 60 सेकेंड से अधिक समय लेता है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर गेंदबाजी टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। इस नियम का इस्तेमाल शुरुआत में ट्रायल के तौर पर होगा। आईसीसी के बोर्ड की यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘मुख्य कार्यकारियों की समिति इस बात पर सहमत हुई के पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के आधार पर ‘स्टॉप क्लॉक’ का इस्तेमाल किया जाएगा। इस घड़ी का इस्तेमाल ओवरों के बीच में लगने वाले समय पर नजर रखने के लिए किया जाएगा।’’

बयान के अनुसार, ‘‘अगर गेंदबाजी टीम पिछला ओवर खत्म करने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं होती है तो पारी में तीसरी बार ऐसा करने पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।’’ आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से पिच को प्रतिबंधित करने की अपनी प्रक्रिया में भी बदलाव किया।

आईसीसी ने कहा, ‘‘पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई जिसमें उन मानदंडों को सरल बनाना शामिल है जिनके आधार पर पिच का मूल्यांकन किया जाता है और आयोजन स्थल का अंतरराष्ट्रीय दर्जा हटाने के लिए अब पांच साल में डिमेरिट अंकों की संख्या को पांच की जगह छह अंक किया जाएगा।’’

Rajasthan Election : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर राहुल गांधी ने राजस्थान की रैली में कहा, पीएम का मतलब ‘पनौती मोदी’

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा है। मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति अडाणी उनकी जेब काटते हैं।

दरअसल कुछ दिनों पहले, पीएम मोदी ने बैतूल (मध्यप्रदेश) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल पर भी तंज कसा था। प्रधानमंत्री ने राहुल के ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान पर कहा था, ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है, जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है।

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ही फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारी है. इसके बाद से ही X (ट्विटर) पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा। जहां एक ओर विपक्षी दल इस हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ रहे हैं, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर ही फोड़ते हुए कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए। मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था। मोदी के वजह से हम हार गए, क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे। वही हार का कारण था. WORLD CUP से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था।

इसके जवाब में बीजेपी समर्थक भी जवाब में प्रियंका गांधी का भाषण ढूंढ लाए, जिसमें उन्होंने विश्व कप क्रिकेट फाइनल को इंदिरा गांधी के बर्थडे से जोड़कर जीत की भविष्यवाणी की थी.  

दरअसल प्रियंका गांधी ने बयान दिया था कि ‘जब 1983 में INDIA ने क्रिकेट विश्व कप जीता था, उस समय इंदिरा जी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था। आज इंदिरा जी का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे।’ लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद भाजपा ने इस बयान को मुद्दा बनाते हुए कहा कि इंदिरा जी के जन्मदिन पनौती है, इसलिए हमारी टीम हारी।

उन्होंने कहा कि मोदी ‘टीवी पर आते हैं और ‘हिंदू-मुस्लिम’ कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया… पनौती।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पीएम मतलब पनौती मोदी।’ राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें (राहुल) ‘मूर्खों का सरदार’ कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई है।

‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, ‘अरे ‘मूर्खों के सरदार’, कौन सी दुनिया में रहते हो ।’ प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बालोतरा के बायतू में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और उन्हें सभी फायदे दिए। इससे पहले दिन में, गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक और चुनावी रैली को संबोधित किया।

राहुल गांधी माफी मांगो

राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जिन शब्दों का यूज किया है वो गलत है। क्या हो गया है राहुल गांधी आपको। राहुल गांधी माफी मांगें। राहुल के बयान के बाद अब सियासत गर्मा गई है।

अचानक चर्चा में आ गया ‘पनौती’

भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार के बाद ट्विटर पर अचानक पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा। जहां विपक्षी दलों ने इस शब्द को प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम पहुंचने को लेकर इस्तेमाल किया तो सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थकों ने इसे लेकर विपक्ष पर ही पलटवार किया। विपक्ष का कहना है कि भारतीय टीम इसलिए वर्ल्ड कप हारी, क्योंकि पीएम मोदी खुद स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ