Wednesday, July 16, 2025
Home Blog Page 538

Iran-Israel Conflict : इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते एयर इंडिया का फैसला,तेल अवीव के लिए उड़ानें की निलंबित,जानें कब तक रहेंगी बंद ?

नई दिल्ली, विमानन कंपनी एयर इंडिया ने पश्चिम एशिया में तनाव के बीच इजराइल के तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित कर दी हैं. एयरलाइन नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच 4 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है.

एयर इंडिया ने क्या कहा ?

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा,”पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से एयर इंडिया की उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी.हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.एयरलाइन ऐसे यात्रियों के लिए पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट की पेशकश कर रही है, जिन्होंने इस अवधि के दौरान तेल अवीव की यात्रा के लिए बुकिंग की है.

एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था.इजराइल पर ईरान के हमले और जवाबी कार्रवाई के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है.

कंपनी ने 5 महीने बाद शुरू की थी उड़ानें

बता दें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग 5 महीनों के बाद 3 मार्च को तेल अवीव के लिए उड़ान सेवाएं बहाल की थीं.एयर इंडिया ने तेल अवीव पर हमास के हमले के बाद 7 अक्टूबर, 2023 को उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी थीं.

Lok Sabha Election 2024 : EVM ले जा रहा वाहन नदी में डूबा,जानें कैसे और कहां हुआ हादसा ?

उत्तरी लखीमपुर (असम),असम के लखीमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक वाहन को लेकर जा रही नौका अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई.एक अधिकारी ने बताया कि वाहन का चालक और उसमें सवार चुनाव अधिकारी वाहन में पानी घुसने से पहले ही उसमें से निकल गए.

कैसे हुआ हादसा ?

अधिकारी ने कहा कि सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो एक EVM में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे बदलने के लिए एक वाहन ईवीएम लेकर सादिया से अमरपुर इलाके में जा रहा था.सादिया में ठहरी एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने ईवीएम लेकर वाहन चालक और एक अधिकारी को रवाना किया था.जब एक नौका वाहन को लेकर देवपानी नदी से गुजर रही थी, तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज लहरें उठने लगीं.पानी की तेज लहरों में फंस कर नौका डूब गई और वाहन भी आंशिक रूप से डूब गया.”

EVM को पहुंचा नुकसान

अधिकारी ने कहा, ”वाहन को पानी से बाहर निकालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का एक दल भेजा गया.बदलने के लिए ले जाई जा रही EVM को घटना में नुकसान पहुंचा.”

हरिद्वार में मतदाता ने EVM को जमीन पर पटक कर तोड़ा,पुलिस ने हिरासत में लिया,जोर-जोर से चीखकर कही ये बात

हरिद्वार, उत्तराखंड में शुक्रवार को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता ने EVM मशीन को जमीन पर पटक कर तोड़ डाला जिससे मतदानकर्मियों समेत कतार में खड़े अन्य मतदाता हतप्रभ रह गए.

EVM के विरोध करने की कही बात

पुलिस ने बताया कि यह घटना हरिद्वार शहर में स्थित ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 126 में हुई जहां रणधीर (70) नामक मतदाता ने ईवीएम मशीन को उठाकर नीचे पटक दिया.इस दौरान वह जोर-जोर से चिल्ला कर कह रहा था कि वह ईवीएम मशीन का विरोध करता है और चुनाव मत पत्रों के माध्यम से ही कराए जाएं,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ईवीएम तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया.आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है.

EVM को जमीन पर पटका

बूथ में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़ा था और अपनी बारी आने के बाद जैसे ही वह अंदर पहुंचा तो उसने मेज पर रखी EVM मशीन को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला. इससे मशीन टूट गई जिससे कतार में खड़े मतदाताओं के अंदर अफरा-तफरी मच गई.हांलांकि, टूटी मशीन काम करती रही.

पुलिस ने शख्स को लिया हिरासत में

ज्वालापुर के पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पराशर ने बताया कि मतदाता द्वारा EVM मशीन तोड़ने का प्रयास करने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि अभी मशीन काम कर रही है और मतदान अधिकारी ने भी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है.उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.पराशर ने बताया कि क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

Closing Bell : बाजारों में जारी गिरावट का सिलसिला थमा,सेंसेक्स 599 अंक उछला,निफ्टी में भी 151 अंक का उछाल,जानें शेयर मार्केट का अपडेट

मुंबई, बैंक एवं वाहन शेयरों में कम मूल्य पर अधिक खरीदारी आने से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती निचले स्तर से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुए और 4 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया.

Sensex में गिरावट का दौर थमा

BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक Sensex 599.34 अंक यानी 0.83 प्रतिशत चढ़कर 73,088.33 पर बंद हुआ. हालांकि सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला था और शुरुआती कारोबार में 672.53 अंक यानी 0.92 प्रतिशत तक लुढ़कते हुए 71,816.46 के निचले स्तर तक खिसक गया था.लेकिन बैंक शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स तेजी पकड़ने में सफल रहा.

निफ्टी 22,147 अंक पर बंद हुआ

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक Nifty भी 151.15 अंक यानी 0.69 प्रतिशत उछलकर 22,147 अंक पर बंद हुआ.शुरुआती कारोबार में यह 21,777.65 के निचले स्तर तक गिर गया था लेकिन बाद में बढ़त के साथ बंद हुआ.इसके साथ ही दोनों प्रमुख सूचकांकों में बीते 4 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया.इन 4 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही खासी गिरावट देखी गई.

इन कंपनियों के शेयर ने हासिल की बढ़त

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी प्रमुख रूप से बढ़त हासिल करने में सफल रहीं.

इन कंपनी के शेयरों में गिरावट

दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का राजस्व वृद्धि अनुमान बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने से इन्फोसिस में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट रही.

एशिया के अन्य बाजारों का यह रहा हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे.यूरोप के बाजार भी शुरूआती कारोबार में नुकसान में थे.अमेरिका के अधिकांश बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख रहने के बावजूद ईरान के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ने की आशंका सीमित रहने से भारतीय बाजारों में उत्साह देखा गया. खासकर बड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूत सुधार आया. हालांकि, तेल की ऊंची कीमतों से मुद्रास्फीति का जोखिम बना हुआ है.’

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 87.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,260.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

Lok Sabha Election 2024 Voting Live : 102 सीटों पर मतदान जारी,असम में 150 खराब EVM को बदला गया

गुवाहाटी, असम की 5 लोकसभा सीट पर कुल 150 पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराबी आने के कारण बदली गई. इन सीट पर शुक्रवार को मतदान किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.इसके अलावा, विभिन्न EVM की वीवीपैट और मतपत्र इकाइयों को भी खराबी के कारण बदला गया.

”ज्यादातर गड़बड़ियां ‘मॉक पोलिंग’के दौरान देखी गईं”

निर्वाचन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि ज्यादातर गड़बड़ियां ‘मॉक पोलिंग’के दौरान देखी गईं,जो वास्तविक मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले शुरू हुई थीं और इसके बाद उन मशीनों को बदल दिया गया था.उन्होंने कहा,”वास्तविक मतदान शुरू होने के बाद 6 ईवीएम को बदला गया. इसके अलावा, विभिन्न मतदान केंद्रों पर 40 और वीवीपैट बदले गए.”

ईवीएम में तीन घटक होते हैं – कंट्रोल यूनिट (सीयू), वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) और बैलेट यूनिट (बीयू).अधिकारी ने हालांकि इस बारे में बताने से इनकार कर दिया कि किस निर्वाचन क्षेत्र में कितनी EVM में खराबी आई.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में खराबी की खबरें लखीमपुर के बिहपुरिया के कम से कम 3 मतदान केंद्रों, होजई, कालियाबोर और बोकाखट के एक-एक और डिब्रूगढ़ के नाहरकटिया के एक मतदान केंद्र से आईं.

Lok Election 2024 Voting Update : लोकसभा की 102 सीटों पर 5 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान,जानें कहां कितने प्रतिशत मतदान ?

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को देश भर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 सीटों पर मतदान के पहले 6 घंटों में तकरीबन 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाएं और छत्तीसगढ़ में एक IED विस्फोट की खबर मिली है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडेंट घायल हो गया है.तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार और असम में कुछ बूथों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में मामूली तकनीकी खामी की भी रिपोर्टें मिलीं.

शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत किया जारी,बंगाल में जमकर मतदान

उत्तर प्रदेश –57.54
उत्तराखंड –53.56
बंगाल -77.57
त्रिपुरा-76.10
तमिलनाडु–62.02
राजस्थान-50.27
सिक्किम-67.58
महाराष्ट्र-54.85
मध्य प्रदेश- 63.25
जम्मू कश्मीर-65
छत्तीसगढ़-63.41
बिहार-46.32
असम -70.77

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत किया जारी

उत्तराखंड – 45.5 प्रतिशत
बंगाल – 66 प्रतिशत
त्रिपुरा- 68 प्रतिशत
तमिलनाडु – 51 प्रतिशत
राजस्थान – 41.5 प्रतिशत
सिक्किम – 52.7 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 44 प्रतिशत
मध्य प्रदेश- 53 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर – 57 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 58 प्रतिशत
बिहार- 40 प्रतिशत
असम – 60.70 प्रतिशत

सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया

मतदान सुबह 7 बजे आरंभ हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में दर्ज किया गया जहां 53.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.सबसे कम 29.91 प्रतिशत मतदान लक्षद्वीप में दर्ज किया गया.

पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ. कूचबिहार सीट पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ.टीएमसी और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी क्रमश: 80 तथा 39 शिकायतें दर्ज कराई हैं.संघर्षरत मणिपुर में करीब 45.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.इनर मणिपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले थोंगजु विधानसभा क्षेत्र में स्थानीयों और अज्ञात व्यक्तियों के बीच वाद-विवाद हो गया.

बीजापुर में नक्सली विस्फोट में CRPF कमांडेंट घायल

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को 42 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक सेनानी (कमांडेंट) घायल हो गया.तमिलनाडु में सभी 39 लोकसभा सीटों पर अभी तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है.

EVM में खराबी के चलते मतदान में देरी

श्रीपेरुम्बुदूर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तम्बाराम के समीप एक मतदान केंद्र और कुछ अन्य मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खामी के कारण मतदान में करीब 1 घंटे की देरी हुई।

अरुणाचल का मतदान प्रतिशत

अरुणाचल प्रदेश में कुल 8,92,694 मतदाताओं में से 34.99 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.खराब मौसम के कारण सुबह के समय मतदान का प्रतिशत सामान्य था, लेकिन मौसम की स्थिति में सुधार के साथ इसमें तेजी आई.मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने बताया कि राज्य के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान में देरी हुई, जिन्हें बाद में बदल दिया गया.

अंडमान निकोबार में 35.7 प्रतिशत मतदान

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 35.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम संबंधी कुछ छोटी-मोटी गड़बड़ियां थीं लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर लिया गया.

EVM में आई गड़बड़ी

असम में भी लखीमपुर में बिहूपुरिया में तीन मतदान केंद्रों, होजेई, कालियाबोर और बोकाखाट में एक-एक मतदान केंद्र और डिब्रूगढ़ के नहारकटिया में एक मतदान केंद्र में ईवीएम में गड़बड़ी दर्ज की गई.बाद में इन खामियों को दूर कर दिया गया.राज्य में 45.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 75 लाख मतदाताओं में से करीब 32 प्रतिशत ने दोपहर 1 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मूसलाधार बारिश के बावजूद 43.11 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर संसदीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के बावजूद मतदान के पहले 6 घंटों में 43.11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और दोपहर 1 बजे तक 33 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.नैनीताल-उधम सिंह नगर में सबसे अधिक 40.46 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद हरिद्वार में 39.41 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल में 36.60 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल में 35.29 प्रतिशत और अल्मोड़ा में 32.29 प्रतिशत मतदान हुआ.

महाराष्ट्र की 5 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 32.36 प्रतिशत जबकि मध्य प्रदेश में छह लोकसभा सीटों पर 44.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.उत्तर प्रदेश में 36.96 प्रतिशत, मेघालय में 48.9 प्रतिशत, मिजोरम में 36.67 प्रतिशत, नगालैंड में 38.83 प्रतिशत, पुडुचेरी में 44.95 प्रतिशत और सिक्किम में 36.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं हैं और 11,371 लोग थर्ड जेंडर के हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं. मतगणना चार जून को होगी.

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं।

इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीट के लिए भी एक साथ मतदान हो रहा है.

IPL 2024,MI Vs PBKS : पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर क्यों लगा जुर्माना,जानें वजह

मुल्लांपुर, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में पंजाब किंग्स पर 9 रन की रोमांचक जीत के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

मुंबई और पंजाब के बीच मैच में क्या हुआ ?

मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की 53 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 7 विकेट पर 192 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को 19.1 ओवर में 183 रन पर समेट दिया. आशुतोष शर्मा की 28 गेंदों में 61 और शशांक सिंह की 25 गेंद में 41 रन की पारी से पंजाब की टीम जीत के करीब पहुंचाया लेकिन टीम आखिरी ओवरों लक्ष्य से 9 रन दूर रह गई.

12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

आईपीएल ने प्रेस रिलीज में बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 18 अप्रैल को मुल्लांपुर स्थित पीसीए के नये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है.उन्होंने कहा, IPL की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”

IPL 2024,DC Vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की कठिन चुनौती,कल होगी दोनों टीमों की भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल्स

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) पिछले साल अरूण जेटली स्टेडियम पर बैसाखियों के सहारे चलते नजर आए ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में लौटेंगे तो यह उनके लिये भावुक पल होगा लेकिन उनकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करना होगा .

दिल्ली का मिलाजुला प्रदर्शन

दिल्ली ने अब तक मिला जुला प्रदर्शन किया है हालांकि लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस को हराकर वे दौड़ में बने हुए हैं. अब तक 7 मैचों में से दिल्ली ने 3 जीते और 4 हारे हैं.

हैदराबाद टूर्नामेंट में 2 बार बना चुकी सर्वोच्च स्कोर

IPL अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज सनराइजर्स की टीम 2 बार टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर ( तीन विकेट पर 277 रन और तीन विकेट पर 287 रन ) बना चुकी है. ऐसे में कप्तान पंत को कोटला की घरेलू पिच पर अपने संसाधनों का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा .

सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी

सनराइजर्स के ट्रेविस हेड (235 रन ) 39 मैच में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं .वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 211 रन बना लिये हैं. दोनों पावरप्ले में आक्रामक प्रदर्शन करने को बेताब होंगे.दोनों का स्ट्रइक रेट 199 और 197 रहा है जो ईशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के लिये कड़ी चुनौती होगा.वहीं हेनरिच क्लासेन का भी स्ट्राइक रेट 199 के करीब रहा है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक हैं .ये तीनों मिलकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी को खतरनाक बनाते हैं.

दिल्ली के पास कुलदीप यादव के रूप में ट्रंपकार्ड

कुलदीप यादव के रूप में दिल्ली के पास ट्रंपकार्ड है जिनका इकॉनामी रेट 6 के करीब है. स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिये अक्षर पटेल के अलावा तीसरा विकल्प ट्रिस्टन स्टब्स हैं.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन सकती है दिल्ली

पंत अगर टॉस जीतते हैं तो बल्लेबाजी चुन सकते हैं.वैसे डेविड वॉर्नर की चोट उनके लिये चिंता का विषय है हालांकि पहले 2 मैचों में जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने प्रभावित किया है.अगर दिल्ली को लक्ष्य का पीछा करना है तो उसकी नजरें सनराइजर्स को 210 . 220 के स्कोर पर रोकने पर होगी.

सनराइजर्स के गेंदबाजों ने किया निराश

सनराइजर्स की बल्लेबाजी जहां बेहतरीन रही है, वहीं उसके गेंदबाजों ने निराश किया है.सिर्फ कप्तान पैट कमिंस (7.87) का इकॉनॉमी रेट ही 8 से नीचे रहा है जो टी20 क्रिकेट में अच्छा माना जाएगा.जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं.वहीं स्पिनर मयंक मार्कंडेय और शाहबाज अहमद भी प्रभावित नहीं कर सके .

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत ( कप्तान ), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स .

मैच का समय : शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Sanjay Singh ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप,कहा-‘केजरीवाल के खिलाफ रची जा रही साजिश,जेल में कुछ भी हो सकता है’

नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को अपनी पार्टी का यह आरोप फिर से दोहराया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है और जेल में उनके साथ कुछ भी हो सकता है.यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘तंत्र’ किसी की हत्या करने के स्तर तक गिर सकता है.संजय सिंह के आरोपों पर भाजपा ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है

”भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं”

राज्यसभा सांसद ने केजरीवाल की बीमारी का ‘मजाक उड़ाने’ के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में मीडिया के माध्यम से ‘भ्रामक खबरें’ फैलाई जा रही हैं.उन्होंने सवाल किया, ”यदि जेल के नियमों के अनुसार किसी कैदी की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा करने की इजाजत नहीं होती है तो ईडी ने गुरुवार को मीडिया में केजरीवाल का फर्जी आहार चार्ट क्यों साझा किया?”

ED की नहीं आई आरोपों पर प्रतिक्रिया

संजय सिंह के आरोप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि केजरीवाल न तो टूटेंगे और न ही झुकेंगे.

आतिशी ने लगाया था ये आरोप

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने गुरुवार को यह आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में घर के बने भोजन और इंसुलिन से वंचित कर मारने की साजिश रची जा रही है, लेकिन जेल अधिकारियों ने उनके इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.

बता दें कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी द्वारा एक अदालत के समक्ष यह दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद आतिशी ने ये आरोप लगाए हैं. निदेशालय ने कहा था कि केजरीवाल मेडिकल जमानत या अस्पताल में स्थानांतरित होने के लिए मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम, केले और मिठाई जैसे ज्यादा चीनी वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से विजय मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन,इस दौरान कही ये बात

गांधीनगर,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शाह इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं.शाह ने जब यहां गांधीनगर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा, उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे. उन्होंने दोपहर ठीक 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.इस समय को ‘विजय मुहूर्त’ माना जाता है.

नामांकन भरने के बाद बोले शाह

शाह ने कहा कि गांधीनगर की जनता का हमेशा सहयोग मिला है.यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं.मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं. इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा हूं.

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ