Wednesday, July 16, 2025
Home Blog Page 537

Hyundai Motor ने 2023-24 में बेची सबसे ज्यादा कारें,अब छोटे शहरों के लिए कंपनी का यह है प्लान,जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली, हुंदै मोटर इंडिया को चालू वित्त वर्ष में भी अनुकूल मानसून की उम्मीद सहित विभिन्न कारकों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है.कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता क्रेटा और वेन्यू जैसे मॉडल बेचती है.हुंदै की बिक्री वृद्धि बीते वित्त वर्ष में शहरी केंद्रों में 4 प्रतिशत रही तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 11 प्रतिशत रही थी.

ग्रामीण बाजारों का बिक्री में योगदान 20% हो जाएगा

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने पीटीआई से कहा, ‘हमें विश्वास है कि हमारी कुल बिक्री में ग्रामीण बाजारों का योगदान इस वित्त वर्ष में बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो जाएगा.

छोटे शहरों पर फोकस करेगी कंपनी

उन्होंने कहा कि कंपनी छोटे शहरों में अपनी उपस्थिति को और अधिक विस्तारित करने की योजना बना रही है.गर्ग ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल बिक्री में ग्रामीण बिक्री 19 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही थी.

हुंदै मोटर इंडिया ने 2023-24 में अब तक की सर्वाधिक 7,77,876 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो 2022-23 से आठ प्रतिशत अधिक है.कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 6,14,721 वाहनों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री भी दर्ज की.

हॉकी इंडिया ने ओलंपिक से पहले पुरुष हॉकी प्रशिक्षण शिविर के लिए 28 सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप की घोषणा की,जानें किस-किस के नाम ?

नई दिल्ली, हॉकी इंडिया ने रविवार को पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी कमियों को दूर करने के लिये पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 28 सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप की घोषणा की.शिविर बेंगलुरु के साइ केंद्र में रविवार से शुरू होकर 13 मई तक चलेगा.इस शिविर के बाद भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग के अपने अगले दो चरण के लिए बेल्जियम और लंदन की यात्रा करेगी जिसमें उसका सामना अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी और ब्रिटेन से होगा.

हॉकी इंडिया की प्रेस रिलीज में मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा,”हम इस शिविर में ट्रेनिंग का महत्वपूर्ण चरण शुरू करना चाहते हैं और हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले हम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हों.हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा ग्रुप है.उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया दौरे से हमें यह समझने में मदद मिली कि हमें कहां काम करने की जरूरत है और मेरा हमेशा मानना है कि हम अपनी कमियों पर काम कर सकते हैं और प्रो लीग के अंतिम चरण और पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले चीजों को ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं.”

कोर ग्रुप में ये नाम

राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के कोर ग्रुप में गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय, सुमित और अमीर अली शामिल हैं.

मिडफील्डरों में ये नाम शामिल

मिडफील्डरों में मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, शमशेर सिंह, नीलकंठ शर्मा, राजकुमार पाल, विष्णुकांत सिंह मौजूद हैं.

फॉरवर्ड की सूची में ये नाम

फॉरवर्ड की सूची में आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, बॉबी सिंह धामी और अरजीत सिंह हुंदल शामिल हैं.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए 17 दिन तक रोड शो करेंगे चंद्रशेखर राव,जानें पूरा शेड्यूल

हैदराबाद,भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत 24 अप्रैल से 17 दिन तक रोड शो करेंगे.रोड शो कार्यक्रम 24 अप्रैल को हैदराबाद से लगभग 140 किलोमीटर दूर मिर्यालगुडा में शुरू होगा और 10 मई को सिद्दिपेट के जिला मुख्यालय शहर में समाप्त होगा. तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा.

इन जगहों पर होगा रोड शो

BRS द्वारा रविवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार रोड शो भुवनगिरी, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, वारंगल, खम्मम, महबूबाबाद, निजामाबाद, मेडक और करीमनगर सहित विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे.

2019 में 9 सीटों पर जीत की थी हासिल

केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव पहले ही यहां के निकट चेवेल्ला और अंदोल विधानसभा क्षेत्र में रैलियों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं.बीआरएस ने 2019 में राज्य में लोकसभा की 17 सीट में से 9 पर जीत हासिल की थी.

BRS के कई नेता कांग्रेस और बीजेपी में हुए शामिल

पिछले साल नवंबर में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में अपनी करारी हार के बाद,BRS लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी करने की कोशिश में लगी है.बीआरएस के कई नेता हाल ही में सत्तारूढ़ कांग्रेस या भाजपा में शामिल हो गए थे.बीआरएस विधायक दानम नागेंद्र और कादियाम श्रीहरि, हैदराबाद की महापौर विजय लक्ष्मी, उनके पिता एवं राज्यसभा सदस्य के. केशव राव कांग्रेस में शामिल हो गए, जबकि बीआरएस सांसद बीबी पाटिल और पी रामुलु ने भाजपा का दामन थाम लिया था.

Mahavir Jayanti: ‘दुनिया को भारत से शांति की राह दिखाने की उम्मीद’,महावीर जयंती के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी,जानें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत दुनिया के सामने मौजूद समस्याओं के समाधान के तौर पर सच्चाई एवं अहिंसा के मंत्रों को आत्मविश्वास के साथ पेश कर रहा है और उसकी सांस्कृतिक छवि भी इसमें अहम भूमिका निभा रही है.मोदी ने यहां भगवान महावीर के 2,550वें निर्वाण महोत्सव के अवसर पर पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने पर ऐसे समय में विरासत के साथ-साथ भौतिक विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया जब देश निराशा में डूबा हुआ था.

लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का बड़ा उत्सव जारी है और ‘‘देश का मानना है कि यहां से भविष्य की नई यात्रा भी शुरू होगी.”

”नई पीढ़ी अब मानती है कि स्वाभिमान ही उसकी पहचान”

मोदी ने अपनी सरकार द्वारा योग और आयुर्वेद जैसी भारतीय विरासत को बढ़ावा दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि देश की नई पीढ़ी अब मानती है कि स्वाभिमान ही उसकी पहचान है.उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की समस्याओं के समाधान के रूप में सत्य और अहिंसा के मंत्र को वैश्विक स्तर पर अब आत्मविश्वास के साथ पेश कर रहा है.

”दुनिया को भारत से शांति की राह दिखाने की उम्मीद है”

मोदी ने कहा कि दुनिया को भारत से शांति की राह दिखाने की उम्मीद है और इसकी वजह देश की बढ़ती ताकत एवं विदेश नीति बताई जाती है, लेकिन इसमें इसकी सांस्कृतिक छवि ने भी बड़ी भूमिका निभाई है.उन्होंने कहा कि वैश्विक संघर्षों के समय में तीर्थंकरों, श्रद्धेय आध्यात्मिक जैन गुरुओं की शिक्षाएं और भी अधिक प्रासंगिक हैं.

”संतों का संबंध कमल से होता है”

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि उन्हें सुबह-सुबह मतदान करना चाहिए.उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि संतों का संबंध कमल से होता है जिसका इस्तेमाल प्राय: पवित्र आयोजनों में किया जाता है और यह फूल भाजपा का चुनाव चिह्न भी है.

”अमृत काल का विचार केवल एक संकल्प नहीं”

मोदी ने कहा कि यह आयोजन एक दुर्लभ अवसर है और यह ‘अमृत काल’ की शुरुआत में हो रहा है.उन्होंने कहा कि देश आजादी के शताब्दी वर्ष को ‘स्वर्णिम शताब्दी’ बनाने की दिशा में काम कर रहा है.उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘अमृत काल’ का विचार केवल एक संकल्प नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक प्रेरणा है।

”मानवता के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल भी है”

मोदी ने कहा कि भारत न केवल सबसे पुरानी जीवित सभ्यता है बल्कि मानवता के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल भी है.प्रधानमंत्री ने यह भी कहा,”भगवान महावीर का शांति, करुणा और बंधुत्व का संदेश सभी के लिए महान प्रेरणा का स्रोत है.”

Lok Sabha Election 2024 : रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन आज,राहुल गांधी, लालू यादव समेत ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

रांची, 21 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए रविवार को रांची में ‘उलगुलान न्याय’ रैली को संबोधित करने की संभावना है.प्रभात तारा मैदान में होने वाली इस रैली में कुल 14 राजनीतिक दल भाग लेंगे.

ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के दीपांकर भट्टाचार्य भी इस रैली को संबोधित करेंगे.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित की जा रही इस रैली में 5 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है.

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दावा किया कि इस रैली में केंद्र सरकार के ‘‘तानाशाह’’ रवैये का खुलासा किया जाएगा.उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यह रैली राज्य के आदिवासियों और मूल निवासियों पर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों और उन्हें जल, जंगल और जमीन से दूर करने की साजिश का पर्दाफाश करेगी.”भाजपा ने इस रैली को ‘‘विशाल पारिवारिक मिलन समारोह’’ बताया है.

Bombay High Court: कोर्ट ने 17 दिन के विवाह को किया निरस्त,पति के पत्नी से यौन संबंध न बना पाने को माना आधार,पारिवारिक न्यायालय के फैसले को किया रद्द,पढ़ें कोर्ट ने क्या कहा ?

मुंबई, बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ ने एक युवा दंपति की शादी को इस आधार पर निरस्त कर दिया कि पति की ‘रिलेटिव इंपोटेंसी’के कारण विवाह बरकरार नहीं रह सकता और दंपति की हताशा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.न्यायमूर्ति विभा कांकणवाड़ी और न्यायमूर्ति एस जी चपलगांवकर की खंडपीठ ने 15 अप्रैल को दिए फैसले में यह भी कहा कि यह ऐसे युवाओं की मदद करने के लिए उपयुक्त मामला है जो एक-दूसरे के साथ मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक रूप से नहीं जुड़ पाए.

क्या होती है रिलेटिव इंपोटेंसी ?

‘रिलेटिव इंपोटेंसी’ का मतलब ऐसी नपुंसकता से है जिसमें व्यक्ति किसी विशेष व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने में असमर्थ हो सकता है, लेकिन दूसरे व्यक्तियों के साथ वह यौन संबंध बनाने में सक्षम हो सकता है. यह सामान्य नपुंसकता से भिन्न स्थिति होती है.

फरवरी में पति ने किया था कोर्ट का रुख

इस मामले में 27 वर्षीय व्यक्ति ने फरवरी 2024 में एक पारिवारिक अदालत द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था. पारिवारिक अदालत ने उसकी 26 वर्षीय पत्नी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने याचिका स्वीकार करने के शुरुआती चरण में ही विवाह निरस्त करने का अनुरोध किया था.

बंबई हाईकोर्ट ने फैसले में क्या कहा ?

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि ‘रिलेटिव इंपोटेंसी’ एक जानी-पहचानी स्थिति है और यह सामान्य नपुंसकता से अलग है.अदालत ने कहा कि ‘रिलेटिव इंपोटेंसी’ की विभिन्न शारीरिक और मानसिक वजह हो सकती हैं.मौजूदा मामले में यह आसानी पता लगाया जा सकता है कि पति को अपनी पत्नी के प्रति ‘रिलेटिव इंपोटेंसी’ है.विवाह जारी न रह पाने की वजह प्रत्यक्ष तौर पर पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बना पाने में पति की अक्षमता है.”इसने कहा कि वह इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि यह एक ऐसे युवा दंपति से जुड़ा मामला है जिसे विवाह में हताशा की पीड़ा सहनी पड़ी है.

अदालत ने कहा कि व्यक्ति ने संभवत: शुरुआत में संभोग न कर पाने के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि वह यह स्वीकार करने से हिचकिचा रहा था कि वह उसके साथ संभोग करने में असमर्थ है.

शादी के 17 दिन बाद ही हो गए थे अलग

दोनों ने मार्च 2023 में शादी की थी लेकिन 17 दिन बाद ही अलग हो गए थे.दंपति ने कहा था कि उनके बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं बने.महिला ने दावा किया कि उसके पति ने उसके साथ यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया.उसने कहा कि वे एक-दूसरे के साथ मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक रूप से नहीं जुड़ पाए.

पति ने किया यह दावा

वहीं, व्यक्ति ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना पाया लेकिन वह सामान्य स्थिति में है.उसने कहा कि वह ऐसा कोई धब्बा नहीं चाहता कि वह नपुंसक है.इसके बाद पत्नी ने एक पारिवारिक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की.बहरहाल, पारिवारिक अदालत ने अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि पति और पत्नी ने मिलीभगत से ये दावे किए हैं.उच्च न्यायालय ने पारिवारिक अदालत के फैसले को रद्द कर दिया और शादी को भी निरस्त कर दिया.

Maldives Parliamentary Elections: मालदीव की संसद के लिए मतदान शुरू,भारत और चीन की करीबी नजर,’इंडिया आउट’ का नारा देने वाले मुइज्जू की अग्नि परीक्षा

माले, मालदीव में संसदीय चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया.इसके अस्थायी परिणाम देर रात तक घोषित किए जाने की संभावना है.यह चुनाव देश के मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिनकी नीतियों पर मालदीव में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे भारत और चीन की नजर रहती है.मालदीव हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जगह पर स्थित है.ऐसे में भारत और चीन मालदीव में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश करते रहे हैं.मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और चीन के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ गई.

मुइज्जू ने चीन समर्थक रुख अपनाया और देश के एक द्वीप पर तैनात भारतीय सैनिकों को हटाने का काम किया.राष्ट्रपति के लिए संसद में बहुमत हासिल करना कठिन होगा क्योंकि उनके कुछ सहयोगी अलग हो गए हैं और अधिक संख्या में दल चुनावी दौड़ में शामिल हो गए हैं. छह राजनीतिक दलों और स्वतंत्र समूहों ने संसद की 93 सीट के लिए 368 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जनसंख्या वृद्धि संबंधी समायोजन के बाद ये पिछली संसद की तुलना में 6 सीट अधिक हैं.
लगभग 2,84,000 लोग मतदान करने के पात्र हैं और अस्थायी परिणाम रविवार देर रात घोषित होने की संभावना है.राष्ट्रपति पद के लिए मुइज्जू का चुनाव अभियान ‘भारत को बाहर करो’ थीम पर आधारित था, जिसमें उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पर भारत को बहुत अधिक महत्व देकर राष्ट्रीय संप्रभुता से समझौता करने का आरोप लगाया था.

मालदीव में कम से कम 75 भारतीय सैन्यकर्मी तैनात थे और वे भारत द्वारा दान किए गए दो विमानों का संचालन करने के साथ ही समुद्र में फंसे या आपदाओं का सामना करने वाले लोगों के बचाव कार्य में सहयोग करते थे.भारत और मालदीव के बीच रिश्ते तब और तनावपूर्ण हो गए जब अनेक भारतीय लोगों ने सोशल मीडिया पर मालदीव पर्यटन का बहिष्कार करने का अभियान शुरू कर दिया. दरअसल मालदीव के 3 उपमंत्रियों ने लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार को लेकर उनके बारे में अपमानजनक बयान दिए थे, जिसके जवाब में भारत में मालदीव पर्यटन के बहिष्कार का मुहिम चली.

मालदीव सरकार के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है. मुइज्जू ने इस साल की शुरुआत में चीन का दौरा किया था और चीन से आने वाली पर्यटकों और उड़ानों की संख्या में वृद्धि पर बातचीत की थी. मालदीव 2013 में चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल में शामिल हो गया था, जिसका उद्देश्य पूरे एशिया, अफ्रीका और यूरोप में व्यापार और चीन के प्रभाव का विस्तार करने के लिए बंदरगाहों और राजमार्गों का निर्माण करना था.

Chhattisgarh के बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़,एक नक्सली ढेर,हथियार और विस्फोटक बरामद

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था और सुबह करीब 5.30 बजे जब टीम भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास जंगल में पहुंची तो वहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई.

सूचना के आधार पर शुरू किया था अभियान

उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित केशकुतुल-केशमुंडी जंगलों में माओवादियों के कमांडर कवासी पंडारू और 15-20 अन्य कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था.

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के थमने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए.उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अभी जारी है. पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 80 नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है.बस्तर क्षेत्र में बीजापुर सहित 7 जिले आते हैं.पुलिस ने पहले कहा था कि 16 अप्रैल को क्षेत्र के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे.

Rajasthan: झालावाड़ में भीषण सड़क दुर्घटना,कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत,हादसे में 9 लोगों की मौत,शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

कोटा (राजस्थान), राजस्थान के झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने से 9 लोगों की मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक एक कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसके चलते 9 लोगों की मौत हो गई.सभी मृतकों के शव को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.पुलिस ने यह जानकारी दी

पुलिस ने दी हादसे को लेकर यह जानकारी

झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना देर रात पौने 3 बजे एकलेरा गांव के पास हुई.उन्होंने कहा कि हादसे की चपेट में आए लोग एक विवाह समारोह में भाग लेकर भोपाल के डूंगरी गांव से लौट रहे थे. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में मारे गए लोगों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच थी.

कोटा में महिला प्रिंसिपल को चांटा मारने पर पीटीआई सस्पेंड, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगाने पर हुई थी बहस

कोटा: राजस्थान के कोटा में महिला प्रिंसिपल को स्कूल में पीटीआई थप्पड़ मारने दौड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बाद जिला अधिकारी ने पीटीआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। बता दें, स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी को लेकर हुए विवाद के वक्त इस तरह के हालात बने। पीटीआई पर स्कूल प्रिंसिपल का फोन छीनने का भी आरोप है। मामला 8 अप्रैल को कोटा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नयागांव का है। वीडियो सोशल मीडिया पर 19 अप्रैल शुक्रवार को सामने आया। इसके बाद आरोपी पीटीआई को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। जांच पूरी होने तक निलंबन अवधि तक पीटीआई को सांगोद में लगाया है।

नाईट ड्यूटी लगाने का है मामला

स्कूल प्रिंसिपल ज्योति शर्मा ने बताया कि 8 अप्रैल को 9वीं और 11वीं की परीक्षा चल रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की पालना में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए चौकीदार की रात्रि व्यवस्था करनी थी। स्कूल में एक ही सहायक कर्मचारी गोवर्धन लाल ही है। मैंने गोवर्धनलाल से नाइट ड्यूटी करने के लिए पूछा। गोवर्धन ने बताया क उसके बच्चे नानी के गए हैं। नाइट ड्यूटी करने में कोई दिक्कत नहीं है। स्कूल में ही सोफा रखा है उस पर सो जाऊंगा। गोवर्धन के कहने पर ही नाइट ड्यूटी लगाई थी।

इस पर महिला प्रिंसिपल और पीटीआई के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में पीटीआई ने दौड़कर प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने की कोशिश की और फोन छीनना चाहा।

पीटीआई को किया निलंबित

महिला प्रिंसिपल से अभद्र व्यवहार व थप्पड़ मारने के प्रयास के मामले में शिक्षा विभाग ने पीटीआई को निलंबित किया है। जांच पूरी होने तक निलंबन अवधि तक पीटीआई को सांगोद में लगाया है। बता दें कि 12 अप्रैल को महिला प्रिंसिपल ने पीटीआई के खिलाफ आरकेपुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज होने, महिला प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने के प्रयास करने पर पीटीआई जमनालाल गुर्जर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। मामले की विभागीय जांच की जा रही है। फिलहाल जमनालाल को निलंबित किया है। स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ