Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 534

सैम पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान पर बवाल,BJP हमलावर तो बचाव में उतरी कांग्रेस,जानिए बयान पर आखिर क्यों हो रहा हंगामा ?

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का विरासत टैक्स को लेकर दिए बयान को लेकर बवाल हो गया है.जिस पर भाजपा लगातार हमलावर है.वहीं अब कांग्रेस पार्टी सैम पित्रोदा के बचाव में उतर आई है.दरअसल सैम पित्रोदा ने विरासत की संपत्ति पर टैक्स लगाने की वकालत की है.उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह के कानून हैं.अमेरिका में जो भी मरता है,वह सिर्फ अपनी 45 फीसदी संपत्ति अपने बच्चों को दे सकता है,बाकी की 55 फीसदी सरकार को दे दी जाती है,जिसको गरीबों में बांट दिया जाता है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने दी सफाई

सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी के हंगामे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे देश में संविधान है. हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है. बीजेपी सिर्फ वोट के लिए ऐसा कर रही है.

सैम पित्रोदा ने अपनी सफाई में क्या कहा ?

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सैम पित्रोदा ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर एक व्यक्ति के रूप में मैंने जो कहा उसे मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया. प्रधानमंत्री की मंगलसूत्र और सोना छीनने की टिप्पणी बिल्कुल अवास्तविक है.

सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि मैने सामान्य बातचीत में अमेरिका में विरासत टैक्स का उदाहरण के तौर पर जिक्र किया था. क्या मैं तथ्यों पर बात नहीं कर सकता? मैंने कहा था कि इस तरह के मुद्दों पर लोगों से चर्चा करनी चाहिए. इसका कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी की पॉलिसी से कोई लेना-देना नहीं है.उन्होंने कहा कि किसने कहा कि 55 फीसदी संपत्ति को छीन लिया जाएगा? किसने कहा कि भारत में भी इस तरह का कानून लाया जाना चाहिए? बीजेपी और मीडिया डरे हुए क्यों हैं?

जयराम रमेश ने क्या कहा ?

सैम पित्रोदा के बयान पर जयराम रमेश ने कहा, सैम पित्रोदा मेरे सहित दुनिया भर में कई लोगों के गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहे हैं. उन्होंने भारत के विकास में असंख्य, स्थायी योगदान दिया है. वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पित्रोदा उन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं जिनके बारे में वे दृढ़ता से महसूस करते हैं. निश्चित रूप से, लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों पर चर्चा करने, व्यक्त करने और बहस करने के लिए स्वतंत्र है.उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं. कई बार ऐसा नहीं भी होता है.

सैम पित्रोदा ने अपने बयान में क्या कहा था ?

दरअसल, देश में नई बहस को छेड़ते हुए सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है जो काफी दिलचस्प कानून है. भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि इस पर चर्चा होनी चाहिए.बता दें कि जिस कानून का सैम ने जिक्र किया है

उसके अनुसार अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। ऐसे में यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिवार यानी बच्चों को सिर्फ 45 प्रतिशत हिस्सा ही ट्रांसफर किया जा सकता है। बचा 55 फीसदी सरकार द्वारा ले लिया जाता है।

Lok Sabha Election 2024 : अरुणाचल के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी,सुरक्षा के लिए ये खास इंतजाम

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश की 4 विधानसभा सीट के 8 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को शुरू हुआ पुनर्मतदान जारी है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को एकसाथ कराए गए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान 8 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी और हिंसा होने की जानकारी सामने आई थी.

इन मतदान केंद्रों पर हो रहा पुनर्मतदान

निर्वाचन आयोग ने बामेंग विधानसभा क्षेत्र में सारियो, कुरुंग कुमे में नयापिन विधानसभा सीट के तहत आने वाला लोंग्ते लोथ, सियांग में रुमगोंग सीट के अंतर्गत आने वाले बोग्ने और मोलोम मतदान केंद्र का आदेश दिया था. इसी तरह आयोग ने अपर सुबनसिरी जिले में नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले डिंगसर, बोगिया सियुम, जिम्बरी मतदान केंद्र पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था.

सुबह 6 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने बताया कि 8 मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ और यह दोपहर 2 बजे समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि यदि मतदान समय पर पूरा नहीं हुआ तो सभी पात्र मतदाताओं को पर्ची जारी करने के बाद मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

पुनर्मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यहां पुनर्मतदान कराने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए हैं.मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखु आपा के साथ 4 पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को सुबनसिरी जिले के दापोरिजो में तैनात किया गया है.

”एसपी को मतदान केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया”

सैन ने बताया कि जिले के 4 मतदान केंद्रों पर प्रत्येक एसपी को मतदान केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है.निचले सुबनसिरी जिला के निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) विवेक एचपी भी दापोरिजो में मौजूद थे.पूर्वी सियांग के एसपी सचिन सिंघल, पश्चिमी सियांग के उपायुक्त हेज मामू और एसपी अभिमन्यु पोसवाल रुमगोंग में दो मतदान केंद्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

EVM से छेड़छाड़ पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ”इन 8 मतदान केंद्रों पर कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और इस बार अगर ऐसा कुछ होता है या कोई गैरकानूनी तरीके से ईवीएम छीनने या छूने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के 50 विधायकों को चुनने के लिए 19 अप्रैल को कुल 8,92,694 मतदाताओं में से 82.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही 10 विधानसभा सीट निर्विरोध जीत चुकी है.राज्य में लोकसभा चुनाव में 77.51 प्रतिशत मतदान हुआ.विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती 4 जून को होगी.

Ranveer Singh Deepfake Video : रणवीर सिंह के ‘डीपफेक’ वीडियो मामले में पिता ने X यूजर के खिलाफ FIR कराई दर्ज,जानें मामले से जुड़ा अपडेट

मुंबई, महाराष्ट्र पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ इकाई ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कथित तौर पर ‘डीपफेक’ वीडियो अपलोड करने के मामले में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस वीडियो में अभिनेता कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.अधिकारी ने बताया कि अभिनेता के पिता जगजीत सिंह भवनानी की शिकायत के बाद एक ‘एक्स’ उपयोगकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

क्या होता होता है डीपफेक ?

‘डीपफेक’ से आशय ऐसी छवियों और वीडियो से है जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)अथवा अन्य तकनीकों से तैयार की जाती हैं और जिसमें आमतौर पर पीड़ित की सहमति नहीं होती.

इंटरव्यू में पीएम मोदी की प्रशंसा की थी

शिकायत के अनुसार रणवीर सिंह जब एक फैशन शो के प्रचार के लिए वाराणसी में थे तब उन्होंने मीडिया को दिये गये एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की थी.प्राथमिकी के अनुसार अभिनेता ने कहा कि ”हमारी समृद्ध संस्कृति, विरासत, इतिहास और परंपरा का जश्न मनाना मोदी जी का उद्देश्य और लक्ष्य है क्योंकि हम बहुत तेजी से आधुनिकता की ओर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हमें अपनी जड़ों,अपनी सांस्कृतिक विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए.”

इंटरव्यू का बनाया डीपफेक वीडियो

प्राथमिकी में बताया कि लेकिन एक ‘एक्स’ उपयोगकर्ता ने रणवीर सिंह के इस सक्षात्कार का एक ‘डीपफेक’ वीडियो बनाया जिसमें अभिनेता यह कहते दिख रहे हैं ”कि मोदी जी का उद्देश्य और लक्ष्य हमारे दर्दनाक जीवन, भय और बेरोजगारी का जश्न मनाना है क्योंकि हम अन्याय की ओर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हमें अपने विकास और न्याय की मांग करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए इसलिए न्याय के लिए मतदान करें, कांग्रेस को मतदान करें.”

”रणवीर सिंह का राजनीति से कोई संबंध नहीं”

उनके पिता ने शिकायत में कहा कि रणवीर सिंह ने कभी ऐसा नहीं कहा और उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है.

इन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया मंच उपयोगकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 417 (धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

IMD Heatwave Alert: इन इलाकों में 27-29 अप्रैल तक चलेगी लू,तापमान में होगा इजाफा,मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी,जानें डिटेल्स

मुंबई, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ जिले और मुंबई के कई हिस्सों में 27 से 29 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है.आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बुधवार को बताया कि ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों में एक गैर-चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जिसके कारण तापमान में वृद्धि होगी.उन्होंने बताया कि 27 और 28 अप्रैल को तापमान काफी अधिक रहने का अनुमान है.

मुंबई के लिए एक माह में लू का दूसरा अलर्ट

बता दें कि मुंबई और पड़ोसी क्षेत्र के लिए इस माह जारी किया गया यह लू का दूसरा अलर्ट है.मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 15 और 16 अप्रैल को भीषण गर्मी थी और नवी मुंबई के कई हिस्सों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

मौसम विभाग की एडवाइजरी

आईएमडी ने लोगों से लंबे समय तक धूप में रहने से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनने साथ ही धूप में निकलते वक्त सिर ढकने का परामर्श दिया है.

Closing Bell : शेयर मार्केट हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 90 अंक चढ़ा,Nifty 32 अंक बढ़त के साथ 22,368 पर हुआ बंद

मुंबई, वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच मंगलवार को घरेलू स्तर पर दूरसंचार, प्रौद्योगिकी एवं टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों में तेजी के दम पर लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढत दर्ज की गई. विश्लेषकों ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव के बीच बढ़ती तेल कीमतों और विदेशी कोषों की निकासी होने से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा.

BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के बाद 89.83 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 411.27 अंक उछलकर 74,059.89 पर पहुंच गया था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSEई) का मानक सूचकांक Nifty भी अपने शुरुआती लाभ को काफी हद तक गंवाने के बाद 31.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 22,368 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 111.15 अंक चढ़कर 22,447.55 पर पहुंच गया था.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार एक दायरे में रहे.भले ही पश्चिम एशिया में तनाव नरम पड़ता दिख रहा है लेकिन कच्चे तेल में तेजी को देखते हुए निवेशक सजग रुख अपना रहे हैं.अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रह सकती है लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों से बाजार को समर्थन मिल रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गिरा

दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुनाफावसूली का जोर रहने से भारी बिकवाली का दबाव देखा गया जिससे बाजार सूचकांकों में गिरावट देखी गई.एक दिन पहले ही तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिर गया.

Sensex में सूचीबद्ध इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स के समूह में शामिल भारती एयरटेल, नेस्ले, मारुति, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट रही

दूसरी तरफ, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही.

बीएसई स्मालकैप सूचकांक 1.05 प्रतिशत उछल गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.52 प्रतिशत की तेजी देखी गई. क्षेत्रवार सूचकांकों में दूरसंचार खंड ने 4.27 प्रतिशत की जबरदस्त छलांग लगाई.रियल्टी खंड और प्रौद्योगिकी खंडों में भी क्रमशः 2.42 प्रतिशत एवं 1.23 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख रहा.यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत चढ़कर 87.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को फिर से बिकवाल बन गए और उन्होंने 2,915.23 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.सोमवार को सेंसेक्स 560.29 अंक चढ़कर 73,648.62 अंक और निफ्टी 189.40 अंक बढ़कर 22,336.40 अंक पर पहुंच गया था.

Lok Sabha Election 2024 : ‘PM मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा चुनाव आयोग,अब कांग्रेस लेगी कानूनी विकल्पों का सहारा’ बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

गुवाहाटी,कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ “संपत्ति के पुनर्वितरण” संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है और ऐसे में पार्टी कानूनी उपाय तलाश रही है.श्रीनेत ने कहा कि निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर लोगों का पूरा विश्वास होना चाहिए और अगर भरोसा हिल गया है तो उन्हें उसे बहाल करने के लिए काम करना चाहिए.

”हम कानूनी उपायों पर विचार कर रहे हैं”

सुप्रिया श्रीनेत ने पीटीआई से कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में नफरती भाषण दिए.मेरे सहयोगियों ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और हमने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं.क्योंकि वे हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, हम कानूनी उपायों पर विचार कर रहे हैं.”

कांग्रेस ने की थी चुनाव आयोग में शिकायत

कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली में ‘संपत्ति के पुनर्वितरण’ वाली टिप्पणी के लिए मोदी के खिलाफ ‘उचित कार्रवाई’ की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग का रुख किया और आरोप लगाया कि टिप्पणियां ‘विभाजनकारी’, ‘दुर्भावनापूर्ण’ थीं और एक विशेष धार्मिक समुदाय को लक्षित करती थीं.

पीएम मोदी ने किया था ये दावा

बता दें कि रविवार को, प्रधानमंत्री ने यह दावा करके एक राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में सर्वेक्षण करने के बाद संपत्ति के “पुनर्वितरण” का वादा किया गया है.

”हमें उम्मीद है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा”

श्रीनेत ने कहा,हमें उम्मीद है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा.लेकिन हमें इसके बहुत कम सबूत मिलते हैं.उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के बारे में जितना कम कहा जाए, उतना बेहतर है.

”विपक्षी दल 100 % VVPAT गणना के लिए दबाव डाल रहे”

ईवीएम के उचित कामकाज पर श्रीनेत ने कहा,”भले ही एक व्यक्ति कहे कि उसका वोट उसे नहीं मिला जिसे देने का उसका इरादा था, लोगों का विश्वास बहाल करना निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं का दायित्व है.”उन्होंने बताया कि विपक्षी दल 100 प्रतिशत वीवीपैट गणना के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे स्वीकार नहीं किया है.

Housing Price : घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज,इस साल आवास कीमतों में आ सकती है नरमी

नई दिल्ली,उच्च तुलनात्मक आधार के कारण आवास की मांग और कीमत में चालू वित्त वर्ष में नरमी की संभावना है.इस दौरान बिक्री में 8 से 10 प्रतिशत और कीमत में लगभग 5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि होने का अनुमान है.रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए तटस्थ दृष्टिकोण बनाए रखा है.

वृद्धि दर कम होने की संभावना है

एजेंसी ने बयान में कहा,”ब्याज दर में कमी और स्थिरता से खरीद और कीमतों को समर्थन मिल सकता है. हालांकि, बीते वित्त वर्ष के उच्च तुलनात्मक आधार को देखते हुए वृद्धि दर कम होने की संभावना है.आवासीय रियल एस्टेट बाजार ने बीते वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान एक मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया. इस दौरान मूल्य वृद्धि और स्थिर ब्याज दरों के बावजूद शीर्ष आठ रियल एस्टेट संकुलों के लिए बिक्री में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई.

प्रीमियम और लक्जरी सेगमेंट में मकानों की संख्या बढ़ी

इंडिया रेटिंग्स में कॉरपोरेट रेटिंग्स के निदेशक महावीर शंकरलाल जैन ने कहा, “अधिकांश क्षेत्रों में कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है.हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में पूर्व-बिक्री वृद्धि सालाना आधार पर 8 से 10 प्रतिशत तक रहेगी. वित्त वर्ष 2023-24 में प्रीमियम और लक्जरी खंड में बनकर तैयार मकानों की संख्या बढ़ गई है.इसका कारण बिक्री और प्राप्तियों में तेज वृद्धि के साथ नई परियोजनाओं का बढ़ना है.रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में कीमतें सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़ी हैं. तुलनात्मक आधार प्रभाव और बड़ी मात्रा में नई परियोजनाएं शुरू करने की योजना के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए यह लगभग 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.इंडिया रेटिंग्स के अनुसार मझोले और छोटे शहरों (टिअर दो और टिअर तीन) में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुमान है.

Congress Star Campaigners list : गुजरात में कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया, राहुल गांधी,अशोक गहलोत,सचिन पायलट समेत इन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल.देखें सूची ?

अहमदाबाद,लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी द्वारा नामित 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने वाले नेताओं की मंगलवार को सूची जारी की,जिनमें प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के विधायक सचिन पायलट शामिल हैं.

निर्वाचन आयोग को 19 अप्रैल को सौंपी गई सूची के अनुसार, के.सी. वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रामकृष्ण ओझा राष्ट्रीय टीम से कांग्रेस के नेताओं में शामिल हैं जो गुजरात में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट पर एक ही चरण में 7 मई को मतदान होना है.

गुजरात से इन नेताओं के नाम शामिल

कांग्रेस के प्रचारकों की सूची में गुजरात से शामिल किये गए नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल, पूर्व प्रदेश प्रमुख जगदीश ठाकोर और सिद्धार्थ पटेल, विधायक अमित चावडा, जिग्नेश मेवाणी और शैलेश परमार आदि शामिल हैं.कांग्रेस से प्रमुख नामों में दीपक बाबरिया, मधुसूदन मिस्त्री, अमी याग्निक और उषा नायडू शामिल हैं.

कांग्रेस 23 पर चुनाव लड़ रही

गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से कांग्रेस 23 पर चुनाव लड़ रही है और ‘इंडिया’ गठबंधन में इसकी सहयोगी आम आदमी पार्टी ने भरूच और भावनगर निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं.कांग्रेस अपने उम्मीदवार नीलेश कुम्भाणी का नामांकन पत्र रद्द हो जाने के कारण चुनावी मुकाबले के बिना ही सूरत सीट हार गई है.

MDH & Everest : एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर प्रतिबंध को लेकर भारत ने मांगी सिंगापुर,हांगकांग से जानकारी,जानें इन देशों ने क्यों किया बैन ?

नई दिल्ली, दुनिया में मसालों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक भारत ने सिंगापुर और हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामकों से 2 भारतीय कंपनियों के मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित ब्योरा मांगा है.सिंगापुर और हांगकांग ने हाल ही में गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण MDH और एवरेस्ट कंपनियों के कुछ मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है.वाणिज्य मंत्रालय ने इन दोनों देशों में मौजूद भारतीय दूतावासों को इस मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है.

कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की मिली अधिक मात्रा

मंत्रालय ने प्रतिबंध के लपेटे में आने वाली दोनों कंपनियों- एमडीएच और एवरेस्ट से भी विवरण मांगा है.उनके उत्पादों में कथित तौर पर मान्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ होने के कारण प्रतिबंध लगाया गया है.

वाणिज्य मंत्रालय ने मांगा ब्योरा

वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘कंपनियों से विवरण मांगा गया है.भारतीय मसाला उत्पादों को नकारे जाने के मूल कारण का निदान किया जाएगा और संबंधित निर्यातकों के साथ मिलकर उसका समाधान किया जाएगा.अधिकारी ने कहा कि सिंगापुर और हांगकांग स्थित दूतावासों से इस संबंध में तकनीकी विवरण, विश्लेषणात्मक रिपोर्ट और निर्यातकों के बारे में ब्योरा मांगा गया है.

इसके अलावा सिंगापुर के खाद्य सुरक्षा निकाय और हांगकांग के खाद्य एवं पर्यावरण स्वच्छता विभाग से भी विवरण मांगा गया है.निर्यातित मसाला उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड के अनिवार्य परीक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक उद्योग परामर्श का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है.इस बीच,भारतीय मसाला बोर्ड एमडीएच और एवरेस्ट के 4 मसाला-मिश्रण उत्पादों की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध पर विचार कर रहा है.

बता दें कि हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामक ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों को न खरीदने और व्यापारियों से बिक्री न करने को कहा है जबकि सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने उत्पादों को वापस लेने का निर्देश दिया है.

Accident News : राजस्थान के नीमकाथाना में दर्दनाक सड़क हादसा,पुलिस जीप पर पलटा ट्रोला,3 पुलिसकर्मियों की मौत

जयपुर,राजस्थान के नीमकाथाना जिले में मंगलवार को रोडी से भरा एक ट्रोला (भारी वाहन) अनियंत्रित होकर पुलिस जीप पर पलट गया, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की दबकर मौत हो गई.पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी

3 पुलिसकर्मियों की मौत

पुलिस उपाधीक्षक अनुज दल ने बताया कि हादसा रामपुरा घाटी के निकट उस समय हुआ,जब हनुमान मंदिर के दर्शन कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की जीप पर रोडी से भरा अनियंत्रित ट्रोला पलट गया.उन्होंने बताया कि हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल पुलिसकर्मी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पाटन थाने में थे तैनात

अधिकारी ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हैड कांस्टेबल शीशराम, चालक भंवरलाल और कांस्टेबल महिपाल के रूप में हुई है, जो पाटन थाने में तैनात थे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ