Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 533

Lok Sabha Election 2024 : ”कांग्रेस के घोषणा पत्र से डरी BJP,झूठ का ले रही सहारा,” बोले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम,मोदी की गारंटी को बताया बेअसर,पढ़ें और क्या कहा ?

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि ‘संपत्ति के पुनर्वितरण’ और ‘विरासत कर’ से जुड़े ‘मनगढ़ंत’ विवाद से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस लोकसभा चुनाव में डरी हुई है और वह झूठ का सहारा ले रही है क्योंकि ‘मोदी की गारंटी’ कोई असर छोड़ने में कामयाब नहीं रही.लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष रहे चिदंबरम ने यह भी कहा कि पार्टी का यह चुनावी दस्तावेज किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए न्याय का वादा करता है.

”भाजपा कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र से घबरा गई है”

चिदंबरम ने एक बयान में कहा,”यह स्पष्ट है कि भाजपा कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र 2024 से घबरा गई है. घोषणापत्र ने लोगों, विशेषकर गरीबों और मध्यम वर्ग के मन में गहरी छाप छोड़ी है.” घोषणापत्र अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, युवाओं और महिलाओं को नई आशा देता है.

विरासत कर को लेकर कही ये बात

पी चिदंबरम ने दावा किया कि ‘संपत्ति के पुनर्वितरण’ और ‘विरासत कर’ पर मनगढ़ंत विवाद उस डर का संकेत देता है जिसने भाजपा को पूरी तरह से जकड़ लिया है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन दोनों विषयों को लेकर कोई बात नहीं की गई है.

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मैं लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि ‘संपत्ति शुल्क’ को 1985 में कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया था.‘संपत्ति कर’ को 2015 में भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया था.

”कांग्रेस का घोषणा पत्र 3 जादुई शब्दों पर आधारित”

कांग्रेस का घोषणापत्र 3 जादुई शब्दों ‘काम, धन और कल्याण’ पर आधारित है.चिदंबरम ने कहा, ‘‘काम का मतलब है कि हम लाखों लोगों के लिए अधिक नौकरियां पैदा करेंगे.धन का मतलब है कि हम ऐसी नीतियां अपनाएंगे जिससे संपत्ति का सृजन होगा और हमारी जीडीपी तेजी से बढ़ेगी.कल्याण का मतलब है कि ऐसे उपाय होंगे जो लोगों की आय और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करेंगे.’’

”भाजपा की मोदी की गारंटी गायब हो गई है”

चिदंबरम के अनुसार, कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं.उन्होंने कहा, ‘भाजपा की ‘मोदी की गारंटी’ बिना कोई असर छोड़े गायब हो गई इसलिए भाजपा चीजों को तोड़ने-मरोड़ने, झूठ और दुरुपयोग की अपनी पुरानी चाल पर वापस आ गई है.”

चिदंबरम ने कहा,”मुझे यकीन है कि लोग भाजपा के खतरनाक और विभाजनकारी खेल को देखेंगे और एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो विकास, समानता और न्याय के युग की शुरुआत करे.”

Stock Market Today : बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex में 296 अंक,Nifty 97 अंक टूटा,कोटक महिंद्रा के शेयर गिरे,जानें ताजा हाल

मुंबई, घरेलू सूचकांकों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक Sensex 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 अंक पर आ गया.एनएसई Nifty 97.15 अंक फिसलकर 22,305.25 अंक पर रहा.

कोटक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आईटी मानदंडों का बार-बार अनुपालन न करने पर कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल रोक लगाने के बाद सेंसेक्स में सूचीबद्ध उसके शेयर में 12 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई.

किन शेयरों में नुकसान और फायदा

हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाइटन, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को भी नुकसान हुआ.एक्सिस बैंक, सन फार्मा, नेस्ले और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों का क्या रहा हाल ?

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को मुख्यत: मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत चढ़कर 88.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,511.74 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

JEE Main 2024 Result : जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित, 56 परीक्षार्थियों ने हासिल किया 100 NTA स्कोर,जानें पूरा रिजल्ट

नई दिल्ली, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हुई जेईई-मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें 56 परीक्षार्थियों ने पूरा 100 एनटीए स्कोर हासिल किया.ऐसा करने वाले परीक्षार्थियों में सबसे अधिक तेलंगाना से हैं.एनटीए ने कहा कि परीक्षा में अनुचित तरीकों के इस्तेमाल को लेकर 39 परीक्षार्थियों के जेईई-मुख्य परीक्षा देने पर 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया है. 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.

कहां कितने छात्रों ने हासिल किया पूरा 100 एनटीए स्कोर

तेलंगाना के सर्वाधिक 15, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के 7-7 और दिल्ली के 6 परीक्षार्थियों ने पूरा 100 एनटीए स्कोर हासिल किया.परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, डी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

परीक्षा का कहां-कहां हुआ आयोजन

परीक्षा भारत के अलावा मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी, अबूधाबी, हांगकांग और ओस्लो में भी आयोजित की गई थी.

परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था.जेईई-मुख्य परीक्षा 1 और 2 के परिणामों के आधार पर, परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है.जेईई-एडवांस्ड 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा है.

Rajasthan फोन टैपिंग मामले पर पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा का खुलासा,”अशोक गहलोत के कहने पर ही फोन टेप हुए,सचिन पायलट की सरकार गिराने की साजिश में नहीं थी भूमिका”,जानें और क्या बताया ?

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD ने फोन टैपिंग मामले में खुलासा किया है,इस खुलासे से राजस्थान की सियासत में भूचाल आ गया है,पूर्व सीएम पर उनके OSD रहे लोकेश शर्मा ने बड़े आरोप लगाए हैं.और यह भी कहा सचिन पायलट की सरकार गिराने की साजिश में कोई भूमिका नहीं थी.सीएम गहलोत ने ऑडियो क्लिप मुझे पेन ड्राइव में लाकर दी थी और उनके कहने पर ही मैंने पेन ड्राइव मीडिया तक पहुंचाई

गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुझे फंसाया था :लोकेश शर्मा

जिसमें सीधे तौर पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को शामिल किया गया.सरकार गिराने की साजिश में बीजेपी के भी शामिल होने से इनकार किया है.उन्होंने कहा-पूर्व डिप्टी सीएम ने तो ये कहा था कि सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.इसके बाद सचिन पायलट समेत नेताओं के फोन को सर्विलांस पर डाले गए.लोकेश शर्मा ने आगे कहा कि गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुझे फंसाया था.पिछली सरकार में सचिन पायलट और गजेंद्र शेखावत को कमजोर करने की साजिशें होती रहती थी.

उल्लेखनीय है कि मानेसर कांड के दौरान लोकेश शर्मा ने मीडिया को एक ऑडियो क्लिप जारी की थी.और दावा किया गया था कि सरकार गिराने के लिए गजेंद्र शेखावत नामक व्यक्ति,एक विधायक और दलाल की बातचीत इस ऑडियो क्लिप मे है.राजस्थान में साल 2020 में सियासी संकट के समय गहलोत सरकार पर फोन टैप करने के आरोप लगे थे. उस समय कुछ ऑडियो भी सामने आए थे.

पूर्व सीएम गहलोत ने मुझे दी थी पेन ड्राइव :लोकेश शर्मा

लोकेश शर्मा ने आगे कहा कि आज भारी मन से मजबूर होकर बोल रहा हूं. 3 साल से फोन टैपिंग प्रकरण में कड़ी पूछताछ हुई.कई घंटों जवाब देता हूं.जबकि ये सब मैंने किया ही नहीं था.जिनके लिए किया आज वो किनारा कर रहे हैं.आज तक मैं कहता रहा जो भी ऑडियो क्लिप मिली वो सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जबकि ये सच नहीं था.16 जुलाई 2020 को सीएम गहलोत होटल फेयरमाउंट आए.तभी सीएम के PSO रामनिवास का मेरे पास कॉल आया,तब मैं पूर्व सीएम गहलोत के पास गया.जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो पूर्व सीएम गहलोत ने एक पेन ड्राइव दिया जिसमें वो ऑडियो क्लिप हैं. पेन ड्राइव से ही मैंने मीडिया और सोशल मिडिया में क्लिप पहुंचाई.

Nitin Gadkari : चुनावी रैली के दौरान बेहोश हुए नितिन गडकरी,महाराष्ट्र के यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण,जानें अब कैसी है तबीयत ?

महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण देते समय अचानक मंच पर चक्कर आ गए.मंच पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता तत्काल उन्हें संभाला और इलाज के लिए ले गए.गडकरी यवतमाल के पुसद में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी भाजपा की ओर से नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.नागपुर में पहले चरण का मतदान हो चुका है.गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है.

पहले भी मंच पर बिगड़ चुकी है गडकरी की तबीयत

यह पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ी है. 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे. इस दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव उनके साथ मंच पर मौजूद थे.गवर्नर ने ही उन्हें स्टेज पर संभाला था.तब बताया गया था कि उनके रक्त में शर्करा का लेवल कम होने की वजह से उनको चक्कर आ गए.

नितिन गडकरी ने स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी

गडकरी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-‘पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना ,कहा-‘भाजपा के चुनावी बॉण्ड घोटाले ने बढ़ाई महंगाई,जानें और क्या कहा ?

इटावा (उप्र), समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में बढ़ती महंगाई के लिये सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ करने और उनकी कंपनियो से चुनावी बॉण्ड की आड़ में ‘वसूली’ किये जाने की वजह से देश को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.

यादव ने इटावा में आयोजित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ जिस तरीके से चुनावी बॉण्ड का खुलासा हुआ है.चंदा 5-10 रुपये, एक हजार रुपये, 10 हजार रुपये हो सकता है.बहुत संपन्न है तो एक या दो लाख रुपए चंदा दे देगा लेकिन कोई भी एक हजार करोड़ रुपये, 600 करोड़ या 500 करोड़ चंदा नहीं देगा.”

भाजपा ने वसूली की है

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया,” भाजपा के लोगों ने जो चंदा लिया, इसे चंदा कहना ही गलत है.भाजपा ने वसूली की है और शायद इतनी वसूली इतिहास में किसी और ने नहीं की होगी.’ भाजपा ने जो पैसा इकट्ठा किया था, वह उद्योगपतियों का माफ कर दिया है.भाजपा अब तक उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर चुकी है.”

”कर्ज ही नहीं माफ किया बल्कि बैंकों से और कर्ज दिलवाया”

अखिलेश ने कहा, ” बड़े-बड़े ताकतवर लोग, जिन्होंने इनका (भाजपा) साथ दिया उनका कर्ज माफ कर दिया गया.उनमें से कई का कर्ज ही नहीं माफ किया बल्कि उन्हें बैंकों से और कर्ज दिलवाया और उन्हीं कंपनियों से चंदा ले लिया.उसका परिणाम यह है कि आज हमें महंगाई के सामना करना पड़ रहा है.”

”ED,CBI,IT ने पूरा पैसा वसूला”

उन्होंने आरोप लगाया, ” जो बात खुलकर आई है वह यह है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग ने यह पूरा का पूरा पैसा वसूला है.हमें और आपको जिससे वैक्सीन लगवाई थी भाजपावालों ने उस कंपनी को भी नहीं छोड़ा.उससे भी चंदा वसूल लिया.”

”भाजपा बहुत जल्द इतिहास बनने जा रही है”

यादव ने कहा, ‘‘ पहले चरण का जो मतदान हुआ है उससे ‘इंडिया’ का भविष्य दिखाई दे रहा है और भाजपा बहुत जल्द इतिहास बनने जा रही है. उसका झूठ सब लोग समझ चुके हैं.भाजपा के नेताओं ने अभी तक जो भी भाषण दिए हैं और अपने घोषणापत्र में जो भी बातें रखी हैं, वे सब झूठ हैं.’’

”हमारे संविधान को बदलना चाहती है”

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव की लड़ाई बहुत बड़ी है. इस बार अगर हम चूक गए तो हो सकता है हमारा-आपका वोट डालने का अधिकार भी छिन जाए. यह सरकार ऐसी है कि लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.हमारे संविधान को बदलना चाहती है.याद रखें कि संविधान ही हमें नागरिक अधिकार दिलवा रहा है, हमें हर चीज की गारंटी दे रहा है, हमें खुशहाली के रास्ते पर ले जा रहा है. संविधान है तो हमारा मान और सम्मान रहेगा.’’

भाजपा नेताओं पर कसा तंज

यादव ने भाजपा नेताओं के बयानों पर तंज करते हुए कहा, ‘‘ यह चुनाव गर्मियों में हो रहा है और जब से चुनाव शुरू हुआ है लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. कुछ दिन बाद तो आंधी आने लगेगी. ऐसा समय आएगा कि हर दिन शाम को आंधी ही दिखाई देगी.राजनीतिक लोग अब तक समझ चुके होंगे कि पहले चरण के चुनाव के बाद पश्चिम (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) से जो हवा चल रही है वह इस बार भाजपा का पूरा सफाया करने जा रही है.भाजपा नेताओं के भाषण में इसके रुझान दिखने लगे हैं.’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,” जिस तरीके से पहले चरण के बाद भाजपा नेताओं की भाषा बदली है और उनके जो बयान छपे हैं, उन्होंने पहले ही रुझान दे दिया है कि इस बार किसान, गरीब, नौजवान और अल्पसंख्यक भाई सब मिलकर भाजपा के खिलाफ खड़े हैं.पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार ने राजग-राजग चिल्ला रहे लोगों के होश उड़ा दिए हैं.’’

यादव ने भाजपा सरकार पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें जानबूझकर लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ अगर इस आयोग की सिफारिशें लागू हो जातीं तो किसान खुशहाल हो जाता लेकिन सरकार ने ऐसा कभी होने नहीं दिया और जानबूझकर चुनाव से पहले किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न का पुरस्कार दे दिया, सिर्फ इसलिए कि वह किसानों को गुमराह कर सके और उनका वोट ले सके.’’

उन्होंने प्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल होने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘ हमें खुशी है इस बात की कि इस बार पीडीए परिवार बढ़ा है। जिस तरीके से हम लोगों ने जोड़ने की कोशिश की है उसका परिणाम यह है कि हो सकता है अभी तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत समाजवादी पार्टी के पास हो और परिस्थितियों बनीं तो हो सकता है की सबसे ज्यादा सीटें भी समाजवादी पार्टी ही जीतेगी।’’

Rajasthan में फोन टैपिंग मामले का सच आज आएगा सामने !,अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा करेंगे बड़ा खुलासा

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा-इस सवाल का अंत आज हो ही जाएगा.क्या-क्या खुलासे होंगे शाम का वक्त ही बताएगा.ऐसा माना जा रहा लोकेश शर्मा लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले फोन टैपिंग मामले कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं.लोकेश शर्मा ने आज विधायकों की खरीद से संबंधित ऑडियो टेप वायरल होने का मामला उठाते हुए लिखा ‘ऑडियो कहां से प्राप्त हुए और किसके कहने पर वायरल हुए? इस सवाल का अंत आज हो ही जाएगा. क्या-क्या खुलासे होंगे शाम का वक्त ही बताएगा.’अब यह देखने वाली बात होगी की उनके इस खुलासे से किसको नुकसान और फायदा होगा .

सचिन पायलट ने की थी बगावत

गौरतलब है कि ये पूरा मामला गहलोत सरकार के सियासी संकट से जुड़ा हुआ है.जुलाई 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की खरीद फरोख्त के बीजेपी पर आरोप लगाए थे.उस वक्त उन्होंने कहा था उनके पास सबूत भी हैं.जिसे कांग्रेस ने 18 जुलाई को जारी कर दिया था इस ऑडियो टेप के जरिए दावा किया गया था कि बीजेपी के कुछ नेता विधायकों की खरीद फरोख्त और सरकार गिराने साजिश कर रहे हैं

मामले में लोकेश शर्मा के खिलाफ गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में मामला दर्ज करवाया था.दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकेश शर्मा के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा रखी है. पायलट गुट की बगावत के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच कथित फोन पर हुई बातचीत के ये आडियो टेप कहे जाते हैं.केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को ईमेल के जरिए शिकायत की थी.

Electoral Bonds को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, दलों और कॉरपोरेट घरानों के बीच लेन-देन की SIT जांच की मांग

नई दिल्ली, राजनीतिक दलों, कॉरपोरेट घरानों और चुनावी बॉण्ड के जरिये दिये गये चंदे की जांच कर रही एजेंसियों के अधिकारियों के बीच ‘‘स्पष्ट लेन-देन’’ की कथित घटना की अदालत की निगरानी में SIT जांच कराने संबंधी याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई है

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी चुनावी बॉण्ड योजना

बता दें कि शीर्ष अदालत की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने 15 फरवरी को राजनीतिक दलों को गोपनीय रूप से चंदा देने से जुड़ी केंद्र की चुनावी बॉण्ड योजना को रद्द कर दिया था.उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद चुनावी बॉण्ड के अधिकृत विक्रेता बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ ने निर्वाचन आयोग के साथ डेटा साझा किया था, जिसने बाद में डेटा को सार्वजनिक कर दिया.

सरकार द्वारा 2 जनवरी, 2018 को अधिसूचित चुनावी बॉण्ड योजना को राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया था. इस योजना को राजनीतिक दलों को चंदा देने में पारदर्शिता लाने के प्रयास के तहत शुरू किया गया था.

याचिका में क्या कहा गया है ?

वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर याचिका में अधिकारियों को विभिन्न राजनीतिक दलों को ‘मुखौटा कंपनियों और घाटे में चल रही कंपनियों’ की ओर से दिये गये चंदे के स्रोत की जांच करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.ऐसी कंपनियों द्वारा चंदा दिये जाने का खुलासा चुनावी बॉण्ड से जुड़े डेटा के माध्यम से किया गया है.इसमें अधिकारियों को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि कंपनियों द्वारा राजनीतिक दलों को ‘लेन-देन व्यवस्था’ के तहत चंदे में दी गई रकम को वसूला जाए.

Lok Sabha Election 2024 : प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप,कही ये बड़ी बात,जानें क्या कहा ?

वायनाड (केरल) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान भी वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है.

भाजपा और पीएम मोदी पर साधा निशाना

वायनाड लोकसभा क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा में भाजपा और प्रधानमंत्री को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का प्रयास करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान देने में विफल रही है.वायनाड से प्रियंका के भाई राहुल गांधी एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव ‘लोकतंत्र और भारतीय संविधान को बचाने’ का अवसर है

प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप

प्रियंका ने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में भाजपा के शासन में पेट्रोल, डीजल और अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम बहुत ज्यादा बढ़े हैं.उन्होंने कहा कि इसी तरह बेरोजगारी की दर भी बढ़ी है.कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेता इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देंगे.वे विकास की बात नहीं करेंगे, वे वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं करेंगे.प्रियंका ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेता नए-नए मुद्दे उठा रहे हैं जिनका आम लोगों की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है.

IPL 2024,RCB Vs SRH : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद,कल होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला,जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में निचले पायदान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाह फिर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाने की होगी.

हैदराबाद 3 बार 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी

इस आईपीएल चरण में 3 बार 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने तू्फानी बल्लेबाजी दिखाई है, इसमें मुंबई इंडिंयस उसका सबसे पहला शिकार बनी और फिर बेंगलुरू में 2016 की विजेता टीम ने RCB के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.इतना ही काफी नहीं था कि SRH ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 125 रन का रिकॉर्ड बनाने के साथ IPL में पहली बार 300 रन पार करने की संभावना भी बना दी थी.

RCB के खिलाफ रिकॉर्ड बना सकती SRH

और गुरुवार को भी अगर SRH कुछ रिकॉर्ड बना दे तो हैरानी नहीं होगी और वो भी RCB के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ, जिसकी संभावना काफी ज्यादा है.RCB के गेंदबाजी विभाग का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज यश दयाल 7 विकेट से सूची में 24वें स्थान पर है.8 में से 7 मैच गंवाकर तालिका में निचले स्थान पर काबिज RCB ने अपने पिछले 5 मैच में कम से कम 180 रन लुटाये हैं और पिछले 2 मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है.

RCB ने बल्लेबाजी में दिखाया शानदार जज्बा

आरसीबी के बल्लेबाजों ने अपनी गेंदबाजी की खामियों की भरपाई करने के लिए काफी मशक्कत की है लेकिन संतुलन के मामले में इतनी कमजोर टीम के लिए हरफनमौला प्रदर्शन दिखाना असंभव ही दिखता है.आरसीबी ने बल्लेबाजी में शानदार जज्बा दिखाया लेकिन इसके बावजूद वे कोलकाता नाइट राइडर्स से महज एक रन से हार गए. हालांकि आरसीबी प्रबंधन उनके एकजुट बल्लेबाजी प्रयास से काफी संतुष्ट होगा.

विराट ने की शानदार बल्लेबाजी

विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक RCB के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने रहेंगे जिन्होंने 379 रन बनाकर ‘ओरेंज कैप’ अपने पास रखी हुई है.कोहली के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में हैं जिसमें SRH के ट्रेविस हेड शामिल हैं.हेड आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और मिले हर मौके का फायदा उठाते हैं.अभिषेक शर्मा ने भी हेड के साथ अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है और हेनरिच क्लासेन ने भी इस सत्र में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है. SRHकी मजबूत बल्लेबाजी ने उनके गेंदबाजों और कप्तान पैट कमिंस का काम आसान कर दिया है.SRH सात मैच में 10 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव (विकेटकीपर), उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा, रंजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फरग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान।

मैच का समय : शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ