Friday, July 25, 2025
Home Blog Page 5

Punjab News : पंजाब में सीमा पार से हथियारों की तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

Punjab News : चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आठ अवैध हथियार भी जब्त किए। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, ‘खुफिया सूचनाओं के आधार पर, अमृतसर देहात पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ पंजाब) के साथ एक संयुक्त अभियान समेत दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार आरोपियों के पास से आठ अवैध हथियार जब्त किए।’

उन्होंने कहा कि अमृतसर के घरिंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे नेटवर्क व उसके संबंधों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच, बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से मैगजीन एवं पिस्तौल बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर, बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार शाम अमृतसर के अटारी-दांडे मार्ग पर दोनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर अमृतसर के दांडे गांव के रहने वाले हैं।

Bihar Election 2025 : चिराग पासवान ने बिहार में एसआईआर पर विपक्ष के ‘दोहरे मानदंड’ की आलोचना की

Bihar Election 2025 : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को इसकी आलोचना की और सवाल किया कि वे उस कवायद पर कैसे आपत्ति कर सकते हैं जिसकी उन्होंने पूर्व में मांग की थी। जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने एसआईआर की वकालत करते हुए कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की यह कवायद जरूरी है। बाईस साल बाद, निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची से अपात्र लोगों को हटाने और सभी पात्र नागरिकों को सूची में शामिल करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण में जुटा हुआ है।

आयोग के अनुसार, इससे उन मतदाताओं की ‘डुप्लिकेट’ प्रविष्टियों को हटाने में भी मदद मिलेगी, जिनके नाम कई जगहों पर मतदाता सूची में हैं। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पासवान ने संसद परिसर में ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, यह मेरी समझ से परे है कि जब कोई समस्या होती है तो आप शिकायत करते हैं और समाधान पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि विपक्ष ने पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी पर चिंता जताई थी और खासकर लोकसभा चुनावों के बाद और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने इस तरह का मुद्दा उठाया था।

पासवान ने कहा, आपने कहा कि महाराष्ट्र में रातोंरात मतदाताओं के नाम जोड़ दिये गए और अपनी हार के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया। अब, निर्वाचन आयोग पुनरीक्षण के जरिए इन मुद्दों का समाधान कर रहा है, तो आप उस पर भी सवाल उठा रहे हैं। बिहार में जारी एसआईआर का समर्थन करते हुए, पासवान ने स्पष्ट किया कि इसी प्रक्रिया का उपयोग करते हुए पहले भी चार बार ऐसी कवायद की गई है।

उन्होंने कहा, बस अंतर इतना है कि अब यह ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। दस्तावेजों को भौतिक रूप से जमा करने के बजाय, यह सब ऑनलाइन किया जा सकता है, और जरूरत पड़ने पर आप तीन बार अपील भी कर सकते हैं। पासवान ने यह भी उल्लेख किया किसी भी वैध मतदाता को गलत तरीके से मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, देश के नागरिक, वैध व्यक्ति को किसी भी अन्याय का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन घुसपैठिये को कोई अवैध अधिकार नहीं दिया जाएगा।

जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष झा ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा कि विपक्ष का विरोध चुनावी नतीजों के डर से उपजा है। उन्होंने कहा, वे जानते हैं कि बिहार में क्या नतीजे होंगे। जैसे उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले संविधान पर सवाल उठाया था, वैसे ही अब उन्हें एक और बहाना मिल गया है। सांसद ने निर्वाचन आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 98 प्रतिशत मतदाता अपने आवेदन जमा कर चुके हैं। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि ‘‘किसी भी वास्तविक मतदाता को (मतदाता सूची) से बाहर नहीं किया जाएगा।

Bihar Election 2025 : SIR मुद्दे पर निर्वाचन आयोग की सफाई, कहा- बिहार में एक लाख मतदाताओं के बारे में पता नहीं चल सका

Bihar Election 2025 : निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लगभग एक लाख मतदाताओं का पता नहीं चल पाया है, जबकि 7.17 करोड़ लोगों के गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं जिन्हें डिजिटल रूप से दर्ज किया जा चुका है। इसने यह भी कहा कि 20 लाख मतदाताओं की मौत होने की सूचना अब तक मिली है, जबकि 28 लाख अन्य मतदाता अपने वर्तमान पते से स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं।

आयोग ने बताया कि 15 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र स्थानीय चुनाव अधिकारियों को वापस नहीं किए गए हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण के पूरा होने के बाद एक अगस्त को मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। यदि मसौदा मतदाता सूची में कोई त्रुटि है, तो मतदाता या राजनीतिक दल एक सितंबर तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपत्तियां प्रस्तावित मतदाता सूची में किसी पात्र व्यक्ति के नाम को शामिल करने या किसी भी पात्र व्यक्ति के नाम को बाहर करने से संबंधित हो सकती हैं।

Ahmedabad Plane Crash: भारत ने विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के गलत शव मिलने संबंधी ब्रिटिश मीडिया की खबर को खारिज किया

Ahmedabad Plane Crash : भारत ने ब्रिटिश मीडिया की उस खबर को बुधवार को खारिज किया जिसमें दावा किया गया है कि ब्रिटेन में दो परिवारों को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए उनके प्रियजनों के गलत शव मिले थे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि सभी शवों को बहुत ही पेशेवर तरीके से उनके परिजनों को सौंपा गया था और उनकी गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया था।

भारत ने ब्रिटिश मीडिया की खबर को खारिज किया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने खबर देखी है और जब से ये चिंताएं एवं मुद्दे हमारे संज्ञान में लाए गए हैं, हम ब्रिटेन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस दुर्घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार मृतकों की पहचान की थी। जायसवाल 12 जून के एअर इंडिया विमान हादसे के बारे में ‘डेली मेल’ में छपी एक खबर के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस हादसे में 53 ब्रिटिश नागरिकों समेत 241 लोग मारे गए थे।

उन्होंने कहा, सभी शवों को बहुत ही पेशेवर तरीके से उनके परिजनों को सौंपा गया और उनकी गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया। हम इस मुद्दे से जुड़ी किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ब्रिटिश समाचारपत्र ने दो परिवारों के हवाले से अपनी खबर में दावा किया कि दुर्घटना में मारे गए ब्रिटिश नागरिकों के शव सौंपने में भयानक रूप से गड़बड़ी की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि शोकसंतप्त परिवारों को फिर से गहरा दुख झेलना पड़ रहा है, क्योंकि उनके प्रियजनों के अवशेषों को घर भेजने से पहले उनकी गलत पहचान की गई।

IndiGo की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले लगी आग, विमान में मची अफरातफरी, पायलट ने ATC को भेजा ‘मेडे’ कॉल

indigo flight : गुजरात के अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बुधवार को इंजन में आग लगने की वजह से रद्द कर दी गई है। घटना के समय विमान में 60 60 यात्री सवार थे। विमान सुबह 11 बजे जैसे ही उड़ान भरने वाला था, लेकिन विमान के 2 इंजन में से एक में आग की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को “मेडे” कॉल भेजा। इसके बाद उड़ान को तुरंत रद्द कर दिया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।

इंडिगो ने जारी किया बयान

23 जुलाई को अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 7966 को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के संकेत मिलने पर रद्द कर दिया गया। विमान में सवार सभी 60 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इंडिगो के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “अहमदाबाद से दीव के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 7966 में टेकऑफ से पहले एक तकनीकी खराबी का संकेत मिला। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत, पायलटों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया और विमान को सुरक्षित रूप से पार्किंग बे में वापस ले जाया गया।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान की तकनीकी जांच के बाद ही परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। फिलहाल, DGCA और तकनीकी टीम इस घटना की जांच कर रही हैं। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों और आवश्यक सहायता की व्यवस्था की जा रही है। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। घटना की जांच चल रही है।

मंगलवार को एयर इंडिया के विमान में लगी थी आग

दिल्ली हवाई अड्‌डे पर ऐसी घटना मंगलवार को सामने आई थी, जिसमें एयर इंडिया विमान में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई थी। दरअसल, हांगकांग से एयर इंडिया की AI-315 उड़ान जैसे ही हवाई अड्डे पर लैंडिंग की, उसे टैक्सी के बाद गेट पर खड़ा किया गया। थोड़ी देर बाद उसके सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। इंजन बंद होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

India-China Ties : भारत सरकार का बड़ा फैसला, 5 साल बाद भारत ने चीनी नागरिकों के लिए खोले दरवाजे, मिलेगा टूरिस्ट वीजा

India-China Ties : भारत ने इस सप्ताह से चीनी नागरिकों को फिर से पर्यटक वीजा जारी करने की घोषणा की है। यह कदम गलवान घाटी में सैन्य झड़पों के बाद प्रभावित हुए द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के प्रयासों के तहत उठाया गया है। भारत ने 2020 में मुख्य तौर पर कोविड-19 महामारी के कारण चीनी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करना स्थगित कर दिया था, लेकिन पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के मद्देनजर ये प्रतिबंध जारी रहे।

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि चीनी नागरिक बृहस्पतिवार से पर्यटक वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक अधिसूचना में वीजा के लिए आवेदन करने की आवश्यक प्रक्रियाओं के साथ ही बीजिंग, शंघाई और ग्वांगझू में संबंधित भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों पर जमा किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी जानकारी दी गई है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ वार्ता के लगभग डेढ़ सप्ताह बाद भारतीय दूतावास द्वारा पर्यटन वीजा फिर से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए 14-15 जुलाई को चीन का दौरा किया था।

विदेश मंत्री ने चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से भी वार्ता की और उन्हें बताया कि द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर सामान्य करने के प्रयास पारस्परिक लाभकारी परिणाम प्रदान कर सकते हैं। पिछले महीने, दोनों पक्षों ने लगभग पांच साल के अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू की।

Operation Sindoor पर बहस की तारीख तय, लोकसभा और राज्यसभा में इस दिन होगी चर्चा, दोनों सदनों में 16-16 घंटे बहस

Operation Sindoor को लेकर संसद में बहस की तारीखें तय कर दी गई हैं. इस मुद्दे पर लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को विस्तृत चर्चा होगी। दोनों सदनों में बहस के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ था, लेकिन शुरुआती 3 दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं।

ट्रंप कौन होता है युद्धविराम करवाने वाला: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे पर कहा, “पीएम मोदी इस पर बयान नहीं दे सकते हैं वह क्या बोलेंगे कि युद्धविराम ट्रंप ने कराया. वह ये बोल नहीं सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है. पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम कराया है. हम सिर्फ युद्धविराम पर ही नहीं चर्चा करने चाहते हैं बल्कि कई मुद्दे और हैं-डिफेंस के मुद्दे हैं, ऑपरेशन सिंदूर. हालात अच्छे नहीं है. पीएम मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं. ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है, ट्रंप कौन होता है युद्धविराम करवाने वाला, ये काम उसका थोड़ी है लेकिन पीएम मोदी ने एक बार जवाब नहीं दिया.”

विपक्ष 24 जुलाई से चाहता था चर्चा

विपक्षी दलों ने जोर देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा 24 जुलाई से ही शुरू की जाए। हालांकि, सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे का हवाला देते हुए इस पर तुरंत सहमति नहीं दी. इसके साथ ही, विपक्ष की ओर से यह मांग भी उठाई गई कि BAC (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) की बैठक हर सप्ताह आयोजित की जाए, ताकि सदन के कामकाज में पारदर्शिता और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले सरकार ने की व्यापक तैयारी

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में होने वाली बहस की तारीख और समय तय होने से पहले सरकार ने व्यापक तैयारी की है. सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक के बाद एक महत्वपूर्ण बैठकें की हैं. इन बैठकों का उद्देश्य, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की ओर से सदन में प्रस्तुत किया जाने वाला विस्तृत जवाब तैयार करना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Vice President Election: उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग बोला- जल्द होगी कार्यक्रम की घोषणा

UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर मंदिर में किया रुद्राभिषेक, शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

UP News : सावन शिवरात्रि के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्राचीन मानसरोवर मंदिर में मुख्यमंत्री ने महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प, दुर्वा आदि पूजन सामग्री अर्पित कर जल, गोदुग्ध और गन्ने के रस से रुद्राभिषेक किया।

गोरखनाथ मंदिर के पुरोहितों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों का पाठ कर रुद्राभिषेक कराया। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। बता दें कि सीएम के निर्देश पर सावन के महीने में प्रदेश में जगह-जगह कांवड़ियों और शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गोरखपुर और संतकबीरनगर के प्रमुख शिव मंदिरों पर आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जिन मंदिरों पर पुष्प वर्षा हुई उनमें गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर, प्राचीन मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, भौवापार स्थित मुंजेश्वर नाथ मंदिर, पिपराइच स्थित मोटेश्वर शिव मंदिर तथा संतकबीरनगर के तामेश्वर नाथ मंदिर शामिल हैं।

शिव मंदिर में आए भक्त हेलीकॉप्टर से हो रही पुष्प वर्षा देख काफी खुश हुए। कई भक्तों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में इस दृश्य को कैद भी किया। पुष्प वर्षा के दौरान भक्तों के बीच हर-हर महादेव के जयकारा लगता रहा।

Vice President Election: उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग बोला- जल्द होगी कार्यक्रम की घोषणा

Vice President Election: चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने प्रेस रिलीज में कहा कि चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्द ही चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी. जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसे मंगलवार को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया था.

चुनाव आयोग ने कही ये बात

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि भारत के चुनाव आयोग को अनुच्छेद 324 के तहत भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है. भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों, यानी राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 द्वारा शासित होते हैं.

आयोग ने कहा कि हमने उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 से संबंधित तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं. तैयारी संबंधी गतिविधियां पूरी होने पर, भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा यथाशीघ्र की जाएगी.

ये प्रमुख गतिविधियां हो चुकी शुरू

चुनाव आयोग ने कहा कि घोषणा-पूर्व प्रमुख गतिविधियां जो पहले ही शुरू हो चुकी हैं, उनमें निर्वाचक मंडल की तैयारी, जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव आयोग ने कहा पिछले सभी उपराष्ट्रपति चुनावों पर पृष्ठभूमि सामग्री तैयार करना और प्रसार शुरू कर दिया है.

इससे पहले जगदीप धनखड़ ने सोमवार को एक आश्चर्यजनक कदम के तहत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 को समाप्त होना था.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad में चल रहा था 4 देशों का दूतावास, पीएम-राष्ट्रपति के साथ फेक फोटो लगा खुद को बताया एंबेसडर, STF के छापे में जो मिला जानकर रह जाएंगे हैरान

Operation Sindoor : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री खामोश, दाल में कुछ काला है

Operation Sindoor : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) रुकवाने का दावा 25 बार किया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) कोई बयान नहीं दे रहे, जिससे स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है।

मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं : राहुल गांधी

राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं और पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम करवाया है…हम रक्षा से जुड़ी समस्याओं, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में चर्चा करना चाहते हैं। हालात अच्छे नहीं है, पूरा देश जानता है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो भाग खड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है। ट्रंप कौन होते हैं युद्धविराम कराने वाले। प्रधानमंत्री ने इस पर एक बार भी बयान नहीं दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर जारी और कह रहे हैं जीत हो गई : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और फिर कह रहे हैं जीत हो गई। या तो ऑपरेशन सिंदूर जारी है या फिर जीत हो गई। दूसरी तरफ ट्रंप कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर उन्होंने रुकवाया। दाल में कुछ काला है। उन्होंने आरोप लगाया, इस सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दीं। किसी ने हमे समर्थन नहीं दिया।

दरअसल ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए रुकवाया था। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क करने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ