Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 452

Lok Sabha Election Result : जयपुर लोकसभा सीट से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं, 3.31 लाख वोटों से प्रताप सिंह खाचरियावास को हराया

जयपुर,भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू शर्मा ने जयपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार मंजू शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,31,767 मतों से हराया.कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 5,55,083 मत मिले.मंजू शर्मा को कुल 8,86,850 मत हासिल हुए.

2019 के आम चुनाव में जयपुर सीट पर भाजपा के रामचरण बोहरा ने 4,30,626 मतों से जीत दर्ज की थी.भाजपा ने बोहरा की जगह एक नए चेहरे मंजू शर्मा को उम्मीदवार बनाया था.यह उनका यह पहला चुनाव था.जयपुर सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है.

Rajasthan Lok Sabha Election Result : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा देंगे इस्तीफा ! दौसा में बीजेपी की हार पर लिखी ये बात

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है-‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई’,इस ट्वीट के माध्यम से किरोड़ी ने इस्तीफे के संकेत दे दिए हैं.दरअसल मतगणना से पहले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने 7 लोकसभा सीटों का नाम गिनाते हुए यह बयान दिया था और कहा था कि यदि बीजेपी इन 7 सीटों में से एक पर भी हार गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.

दौसा,भरतपुर सीट पर कांग्रेस की जीत

बता दें कि जिन सीटों का किरोड़ी मीणा ने नाम गिनाया है उनमें से दौसा और भरतपुर सीट पर कांग्रेस जीत चुकी है और कुछ पर आगे चल रही है.इन नतीजों के बाद किरोड़ी मीणा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया और लिखा- ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई’,ऐसे में उनके इस्तीफा देने के कयासों को बल मिला है.दौसा सीट पर बीजेपी ने कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी बनाया था.वहीं. कांग्रेस ने इस सीट पर मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया था.मुरारी लाल मीणा ने जीत हासिल की है.

किरोड़ी मीणा ने इन सीटों की ली थी जिम्मेदारी

किरोड़ी लाल मीणा ने इन 7 लोकसभा सीटों जिसमें भरतपुर, धौलपुर करौली, दौसा,अलवर, जयपुर ग्रामीण, टोंक सवाई माधोपुर,कोटा बूंदी के नाम गिनाए थे और कहा था कि इसमें से एक पर भी बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.

उन्होंने कहा,’प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर (दौसा) सीट नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.बाद में प्रधानमंत्री ने मुझसे अलग से बात की और मुझे 7 सीट की सूची दी.मैंने 11 सीट पर कड़ी मेहनत की है और अगर पार्टी 7 में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा.’

Stock Market Live : चुनावी रुझानों से शेयर मार्केट में भारी गिरावट,सेंसेक्स और निफ्टी 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए

मुंबई,घरेलू बाजार में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में भारी गिरावट आई और सेंसेक्स और निफ्टी 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए, लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्जिट पोल’ की तुलना में कम सीट मिलने के बीच बाजार में भारी गिरावट आई है.

दोपहर के कारोबार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 6,234.35 अंक या 8.15 प्रतिशत गिरकर 70,234.43 अंक पर आ गया.एनएसई निफ्टी 1,982.45 अंक या 8.52 प्रतिशत गिरकर 21,281.45 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि पावर ग्रिड तथा एनटीपीसी के शेयर करीब 15 प्रतिशत गिर गए.लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को भी नुकसान हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा.

अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,850.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

Indore Lok Sabha Election Results : NOTA ने रचा नया इतिहास, इंदौर में मिले 1 लाख से ज्यादा वोट

इंदौर, लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) ने बिहार के गोपालगंज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 1,27,277 वोट हासिल कर लिए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के खिलाफ ‘नोटा’ बटन दबाने के लिए अभियान चलाया था.

इंदौर में ‘नोटा’ निवर्तमान सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को छोड़कर अन्य 13 उम्मीदवारों को मात दे चुका है. लालवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी संजय सोलंकी से 6,85,316 वोट के रिकॉर्ड अंतर से आगे हैं.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘नोटा’ को बिहार की गोपालगंज सीट पर देशभर में सर्वाधिक वोट मिले थे.तब इस क्षेत्र के 51,660 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना था और कुल मतों में से करीब 5 प्रतिशत वोट ‘नोटा’ के खाते में गए थे.इससे पहले, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘नोटा’ को तमिलनाडु के नीलगिरि में 46,559 वोट मिले थे और ‘नोटा’ ने कुल डाले गए मतों का करीब 5 फीसद हिस्सा हासिल किया था.

उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ‘नोटा’ के बटन को सितंबर 2013 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में शामिल किया गया था.मतदान का यह विकल्प किसी चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं को सभी उम्मीदवारों को नकारने का विकल्प देता है.

इंदौर में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और वह इसके तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.नतीजतन, इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ से बाहर हो गई.इसके बाद कांग्रेस ने स्थानीय मतदाताओं से अपील की कि वे EVM पर ‘नोटा’ का बटन दबाकर भाजपा को सबक सिखाएं.

Lok Sabha Election Result 2024 : शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने किया बड़ा दावा,बोले-‘इंडिया गठबंधन 295 लोकसभा सीट जीतेगा’

मुंबई, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मतगणना में ‘एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों से आगे निकल गया है.उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठजोड़ 295 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा.

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुश्किल से 50 के आसपास सीट जीतने वाली कांग्रेस अब 150 सीट पर जीत की ओर बढ़ रही है.देश में 543 सदस्यीय लोकसभा के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है.

राउत ने दावा किया,’तस्वीर इस तरह की बन रही है कि महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में आगे रहेगा और ‘इंडिया’ गठबंधन देश में 295 सीट जीतेगा.’राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल के आंकड़ों को पार कर चुका है और काफी आगे है. यह 295 सीट को पार करेगा.’

Odisha Assembly Election Result 2024 : ओडिशा विधानसभा चुनाव परिणाम,भाजपा 50, बीजद 35 सीट पर आगे

भुवनेश्वर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में कम से कम 50 विधानसभा सीट पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.दूसरी ओर, बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार राज्य की 147 विधानसभा सीट में से 35 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं.

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने बताया कि कांग्रेस 7 सीट पर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 1 सीट पर आगे है जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए है.ओडिशा के कई मंत्री पीछे हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट पर भाजपा के लक्ष्मण बाग से मात्र 158 मतों से आगे हैं.

वित्त मंत्री बिक्रम अरुखा, वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके अमात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक पांडा, जल संसाधन मंत्री तुकुनी साहू, इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल मलिक, योजना एवं समन्वय मंत्री राजेंद्र ढोलकिया अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं. राज्य भर में 70 केंद्रों पर मतगणना जारी है. लगभग 18-19 दौर की मतगणना होगी.

विधानसभा अध्यक्ष एवं बीजद नेता प्रमिला मल्लिक बिंझारपुर में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि मंत्री जगन्नाथ सरका बिस्सम कटक में और बीजद के महेश साहू हिंडोल में आगे हैं.बोनाई विधानसभा क्षेत्र में माकपा उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक लक्ष्मण मुंडा बढ़त बनाए हुए हैं.घासीपुरा विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सौम्य रंजन पटनायक बीजद उम्मीदवार बद्री नारायण पात्रा से आगे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Result : उत्तर प्रदेश में रुझान फिर पलटे, इंडिया गठबंधन ने बनाई बढ़त

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के रुझान फिर से पलट गए हैं.अब तक के रुझानों के अनुसार ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर बढ़त बना ली है.

निर्वाचन आयोग की ‘वेबसाइट’ के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सभी 80 पर मिले रुझानों में ‘इंडिया’ 42 और राजग 37 सीट पर आगे है.‘इंडिया’ के घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी 34 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.इसके अलावा ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस 8 सीट पर आगे है.भाजपा उम्मीदवार 35 सीट पर और सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एक सीट पर आगे है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं.

गोरखपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता रवि किशन अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की काजल निषाद से 16 हजार से अधिक मतों से आगे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Result : गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह 2.31 लाख वोटों से आगे

गांधीनगर, गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस की सोनल पटेल से 2.31 लाख से अधिक मतों से आगे हैं.

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शाह को अब तक 2.99 लाख वोट मिले हैं जबकि सोनल पटेल को 68,000 वोट मिले हैं.राज्य की 25 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है.साल 2019 के चुनाव में शाह ने 5.57 लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

केंद्रीय मंत्री इस सीट से दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.पूर्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1996 में यह सीट जीती थी. हालांकि, उन्होंने लखनऊ सीट (उत्तर प्रदेश) से भी जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने गांधीनगर से इस्तीफा दे दिया और लखनऊ सीट को बरकरार रखा.

T20 World Cup, AFG vs UGA : अफगानिस्तान ने युगांडा पर हासिल की बड़ी जीत,फारूकी ने झटके 5 विकेट, गुरबाज और जदरान ने की शानदार बल्लेबाजी

प्रोविडेंस (गुयाना ), तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के 5 विकेट और रहमानुल्लाह गुरबाज तथा इब्राहिम जदरान के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में युगांडा को 125 रन से हराया.कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 45 गेंद में 76 रन बनाये जबकि जदरान ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली.दोनों ने पुरूषों के टी20 विश्व कप में पहले विकेट के लिये सर्वोच्च 154 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए.

Image Source : PTI

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लिए.विश्व कप में पहली बार उतरी युगांडा की टीम 16 ओवर में 58 रन पर आउट हो गई.फारूकी दो बार हैट्रिक लेने के करीब पहुंचे थे.पहली गेंद पर चौका पड़ने के बाद उन्होंने बेहतरीन इनस्विंगर पर रौनक पटेल को आउट किया. इसके बाद रोजर मुकासा पगबाधा आउट हो गए.

Image Source : PTI

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेल चुके फारूकी ने 13वें ओवर में 3 और विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.उन्होंने रियाजत अली शाह को बोल्ड किया और युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा को गुरबाज के हाथों लपकवाया.वह हैट्रिक से चूक गए लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर एक और विकेट लिया.

Image Source : PTI

इससे पहले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरूआत की.गुरबाज ने पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा.जदरान ने दिनेश नकरानी के छठे ओवर में लगातार 4 चौके लगाए.पावरप्ले के आखिर में अफगानिस्तान ने 11 रन प्रति ओवर की दर से रन बना डाले थे .

गुरबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाये और अपना अर्धशतक सिर्फ 28 गेंद में पूरा किया. जदरान ने 9 चौके और एक छक्का जड़ा.ऐसा लग रहा था कि दोनों पूरे 20 ओवर खेल जाएंगे लेकिन युगांडा के गेंदबाजों ने वापसी की और उन्हें 200 रन के भीतर रोक दिया.अफगानिस्तान का सामना अब न्यूजीलैंड से होगा.

Lok Sabha Election 2024 Result Live : लोकसभा की 543 सीटों के चुनाव परिणाम,रायबरेली से राहुल गांधी ने जीत की हासिल

लोकसभा चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है और वोटों की गिनती जारी है.शुरुआती रुझानों में बीजेपी कई सीटों पर आगे चल रही है.एग्जिट पोल में भी NDA की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है.आज नतीजों से साफ हो जाएगा जनता ने अगले 5 साल के लिए किसे चुना है,लोकसभा की 543 सीट हैं लेकिन गुजरात के सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण 542 सीट के लिए ही वोटों की गिनती की जा रही है.लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना शुरू हो गई.

Lok Sabha Election Result Live : मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है. विदिशा-रायसेन सीट पर उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा को बड़े अंतर से हराया है. शिवराज सिंह चौहान ने 6 लाख वोटों से जीत दर्ज की है.

Lok Sabha Election Result Live : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपनी-अपनी लोकसभा सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली जबकि मतगणना अभी जारी है.

Lok Sabha Election Result Live : कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की, भाजपा के सुशील रिंकू को 1.75 लाख से अधिक मतों से हराया

Lok Sabha Election Result Live : बैंगलुरु साउथ सीट से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या जीते

Lok Sabha Election Result Live : रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने जीत की दर्ज.

Lok Sabha Election Result Live : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच सियासी हलचल भी तेज हो गई है. एक ओर जहां पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से बात की है. वहीं अब राहुल गांधी शाम 5 बजे मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं. उससे पहले एनसीपी (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार दोपहर 3 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.

Lok Sabha Election Result Live : कर्नाटक से पहला नतीजा आया सामने,हासन से प्रज्वल रेवन्ना की हार.यौन शोषण का आरोपी है प्रज्वल

Lok Sabha Election Result Live : उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पीछे हैं.

Lok Sabha Election Result Live : चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक 543 में से 528 सीटों के रुझान आए,BJP अपने दम पर बहुमत से दूर 231 सीटों पर आगे चल रही है,जबकि कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा छू लिया है (2009 के बाद पहली बार),33 सीटों पर बढ़त के साथ समाजवादी पार्टी देश में तीसरे नंबर की पार्टी दिखाई दे रही है,22 सीटों पर बढ़त के साथ तृणमूल कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी,पांचवें नंबर पर डीएमके 17 सीटों पर आगे

Lok Sabha Election Result Live : लोकसभा नतीजों के रुझानों से सेंसेक्स 6% टूटा, 4600 अंक गिरकर 72,000 से नीचे,सरकारी बैंकों का इंडेक्स 13% से ज्यादा टूटा

Lok Sabha Election Result Live : गांधी नगर सीट से जीते अमित शाह, साढ़े पांच लाख वोटों से जीत की हासिल

Lok Sabha Election Result Live : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) आंध्र प्रदेश की 15 लोकसभा सीट जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में उसके सहयोगी दल भाजपा तीन और जनसेना दो लोकसभा सीट पर आगे हैं.

Lok Sabha Election Result Live : गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस की सोनल पटेल से 2.31 लाख से अधिक मतों से आगे हैं।

Lok Sabha Election Result Live : हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में से कांग्रेस 6 सीट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सीट पर आगे है.

Lok Sabha Election Result Live : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अजय राय से 21 हजार से अधिक मतों से आगे।

Lok Sabha Election Result Live : अमेठी लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से 19 हजार से अधिक मतों से पीछे.

Lok Sabha Election Result Live : बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में राज्य में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 27 सीट और विपक्षी महागठबंधन सात सीट आगे है.

Lok Sabha Election Result Live : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के प्रारंभिक रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 14 सीट पर, वहीं शिवसेना (यूबीटी) 9 सीट पर आगे हैं। राज्य में कांग्रेस और शिवसेना को 7-7 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है.

Lok Sabha Election Result Live :पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए शुरुआती दौर की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है और वह 22 सीट पर बढ़त बनाये हुए है जबकि भाजपा 5 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे है.

Lok sabha Election Result Live : हिमाचल प्रदेश में कंगना और अनुराग ठाकुर आगे, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त

Lok sabha Election Result Live : कर्नाटक में 28 लोकसभा सीट के लिए मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सीट जबकि कांग्रेस आठ तथा जनता दल (सेक्युलर) तीन सीट पर आगे हैं.हसन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना आगे हैं.वह कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

Lok sabha Election Result Live : लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह 8207 वोटों से आगे चल रहे हैं, मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आरके चौधरी 30256 वोट से आगे चल रहे हैं

Lok sabha Election Result Live : प्रारंभिक रुझानों में इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से महज 762 मतों से आगे हैं.निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक नीरज त्रिपाठी 10,479 मतों के साथ उज्ज्वल रमण सिंह से 762 मतों से आगे हैं. वहीं उज्ज्वल रमण सिंह 9,717 मत प्राप्त कर पीछे हैं.इसी तरह, फूलपुर सीट से भाजपा के प्रवीण पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अमरनाथ मौर्य से 1,256 मतों से आगे हैं.

Lok Sabha Election Result live : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 9 सीट पर और कांग्रेस 2 सीट पर आगे है.

Lok Sabha Election Result live : उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी पिछड़ गई हैं. शुरुआती रुझानों में स्मृति ईरानी करीब 15 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा आगे चल रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर राहुल गांधी को हार का मुंह देखना पड़ा था. 

Lok Sabha Election Result Live : लोकसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए अभी 291 सीट से आगे है. भाजपा 242, टीडीपी 17 और जदयू 13 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिया गठहबंधन 210 सीटों से आगे है. इसमें कांग्रेस 91, सपा 29 और टीएमसी 22 सीटों पर आगे है. वहीं लालू की राजद भी 6 सीटों पर आगे चल रही है.

Lok Sabha Election Result Live :चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अभी 36 तो सपा 29 सीटों पर आगे है. यूपी में कांग्रेस 8 तो आरएलडी 2 सीटों पर आगे हैं. राहुल गांधी रायबरेली से आगे चल रहे हैं, जबकि स्मृति ईरानी अमेठी से पिछड़ती दिख रही हैं.

LOk Sabha Election Result Live : लोकसभा चुनाव के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 23 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.  पश्चिम बंगाल में 21 और भाजपा 16 सीटों पर आगे है. दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. छत्तीसढ़ में भाजपा 6 तो कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. राजस्थान में भाजपा 13 तो कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन 35 सीटों पर आगे है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ