Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 383

Japan Earthquake : जापान के दक्षिणी इलाके में महसूस हुए भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी, देखें Video

टोक्यो, जापान के दक्षिणी तट पर गुरुवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई.एजेंसी ने बताया कि इसका केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किलोमीटर (18.6 मील) की गहराई में था.

सुनामी को लेकर चेतावनी जारी

सुनामी संबंधी चेतावनी भी जारी की गई है, जिसमें क्यूशू के दक्षिणी तट और निकटवर्ती शिकोकू द्वीप पर एक मीटर (3.3 फुट) तक की लहरें उठने की आशंका व्यक्त की गई है.क्यूशू और शिकोकू के परमाणु संयंत्रों के संचालकों ने कहा कि वे इस संबंध में जांच कर रहे हैं कि कहीं उन्हें (संयंत्रों को) कोई नुकसान तो नहीं हुआ है.

भूकंप के चलते एयरपोर्ट पर टूटी खिड़कियां

जापान के एनएचके टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के केंद्र के निकट मियाजाकी एयरपोर्ट पर खिड़कियों के टूटने की खबरें हैं.जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो में एक जनवरी को आए भूकंप में 240 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

Paris Olympics 2024: पहलवान अमन सहरावत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, विपक्षी पहलवान को 10-0 से हराया

पेरिस,भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने गुरुवार को यहां पेरिस ओलंपिक के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली.

अमन ने 10-0 से जीत की हासिल

एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन मुकाबले के दौरान काफी फुर्तीले दिखे और उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की.

अमन के आल ऑउट आक्रमण से परेशान दिखे विपक्षी पहलवान

पहले राउंड में 29 वर्षीय इगोरोव थोड़े परेशान दिखे और अमन के आल ऑउट आक्रमण के बाद उन्हें घुटने के लिए चिकित्सा लेनी पड़ी.भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी.अमन ने ‘टेकडाउन’ करके 2 और अंक जुटाये और 10-0 से बढ़त बना ली जबकि अभी मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बाकी थे.अमन का अंतिम आठ मुकाबला शाम में होगा.

राज्यसभा में हंगामे के बीच TMC सांसद पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़, बोले-‘आपकी हिम्मत कैसे हुई चिल्लाने की’,गुस्से में चेयर छोड़कर चले गए

नई दिल्ली, राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष के कुछ सदस्यों के अमर्यादित आचरण से दुखी होकर सभापति जगदीप धनखड़ यह कहते हुए आसन छोड़कर चले गए कि वह कुछ समय के लिए सदन में बैठने में खुद को सक्षम नहीं पा रहे हैं.इस घटनाक्रम से धनखड़ और विपक्षी दलों के बीच असहज संबंध एक बार फिर सामने आ गए.

राज्यसभा में उठा विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने का मुद्दा

सुबह उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर सूचीबद्ध दस्तावेज सदन में पेश किए जाने के तुरंत बाद विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराये जाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग की और जानना चाहा कि इसके पीछे कौन है,हालांकि, धनखड़ ने खरगे को यह मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दी.इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन कुछ मुद्दे उठाने के लिए खड़े हुए लेकिन सभापति ने उन्हें अनुमति नहीं दी.

तृणमूल सांसद पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़

सभापति ने विनेश के मामले पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे सदस्यों की बात को अनसुनी कर दिया तो सदन में शोरगुल और तेज हो गया.विपक्षी सदस्यों की ओर से फोगाट के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी गई.हंगामे के बीच डेरेक ओब्रायन कुछ कह रहे थे.सभापति ने डेरेक का नाम लेकर कहा कि वह आसन पर चिल्ला रहे हैं.उन्होंने डेरेक से कहा,”सदन में आपका आचरण सबसे खराब है.आप आसन पर चिल्ला रहे हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं. अगली बार मैं आपको दरवाजा दिखा दूंगा.आपने आसन पर चिल्लाने की हिम्मत कैसे की?”

विपक्ष ने किया वॉकआउट

विपक्ष के नेता की ओर हाथ करते हुए सभापति ने कहा कि और वरिष्ठ नेता इस पर (डेरेक के आचरण पर) कोई ध्यान नहीं रहे हैं.उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण आचरण है.इसी दौरान नारेबाजी करता हुआ समूचा विपक्ष सदन से बहिर्गमन कर गया.

आपातकाल का जिक्र कर सभापति ने कही ये बात

सभापति ने इस पर कहा, ”हमने सबसे बदसूरत दृश्य देखा है. हमने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र का काला दौर देखा है. हम जानते हैं कि यह कैसे शुरू होता है. इसकी शुरुआत सबसे पहले संसदीय संस्थाओं को चुनौती देने से होती है. और यह चुनौती जून 1975 में दी गई थी. यहां एक गंभीर चुनौती थी. क्या कोई इस तरह का आचरण कर सकता है.”

मर्यादित आचरण नहीं है : सभापति जगदीप धनखड़

सभापति की इस टिप्पणी के बाद सदन के नेता जे पी नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने आसन को तकलीफ पहुंचाई और संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ है.उन्होंने कहा,”यह सच में निंदनीय है.इसके बाद धनखड़ ने कहा कि इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय प्रजातंत्र के ऊपर कुठाराघात करना,सभापति की गरिमा को धूमिल करना और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण वातावरण बनाना.यह मर्यादित आचरण नहीं है.

”चुनौती सभापति के पद को दी जा रही है”

उन्होंने कहा,”मैं हाल के दिनों में देख रहा हूं, जिस तरीके से आसन को चुनौती दी जा रही है.शब्दों से, पत्र के द्वारा, अखबार के माध्यम से.कितनी गलत टिप्पणी की है. मैंने देखा है. मुझको यह चुनौती नहीं दी जा रही है. यह चुनौती सभापति के पद को दी जा रही है.यह चुनौती इसलिए दी जा रही है कि जो व्यक्ति इस पद पर बैठा है वह इसके लायक नहीं है, ऐसा यह सोचते हैं.”

आसन छोड़कर चले सभापति जगदीप धनखड़

धनखड़ ने कहा कि उन्हें सदन का जितना समर्थन मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला है जबकि उन्होंने प्रयास में कोई कमी नहीं रखी है.उन्होंने कहा,”अब मेरे पास एक ही विकल्प है. दुखी मन से. मैं अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं पर जो आज मैंने देखा है.जिस तरीके का व्यवहार सदस्य ने किया है.शारीरिक रूप से किया है.जिस तरीके का व्यवहार इधर (विपक्ष) से भी हुआ है. मैं कुछ समय के लिए बैठने में अपने आप को सक्षम नहीं पा रहा हूं.मैं दुखी मन से…इतना कहते हुए धनखड़ आसन छोड़कर चले गए.

प्रश्नकाल शुरू होने के बाद आसन पर लौटे धनखड़

इसके बाद उपसभापति हरिवंश ने शून्यकाल की कार्यवाही का संचालन किया.दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल शुरु होने के कुछ देर बाद धनखड़ आसन पर लौटे.उन्होंने कहा कि जब सदन में कोई हंगामा खड़ा किया जाता है और यह पूरे देश के लिए व्यवधान का केंद्र बन जाता है तो कभी-कभी कड़ा फैसला करना परम कर्तव्य बनता है. उन्होंने कहा,”मैंने आत्मनिरीक्षण के लिए अपनी सीट छोड़ दी.उन्होंने कहा कि अगर वह कड़े फैसले नहीं लेते हैं तो वह ‘शपथ से पीछे हट जाएंगे.”

सभापति ने सदन को यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर चर्चा के लिए दोपहर में सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है.विनेश को बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था.उन्होंने आज सुबह संन्यास की घोषणा की.

6 साल बाद सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म, तारीख नोट कर लें

नई दिल्ली, साजिद अली निर्देशित फिल्म ‘लैला मजनू’ श्रीनगर में रिलीज होने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.हालांकि साल 2018 में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.फिल्म ओटीटी रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीत रही है.इस फिल्म में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई थी अच्छा प्रदर्शन

रोमांस-ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को इम्तियाज अली ने लिखा है और इसका निर्माण अली की पूर्व पत्नी प्रीति और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने किया है.मशहूर लोककथा पर आधारित ‘लैला मजनू’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी,लेकिन बाद में इसे बहुत तारीफ मिली.

इम्तियाज ने सोशल मीडिया लिखी ये बात

बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, इम्तियाज ने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया.उन्होंने लिखा, ”भारी मांग पर लैला मजनू वापस आ गई,आपके प्यार का आभार जो इस फिल्म को 6 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में खींच लाया. 9 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म पुन: रिलीज किए जाने के लिए ‘लैला मजनू’ की टीम को बधाई.”जम्मू कश्मीर में इस फिल्म की शूटिंग की गई और 2 अगस्त को श्रीनगर में इसे पुन: रिलीज किया गया.

PM मोदी 10 अगस्त को वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा, अब 226 से अधिक लोगों की मौत , 138 अब भी लापता

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केरल के वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को दोपहर कलपेट्टा पहुंचेंगे और उसके बाद प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

खोजी कुत्ते कर रहे मलबे के नीचे दबे अवशेषों की तलाश

केरल के पर्वतीय वायनाड जिले में गत 30 जुलाई को तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद मृतकों की संख्या 226 हो गई है.क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में अभी भी तलाश अभियान जारी है और आज शव खोजी कुत्तों को अधिक संख्या में आपदा स्थलों पर मलबे के नीचे दबे अवशेषों की तलाश में लगाया गया.

226 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि

बुधवार की स्थिति के अनुसार, भूस्खलन में लापता लोगों की संख्या करीब 138 है और 226 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.वायनाड जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 7 अगस्त तक आपदा प्रभावित इलाकों और चलियार नदी से 192 अंग भी बरामद किए गए.

जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचा ECI का दल, राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक

श्रीनगर, भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का एक दल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने और राजनीतिक दलों से प्रतिक्रिया लेने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचा.अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दल आज सुबह यहां पहुंचा.यह दल शेर ए कश्मीर अंततराष्ट्रीय सभागार’ (एसकेआईसीसी) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा.

चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों को पत्र जारी कर उन्हें ECI के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया था.राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के साथ बैठक के लिए समय दिया गया है.अधिकारियों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेंकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भाजपा, कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ईसीआई टीम से मिलने के लिए एसकेआईसीसी पहुंचे.उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी एसकेआईसीसी पहुंचे.

चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा ECI

केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा 30 सितंबर को दी गई समय सीमा से कुछ सप्ताह पहले, निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा.
कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू भी हैं.आयोग सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ तैयारियों की समीक्षा भी करेगा.निर्वाचन आयोग के सदस्यों की 3 दिवसीय यात्रा का समापन 10 अगस्त को जम्मू में होगा, जहां वे प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान के बाद, कुमार ने कहा था,”यह सक्रिय भागीदारी जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक बहुत बड़ी सकारात्मक बात है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया जारी रहे.राजनीतिक दलों के साथ बैठक के अलावा आयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय बल समन्वयक के साथ भी स्थिति की समीक्षा करेगा.

Paris Olympics में 2 कांस्य पदक विजेता मनु भाकर से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले-”ओलंपिक में आपकी उपलब्धियों से हर भारतीय गौरवान्वित”

नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस खेलों से विजयी होकर लौटने के बाद दोहरी ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर से गुरुवार को मुलाकात की तथा उनकी प्रशंसा की.सिंह ने कहा कि हर भारतीय उनके अतुलनीय प्रदर्शन से उत्साहित है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उनकी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की.सिंह ने एक्स पर लिखा, ”भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर से मिलकर खुशी हुई, जिन्होंने देश के लिए 2 कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया.हर भारतीय उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन से उत्साहित है.उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”

भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी मनु भाकर

भाकर पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद बुधवार को स्वदेश लौटीं.वह देश की आजादी के बाद के दौर में ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.भाकर शनिवार को पेरिस वापस जाएंगी और रविवार को पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारतीय दल की महिला ध्वजवाहक होंगी.

22 वर्षीय भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जहां उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर देश के लिए ओलंपिक इतिहास लिखा था.उनसे पहले, ब्रिटिश-भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में दो रजत पदक जीते थे, लेकिन यह उपलब्धि स्वतंत्रता-पूर्व युग में आई थी.

UPI Tax Payment Limit: अब UPI के जरिये कर 5 लाख तक के टैक्स का कर सकेंगे भुगतान, डेलिगेटेड पेमेंट्स को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने UPI के जरिये कर भुगतान की सीमा बढ़ाने की गुरुवार को घोषणा की.RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की मंगलवार को शुरू हुई 3 दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि UPI अपनी सहज सुविधाओं से भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है. वर्तमान में, UPI के लिए कर भुगतान की सीमा 1 लाख रुपये है.

UPI से भुगतान की सीमा 5 लाख रुपए तक बढ़ाई

दास ने कहा कि विभिन्न उपयोग-मामलों के आधार पर, रिजर्व बैंक ने समय-समय पर पूंजी बाजार,आईपीओ अभिदान, ऋण संग्रह, बीमा, चिकित्सकीय और शैक्षिक सेवाओं आदि जैसी कुछ श्रेणियों के लिए सीमाओं की समीक्षा की है और उन्हें बढ़ाया है.चूंकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर भुगतान सामान्य, नियमित तथा उच्च मूल्य के हैं. इसलिए UPI के जरिये कर भुगतान की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख प्रति लेनदेन करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आवश्यक निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे.”

UPI में डेलिगेटेड पेमेंट्स शुरू करने का प्रस्ताव

RBI के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोगकर्ता आधार 42.4 करोड़ हो गया है. हालांकि, उपयोगकर्ता आधार के और विस्तार की संभावना है. यूपीआई में ‘डेलिगेटेड पेमेंट्स’शुरू करने का भी प्रस्ताव है.दास ने कहा कि डेलिगेटेड पेमेंट्स से एक व्यक्ति (प्राथमिक उपयोगकर्ता) को प्राथमिक उपयोगकर्ता के बैंक खाते पर किसी अन्य व्यक्ति (द्वितीयक उपयोगकर्ता) के लिए UPI लेनदेन सीमा निर्धारित करने की अनुमति मिलेगी.इससे देशभर में डिजिटल भुगतान की पहुंच और उपयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है.इस संबंध में भी विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे.

इसके साथ ही RBI ने अनधिकृत कंपनियों की जांच के लिए डिजिटल ऋण देने वाले ऐप के सार्वजनिक तौर पर आंकड़े तैयार करने का प्रस्ताव दिया है.दास ने कहा कि ग्राहकों के हितों की सुरक्षा, डाटा गोपनीयता, ब्याज दरों तथा वसूली प्रक्रियाओं, गलत बिक्री आदि पर चिंताओं से निपटने के लिए दिशानिर्देश दो सितंबर, 2022 को जारी किए गए थे.हालांकि, मीडिया की खबरों ने डिजिटल ऋण देने में बेईमान कंपनियों की मौजूदगी को उजागर किया है जो RBI (आरई) से संबद्ध होने का झूठा दावा करती हैं.

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में 5-7 दिन जारी रहेगा भारी बारिश का दौर,पिछले 24 घंटे में धौलपुर में गिरा 200 मिलीमीटर पानी,जानें मौसम का ताजा अपडेट

जयपुर, राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में धौलपुर में सबसे अधिक 200 मिलीमीटर बारिश हुई. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा हुई.इसी दौरान दौसा ,अलवर, झुंझुनूं,सवाई माधोपुर में भारी वर्षा और धौलपुर ,करौली एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई.

धौलपुर में 200 मिलीमीटर बारिश

सबसे अधिक बारिश धौलपुर में हुई, जो 200 मिलीमीटर है.इसी तरह भरतपुर के नदबई में 15 सेंटीमीटर,धौलपुर के बाड़ी में 15 सेमी.,करौली में 14 सेमी,दौसा के महुआ में नौ सेमी.,अलवर के कठूमर में 9 सेमी., झुंझुनू के पिलानी में 8सेमी. बारिश हुई.राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, जयपुर, बारां, सीकर व दौसा जिले में भी इस दौरान अनेक जगह पर 2 से लेकर 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.राजधानी जयपुर में कई दिन से लगातार बादल छाए हुए हैं. गुरुवार सुबह से अनेक इलाकों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है

आगामी 5-7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है.इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है.वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त तक पुनः मानसून सक्रिय होने तथा अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है.

Parliament Session: प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे कई विपक्षी सांसद, किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देने की उठाई मांग

नई दिल्ली, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के विभिन्न घटक दलों के कई सदस्य गुरुवार को प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे और किसानों के लिए फसल का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने की मांग की.विपक्षी दल सरकार से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दी जाए.

MSP की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट विरोध प्रदर्शन किया.उन्होंने किसान को एमएसपी दो और किसानों से अन्याय बंद करो के नारे भी लगाए.तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी, झामुमो सांसद महुआ माझी और कई अन्य सांसदों ने प्याज की माला पहन रखी थी.

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कही ये बात

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”तेदेपा और जदयू को ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ दिया गया है, लेकिन किसानों को MSP नहीं दी जा रही है.हम किसानों के लिए एमएसपी की मांग उठा रहे हैं.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने किसानों के लिए प्याज के निर्यात पर रोक लगा रखी है जिसे खत्म किया जाना चाहिए.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ