Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 382

Tonk में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख की रिश्वत लेते उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक को पकड़ा, वरिष्ठ सहायक और CA को भी किया गिरफ्तार

जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र टोंक के मुख्य प्रबंधक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया.ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो की अलग-अलग टीम ने टोंक में जिला उद्योग केन्द्र के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा, बूंदी के जिला उद्योग केन्द्र के वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को संदिग्ध तौर पर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार किया.उन्होंने बताया कि यह लेनदेन आरोपी मीणा के आवास पर किया जा रहा था. इस मामले में संलिप्त आरोपी जयंत जैन (चार्टेड अकाउंटेंट) को भी पकड़ा गया है.

गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई

महानिदेशक ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि ”आरोपी मीणा द्वारा आरोपी खंडेलवाल के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक विकास योजनाओं में गलत रिपोर्ट बनाने, गलत ऋण पास करने, फर्जी बिलों के आधार पर अयोग्य व्यक्तियों को अनुचित लाभ पहुंचाने की एवज में रिश्वत राशि का लेनदेन किया जा रहा है.”

अजय खंडेलवाल के घर से 15 लाख से अधिक की राशि बरामद

टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्तता के आधार पर आरोपी जयंत जैन को गिरफ्तार किया है और टोंक स्थित खंडेलवाल के आवास की तलाशी में 15 लाख रुपये से अधिक की राशि भी बरामद की गई.

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच तीखी बहस, बोलीं-आपकी टोन ठीक नहीं, विपक्ष ने किया वॉकआउट, जानें पूरा मामला

राज्यसभा में सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हो गई .दरअसल सभापति ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कह बुलाया तो वो भड़क गई.उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं,बॉडी लैंग्वेज अच्छे से समझती हूं. एक्प्रेशन समझती हूं.सर मुझे माफ करिएगा, मगर आपका टोन जो है, वह ठीक नहीं है.

इस पर सभापति ने कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप सेलिब्रिटी हैं. इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर मेंबर हैं संसद की, आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं? इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं. मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है. इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया. बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि विपक्ष ने आरोप लगाया कि सभापति ने जया बच्चन के साथ दुर्व्यवहार किया है.इसके बाद विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और सदन से वॉकआउट कर गए.

मुझे माफी चाहिए : जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई.हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी.आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है.अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रेटी होंगी मुझे फर्क नहीं पड़ता. ये महिलाओं का अपमान है. मुझे माफी चाहिए.”

कहां से हुई हंगामें की शुरुआत

दरअसल, राज्यसभा में शून्यकाल की कार्यवाही पूरी होने के बाद प्रश्नकाल शुरू होने से पहले विपक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर घनश्याम तिवाड़ी की ओर से की गई टिप्पणी का मुद्दा उठा दिया. जयराम रमेश ने कहा कि कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. इस पर आपने कहा था कि रुलिंग देंगे. उन्होंने सवाल किया कि वह रुलिंग क्या है?

सभापति जगदीप धनखड़ ने कही ये बात

इसके जवाब में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और घनश्याम तिवाड़ी, दोनों ही मेरे चैंबर में आए थे. एक-एक चीज पर नजर डाली गई.उन्होंने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी ने कहा था कि अगर कुछ भी आपत्तिजनक हो तो मैं सदन में माफी मांगने के लिए तैयार हूं. खड़गेजी भी इस पर सहमत थे कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, उस समय समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रशंसा में घनश्याम तिवाड़ी ने श्रेष्ठतम बातें कही थीं. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बातें सदन भी जानना चाहिए. सभापति ने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी ने संसदीय भाषा में अपनी बातें कहीं.

जयराम रमेश ने माफी मांगने की मांग की. इस पर सभापति ने कहा कि प्रशंसा के लिए कोई माफी नहीं मांगता. वे माफी नहीं मांगेंगे. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो शब्द कहे थे, वह दोहराना नहीं चाहता. जो टोन थी, वह विपक्ष के नेता के लिए ठीक नहीं थी.

GAIL Recruitment 2024: GAIL में 391 पदों पर निकली वैकेंसी, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट, यहां चेक करें तमाम डिटेल्स

सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गेल इंडिया ने नॉन एग्जीक्यूटिव के 391 पदों पर वैकेंसी निकाली है.इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

GAIL Recruitment 2024: पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 391 पदों पर भर्ती की जाएगी.जिसमें केमिकल, सिविल, फायर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, लैबोरेट्री, टेलीकॉम, इंस्ट्रूमेंटेशन, बिजनेस असिस्टेंट, फाइनेंस और अकाउंटेंट सहित विभिन्न ट्रेड में भर्ती होगी.

GAIL Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 सितंबर 2024 तय की गई है.जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दें.इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे

GAIL Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए पद के हिसाब से योग्यता अलग-अलग तय की गई है.मोटे तौर पर संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक यानी ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं,ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजट करें या जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें

GAIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 50 रुपए रखी गई है.जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन निशुल्क है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है.

GAIL Recruitment 2024 Notification

GAIL Recruitment 2024 Online Apply

Parliament Session : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को कथित तौर पर हटाए जाने के मुद्दे पर सदन को गुमराह करने के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

नोटिस में कही गई ये बात

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को भेजे गए नोटिस में रमेश ने कहा कि 7 अगस्त, 2024 को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीसरी और छठी कक्षा के बच्चों के लिए NCERT द्वारा पाठ्यपुस्तकों में भारत के संविधान की प्रस्तावना को हटाए जाने का मुद्दा उठाया था.उन्होंने कहा,”इसके जवाब में, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बाद में (दोपहर 12 बजे) कहा कि अभी छठी कक्षा की जो पाठ्यपुस्तक आई है, उसमें भी प्रस्तावना है.”

”प्रधान का यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक ”

राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रमेश के अनुसार, प्रधान का यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है.उन्होंने कहा,”अपने तर्क के समर्थन में मैं तीसरी कक्षा की पाठ्यपुस्तक लुकिंग अराउंड (पर्यावरण अध्ययन), नवंबर, 2022 संस्करण, हिंदी में पाठ्यपुस्तक जिसका शीर्षक ‘रिमझिम-3’ (नवंबर, 2022 संस्करण) है और छठी कक्षा की पाठ्यपुस्तक की प्रतियां संलग्न कर रहा हूं.”

जयराम रमेश ने कही ये बात

रमेश ने कहा कि स्कूली बच्चों की पाठ्यपुस्तकों में से संविधान की प्रस्तावना को हटा देना भारत के संविधान की भावना के बारे में इस देश के युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने की अवधारणा का घोर अपमान है.उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर ”भ्रामक और तथ्यों की गलत बयानी विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना ​​​​है.

रमेश ने धनखड़ को संबोधित नोटिस में कहा,”इसलिए, मैं आपसे इस संबंध में धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध करता हूं.शिक्षा मंत्री प्रधान ने बुधवार को कहा कि संविधान की प्रस्तावना छठी कक्षा की NCERT पाठ्यपुस्तकों में है.उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया था.

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुणे ISIS मॉड्यूल से जुड़ा वांछित आतंकवादी दिल्ली से गिरफ्तार, 3 लाख रुपए था इनाम

नई दिल्ली,दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (आईएसआईएस) के पुणे मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वांछित आतंकवादी का नाम रिजवान अब्दुल हाजी अली है और वह दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर उसे गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक अवैध बंदूक बरामद की गई है.राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आईएसआईएस के आतंकवादी रिजवान अब्दुल हाजी अली पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि वह दिल्ली-NCR के कुछ अतिविशिष्ट लोगों (वीआईपी) पर हमला करने की फिराक में था.उससे पूछताछ की जा रही है.

Manish Sisodia Bail: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 17 महीने बाद कोर्ट ने दी जमानत,फैसले में कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति अनियमितताओं के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है.साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने उन पर शर्त लगाते हुए निर्देश दिया कि वे अपना पासपोर्ट जमा कर दें और गवाहों को प्रभावित न करें.बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में वह पिछले 17 महीने से जेल में थे.

बेल रुल है और जेल अपवाद है : सुप्रीम कोर्ट

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद हैं, इस प्रकार वह शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं.वक्त आ गया है कि निचली अदालतें और हाई कोर्ट इस सिद्धांत को समझें कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है,बिना ट्रायल पूरा किए किसी को जेल में रखकर सजा नहीं दी जा सकती है.मनीष सिसोदिया को जमानत के लिए निचली अदालत भेजना न्याय का अपमान होगा इसलिए हम उन्हें जमानत दे रहे हैं.

मनीष सिसोदिया के वकील ने कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा, “इस बात को ध्यान में रखते हुए कि 17 महीने की जेल मनीष सिसोदिया काट चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैसा ED ने कहा था कि ये ट्रायल 6-8 महीने में खत्म हो जाएगा,वो होता नहीं दिख रहा.ED का आरोप खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने ट्रायल में देरी नहीं की. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को ज़मानत दी है. ये ऐतिहासिक फैसला है.

सिसोदिया को जमानत मिलने पर संजय सिंह ने कही ये बात

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “ये AAP और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है.अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा.जो 17 महीने मनीष सिसोदिया के बर्बाद हुए उसका हिसाब क्या देश के प्रधानमंत्री देंगे? जो 17 महीने दिल्ली के बच्चों के बर्बाद हुए,एक योग्य शिक्षा मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया जो दिल्ली के बच्चों को दे सकते थे उसका हिसाब कौन देगा? भाजपा का मकसद केवल एक है, विपक्ष के नोताओं को पकड़ कर जेल में डालो. मनीष सियोदिया के घर से एक रुपया बरामद नहीं हुआ, कोई प्रोपर्टी और गहना नहीं मिला फिर भी आपने 17 महीने जेल में रखा। ED हमेशा समय मांगती रही और मामले को टरकाती रही। आज उन सब पर विराम लगा है ये हमारे लिए बहुत बड़ी खबर है.”

Sikkim Earthquake: सिक्किम में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई तीव्रता

गंगटोक, सिक्किम में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र पश्चिम सिक्किम के सोरेंग शहर से 2 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

भूकंप के झटके हालांकि हल्के थे लेकिन लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए.सिक्किम भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है. राज्य में 18 सितंबर 2011 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे और संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था.

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास, बेटे की इस उपलब्धि पर माता-पिता ने कही ये बात

पेरिस, गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार 2 ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली.

दूसरा थ्रो 89.57 मीटर का फेंका

26 वर्ष के नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89 . 45 मीटर फेंका जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था .इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे. उन्होंने तोक्यो में 87 . 58 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा जीता था.

बार्सीलोना ओलंपिक के बाद पाकिस्तान का पहला पदक

वहीं नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92 . 97 मीटर का लगाया.उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91 . 79 मीटर का लगाया.पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है.इससे पहले 10 मुकाबलों में नीरज ने हमेशा नदीम को हराया था.पिछला ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के आंद्रियास टी के नाम था जिन्होंने 2008 में बीजिंग खेलों में 90 . 57 मीटर का थ्रो फेंका था,ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88 . 54 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

पदक जीतकर नीरज चोपड़ा ने किया ये कारनामा

नीरज लगातार 2 ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का पदक जीतने वाले तीसरे और ट्रैक और फील्ड के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार (2008 और 2012) और बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ( 2016 और 2021 ) यह कारनामा कर चुके हैं.

नदीम को हांगझोउ एशियाई खेलों में नीरज से प्रतिस्पर्धा करनी थी लेकिन आखिरी मौके पर चोट के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया.नीरज ने उन्हें 2018 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में हराया था.

नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर कही ये बात

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा,”जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी खुश होते हैं.अब थ्रो में सुधार करने का समय है,हमें चोटों पर काम करना होगा.हम कमियों में सुधार करेंगे.हम बैठकर चर्चा करेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे.

“प्रतियोगिता शानदार थी. हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था.टोक्यो, बुडापेस्ट, एशियाई खेलों का अपना दिन था.मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है.हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो,लेकिन भविष्य में कहीं और जरूर बजाया जाएगा.”

नीरज चोपड़ा की मां ने कही ये बात

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर उनकी माता सरोज देवी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए रजत पदक भी स्वर्ण पदक जैसा है। हम बहुत खुश हैं…”

नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर पिता ने कही ये बात

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर उनके पिता सतीश कुमार ने कहा, “सभी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। हम दूसरी बार ओलंपिक में जैवलिन में मेडल जीते हैं, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है…”

Stock Market Update: Repo Rate में बदलाव नहीं करने के फैसले का असर, लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स 582 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला, किन शेयर में रहा फायदा ?

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में आज गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 582 अंक लुढ़क गया.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो में बदलाव नहीं करने के निर्णय की घोषणा के बाद बाजार नीचे आया.उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 581.79 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,886.22 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 669.07 अंक लुढ़क कर 78,798.94 अंक तक चला गया था.एनएसई निफ्टी भी 180.50 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,117 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 217.8 अंक का गोता लगा गया था.

RBI ने नीतिगत दरों में नहीं किया बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को उम्मीद के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार नौवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा.आरबीआई ने कहा कि खाने के सामान की ऊंची महंगाई को नरअंदाज नहीं किया जा सकता और इसके अन्य क्षेत्रों पर प्रभाव को रोकने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.

सैमको म्यूचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) उमेशकुमार मेहता ने कहा,” RBI ने देखो और इंतजार करो की नीति को अपनाते हुए नीतिगत दर को यथावत रखा है.आरबीआई दुनिया के सबसे बड़े केंद्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व से संकेत का इंतजार कर रहा है.इन सबके बीच शेयर बाजारों में मजबूती जारी रहेगी.”

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे.यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा.अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,314.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.83 डॉलर प्रति बैरल रहा.बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 874.94 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 304.95 अंक की तेजी आई थी.

Taylor Swift के कॉन्सर्ट में हमले की साजिश नाकाम, 2 संदिग्ध गिरफ्तार, ISIS से जुड़े हैं तार, आयोजकों ने कैंसिल किए शोज

वियना, अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट के इस हफ्ते होने वाले 3 संगीत समारोह को हमले की साजिश का पता चलने के बाद रद्द कर दिया गया है और इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय में जन सुरक्षा निदेशक फ्रांज रुफ ने बताया कि 19 वर्षीय मुख्य संदिग्ध के घर से रासायनिक पदार्थ और तकनीकी उपकरण मिले हैं.

हमले की साजिश नाकाम, 2 गिरफ्तार

सरकारी प्रसारक ‘ओआरएफ’ के ‘ओई1’ कार्यक्रम में रुफ ने गुरुवार को कहा कि जांचकर्ता संदिग्ध के घर से जब्त किए गए सबूतों का मूल्यांकन कर रहे हैं.रुफ ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले 19 वर्षीय युवक ने इस्लामिक स्टेट समूह के मौजूदा सरगना के प्रति निष्ठा की शपथ इंटरनेट अकाउंट पर अपलोड की थी.हमले की साजिश में दूसरे 17 वर्षीय किशोर को स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया है.

संदिग्ध के घर से मिली ISIS और अलकायदा से जुड़ी सामग्री

गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ने कहा कि अधिकारियों को दूसरे संदिग्ध के घर से इस्लामिक स्टेट समूह और अल-कायदा की सामग्री मिली.उन्होंने कहा कि हमले की साजिश को लेकर कोई और संदिग्ध वांछित नहीं है.कार्नर ने गुरुवार को कहा,” स्थिति गंभीर थी और है, लेकिन साथ ही हम कह सकते हैं कि त्रासदी को टाल दिया गया है.”इससे पहले ऑस्ट्रिया के कई मीडिया संस्थानों ने गुरुवार को बताया कि अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है-जिसकी पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की थी.

दोनों आरोपी स्टेडियम के बाहर करना चाहते थे हमला

ऑस्ट्रिया के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दूसरा संदिग्ध 17 वर्षीय ऑस्ट्रिया का नागरिक है, जो तुर्किये और क्रोएशियाई मूल का है. उसे उस स्टेडियम के पास से विशेष पुलिस बलों ने गिरफ्तार किया जहां इस सप्ताह संगीत कार्यक्रम होने वाले थे.ऑस्ट्रियाई सुरक्षा अधिकारियों ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी स्टेडियम के बाहर हमला करना चाहते थे, तथा चाकू या स्वनिर्मित विस्फोटकों का उपयोग करके अधिक से अधिक लोगों को मारना चाहते थे.

मुख्य संदिग्ध इस्लामिक स्टेट से जुड़ा कट्टरपंथी

उन्होंने वियना में एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि मुख्य संदिग्ध, उत्तरी मैसेडोनिया मूल का 19 वर्षीय ऑस्ट्रियाई नागरिक है और उसने हमले करने के लिए साजिश रचने का आरोप कबूल कर लिया है.उन्होंने कहा कि वह इस्लामिक स्टेट से जुड़ा कट्टरपंथी है और सोचता है कि काफिरों को मारना सही है.”दूसरे संदिग्ध को कुछ दिन पहले ही एक कंपनी ने काम पर रखा था जो संगीत समारोहों के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सेवाएं प्रदान करती है.जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्हें उसके घर से इस्लामिक स्टेट समूह और अल कायदा से संबंधित व्यापक सामग्री मिली है.

कार्यक्रम रद्द होने से फैंस को झटका

बहरहाल स्विफ्ट के 3 कार्यक्रमों के वैश्विक तौर पर टिकट बिक चुके थे तथा कार्यक्रम के रद्द होने से उनके दुनिया भर में फैले प्रशंसकों को झटका लगा, क्योंकि कई तो हजारों यूरो खर्च करके ऑस्ट्रिया पहुंचे थे.‘एराज़ टूर’ के कार्यक्रम गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अर्न्स्ट हैप्पल स्टेडियम में होने थे.ऑस्ट्रिया के ‘वाइस चांसलर’ वेरनर कोगलेर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कार्यक्रम रद्द होने से स्विफ्ट के मायूस प्रशंसकों से माफी मांगी है.

10 दिन में टिकटों धनराशि लौटाई जाएगी

कार्यक्रम आयोजक ‘बाराकुडा म्यूज़िक’ ने बुधवार देर रात ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा, ”हमारे पास सभी की सुरक्षा के लिए 3 निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.” इसने स्टेडियम पर एक हमले की साजिश की सरकारी अधिकारियों द्वारा पुष्टि का हवाला दिया.‘बाराकुडा म्यूज़िक’ ने कहा कि 10 कार्य दिवस में सभी टिकटों की धनराशि लौटा दी जाएगी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ