Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 375

Kolkata Doctor Murder Case : लेडी डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश

कोलकाता, कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में जांच मंगलवार को CBI को हस्तांतरित करने का आदेश दिया.अदालत ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया कि केस डायरी आज शाम तक केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाए और अन्य सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक उसे सौंपे जाएं.

आरजी अस्पताल में मिला था महिला डॉक्टर का शव

सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और हत्या कर दी गई.मृतका पोस्ट ग्रेजुएट की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में कार्यरत थी.इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.



हाईकोर्ट ने आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से की अपील

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हत्या इतनी वीभत्स थी कि चिकित्सकों और प्रशिक्षुओं का गुस्सा वाजिब है.उनकी पीड़ा जाहिर करना भी ठीक है. बता दें कि पूरे पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर और प्रशिक्षुओं ने घटना के विरोध में मंगलवार को भी काम बंद रखा। वे अस्पताल के कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग कर रहे हैं.हाईकोर्ट ने राज्य में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल समाप्त करने की भी अपील की और कहा कि उनके ऊपर (चिकित्सकों पर) ‘पवित्र दायित्व’ है.

Mahindra Thar Roxx की लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने जारी किया नया टीजर, नए कलर से उठाया पर्दा, इस SUV में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित 5-डोर थार मॉडल, थार रॉक्स को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया जाएगा.लॉन्च होने वाली इस नई कार को लेकर कंपनी की तरफ से लगातार एक्सीटिरियर और इंटीरियर से जुड़ी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. महिंद्रा ने हाल ही में नई फोटोज शेयर की हैं. जिससे पता चलता है की कार में क्या नए रंग मिलने वाले हैं.

Mahindra Thar Roxx कलर ऑप्शंस

आपको बता दें की महिंद्रा की इस कार लॉन्चिंग का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं.थार रॉक्स को ब्लैक एंड वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. पहले से ही कंपनी ब्लैक कलर में इस कार को पेश कर रही थी और अब इसके व्हाइट कलर को पेश किया गया है.

Mahindra Thar Roxx फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार रॉक्स कार की लॉन्च से पहले 15 सेकंड का टीजर रिलीज किया है. जिसमें दिखाया गया है कि इसमें वेंटिलेड फ्रंट सीट होंगी.

कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,एक बड़ी टच स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है.

पैनोरमिक सनरुफ,पांच डोर वाली इस थार में पीछे की तरफ बेंच सीट मिलेंगी.इसके साथ ही इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक भी दिया गया है.

इसमें दिया गया हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर गाड़ी को खड़ी ढलान से उतारते समय एक स्थिर गति को बनाए रखने में मदद करता है.

Mahindra Thar Roxx सेफ्टी फीचर्स

5 डोर वाली थार रॉक्स में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC),एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है.इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Mahindra Thar Roxx का इंजन

महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं. इसमें 3 डोर वाली थार की तरह एक 2.2 लीटर की mHawk डीजल यूनिट और एक 2.0 लीटर की mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट हो सकती है.

विशेष कानूनों में भी लागू होता है ‘जमानत नियम है, जेल अपवाद है’ का सिद्धांत, PFI से जुड़े केस में फैसला देते समय सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक आरोपी व्यक्ति को जमानत देते हुए व्यवस्था दी कि इस तरह के विशेष कानूनों के तहत अपराधों में भी ‘जमानत नियम है, जेल अपवाद है’ का सिद्धांत लागू होता है.न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति अगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि अगर अदालतें उचित मामलों में जमानत से इनकार करना शुरू कर देंगी तो यह बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन होगा.

पीठ ने फैसला सुनाते हुए कही ये बात

पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा, ”अभियोजन पक्ष के आरोप बहुत गंभीर हो सकते हैं, लेकिन कानून के अनुसार जमानत के मामले पर विचार करना अदालत का कर्तव्य है. जमानत नियम है और जेल अपवाद है, यह सिद्धांत विशेष कानूनों पर भी लागू होता है.अगर अदालतें उचित मामलों में जमानत देने से इनकार करना शुरू कर देंगी, तो यह अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन होगा.”

क्या है पूरा मामला ?

यह फैसला जलालुद्दीन खान नामक व्यक्ति को जमानत पर रिहा करते हुए सुनाया गया. खान पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कथित सदस्यों को अपने घर की ऊपरी मंजिल किराए पर देने के लिए UAPA और अब समाप्त हो चुकी भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के अनुसार, जांच से पता चला है कि यह आपराधिक साजिश आतंकवादी और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से रची गई थी, जिससे आतंक का माहौल पैदा हो और देश की एकता और अखंडता को खतरा हो.

अपनी साजिश को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों ने फुलवारीशरीफ (पटना) में अहमद पैलेस में किराए पर आवास की व्यवस्था की और इसके परिसर का उपयोग हिंसक कृत्यों को अंजाम देने के प्रशिक्षण और अपराध की साजिश रचने के मकसद से बैठकें आयोजित करने के लिए किया.बिहार पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी व्यक्ति 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा के दौरान अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे.गुप्त सूचना के आधार पर 11 जुलाई 2022 को फुलवारीशरीफ पुलिस ने खान के घर पर छापेमारी की थी.

Tata Motors ने स्थानीय रूप से मैन्युफैक्चर्ड Range Rover Sport की सप्लाई की शुरू, अब इतनी है कार की एक्स शोरूम कीमत

मुंबई, टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने घरेलू बाजार में स्थानीय रूप से मैन्युफैक्चर्ड रेंज रोवर स्पोर्ट की आपूर्ति शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की. कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही, अब रेंज रोवर का पूरा खंड भारत में निर्मित हो गया है.

नई रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत

जगुआर लैंड रोवर ने इस वर्ष मई में घोषणा की थी कि वह भारत में टाटा मोटर्स के पुणे संयंत्र में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग करेगी.कंपनी के अनुसार, पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध नई रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

6 गाड़ियों की हो रही मैन्युफैक्चरिंग

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा,” यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम स्थानीय रूप से निर्मित रेंज रोवर स्पोर्ट की आपूर्ति शुरू कर रहे हैं.इसके साथ ही, रेंज रोवर का पूरा खंड अब भारत में बना है.स्थानीय स्तर पर अब 6 वाहनों का मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है.”

RSMSSB CET 2024 के जरिए राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2024 को शुरू हो चुकी है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए राजस्थान की बड़ी भर्तियों में कैंडिडेट भाग ले सकेंगे. जिसमें प्लाटून कमांडर, जेलर, पटवारी, जिलेदार, वीडीओ, तहसील रेवन्यू काउंटेंट शामिल हैं.

परीक्षा से संबंधित जानकारी

RSMSSB द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 25 से 28 सितंबर 2024 तक किया जाएगा.एडमिट कार्ड सितंबर माह में जारी होंगे. परीक्षा में 150 प्रश्न और कुल अंक 300 होंगे.परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी.सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है.वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे. वहीं ओबीसी (NCL)/ST/SC के लिए यह शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है.

इस बार होगी नेगेटिव मार्किंग

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर उस प्रश्न के पूर्णांक अंकों में से एक तिहाई (1/3) अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिए जाएंगे.बता दें कि इससे पहले राज्य के किसी भी एलिजिबिलिटी एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है.

RSMSSB CET 2024 Notification

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश बनी आफत, 3 दिन में 22 लोगों की मौत, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, आज इन जिलों में ‘रेड अलर्ट’

जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश जारी है और मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी स्वरूप ‘रेड अलर्ट’ बरकरार रखा है. प्रशासन ने इन जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

दौसा के महवा में 163 मिलीमीटर बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 163 मिलीमीटर बारिश दौसा के महवा में हुई.इसके अलावा बूंदी के नैनवा में 161 मिमी., जयपुर के सांगानेर में 152 मिमी., जयपुर के माधोराजपुरा में 136 मिमी. बरसात हुई जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है.इस दौरान करौली और बीकानेर सहित कई जिलों में अनेक जगह भारी बारिश हुई.

IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर, टोंक व बूंदी सहित कई जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ व अनेक जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया हुआ है.जयपुर सहित अनेक जिलों में प्रशासन ने मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की.

भारी बारिश के चलते 3 दिन में 22 लोगों की मौत

राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को बारिश जनित हादसों में 8 और लोगों की मौत हो गई.राज्य में पिछले 3 दिन में कम से कम 22 लोगों की मौत वर्षा जनित हादसों में हुई.

करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात

लगातार भारी बारिश की वजह से करौली और हिंडौन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं जहां निचले इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है. बांधों और नदियों के उफान पर होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

अडानी ग्रुप की 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में लौटी तेजी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल

नई दिल्ली, अडानी समूह की सूचीबद्ध 10 कंपनियों में से 9 के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी. एक दिन पहले इन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में मंगलवार को तेज उछाल आया और यह 6 प्रतिशत चढ़ा. अडानी टोटल गैस के शेयर में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, एनडीटीवी में 2.56 और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.55 प्रतिशत की तेजी आई.

अडानी ग्रुप के शेयरों में लौटी तेजी

अडानी विल्मर का शेयर 2.15 प्रतिशत, एसीसी का 1.93 प्रतिशत, अडानी पावर का 1.74 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स का एक प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स का 0.43 प्रतिशत चढ़ा.अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट आई.अमेरिकी शोध एवं निवेश कंपंनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयरों में सोमवार को गिरावट आई थी.

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कही थी ये बात

हिंडनबर्ग ने शनिवार देर रात जारी अपनी नई रिपोर्ट में कहा था कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धबल बुच ने बरमूडा तथा मॉरीशस में अस्पष्ट विदेशी कोषों में अघोषित निवेश किया था. उसने कहा कि ये वही कोष हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अडानी ने पैसों की हेराफेरी करने तथा समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था.विनोद अडानी, अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी के बड़े भाई हैं.

बुच दंपति ने आरोपों पर दिया था ये जवाब

आरोपों के जवाब में बुच दंपति ने रविवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि ये निवेश 2015 में किए गए थे, जो 2017 में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति तथा मार्च, 2022 में चेयरपर्सन के रूप में उनकी पदोन्नति से काफी पहले था.ये निवेश ‘‘ सिंगापुर में रहने के दौरान निजी तौर पर आम नागरिक की हैसियत से ’’ किए गए थे.सेबी में उनकी नियुक्ति के बाद ये कोष ‘‘निष्क्रिय’’ हो गए.

अडानी समूह ने सेबी प्रमुख से वाणिज्यिक लेनदेन से किया था इनकार

अडानी समूह ने भी सेबी प्रमुख के साथ किसी भी तरह के वाणिज्यिक लेन-देन से इनकार किया है.संपत्ति प्रबंधन इकाई 360वन (जिसे पहले आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट कहा जाता था) ने अलग से बयान में कहा कि बुच तथा उनके पति धवल बुच का आईपीई-प्लस फंड 1 में निवेश कुल निवेश का 1.5 प्रतिशत से भी कम था और उसने अदाणी समूह के शेयरों में कोई निवेश नहीं किया था.

Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिर आया सुनारिया जेल से बाहर, बागपत के आश्रम में गुजारेगा 21 दिन

चंडीगढ़, दुष्कर्म मामले में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह मंगलवार को 21 दिन की ‘फरलो पर जेल से बाहर आया.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फरलो की अवधि के दौरान राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा स्थित डेरा आश्रम में रहेगा.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा राम रहीम की ‘फरलो’ पर रिहाई की अपील के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की याचिका का निपटारा किए जाने के कुछ दिनों बाद उसे जेल से अस्थाई रूप से रिहा किया गया.हाईकोर्ट ने 9 अगस्त को कहा था कि डेरा प्रमुख की अस्थायी रिहाई के अनुरोध वाली याचिका पर सक्षम प्राधिकारियों को बिना किसी पक्षपात के विचार करना चाहिए.

21 जून को किया था फरलो पर रिहाई का अनुरोध

दुष्कर्म के दोषी राम रहीम ने इस साल जून में 21 दिन की फरलो पर रिहाई के अनुरोध को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था.उच्च न्यायालय ने 29 फरवरी को हरियाणा सरकार को निर्देश दिया था कि वह उसकी अनुमति के बगैर डेरा प्रमुख को और पैरोल न दे.

जनवरी में 50 दिन की पैरोल पर किया था रिहा

इससे पहले राम रहीम को 19 जनवरी को 50 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था. वह अपनी 2 महिला अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के मामले में हरियाणा के रोहतक जिले की सुनरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है.उसे और 3 अन्य को 2016 में एक पत्रकार की हत्या के 16 साल से अधिक पुराने मामले में भी दोषी करार दिया गया था.

मई में हाईकोर्ट ने 2002 में डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले की खराब और अस्पष्ट तरीके से जांच किए जाने का हवाला देते हुए राम रहीम और 4 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था.हत्या के करीब 20 साल पुराने इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. राम रहीम को सह-अभियुक्तों के साथ आपराधिक साजिश रचने का दोषी ठहराया गया था.

ISRO: इसरो 16 अगस्त को लॉन्च करेगा पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-08, जानें क्यों है खास ?

बेंगलुरु, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि उसका नवीनतम भू प्रेक्षण उपग्रह EOS-08 अब 16 अगस्त को अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV)-D3 की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा. इससे पहले अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की थी कि प्रक्षेपण 15 अगस्त को किया जाएगा.इसरो ने प्रक्षेपण एक दिन बाद करने की कोई वजह नहीं बताई है.

EOS-08 मिशन का प्राथमिक उद्देश्य

इसरो ने कहा कि EOS-08 मिशन के प्राथमिक उद्देश्यों में एक सूक्ष्म-उपग्रह का डिजाइन और उसका विकास करना, सूक्ष्म-उपग्रह बस के साथ संगत पेलोड उपकरणों का निर्माण करना और भविष्य के परिचालन उपग्रहों के लिए आवश्यक नई प्रौद्योगिकियों को जोड़ना शामिल है.

ISRO ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

एजेंसी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,”SSLV-D3/EOS-08 मिशन: एसएसएलवी की तीसरी विकासात्मक उड़ान का प्रक्षेपण 16 अगस्त, 2024 को 1 घंटे की ‘लॉन्च विंडो’ में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बज कर 17 मिनट पर शुरू होने वाला है.”यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा.इस मिशन से एसएसएलवी विकास परियोजना पूरी हो जाएगी.

EOS-08 करेगा ये काम

EOS-08 में 3 पेलोड ‘इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड’ (ईओआईआर), ‘ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड’ (जीएनएसएस-आर) और ‘एसआईसी यूवी डोसिमीटर’है.इसरो की ओर से बताया गया कि अंतरिक्ष यान की मिशन आयु एक वर्ष है.इसका द्रव्यमान करीब 175.5 किलोग्राम है और यह करीब 420 वाट ऊर्जा पैदा करता है. EOIR पेलोड को मध्य-तरंग आईआर और लंबी-तरंग आईआर बैंड में दिन और रात दोनों तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आपदा निगरानी से लेकर आग का पता लगाने और ज्वालामुखी गतिविधि अवलोकन तक के अनुप्रयोगों को सक्षम बनाता है.

Stock Market Update : लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 134 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का, इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में ?

मुंबई, घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझान भी घरेलू शेयर बाजारों को दिशा देने में विफल रहे.बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 134.27 अंक गिरकर 79,514.65 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 38.65 अंक फिसलकर 24,308.35 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे.

अडानी ग्रुप के शेयर ने शुरुआती कारोबार में की वापसी

अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से 9 के शेयर में सोमवार को दिन के कारोबार में भारी गिरावट आई थी, जिसने शुरुआती कारोबार में आज वापसी की

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायेद में रहा.अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,680.51 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ