Wednesday, July 16, 2025
Home Blog Page 374

Delhi Excise Policy Case: सुप्रीम कोर्ट ने के कविता की जमानत याचिका पर CBI, ED से मांगा जवाब, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में BRS नेता के. कविता की जमानत अर्जियों पर सोमवार को CBI और ईडी से जवाब मांगा.न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने उक्त मामलों में कविता को जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बीआरएस नेता की याचिकाओं को सुनने पर सहमति जता दी.पीठ ने अगली सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तारीख तय की.

हाईकोर्ट ने खारिज की थी जमानत याचिकाएं

हाईकोर्ट ने एक जुलाई को दोनों मामलों में कविता की जमानत याचिकाएं खारिज करते हुए कहा था कि वह प्रथम दृष्टया दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (जो अब रद्द की जा चुकी है) को तैयार करने और लागू करने से संबंधित आपराधिक साजिश में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं.मामला नीति को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 11 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार किया था.कविता इन आरोपों को लगातार खारिज कर रही हैं.

IFFM 2024 : ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करेंगे रानी मुखर्जी, करण जौहर, जानें किस दिन और क्यों देंगे भाषण ?

मुंबई, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 15वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल होने वाली हैं. समारोह शुरू होने से पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी और फिल्म निर्देशक करण जौहर ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करेंगे. वे 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण देंगे.

ऑस्ट्रेलिया की संसद को करेंगे संबोधित

आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि रानी मुखर्जी और करण जौहर 13 अगस्त को संसद को संबोधित करेंगे.मेलबर्न में 15 से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाले IFFM में विविध प्रकार की फिल्में दिखाई जाएंगी जो भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करेंगी.मुख्य भाषण के दौरान मशहूर हस्तियां, ऑस्ट्रेलिया की संसद के सदस्य और विभिन्न मंत्री उपस्थित रहेंगे, जो भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करेंगे.

रानी मुखर्जी ने कही ये बात

रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की संसद में भारत के फिल्म जगत की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर गर्व है.उन्होंने एक बयान में कहा, ”यह भारत के फिल्म जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और सिनेमा के जरिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों पर भाषण देना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.”

भाषण के लिए आमंत्रित किए पर गौरवान्वित हूं : करण जौहर

जौहर ने कहा कि भारतीय सिनेमा की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मनाने के लिए आयोजित इस ‘‘ऐतिहासिक समारोह’’ में भाषण के लिए आमंत्रित किए जाने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.उन्होंने कहा,”यह देखना अविश्वसनीय है कि फिल्म के लिए हम जो कहानियां रचते हैं, उन्हें इतनी दूर तक पंसद किया जाता है और यह क्षण भारतीय सिनेमा के सांस्कृतिक प्रभाव के विस्तार का प्रमाण है.इस आमंत्रण और मुझे सिनेमा जगत का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने के लिए मैं सदन और सांसदों का आभारी हूं.”

Delhi Liquor Policy Case : क्या केजरीवाल को मिल जाएगी बेल ? दिल्ली CM की याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर विचार करने पर सोमवार को सहमत हो गया, जिसमें उन्होंने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है.

केजरीवाल के वकील ने दी ये दलील

केजरीवाल की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष इसका उल्लेख किया.सिंघवी ने दलील दी कि धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत दर्ज मामले के अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाएं पहले से ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं.इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा, “कृपया इसे ईमेल करें, मैं इस पर विचार करूंगा.”मामले से जुड़े वकील विवेक जैन ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI की कार्रवाई को बताया था सही

दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को उचित करार देते हुए 5 अगस्त को इसे बरकरार रखा था.अदालत ने कहा था कि सीबीआई की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित नहीं है और उसने साबित किया है कि ‘आप’ सुप्रीमो कैसे उन गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, जो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही गवाही देने की हिम्मत जुटा सके.उच्च न्यायालय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए उन्हें नियमित जमानत के लिए पहले निचली अदालत का रुख करने को कहा था.

हाईकोर्ट ने कही थी ये बात

हाईकोर्ट ने कहा था कि CBI द्वारा केजरीवाल के खिलाफ प्रासंगिक साक्ष्य जुटाने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके खिलाफ साक्ष्यों का चक्र बंद हो गया और यह नहीं कहा जा सकता कि गिरफ्तारी बिना किसी उचित कारण के या अवैध थी.अदालत ने कहा था कि केजरीवाल कोई साधारण नागरिक नहीं हैं, बल्कि मैगसायसाय पुरस्कार विजेता और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक हैं.

उसने कहा था, “गवाहों पर केजरीवाल का नियंत्रण और प्रभाव प्रथम दृष्टया इस तथ्य से पता चलता है कि ये गवाह याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी के बाद ही गवाह बनने की हिम्मत जुटा सके, जैसा कि विशेष अभियोजक ने रेखांकित किया है.”उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि पर्याप्त सबूत जुटाए जाने और अप्रैल 2024 में मंजूरी हासिल करने के बाद ही केंद्रीय एजेंसी ने उनके खिलाफ आगे की जांच शुरू की।

”अपराध के तार पंजाब तक फैले हुए हैं”

अदालत ने कहा था कि अपराध के तार पंजाब तक फैले हुए हैं, लेकिन केजरीवाल के पद और प्रभाव के कारण महत्वपूर्ण गवाह सामने नहीं आ रहे थे. उसने कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ही गवाह अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे आए.हाईकोर्ट ने कहा था कि यह सुनिश्चित करना हर अदालत का परम कर्तव्य है कि गिरफ्तारी और रिमांड की असाधारण शक्तियों का दुरुपयोग न हो तथा पुलिस द्वारा लापरवाही या अक्खड़ तरीके से इनका इस्तेमाल न किया जाए.

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.सुनवाई अदालत ने इस मामले में उन्हें 20 जून को जमानत दे दी थी.हालांकि, उच्च न्यायालय ने सुनवाई अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी.इसके बाद, 12 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को धन शोधन मामले में अंतरिम जमानत दे दी.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगस्त 2022 में आबकारी नीति के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की CBI जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था.सीबीआई और ईडी का आरोप है कि आबकारी नीति में संशोधन में अनियमितताएं बरती गईं और लाइसेंस धारियों को अवैध लाभ पहुंचाया गया.

Anantnag encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना का सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी, सुरक्षा बलों ने बढ़ाया तलाशी क्षेत्र का दायरा

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए तलाशी क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया है. शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 2 सैनिक शहीद हो गए थे और एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई थी, जिसके बाद अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया.

खुफिया रिपोर्ट के आधार पर शुरू किया था तलाशी अभियान

भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान तीसरे दिन भी जारी है.सुरक्षा बलों ने अहलान गगरमांडू जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था.इसी दौरान शाम के समय सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

3 से 4 हो सकते हैं आतंकी

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों के एक समूह ने अर्द्ध सैनिक बल सहित सेना के जवानों और स्थानीय पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर गोलीबारी की. अधिकारियों का मानना है कि आतंकियों के समूह में 3 से 4 आतंकवादी हो सकते हैं.अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के छह जवान और दो आम नागरिक घायल हो गए थे। घायल सैनिकों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही दो जवानों ने दम तोड़ दिया.शहीद जवानों की पहचान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के रूप में की गई.

वर्तमान अभियान का ब्यौरा देते हुए श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 5 अगस्त को पुष्टि हुई कि जुलाई में डोडा क्षेत्र में अत्याचारों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी किश्तवाड़ रेंज को पार कर दक्षिण कश्मीर के कापरान-गरोल क्षेत्र में घुस आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में होटल की छत पर हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत, 400 लोगों को निकाला बाहर

वेलिंगटन, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सोमवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के एक होटल की छत पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट की मौत हो गई.हेलीकॉप्टर में आग लग जाने के कारण होटल से लगभग 400 लोगों को बाहर निकालना पड़ा, जबकि यहां ठहरे एक दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पायलट की नहीं हो पाई पहचान

केर्न्स शहर के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए पायलट की पहचान नहीं हो पाई है.इसके साथ ही अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी नहीं कि हेलीकॉप्टर ने किस उद्देश्य से उड़ान भरी थी और केर्न्स एयरपोर्ट से पर्यटक कार्यों में लगे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए किसने मंजूरी दी थी.

आग लगने से कारण होटल में फैल धुंआ

क्वींसलैंड पुलिस विभाग के कार्यवाहक ‘चीफ सुपरिटेंडेंट’ शेन होलम्स ने संवाददाताओं को बताया कि आग लगने के कारण होटल में धुंआ फैल गया जिससे यहां ठहरे एक दंपति को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया.उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.उन्होंने बताया कि होटल के आसपास के इलाके में किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है.

होलम्स ने कहा कि इस बात का पता नहीं चल सका है कि जो व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ा रहा था उसके पास पायलट लाइसेंस था या नहीं या वह हेलीकॉप्टर के स्वामित्व वाली कंपनी नॉटिलस एविएशन के लिए काम करता था या नहीं.होलम्स ने कहा,”अब कोई खतरा नहीं है और हमारा मानना ​​है कि यह अकेली घटना थी.”

हेलीकॉप्टर ने अनधिकृत तरीके से भरी थी उड़ान

नॉटिलस एविएशन ने एक लिखित बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर ने अनधिकृत तरीके से उड़ान भरी थी लेकिन इस बारे में कोई और विवरण नहीं दिया जाएगा.केर्न्स एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड बार्कर ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि ”हवाई अड्डे के सुरक्षा व्यवस्था या प्रक्रियाओं में किसी तरह की चूक नहीं हुई है.”

Rajasthan में भारी बारिश बनी जानलेवा, अब तक 14 लोगों की मौत, जयपुर में पिछले 24 घंटे में 118 मिलीमीटर बारिश, सभी स्कूल बंद

जयपुर, राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा की गई है.राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में रिकॉर्ड 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.जयपुर में कल दोपहर बाद से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है. कई इलाकों में सोमवार को सुबह लगभग 5 बजे शुरू हुई तेज बारिश रुक-रुक कर 9 बजे तक जारी थी.इससे अनेक निचले इलाकों में पानी भर गया.भारी बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में स्कूलों में सोमवार को अवकाश की घोषणा की गई है.

प्रदेश कहां-कहां हुई भारी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार को सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि इस अवधि में दौसा के रामगढ़ पचवारा में 258 मिलीमीटर व करौली के सापोटरा में 207 मिलीमीटर बारिश हुई जो ‘अत्यधिक भारी बारिश’ की श्रेणी में आती है.इसने बताया कि दौसा जिले में लालसोट व राउवास सहित अनेक जगह 132 से 178 मिलीमीटर,जयपुर में 126 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के खंडार व बोनली में कई जगह 117 से 168 मिलीमीटर बारिश हुई जो बहुत भारी बारिश की श्रेणी मे आती है

CM भजनलाल ने दिए त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश

राज्य के अनेक जिलों में कई दिन से हो रही बारिश व आगामी कई दिन मॉनसून सक्रिय रहने की चेतावनी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उच्चाधिकारियों की बैठक ली.उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव और त्वरित राहत पहुंचाने तथा बचाव-राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आपदा प्रबंधन गतिविधियों को अधिक सक्रिय बनाने के लिए निर्देश दिए.

बीते 24 घंटे भारी बारिश के चलते 14 लोगों की मौत

राज्य में बारिश जनित हादसों के कारण बीते 24 घंटे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है.आपदा राहत प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार करौली और हिंडौन में भारी बारिश के कारण अनेक जगह जलभराव की स्थिति है.

पूर्वी राजस्थान में 4-5 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 4-5 दिन मॉनसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई इलाकों में अगले 3-4 दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.

WhatsApp का ये प्राइवेसी फीचर है कमाल का, बिना डर के भेज सकते हैं प्राइवेट फोटो !, न स्क्रीनशॉट काम करेगा, न मैसेज होगा फॉरवर्ड

वॉट्स एप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं, इसकी मदद से लोग टेक्स्ट मैसेज,फोटो,वीडियो और ढेरों अन्य फाइल्स शेयर करते हैं.कई बार आप Whatsapp के जरिए प्राइवेट या कॉन्फिडेंशियल फोटो शेयर करना चाहते हैं,लेकिन आपके मन में इस बात का डर रहता है की कहीं ये फोटो लीक तो नहीं हो जाएगा. ऐसे में आप इस तरह के फोटो शेयर करने के लिए वाट्स एप के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या होता है WhatsApp का व्यू वन्स फीचर

WhatsApp में व्यू वन्स का प्राइवेसी फीचर मौजूद है.जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेट या कॉन्फिडेंशियल फोटो किसी दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं वो भी बिना लीक होने के डर के. जब भी आप किसी से फोटो शेयर कर रहे हैं और आपने व्यू वन्स बटन पर टैप कर दिया तो दूसरा यूजर इस फोटो को केवल एक ही बार देख पाएगा.अगर वो उस फोटो को दोबारा खोलना भी चाहेगा तो फोटो नहीं खुल पाएगी.इतना ही नहीं, इस फोटो को भेजने के बाद अगर आप भी दूसरे यूजर के चेट में इस फोटो को खोलना चाहेंगे तो भी यह ओपन नहीं होगा.

व्यू वन्स फीचर का क्या है फायदा

WhatsApp के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल कर भेजी गई फोटो को दूसरा यूजर केवल एक ही बार देख पाएगा.साथ ही आप जिससे यह फोटो शेयर कर रहे हैं वो किसी तीसरे व्यक्ति को इस फोटो को नहीं भेज सकता है. दूसरा यूजर इस फोटो का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता है.क्यों कि फोटो को एक बार खोलने के बाद फोन की स्क्रीन लॉक हो जाती है. न ही इस फोटो को फॉरवर्ड किया जा सकता है. इस मतलब व्यू वन्स ऑप्शन का इस्तेमाल करने के बाद फोटो को किसी भी तरह से लीक नहीं किया जा सकेगा.

व्यू वन्स फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना होगा.उसके बाद आपको जिस यूजर को फोटो भेजनी है उसकी चैट पेज पर जाना होगा.फिर अटैचमेंट आइकन पर टैप कर गैलरी में आना होगा.अब फोल्डर से आपको उस फोटो का चुनाव करना होगा जिसे आपको दूसरे यूजर को भेजना है. फोटो को सेंड करने से पहले ही add a caption के दांयी ओर वन पर टैप करना होगा. जैसे ही आप वन पर टैप करने के साथ ही स्क्रीन पर Popup शो होगा-photo set to view once,सबसे आखिर में इस फोटो को ग्रीन ऐरो पर टैप कर सेंड करना होगा.

Hindenburg Report: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट, अडानी एनर्जी का शेयर 17 % लुढ़का

नई दिल्ली, अडानी समूह की सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई.अदाणी एनर्जी के शेयर में सबसे अधिक 17 प्रतिशत की गिरावट आई. अमेरिकी शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में गिरावट आई.

अडानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स पर सूचीबद्ध अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 17 प्रतिशत,अडानी टोटल गैस में 13.39 प्रतिशत, एनडीटीवी में 11 प्रतिशत और अडानी पावर में 10.94 प्रतिशत की गिरावट आई.अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 6.96 प्रतिशत, अडानी विल्मर में 6.49 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 5.43 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 4.95 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 2.53 प्रतिशत और एसीसी में 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या कहा गया है ?

हिंडनबर्ग ने शनिवार देर रात जारी अपनी नई रिपोर्ट में कहा था कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच ने बरमूडा और मॉरीशस में अस्पष्ट विदेशी कोषों में अघोषित निवेश किया था.उसने कहा कि ये वही कोष हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अडानी ने पैसों की हेराफेरी करने तथा समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था.विनोद अडानी, अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अदाणी के बड़े भाई हैं.

बुच दंपति ने आरोपों पर दिया ये जवाब

आरोपों के जवाब में बुच दंपति ने रविवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि ये निवेश 2015 में किए गए थे, जो 2017 में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति तथा मार्च 2022 में चेयरपर्सन के रूप में उनकी पदोन्नति से काफी पहले था.ये निवेश ”सिंगापुर में रहने के दौरान निजी तौर पर आम नागरिक की हैसियत से किए गए थे.सेबी में उनकी नियुक्ति के बाद ये कोष निष्क्रिय हो गए.

Heavy Rain In Rajasthan: जयपुर समेत कई जिलों में सुबह से हो रही तेज बारिश, कई इलाके जलमग्न, स्कूलों में छुट्टी, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है.लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार यानि आज भी जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने जयपुर,भरतपुर,दौसा और सवाईमाधोपुर सहित 6 जिलों के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है.

जयपुर में सुबह से बारिश का दौर जारी

जयपुर में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.सड़कों पर भरे पानी के कारण जगह-जगह जाम के हालात हैं.वहीं मौसम विभाग ने जयपुर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.जिसके चलते जयपुर समेत पूरे जिले में आज स्कूलों को बंद रखा गया है.

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक जिलों के बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. और कहा है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा वर्षा दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इन जिलों के जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कोटा, बारां, बूंदी, भरतपुर, अलवर, नागौर, धौलपुर, सीकर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन जिलों में कही पर कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Tata Curvv SUV लॉन्च, इतनी है कार की शुरुआती कीमत, जानें फीचर्स, ड्राइविंग रेंज से लेकर पूरी डिटेल

टाटा मोटर्स ने अपनी कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत 17.49 लाख रुपए है.इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए रखी गई है.इसके 5 मॉडल्स होंगे: क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ए. वहीं, पेट्रोल और डीजल इंजन वाली ICE की कीमतों की घोषणा 2 सितंबर को की जाएगी.इसके लिए बुकिंग 12 अगस्त यानि आज से शुरू होगी.

15 मिनट चार्ज करने पर 150 किमी चलेगी

टाटा कर्व ईवी को 2 बैटरी ऑप्शन के साथ लाया गया है.SUV में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं.जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज मिलती है.वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है.कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दे रहे है. टाटा कर्व ईवी को महज 15 मिनट चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चला सकेंगे. फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

टाटा कर्व का डिजाइन

कार के डिजाइन की बात करें तो कार को एक आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है. कार के फ्रंट में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और बोल्ड ग्रिल है जो इसके आकर्षण को बढ़ाता है.एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्ज, सिक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं.अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो सेंटर में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है.

टाटा कर्व के फीचर्स

कार में वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स,360 डिग्री कैमरा,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

टाटा कर्व में सेफ्टी फीचर्स

कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग दिए गए हैं. फ्रंट पार्किंग सेंसर,स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ECP),इमरजेंसी ब्रेकिंग,सभी डिस्क ब्रेक और लेवल 2 ADAS मिलते हैं. साथ ही इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट, सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर दिए गए हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ