Tuesday, May 20, 2025
Home Blog Page 362

PM Modi 18-19 जून को करेंगे उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा,जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18-19 जून को उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे.इस दौरान वह पीएम किसान की 17वीं किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे, स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखियों के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे और बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे.प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

वाराणसी में किसान सम्मेलन में लेंगे भाग

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री 18 जून को शाम लगभग 5 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे.शाम करीब 7 बजे प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और रात करीब 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे.लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी की वाराणसी की यह पहली यात्रा है.

पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त करेंगे जारी

शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री ने किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने के लिए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए थे.पीएमओ ने कहा कि इस प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम-किसान) के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17 वीं किस्त जारी करेंगे.

अब तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के तहत 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है,इस दौरान, प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 30,000 से अधिक महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि ‘कृषि सखी कन्वर्जेंस प्रोग्राम’ (केएससीपी) का उद्देश्य कृषि सखियों को प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके ग्रामीण महिलाओं को कृषि सखी के रूप में सशक्त बनाकर ग्रामीण भारत को बदलना है.यह प्रमाणन पाठ्यक्रम ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम के उद्देश्यों से जुड़ा है.

नालंदा विवि परिसर का करेंगे उद्घाटन

अगले दिन बुधवार को सुबह लगभग 9.45 बजे प्रधानमंत्री नालंदा का दौरा करेंगे.वह सुबह करीब 10.30 बजे बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे और एक सभा को भी संबोधित करेंगे.विश्वविद्यालय की कल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है.उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे.

परिसर में 40 कक्षाओं के साथ 2 शैक्षणिक ब्लॉक हैं जिनकी कुल बैठने की क्षमता लगभग 1900 है. इसमें दो सभागार हैं जिनमें प्रत्येक में 300 सीटों की क्षमता है.इसमें लगभग 550 छात्रों की क्षमता वाला एक छात्र छात्रावास है.इसमें इंटरनेशनल सेंटर, एम्फीथिएटर सहित कई अन्य सुविधाएं भी हैं.पीएमओ ने कहा कि यह परिसर एक ‘नेट जीरो’ ग्रीन कैंपस है.यह सौर संयंत्र, घरेलू और पेयजल उपचार संयंत्र, अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग के लिए जल पुनर्चक्रण संयंत्र, 100 एकड़ जल निकायों और कई अन्य पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं से लैस है.

विश्वविद्यालय का इतिहास से गहरा संबंध है. लगभग 1600 साल पहले स्थापित मूल नालंदा विश्वविद्यालय को दुनिया के पहले आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है.साल 2016 में, नालंदा के खंडहरों को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल के रूप में घोषित किया गया था.

Jharkhand Maoist Encounter : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में पुलिस ने मुठभेड़ में 4 माओवादियों को मार गिराया, 2 गिरफ्तार

चाईबासा (झारखंड),झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार को तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम 4 माओवादी मारे गए.अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई.झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी होमकर ने पीटीआई को बताया, ”मुठभेड़ में 4 माओवादी मारे गए जबकि 2 को गिरफ्तार कर लिया गया.’

2 माओवादियों को किया गिरफ्तार

महानिरीक्षक ने बताया कि मारे गए चार माओवादियों में एक जोनल कमांडर, एक सब-जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और संगठन का एक कार्यकर्ता शामिल है.उन्होंने बताया कि एक महिला समेत 2 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया.इनमें से एक संगठन का एरिया कमांडर है.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारे गए 4 माओवादी

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खोज अभियान चलाया हुआ था.इस दौरान घात लगाए बैठे माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में 4 माओवादी मारे गए.उन्होंने बताया कि खोज अभियान अभी भी जारी है.

Kanchanjunga Express Accident : बंगाल में भीषण रेल हादसा,कंचजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई,5 यात्रियों की मौत

कोलकाता,पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भीषण रेल हादसा हुआ है.जानकारी के अनुसार सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार को सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.हादसे में 5 लोगों की मौत जबकि 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं.राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंचनजंगा की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

सुबह 9 बजे हादसा

उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना हुई.उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 7 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के निकट मालगाड़ी के इंजन से पीछे से लगी टक्कर के कारण अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए.

हादसे पर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है.साथ ही हादसे पर गहरा दुख जताया है उन्होंने कहा-दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ.कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई है.बचाव,चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

BAN Vs NEP,T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने हासिल किया सुपर 8 का टिकट,नेपाल को 21 रनों से दी शिकस्त

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट), बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हरा दिया है.इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.वहीं नीदरलैंड का T20 विश्व कप का सफर यहीं खत्म हो गया है.

बता दें कि बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गई.इसके जवाब में नेपाल का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 78 रन था लेकिन उसने 7 रन के अंदर अपने बाकी बचे 5 विकेट गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर आउट हो गई.

युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने 7 रन देकर 4 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की.बांग्लादेश की तरफ से तंजीम के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 3 और शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए.यह पहला अवसर है जबकि बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में 3 मैच जीते.

Railway Recruitment 2024 : रेलवे में निकली 1104 पदों पर वैकेंसी,10वीं पास कैंडिडेट के लिए सुनहरा मौका,जानें कब तक कर सकते आवेदन ?

रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है,दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1104 पदों पर भर्तियां होंगी

रेलवे की इस भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट

नॉर्थ ईस्ट रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू हो गई है.अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जुलाई 2024 तय की गई है.तो देर मत कीजिए तुरंत अप्लाई करें.

रेलवे की इस भर्ती में पदों का विवरण

मैकेनिकल कारखाना गोरखपुर- 411 पद
सिग्नल कारखाना गोरखपुर छावनी-63 पद
पुल कराखाना गोरखपुर छावनी-35 पद
मैकेनिकल कारखाना इज्जतनगर-151 पद
डीजल शेड इज्जतनगर-60 पद
कैरिज एंड वैगन,इज्जतनगर-64 पद
कैरिज एंड वैगन लखनऊ जंक्श-155 पद
डीजल शेड गोंडा-90 पद
कैरिज एंड वैगन वाराणसी 75 पद
कुल पदों की संख्या-1104

रेलवे की इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 10वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.आवेदकों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने वालों को आवेदश शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा.जबकि SC/ST/EWS/PWD/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट और नोटिफिकेश देखें.

Best Risk Manager Awards 2024: भारतीय रिजर्व बैंक को मिला 2024 का सर्वश्रेष्ठ जोखिम प्रबंधक पुरस्कार

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को लंदन के प्रमुख प्रकाशन ‘सेंट्रल बैंकिंग’ ने 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ जोखिम प्रबंधक के पुरस्कार से सम्मानित किया है.यह अवार्ड भारतीय रिजर्व बैंक के जोखिम संस्कृति और जागरुकता को बढ़ाने के किए गए प्रयासों को मान्यता देता है.रिजर्व बैंक ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है

रिजर्व बैंक ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उसे अपनी जोखिम संस्कृति और जागरूकता में सुधार के लिए सर्वश्रेष्ठ जोखिम प्रबंधक का पुरस्कार दिया गया.केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह पुरस्कार RBI की तरफ से कार्यकारी निदेशक मनोरंजन मिश्रा ने ग्रहण किया.

Surat Airport पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से मिले 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के कच्चे हीरे,मोजे में रखे थे छिपाकर

सूरत, दुबई जाने वाले एक भारतीय यात्री को सूरत एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के कच्चे हीरे छिपाने के आरोप में पकड़ा है.

CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे जब संजयभाई मोराडिया नामक यात्री इंडिगो एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने से पहले सुरक्षा जांच से गुजर रहा था उसे उस दौरान ही रोक लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहले आंशिक तलाशी ली गई उसके बाद पूरे शरीर की तलाशी ली गई जिसके बाद उसके मोजों और अंडरगारमेंट्स में छिपाए गए कुल 1,092 ग्राम कच्चे या बिना पॉलिश किए हीरे बरामद हुए.यात्री को जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.अधिकारी ने बताया कि बरामद हीरों की कीमत 2.19 करोड़ रुपये आंकी गई है.

राहुल गांधी ने EVM पर उठाए सवाल,बोले-‘भारत में EVM ‘ब्लैक बॉक्स’ हैं, किसी को उनकी जांच की इजाजत नहीं

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर EVM को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एक ब्लैक बॉक्स है,जिसकी जांच करने की किसी को इजाजत नहीं है.उन्होंने कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं.

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा,’जब संस्थाओं में जवाबदेही ही नहीं होती तो लोकतंत्र दिखावा बन कर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है.’इस पोस्ट के साथ गांधी ने एक खबर भी साझा कि जिसमें दावा किया गया कि मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोट से जीत दर्ज करने वाले शिवसेना के उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक ऐसा फोन है जिससे EVM में छेड़छाड़ संभव थी.

एलन मस्क की पोस्ट की साझा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एलन मस्क की उस पोस्ट को भी साझा किया जिसमें मस्क ने EVM को हटाने की बात कही थी.मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा था, ‘हमें EVM को खत्म कर देना चाहिए.मुनष्यों या कृत्रिम मेधा (एआई) द्वारा हैक किए जाने का जोखिम,हालांकि छोटा है,फिर भी बहुत अधिक है.’

विपक्षी दल पिछले कुछ समय से EVM पर चिंता जताते रहे हैं और उसने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान करने की अपील की की थी लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया.

Salman Khan House Firing : सलमान खान के घर फायरिंग मामले में पुलिस ने दर्ज किया नया मामला, राजस्थान से एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई,मुंबई पुलिस ने अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में एक नया मामला दर्ज किया है और आपराधिक धमकी के आरोप में राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर (25) के रूप में हुई है.

यूट्यूब पर अपलोड किया था धमकी भरा वीडियो

अधिकारी ने बताया कि गुर्जर ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गिरोह के अन्य सदस्य मेरे साथ हैं और मैं सलमान खान को मारने जा रहा हूं क्योंकि उसने अभी तक माफी नहीं मांगी है.’आरोपी ने राजस्थान में एक राजमार्ग पर वीडियो बनाया और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर दिया.

मुंबई के साइबर थाने में मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम जांच के लिए राजस्थान भेजी गई और उसने आरोपी को पकड़ लिया.उन्होंने कहा कि मुंबई के साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने इन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

अधिकारी ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि आरोपी गुर्जर का कोई पिछला आपराधिक इतिहास तो नहीं है.उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, 506 (2) (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है.’

बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार 2 लोगों ने कई गोलियां चलाई थीं.इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक अनुज थापन ने 1 मई को पुलिस हवालात में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी.

BAN Vs NEP,T20 World Cup : नेपाल को हराकर सुपर 8 में जगह बनाने उतरेगा बांग्लादेश, 17 जून को होगा मुकाबला,जाने मैचे से जुड़ी डिटेल्स

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट), बांग्लादेश अपने कमजोर पक्षों को काबू में रखकर नेपाल के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के ग्रुप डी के मैच में जीत दर्ज करके सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान पर उतरेगा. बांग्लादेश के 4 अंक हैं और उसका अगले दौर में पहुंचना लगभग तय है लेकिन उसे नेपाल से सतर्क रहने की जरूरत है जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था अच्छा प्रदर्शन

नेपाल की टीम भले ही अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और सुपर 8 में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन जिस तरह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक समय उलटफेर करने की स्थिति में पहुंच चुकी थी, उससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा.

बांग्लादेश अगर इस मैच में बड़े अंतर से हार जाता है और नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करती है तो फिर समीकरण बदल जाएंगे. वैसे इसकी संभावना कम है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस टूर्नामेंट में कुछ चौंकाने वाले परिणाम आए हैं.

टीम इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। यात्रा करने वाले रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद.

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी।

मैच का समय : भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे शुरू होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ