Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 358

NEET UG परीक्षा रद्द करने की छात्रों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,कोर्ट ने केंद्र सरकार, NTA से मांगा जवाब

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध करने संबंधी याचिकाओं पर गुरुवार को केंद्र, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) और अन्य से जवाब मांगा.

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने NTA की ओर से दायर उन याचिकाओं पर भी पक्षकारों से जवाब मांगा जिसमें उच्च न्यायालयों में लंबित कुछ याचिकाओं को उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है. सुप्रीम कोर्ट इन याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 20 छात्रों की ओर से दायर एक याचिका में NTA और अन्य को परीक्षा नए सिरे से आयोजित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.इससे पहले 18 जून को उच्चतम न्यायालय ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कहा था कि परीक्षा के आयोजन में किसी की तरफ से यदि ‘0.001 प्रतिशत लापरवाही’ भी हुई हो, तब भी उससे पूरी तरह से निपटाया जाना चाहिए.

उच्चतम न्यायालय ने नीट-यूजी 2024 में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर पिछले सप्ताह केंद्र एवं NTA से जवाब मांगा था.

Delhi Weather Update: दिल्ली को भीषण गर्मी से मिली हल्की राहत,बारिश के बाद मौसम सुहावना,इस बीच IMD ने जारी किया ये अलर्ट

नई दिल्ली,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे समय से भीषण गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए गुरुवार की सुबह सुहावनी रही और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली में दिन के दौरान बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान है.

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दोपहर से पहले दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-NCR) और आसपास के भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रहने, बारिश होने और धूल भरी आंधी आने की संभावना जताई है.

अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने का अनुमान

दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया.साथ ही न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

NEET-UG,UGC-NET: परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कसा तंज,कहा ‘क्या वह कभी ‘लीक पे चर्चा’ करेंगे?’,जानें और क्या बोले

नई दिल्ली, कांग्रेस ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘लीक और फ्रॉड’ के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती.मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2024 में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया है,.

जयराम रमेश ने क्या कहा ?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हर साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ नाम से एक भव्य तमाशा करते हैं.मगर, उनकी सरकार लीक और फ्रॉड के बिना कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती.’उन्होंने कहा, ‘नीट-स्नातक 2024 परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.शिक्षा मंत्री को भी इन्हें स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.एनटीए की ईमानदारी गंभीर संदेह के घेरे में है.

‘क्या वह कभी ‘लीक पे चर्चा’ करेंगे?’

रमेश ने कहा, ‘अब परसों (मंगलवार) ही आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा को कल रात रद्द कर दिया गया.दरअसल ‘नॉन-बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री की सरकार ही भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए विनाशकारी रही है.उन्होंने दावा किया कि 2020 की नई शिक्षा नीति, भारत की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करने के बजाय, केवल नागपुर शिक्षा नीति 2020 के रूप में कार्य करती है.कांग्रेस महासचिव ने तंज कसते हुए कहा, ‘यही, ‘एन्टायर पॉलीटिकल साइंस’ में एमए की विरासत है.क्या वह कभी ‘लीक पे चर्चा’ करेंगे?’

हैदराबाद से कुआलालंपुर जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी,लौटना पड़ा वापस,विमान में 138 यात्री थे सवार

हैदराबाद,मलेशिया के कुआलालंपुर जा रहा एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही वापस लौट आया,विमान ने बुधवार देर रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी,लेकिन कुछ ही देर बाद वापस लौट आया, इंजन में किसी तकनीकी खराबी का पता चलने के कारण पायलट विमान को यहां वापस ले आया.

हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान एमएच 199 ने बुधवार को देर रात 12.45 बजे पर उड़ान भरी,लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ देर बाद उसे वापस लौटना पड़ा.सूत्रों ने बताया कि विमान में 138 यात्री सवार थे.विमान को बुधवार देर रात 12 बज कर 15 मिनट पर रवाना होना था.

Rajasthan में जल जीवन मिशन में अनियमितता मामले में तीसरी गिरफ्तारी,ED ने ठेकेदार महेश मित्तल को किया गिरफ्तार

जयपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में जल जीवन मिशन योजना में कथित अनियमितताओं से संबंधित धनशोधन जांच के सिलसिले में 1 और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी के मालिक महेश मित्तल को बुधवार को हिरासत में लिया गया.मित्तल को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 24 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया.

केंद्रीय एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी के मालिक पदमचंद जैन को गिरफ्तार किया था.केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना का लक्ष्य घरों में नलों के जरिए पेयजल उपलब्ध कराना है और राजस्थान में इस योजना का क्रियान्वयन राज्य का लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग कर रहा है.

ED ने सबसे पहले पीयूष जैन को किया था गिरफ्तार

ईडी ने इस मामले में सबसे पहले फरवरी में पीयूष जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.एजेंसी की जांच में पाया गया कि पदमचंद जैन और अन्य लोग अवैध संरक्षण प्राप्त करने, निविदाएं प्राप्त करने, बिल स्वीकृत कराने और PHED से प्राप्त विभिन्न टेंडर के संबंध में उनके द्वारा निष्पादित कार्यों में अनियमितताओं को छिपाने के लिए लोक सेवकों को रिश्वत देने में शामिल थे.

ENG Vs WI,T20 World Cup : सुपर 8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया,फिल सॉल्ट ने खेली 87 रन की आक्रामक पारी

ग्रोस आइलेट , फिल सॉल्ट के 47 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से गत चैम्पियन इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के अपने पहले मैच में सह मेजबान वेस्टइंडीज को गुरुवार को 8 विकेट से हराया.अफगानिस्तान को आखिरी ग्रुप मैच में हराने वाली वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 4 विकेट पर 180 रन बनाए लेकिन जवाब में इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप 2 के मैच में 17.3 ओवर में ही 2 विकेट पर 181 रन बना लिए.सॉल्ट ने अपनी आक्रामक पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंद में नाबाद 48 रन जोड़े जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने की किफायती गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी जीत का श्रेय जाता है जिन्होंने 51 डॉट गेंदे डाली.जोफ्रा आर्चर ने 34 रन देकर और आदिल रशीद ने 21 रन देकर 1-1 विकेट लिया और किफायती गेंदबाजी की.

फिल सॉल्ट ने जीवनदान का उठाया फायदा

साल्ट को 7 के स्कोर पर निकोलस पूरन ने जीवनदान दिया जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.उन्होंने बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद में 97 रन की साझेदारी की.दोनों के बीच के ओवरों में मेजबान स्पिन आक्रमण का बखूबी सामना किया.धीमी शुरूआत के बाद इंग्लैंड ने दूसरे ओवर में खुलकर खेलना शुरू किया जब कप्तान जोस बटलर ने रोमारियो शेपर्ड को दो चौके लगाये । वहीं साल्ट ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल को छक्का जड़ा.दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन तक पहुंचाया.

ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने मेजबान को पहली सफलता दिलाई जब बटलर 108 . 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली उनकी गेंद पर चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए.इसके बाद हालांकि साल्ट और बेयरस्टो ने टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया.

वेस्टइंडीज की शानदार रही शुरुआत

इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही जब ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पांचवें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे.किंग को सैम कुरेन की गेंद बाजू में लगी और चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से जाना पड़ा.शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन इसके बाद क्रीज पर आए और उन्होंने चार्ल्स के साथ पावरप्ले में 54 रन तक स्कोर पहुंचाया.पूरन ने आठवें ओवर में मार्क वुडको छक्का लगाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की चार्ल्स ने रशीद को छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में मोईन अली ने उन्हें लॉन्ग ऑन पर हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाया.चार्ल्स ने 34 गेंद में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए.

कप्तान रोवमैन पॉवेल ने ऑफ स्पिनर अली को छक्का लगाया और लियाम लिविंगस्टोन को 5 गेंद में 3 छक्के जड़े.लिविंगस्टोन ने हालांकि अपनी आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया.पॉवेल ने 17 गेंद में 36 रन बनाए.आर्चर ने पूरन (32 गेंद में 36 रन ) को पवेलियन भेजा.शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए.

Share Market Update : शेयर बाजार की सपाट शुरुआत,सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले,जानें मार्केट का ताजा अपडेट

मुंबई, शेयर बाजार के मानक सूचकांक गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद अत्यधिक अस्थिर रुझानों के कारण जल्द ही सपाट कारोबार करने लगे. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.72 अंक चढ़कर 77,588.31 पर पहुंच गया.वहीं एनएसई निफ्टी 71.7 अंक चढ़कर 23,587.70 पर पहुंच गया.हालांकि, दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में भारी अस्थिरता देखी गई और वे उच्च और निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे.

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।

इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान

सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहीं.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया कॉस्पी लाभ में वहीं जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट थी.

UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द ,शिक्षा विभाग का आदेश,परीक्षा में गड़बड़ियों की थी शिकायत,CBI करेगी मामले की जांच

शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपा गया है.अधिकारियों ने यह बताया कि यूजीसी-नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई कि ऐसी जानकारी मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है.

मंत्रालय का यह फैसला, मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे बड़े विवाद के बीच आया है और यह मुद्दा अब उच्चतम न्यायालय में है.परंपरा से हटकर, इस बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) एक ही दिन 18 जून को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें 11 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Mazagon Dock Recruitment 2024 : 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का मौका,ऐसे होगा सलेक्शन,ये है लास्ट डेट

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. कंपनी ने हाल ही में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली है.इनके तहत 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.इन पदों के लिए 12 जून 2024 से आवेदन प्रक्रिया जारी है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Mazagondock की इस वैकेंसी की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 है,तो देर मत कीजिए जल्दी से जल्दी अप्लाई कीजिए,इस डेट के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Mazagondock की भर्ती में पदों का विवरण

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की इस भर्ती में कुल 518 पदों पर भर्ती की जाएगी.इनमें से ग्रुप ए के 218 पद, ग्रुप बी के 240 पद, ग्रुप सी के 60 पद हैं. वहीं इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा. SC,ST और दिव्यांग अभ्यर्थी इसमें निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं और 10वीं पास की हो. ग्रुप ए के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास और आयु 15 से 19 वर्ष होनी चाहिए.वे ग्रुप बी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए 16 से 21 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.वहीं ग्रुप सी के आवेदन करने वाले उम्मीदवार 8वीं पास होना चाहिए, उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट या जॉब नोटिफिकेशन देखें.

भर्ती में कैसे होगा चयन ?

चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी,इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा.

Mazagon Dock Recruitment Online From Link

नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

ACB Action In Jaipur : PHED का सहायक अभियंता और वरिष्ठ सहायक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,पानी कनेक्शन के एवज में मांगी थी घूस

जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक सहायक अभियंता और वरिष्ठ सहायक को परिवादी से 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

AEN और UDC को किया गिरफ्तार

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि टीम ने आरोपी सहायक अभियंता (AEN) ब्रज किशोर डेनवाल और वरिष्ठ सहायक (UDC) सुरेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.ये दोनों विभाग के जयपुर दक्षिण सिविल लाइन्स स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत हैं.

पानी के कनेक्शन के एवज में मांगी रिश्वत

परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसका पानी का कनेक्शन जारी करने के एवज में शर्मा द्वारा सहायक अभियंता डेनवाल के नाम पर 60 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.परिवादी के अनुरोध के पश्चात आरोपी 50 हजार रुपये रिश्वत पर सहमत हुआ.

30 हजार रिश्वत राशि लेते किया गिरफ्तार

ब्यूरो की टीम ने बुधवार को जाल बिछा कर आरोपी सहायक अभियंता डेनवाल और वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया.मेहरड़ा के अनुसार आरोपियों ने शिकायत से पहले भी परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए थे.आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आवास,अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ