Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 355

UP Politics : मायावती ने योगी सरकार को दी सलाह, बोलीं-‘बुलडोजर राजनीति’ छोड़कर जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए ‘

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार को सलाह दी कि वह ‘बुलडोजर राजनीति’ छोड़कर जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए. मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ”उप्र के कुछ जिलों में जंगली जानवर बच्चों, बुजुर्गों, नौजवानों आदि पर हमला कर रहे है. उसे रोकने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाए. मजदूर और गरीब लोग जंगली जानवरों के हमलों के डर की वजह से अपने पशुओं के चारे का प्रबन्ध तथा मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं. उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए.”

उन्होंने कहा, ”साथ ही सरकार जंगली जानवरों से निपटने की भी रणनीति बनाए. इस समय सरकार व सपा को बुलडोजर की राजनीति करने की बजाय यह मामला अदालत पर छोड़ देना चाहिए, जहां न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.”

मायावती ने बस्ती जिले में एक निजी एम्बुलेंस चालक द्वारा एक मरीज की पत्नी से दुष्कर्म की कोशिश की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ”बस्ती जिले में निजी एम्बुलेंस चालक ने एक मरीज को ले जाते समय, उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड व दुष्कर्म करने की कोशिश की. यह अत्यंत शर्मनाक है.पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई है. सरकार को चालक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.”

Arvind Kejriwal Bail: क्या अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से आएंगे बाहर ? सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली तथा जमानत का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई जारी है. मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ से कहा कि केजरीवाल का नाम सीबीआई की प्राथमिकी में नहीं है और इसके अलावा उनके भागने का खतरा भी नहीं है.

केजरीवाल की तरफ से दी गई ये दलीलें

सिंघवी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने धन शोधन मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री समाज के लिए खतरा नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”अगस्त 2023 में जो शुरू हुआ, वह इस साल मार्च में धनशोधन मामले में गिरफ्तारी का कारण बना.”सिंघवी ने कहा कि शीर्ष अदालत और एक अधीनस्थ अदालत ने पहले ही उन्हें जमानत दे दी है.

बता दें कि शीर्ष अदालत ने 23 अगस्त को CBI को मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने की अनुमति दी थी और केजरीवाल को प्रत्युत्तर के लिए दो दिन का समय दिया था. केजरीवाल ने जमानत से इनकार किए जाने के खिलाफ और मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली उच्च न्यायालय के पांच अगस्त के आदेश को चुनौती दी है.आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

Modi Singapore Visit: पीएम मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात, 4 समझौतों पर किए हस्ताक्षर, आज का ये रहेगा शेड्यूल

सिंगापुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ गुरुवार को एक सार्थक बैठक की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंचाया. मोदी वोंग के निमंत्रण पर 2 दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं.वोंग के साथ वार्ता से पहले मोदी का सिंगापुर संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. उन्होंने वहां आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए.

द्विपक्षीय बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”संबंधों में एक नया अध्याय: व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने आज सिंगापुर में एक सार्थक बैठक की.”उन्होंने कहा,”नेताओं ने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने उन्नत विनिर्माण, संपर्क सुविधा, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा, कौशल विकास और स्थिरता जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की व्यापक समीक्षा की.”

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात वोंग के सिंगापुर का प्रधानमंत्री बनने और मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के कुछ महीनों बाद हुई है. वार्ता के बाद 4 समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए.

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से भी बाद में मुलाकात करेंगे. मोदी का सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और ‘एमेरिटस’ वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. ली मोदी के स्वागत में दोपहर का भोज आयोजित कर रहे हैं. मोदी सिंगापुर के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे और देश के सेमीकंडक्टर क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे. मोदी और वोंग सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र का दौरा भी करेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत बुधवार को यहां पहुंचे जहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

RRB NTPC Recruitment 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 11558 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से करें अप्लाई

रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. RRB एनटीपीसी भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू की जाएगी. यह भर्ती नॉन टेक्निकल श्रेणियों के 11558 पदों पर की जाएगी. उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जानकारी देख सकते हैं.

RRB NTPC Recruitment 2024: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 12वीं पास (अंडर ग्रेजुएट) के 3445 पद और ग्रेजुएट के लिए 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी.

ग्रेजुएट के लिए पोस्ट का विवरण : गुड्स ट्रेन मैनेजर-3144 पद, मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक-1736 पद, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट-732 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट-1507 पद,स्टेशन मास्टर- 994 पद पर भर्ती की जाएगी.

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट का विवरण: जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट-990 पद, अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट)-361 पद, ट्रेन क्लर्क-72 पद, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क-2022 पद पर भर्ती की जाएगी.

RRB NTPC Recruitment 2024: आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी एनटीपीसी की ग्रेजुएट वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए. जबकि अंडर ग्रेजुएट वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. अंडर ग्रेजुएट के वैकेंसी के लिए आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ग्रेजुएट वैकेंसी के लिए आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए.

RRB NTPC Recruitment 2024: परीक्षा शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये और आरक्षित श्रेणियों जैसे पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, एससी/एसटी, अल्पसंख्यक समुदायों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये होगा.

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अभी नहीं होगी रिलीज, कोर्ट का तत्काल सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने से इनकार, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. उच्च न्यायालय ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस निर्देश के मद्देनजर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया जिसमें सेंसर बोर्ड को फिल्म के प्रमाणन से पहले आपत्तियों पर विचार करने का निर्देश दिया गया था.

फिल्म इमरजेंसी की 2 सप्ताह के लिए टली रिलीज

हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह फिल्म के संबंध में पेश की गई आपत्तियों पर विचार करे और फिर 18 सितंबर तक इसे प्रमाणपत्र जारी करे.अदालत के इस आदेश के मद्देनजर फिल्म की अब रिलीज 2 सप्ताह के लिए टल जाएगी. पहले फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी.

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने दायर की थी याचिका

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को कंगना रनौत निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था. याचिका में दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड के पास प्रमाणपत्र तैयार है लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद कानून और व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका पर वह इसे जारी नहीं कर रहा.

मामले पर पीठ ने कही ये बात

न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने बुधवार को निर्माता की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि प्रमाणपत्र तैयार है लेकिन जारी नहीं किया गया.पीठ ने कहा कि जब फिल्म के निर्माताओं को एक बार ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया तो CBFC का यह तर्क सही नहीं है कि प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया क्योंकि उस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे.हालांकि अदालत ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का आदेश नहीं होता तो वह बुधवार को ही सीबीएफसी को प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दे देती.

फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. यह फिल्म विवादों में घिर गई है क्योंकि शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों का आरोप है कि इसमें सिख समुदाय को तथा ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.

PM Modi Singapore Visit : पीएम मोदी 2 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे, जमकर बजाया ढोल, देखें Video

सिंगापुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उद्देश्य से 2 दिवसीय यात्रा पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत यहां पहुंचे.

पीएम मोदी कल सिंगापुर के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि 2 दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों से जुड़ेंगे.मोदी का गुरुवार को संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा. गुरुवार को प्रधानमंत्री सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात भी करेंगे.

सिंगापुर रवाना होने से पहले पीएम ने कही थी ये बात

सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा, “मैं सिंगापुर के साथ, विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक हूं.”

इन मुद्दों पर होगी बातचीत

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ”दोनों नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.”मोदी ने पिछली बार वर्ष 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी.

Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में किया चुनावी शंखनाद, रामबन की रैली में किया बड़ा वादा

जम्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सहयोगी दलों की मदद से केंद्र शासित प्रदेश के राज्य के दर्जें की बहाली सुनिश्चित करेगी.

राज्य के दर्जें की बहाली सुनिश्चित करेंगे : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ”हम विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसके लिए तैयार नहीं थी और वह चाहती थी कि पहले चुनाव हो जाएं. हम इस क्षेत्र के राज्य के दर्जें की बहाली सुनिश्चित करेंगे, भाजपा चाहे या न चाहे.हम ‘इंडिया’ गठबंधन के बैनर तले सरकार पर इसके लिए दबाव डालेंगे. ”

राहुल गांधी रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले संगलदान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस क्षेत्र में 3 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 25 अन्य क्षेत्रों के साथ 18 सितंबर को मतदान होना है.

कांग्रेस की तरफ से विकार रसूल वानी लड़ रहे चुनाव

कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन और भाजपा के सलीम भट से कड़ी चुनौती मिल रही है. पूर्व मंत्री वानी इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.

फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का किया ऐलान,’120 बहादुर’ में मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाएंगे, लद्दाख में शूटिंग शुरू

नई दिल्ली, अभिनेता फरहान अख्तर 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. निर्माताओं के अनुसार, आगामी फिल्म रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है. इसी जगह पर चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों ने अद्वितीय साहस, वीरता और बलिदान का प्रदर्शन किया था.

120 बहादुर की शूटिंग लद्दाख में शुरू

‘120 बहादुर’ को रितेश सिधवानी और फरहान की निर्माता कंपनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’, अमित चंद्रा के ‘ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो’ के सहयोग से बना रही है.फिल्म का पहला शूट आज लद्दाख में शुरू हो रहा है.

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी दी. पोस्ट में निर्माताओं ने कहा, ” मेजर शैतान सिंह पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी आपके सामने लाना एक सौभाग्य की बात है.”इसने कहा, ”भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर 1962 की लड़ी गई जंग रेजांग ला की लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध, यह सभी बाधाओं के बावजूद वर्दी में हमारे जवानों द्वारा दिखाए गए उल्लेखनीय साहस, वीरता और निस्वार्थता की कहानी है.”निर्माताओं ने ”वीरता की इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने ” में उनके समर्थन के लिए भारतीय सेना का आभार भी व्यक्त किया.

रजनीश घई फिल्म का करेंगे निर्देशन

कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘धाकड़’ के लिए मशहूर रजनीश घई ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. पिछले सप्ताह फरहान ने कहा था कि वह एक विशेष फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं.

फरहान ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट की थी शेयर

फरहान ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी थी. फरहान ने अपनी फिल्म ‘लक्ष्य’ (2004) और ‘भाग मिल्खा भाग’ (2013) की शूटिंग भी पहाड़ी क्षेत्र में की थी.उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के स्थानीय लोगों की एक तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा था, ‘‘लक्ष्य और भाग मिल्खा भाग के बाद एक बहुत ही खास फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख वापस आ गया हूं.”

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, उदयपुर- अहमदाबाद हाईवे पर पानी भरने से लगा जाम, जोधपुर में रेलवे ट्रैक बहा

जोधपुर और उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. जगह-जगह जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. तेज बारिश के चलते जोधपुर-जैसलमेर रेलवे ट्रैक को भी काफी नुकसान पहुंचा है.जिसकी वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट करना पड़ा. वहीं मूसलाधार बारिश के बाद पानी भर जाने से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी लंबा जाम लगा हुआ है.

जोधपुर के तिंवरी में रेलवे ट्रैक को नुकसान

प्रदेश में मॉनसून के फिर से जोर पकड़ने के कारण कई जगह बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी है. जोधपुर में तिंवरी में अलसुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे से गिट्टियां बह गई. जिसके कारण 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 2 ट्रेन आंशिक रद्द और 1 ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

भारी बारिश के कारण जोधपुर मंडल में कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, ओसियां और तिंवरी के बीच रेलवे ट्रैक पर भारी जलभराव हुआ है जिसके चलते रानीखेत एक्सप्रेस को ओसियां में ही रोक दिया गया है. वहीं जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसके अलावा साबरमती एक्सप्रेस और रूणिचा स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ