Thursday, July 24, 2025
Home Blog Page 347

Amit Shah ने किया बड़ा ऐलान, बोले-‘देश में जल्द होगी जनगणना’, एक राष्ट्र एक चुनाव पर कही ये बात

नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सरकार देश में जनगणना कराने के लिए बहुत जल्द घोषणा करेगी. जनगणना के बारे में सवाल पूछे जाने पर शाह ने कहा,”हम बहुत जल्द इसकी घोषणा करेंगे”. हर 10 साल में होने वाली जनगणना की कवायद में कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई है.

अमित शाह ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर शाह ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”जब हम जनगणना की घोषणा करेंगे तो हम सभी विवरण सार्वजनिक करेंगे.

हर 10 साल में की जाती है जनगणना

भारत में 1881 से हर 10 साल में जनगणना की जाती है. इस दशक की जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल, 2020 को शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. शाह की यह टिप्पणी जाति आधारित जनगणना कराने की राजनीतिक दलों की मांग के बीच आई है. नये आंकड़ों के अभाव में सरकारी एजेंसियां ​​अब भी 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर नीतियां बना रही हैं और सब्सिडी आवंटित कर रही हैं.

वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या बोले शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारियां हो रही हैं।

Mercedes-Benz EQS भारत में हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 809 किमी, जानें फीचर्स और कीमत

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में EQS 580 मॉडल को पेश किया. खास बात यह है कि इसका निर्माण स्थानीय स्तर पर किया गया है.ईक्यूएस 580 4MATIC मॉडल कंपनी का ईक्यूएस सेडान कार के बाद दूसरा वाहन है जिसे मर्सिडीज के पुणे संयंत्र में स्थानीय रूप से बनाया गया है.इसकी एक्स शोरुम कीमत 1.41 करोड़ तय की गई है. बता दें कि कार विनिर्माता ने भारत में करीब 18 महीने पहले ईक्यूएस सेडान पेश की थी जिसकी वह अब तक 500 से अधिक इकाइयां बेच चुकी है. इस इलेक्ट्रिक SUV में 122 kWh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 809 किमी की दूरी तय करेगी.

”भारत में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली दूसरी कार”

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ”यह भारत में हमारी छठी ईवी होगी और भारत में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली दूसरी कार होगी.हमें इस बात पर भी गर्व है कि भारत EQS का स्थानीय रूप से निर्माण करने वाला अमेरिका के बाहर पहला बाजार बन गया है.”

टॉप स्पीड 210 किमी प्रतिघंटा

SUV में 122 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो डुअल-मोटर सेटअप को पावर देता है. यह 536 bhp की पावर और 858 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.यह एसयूवी 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है.एसयूवी को बैठने की तीन रो के साथ पेश किया गया है.अन्य फीचर्स में बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम, पावर्ड थाई सपोर्ट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सेकंड रो, रियर आर्मरेस्ट और रियर एक्सल स्टीयरिंग शामिल हैं.

CCL Recruitment 2024: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1180 पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL)में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, CCL ने कुल 1180 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से चल रही है.

CCL Recruitment 2024 : आवेदन की लास्ट डेट

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

CCL Recruitment 2024: पदों का विवरण

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 1180 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 484 पद, फ्रेशर अप्रेंटिस के 59 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 410 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 227 पद पर नियुक्ति की जाएगी.

CCL Recruitment 2024: आयु सीमा

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है.

CCL Recruitment 2024 Notification

इस खबर को भी पढ़ें : भारत सरकार की इस कंपनी में PO पद पर निकली वैकेंसी

Atishi Marlena Delhi CM: आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने नाम का प्रस्ताव रखा

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को उनके स्थान पर अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे ‘आप’ विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया.

केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे देंगे. बता दें कि आतिशी पार्टी और सरकार का प्रमुख चेहरा हैं और वह वित्त, शिक्षा एवं PWD (लोक निर्माण विभाग) समेत कई विभागों का कार्यभार संभालती हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कही थी ये बात

आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.केजरीवाल ने कहा था कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा.

कौन हैं आतिशी ?

आतिशी का जन्म दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर विजय सिंह और त्रिप्ता वाही के घर हुआ था. आतिशी की स्कूली शिक्षा स्प्रिंगडेल स्कूल नई दिल्ली से हुई है.इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ही सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की और मास्टर्स की डिग्री ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की.आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने से पहले आतिशी ने मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में 7 साल काम किया.रिपोर्ट्स के अनुसार, राजनीति में आने से पहले आतिशी ने कुछ समय आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में इतिहास और अंग्रेजी पढ़ाने का काम भी किया था.

Stock Market Update: रेड जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 90 अंक लुढ़का, Nifty 25,356 पर, इन शेयर में बंपर मुनाफा

मुंबई, वैश्विक बाजारों से मुनाफावसूली और नरमी के बीच घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 90.8 अंक की गिरावट के साथ 82,897.98 अंक पर और एनएसई निफ्टी 26.9 अंक फिसलकर 25,356.85 अंक पर आ गया.

इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी आई.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,634.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Arvind Kejriwal आज दे सकते इस्तीफा, नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए आप विधायकों की होगी बैठक, CM पद की रेस में ये नाम शामिल

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार को इस्तीफा देने की संभावना के मद्देनजर उससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल की सुबह 11.30 बजे बैठक होगी,जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी. केजरीवाल शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है.

अरविंद केजरीवाल ने कही थी ये बात

आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.केजरीवाल ने कहा था कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा.

मुख्यमंत्री के नाम पर चला मंथन

‘आप’ ने सोमवार को कई बैठकें कीं. केजरीवाल ने पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था-राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों से अपने आधिकारिक आवास पर ‘एक-एक करके’ बैठकें कीं और अगले मुख्यमंत्री को लेकर उनकी राय मांगी. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.

CM पद के संभावित दावेदार

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में दिल्ली के मंत्रियों आतिशी, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज के नाम चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल भी दावेदार माने जा रहे है.उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार भी संभावित दावेदार हैं.‘आप’ सूत्रों ने कहा कि इनके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है क्योंकि पार्टी ने 2020 के दिल्ली दंगों के बाद से समुदाय में अपने समर्थन में कमी देखी है. उन्होंने कहा कि ऐसे परिदृश्य में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन को चुने जाने की भी संभावना है.

BJP ने इस्तीफे को लेकर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना सिद्धांतों का पालन नहीं, बल्कि मजबूरी में लिया गया फैसला है.

Asian Champions Trophy : दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में, अब चीन से होगा खिताबी मुकाबला

हुलुनबुइर (चीन), गत चैंपियन भारत ने सोमवार को यहां दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (19वें और 45वें मिनट) ने 2 गोल दागे जबकि उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने किया.

भारत मंगलवार यानि 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में मेजबान चीन से भिड़ेगा.भारत ने लीग चरण के मैच में चीन को 3-0 से हराया था.इससे पहले चीन ने दिन के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट के जरिए 2-0 से हराया था.निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थीं. बता दें कि चीनी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. इस बीच पांचवें-छठे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में जापान ने निर्धारित समय में 4-4 से बराबरी के बाद शूटआउट में मलेशिया को 4-2 से हराया.

Arvind Kejriwal News: केजरीवाल कल दे सकते CM पद से इस्तीफा, मंगलवार शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सक्सेना ने केजरीवाल को मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुलाकात का वक्त दिया है.केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात का मांगा था समय.

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले कहा था कि केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है और इस दौरान वह इस्तीफा दे सकते हैं.आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा था ”कि वह तभी मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं,मुख्यमंत्री ने सक्सेना से मंगलवार को मुलाकात के लिए वक्त मांगा है.वह अपना इस्तीफा दे सकते हैं.”

केजरीवाल ने कही थी ये बात

आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देंगे और दिल्ली में जल्दी चुनाव कराने की मांग करेंगे.उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों में ‘आप’ विधायकों की एक बैठक बुलाएंगे और पार्टी का एक नेता मुख्यमंत्री का पदभार संभालेगा.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने याद दिलाई मोदी की यह गारंटी,पूछा- जनता जानना चाहती है कब होगी पूरी ?

जयपुर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार और तेल कंपनियों पर आम आदमी को लूटने का आरोप लगाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 फीसदी कम हुई हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है.

”भारत सरकार,तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही”

उन्होंने आरोप लगाया, ”ऐसा लगता है कि भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही हैं.गहलोत ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएं तो पेट्रोल की कीमत 10 रुपये एवं डीजल की कीमत 8 रु प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं.

”मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी ?”

गहलोत ने यह भी कहा कि ”इस मामले में राजस्थान की जनता के साथ तो एक तरह से दोगुनी ठगी हुई है.विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर कर दिए जाएंगे, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है. राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी ?”

Amit Shah in Jammu: आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि यह कभी बाहर न आ सके, किश्तवाड़ में गरजे अमित शाह

गुलाबगढ़ (जम्मू-कश्मीर), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में इसे इतना नीचे दफन किया जाएगा कि यह कभी बाहर न आ सके. शाह ने किश्तवाड़ में एक जनसभा में दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं बना पाएगा.

”आतंकवाद को फिर से मजबूत करने की कोशिशें जारी हैं”

शाह ने यहां पद्देर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सुनील शर्मा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि वह कभी बाहर न आ सके. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के घोषणापत्र में आतंकवादियों को छोड़ने की बात कही गई है और इस तरह आतंकवाद को फिर से मजबूत करने की कोशिशें जारी हैं. यह मोदी सरकार है और किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत कर सके.”

यह चुनाव दो ताकतों के बीच है : अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा, ”यह चुनाव दो ताकतों के बीच है, एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और दूसरी तरफ भाजपा. नेकां-कांग्रेस कह रही हैं कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे. मुझे बताइए कि क्या इसे बहाल किया जाना चाहिए? भाजपा ने पहाड़ी और गुज्जर समुदायों तथा अन्य लोगों को जो आरक्षण दिया है, उसे छीन लिया जाएगा.उन्होंने कहा, ”चिंता मत कीजिए. मैं कश्मीर में स्थिति देख रहा हूं और आश्वस्त रहिए, जम्मू कश्मीर में न तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी की सरकार बन रही है और न ही राहुल गांधी की पार्टी की.”

अमित शाह का एक पखवाड़े के भीतर जम्मू क्षेत्र का दूसरा दौरा

यह गृह मंत्री का एक पखवाड़े के भीतर जम्मू क्षेत्र का दूसरा दौरा था. इससे पहले 6 और 7 सितंबर को जम्मू के अपने दो दिवसीय दौरे में उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था और कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया था. सोमवार को 24 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार का अंतिम दिन है. इन क्षेत्रों में पद्देर-नागसेनी भी शामिल हैं. इन क्षेत्रों में 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ