Saturday, July 26, 2025
Home Blog Page 344

Yamuna Expressway पर अक्टूबर से वाहन चलाना हो जाएगा महंगा, Toll Tax में हुई बढ़ोतरी, जानें ग्रेटर नोएडा से आगरा तक का नया टोल रेट

नोएडा (उप्र), ग्रेटर नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेसवे पर 1 अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी.यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यीडा ने दोपहिया से लेकर बड़े वाहनों पर लगने वाले टोल में 5 से 12 फीसदी तक वृद्धि की है. नयी दरों के मुताबिक मोटरसाइकिल, तीन पहिया व ट्रैक्टर के लिए आगरा तक 247.5 रुपये टोल लगेगा.

इससे पहले वर्ष 2021-22 में बढ़ी थी टोल दरें

यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को यमुना विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें लागू करने का फैसला किया गया. इससे पहले वर्ष 2021-22 में टोल की दरें बढ़ाई गई थीं.

वाहन के हिसाब से होंगी अलग-अलग दरें

सिंह ने बताया कि टोल की नई दरों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के बीच 4 पहिया, जीप, हल्के वाहन के लिए 486.75 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन और छोटे वाहनों के लिए 759 रुपये, बस व ट्रक के लिए 1542.75 रुपये, भारी निर्माण कार्य की मशीनों के लिए 2186.25 रुपये और विशाल आकार के वाहन के लिए 3027.75 रुपये अदा करने होंगे.

Up News: सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में बताया क्यों की थी पत्थरबाजी

प्रयागराज (उप्र), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोपी मोहम्मद शमीम उर्फ गोलू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिषेक यादव ने बताया कि 23 सितंबर को यमुना पुल के पास सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153, 147 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस घटना में एक यात्री चोटिल हुआ था. बृहस्पतिवार को गऊघाट रेलवे लाइन के किनारे आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पत्थर फेंकने के पीछे बताई ये वजह

यादव ने बताया कि RPF और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल लूटने के इरादे से पत्थर फेंके थे, ताकि यात्रियों के हाथ में पत्थर लगने से मोबाइल नीचे गिर जाए और वह उसे उठाकर ले जाए. उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद शमीम उर्फ गोलू प्रयागराज जिले के थाना कैंट अंतर्गत उंचवागढ़ी का निवासी है और उसकी उम्र करीब 27 वर्ष है. उसके खिलाफ जीआरपी थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं.

Stock Market Update: शेयर मार्केट में तेजी जारी, Sensex 119 अंक उछला, Nifty 26,250 पर, इन शेयर में रहा मुनाफा

मुंबई, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.38 अंक चढ़कर 85,955.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 34.5 अंक की बढ़त के साथ 26,250.55 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रहा मुनाफा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे .

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 629.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदी.

Jammu Kashmir NIA Raid : रियासी बस हमला मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू कश्मीर में 7 जगह छापेमारी

नई दिल्ली/जम्मू, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जून में शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए घातक आतंकवादी हमले की जांच के तहत शुक्रवार को राजौरी और रियासी जिलों में कई स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए अधिकारी जम्मू-कश्मीर में 7 स्थानों पर छापे मार रहे हैं.

आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर की थी गोलीबारी

आतंकवादियों द्वारा नौ जून को श्रद्धालुओं की बस पर की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के बाहर के 7 तीर्थयात्रियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे. शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही बस अंधाधुंध गोलीबारी के कारण रियासी के पौनी क्षेत्र में तेरयाथ गांव के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी. इस हमले में मारे गए लोगों में राजस्थान से 2 बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. गृह मंत्री ने इस आतंकवादी हमले की जांच का जिम्मा 17 जून को एनआईए को सौंपा था.

मामले में अब तक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी

इस मामले में अब तक राजौरी के एक व्यक्ति हाकम खान को गिरफ्तार किया गया है, जिसने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद कथित तौर पर मुहैया कराई थी तथा हमले से पहले इलाके का जायजा लेने में उनकी मदद की थी.

राजौरी और रियासी जिलों में NIA की छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि NIA की कई टीम शुक्रवार सुबह से ही शिव खोड़ी आतंकवादी हमले के सिलसिले में राजौरी और रियासी जिलों में छापे मार रही हैं. उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. एनआईए ने 30 जून को भी राजौरी में ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों और उनके ‘ओवरग्राउंड वर्कर’ से जुड़े 5 स्थानों पर छापे मारे थे.

‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों का पता लगा पाना मुश्किल होता है क्योंकि आम लोगों के बीच रहकर सामान्य जीवन जीते हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होता है जबकि ‘ओवरग्राउंड वर्कर’ उन व्यक्तियों को कहा जाता है जो आतंकवादी संगठनों के लिए गुप्त रूप से काम करते हैं.

Stock Market Update: रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 666 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के ऊपर बंद, इन शेयर में रही तेजी

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 666 अंक से अधिक उछलकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. एनएएसई निफ्टी भी नये शिखर पर पहुंच गया. कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच वाहन और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा.बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 85,836.12 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 760.56 अंक चढ़कर 85,930.43 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 211.90 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह 246.75 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड 26,250.90 अंक तक चला गया था.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी और नुकसान

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से मारुति में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे. जबकि लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में स्थिति शानदार रही. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे. यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में सकारात्मक दायरे में थे.अमेरिकी बाजारों में बुधवार को गिरावट थी.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 973.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,778.99 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल रहा.

Shakib al Hasan Retirement: शाकिब अल हसन ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, बांग्लादेश में जान को खतरा

कानपुर, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और साथ ही कहा कि अगर उनका घरेलू बोर्ड उनके लिए स्वदेश में विदाई मैच का आयोजन नहीं करता करता है तो फिर भारत के खिलाफ यहां होने वाला दूसरा टेस्ट मैच उनका अंतिम टेस्ट होगा. बता दें कि बांग्लादेश की तरफ से उनका अंतिम मैच चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में होगा जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में होने की संभावना है.

शाकिब ने रिटायरमेंट पर कही ये बात

शाकिब ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”मैंने टी20 विश्व कप में अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है. हमने चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की. 2026 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है. उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कुछ अच्छे खिलाड़ियों को ढूंढने में सफल रहेगा और हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

शाकिब का करियर

शाकिब ने बांग्लादेश की तरफ से 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वहीं 70 टेस्ट मैच में 4600 रन बनाए हैं और इसके साथ ही 242 विकेट के लिए हैं. वह फ्रेंचाइजी लीग में इस प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे.

बांग्लादेश में उन पर लगाया गया है हत्या का आरोप

अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनकी सुरक्षा का आश्वासन नहीं देता है तो कानपुर में होने वाला मैच उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा. बांग्लादेश में उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है जबकि उस समय वह अपने देश में भी नहीं थे.उन्होंने कहा,‘‘मैंने अपने क्रिकेट बोर्ड के सामने मीरपुर में अंतिम टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी .वह इस पर सहमत थे. वे हर तरह की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा अंतिम मैच होगा.”

शाकिब को बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के दौरान हत्या के एक मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था.राजनीतिक अशांति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटना पड़ा था. शाकिब उनकी पार्टी अवामी लीग से संसद सदस्य थे.शाकिब ने बांग्लादेशी मीडिया से बातचीत के दौरान यह घोषणा की.शाकिब को अगस्त में एक कपड़ा श्रमिक मोहम्मद रूबेल की हत्या के मामले में दायर की गई प्राथमिकी में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है. इस श्रमिक के पिता रफीकुल इस्लाम ने 7 अगस्त को यह प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

शाकिब ने सुरक्षा को लेकर कही ये बात

शाकिब ने संकेत दिए कि अगर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता है तो वह भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के बाद बांग्लादेश नहीं जाएंगे.उन्होंने कहा,‘‘वापस बांग्लादेश लौटना समस्या नहीं है लेकिन वहां से बाहर निकलना समस्या हो सकती है. मेरे करीबी मित्र और परिजन मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मुझे लगता है कि चीजें बेहतर होगी. इसका कोई समाधान होना चाहिए.”

बता दें कि शाकिब जनवरी में सांसद बने थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों का पक्ष नहीं लेने के कारण उनकी आलोचना हुई थी.वह जब पाकिस्तान में खेल रहे थे तब बांग्लादेश के कुछ दर्शकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी. एक निजी टी20 लीग के दौरान भी उनके लिए अपशब्दों का उपयोग किया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. शाकिब ने कहा,‘‘वनडे में अभी मुझे 8 मैच खेलने हैं और चैंपियंस ट्रॉफी मेरा अंतिम टूर्नामेंट होगा.”

Shardiya Navratri 2024 : इस दिन से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि, जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहे हैं. हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है.इस दिन से लेकर पूरे 9 दिन तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग शक्ति स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है.पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं.नवरात्रि के पहले दिन देवी पूजा प्रारंभ करने से पूर्व घटस्थापना और ज्वार बोई जाती है.आइए आपको बताते हैं घटस्थापना का शुभ मुहूर्त.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो रही है. इसी दिन देवी की आराधना से पहले कलश स्थापना की जाएगी. इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 07 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. वहीं बात करें अभिजीत मुहूर्त की तो वो सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

मां दुर्गा के 9 रूपों की जाती है पूजा

मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहला रूप मां शैलपुत्री, दूसरा रूप मां बह्मचारिणी, तीसरा रूप मां चंद्रघंटा, चौथा रूप मां कूष्मांडा, पांचवां रूप मां स्कंदमाता, छठा रूप मां कात्यायनी, सातवां रूप मां कालरात्रि, आठवां रूप मां महागौरी, नौवां रूप मां सिद्धिदात्री है.

शारदीय नवरात्र का क्या है महत्व ?

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. इस दौरान ऋतु में परिवर्तन होता है और शरद ऋतु प्रारंभ होती है. शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है जो भी भक्त पूरे विधि विधान से नवरात्रि के व्रत रखता है और पूजा अर्चना करता है. उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं. साथ ही मां दुर्गा के आशीर्वाद से सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

Haryana Election: हरियाणा में कांग्रेस के लाउडस्पीकर्स का करंट भी कमजोर हो गया…’मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

चंडीगढ़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में पिछले 10 सालों में कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी विफल रही है और अब जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, बड़े-बड़े दावे करने वाले उसके ‘लाउडस्पीकर्स’ का करंट भी कमजोर हो गया है.

”युवाओं को ‘बिना पर्ची और खर्ची’ के रोजगार मिला”

‘नमो एप’ के माध्यम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य में फिर से पार्टी की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि यह इसलिए हो रहा है क्योंकि हरियाणा में पहली बार हुआ है कि सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा और युवाओं को ‘बिना पर्ची और खर्ची’ के रोजगार मिला.उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का पूरा आधार ही झूठ पर टिका है और उसके नेता ‘बिना सिर पैर की बातें’ कर भाजपा की हवा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

”पिछले 10 साल में कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी विफल रही है”

उन्होंने कहा, ”आज कल तो आप देख रहे हैं.कांग्रेस के लाउडस्पीकर जो बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनका करंट भी कमजोर हो गया है. कोई कह रहा है कि कांग्रेस हर दिन कमजोर होती जा रही है और पिछले 10 साल में कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी विफल रही है.”

पिछले दिनों कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा की कथित नाराजगी और पार्टी के भीतर कथित गुटबाजी के मद्देनजर कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों ने दावा किया था कि कांग्रेस की स्थिति पहले मजबूत थी लेकिन अब उसका ग्राफ धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इन राजनीतिक विशेषज्ञों के लिए ‘लाउडस्पीकर्स’ शब्द का इस्तेमाल किया.

पीएम मोदी ने किया ये दावा

मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस का ज्यादातर समय आपसी गुटबाजी, लड़ाई और एक दूसरे का हिसाब चुकता करने में खप रहा है. उन्होंने कहा, ”जो पार्टी 10 साल तक जनता के विषयों से दूर रही हो, जो अपने परिवार के लिए जिए या अपने गुट के लिए जिए.ऐसे लोग हरियाणा की जनता का विश्वास कभी नहीं जीत सकते.”मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह से हरियाणा का बच्चा-बच्चा परिचित है लेकिन उन्हें उनकी कलह पर सुखचैन से नहीं बैठ जाना चाहिए.उन्होंने कहा, ”वह अपनी मौत मरने वाले हैं. लेकिन हमें तो अपने परिश्रम से अपना झंडा गाड़ना है.हमें पहले से ज्यादा मेहनत करनी है.”

पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता को बताया सूझबूझ वाला

हरियाणा की जनता को ‘बेहद सूझबूझ वाली’ करार देते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इतने सालों में उसने उसी पार्टी की सरकार बनाई है जो केंद्र में राज कर रहा होता है.उन्होंने कहा, ”पिछले 7 दशकों में हरियाणा ने ऐसा किया है. इस बार भी मैं देख रहा हूं. वह दिल्ली (केंद्र) की भाजपा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर हरियाणा को हिंदुस्तान का नंबर एक राज्य बनाने के लिए कृत संकल्पित है.”

”हरियाणा में पहली बार 10 साल में बिना भ्रष्टाचार के सरकार चली”

हरियाणा में अपनी दो चुनावी जनसभाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को फिर से एक बार सेवा करने का मौका देना तय कर लिया है.उन्होंने कहा, ”क्योंकि उन्हें खुशी है कि 10 साल में बिना भ्रष्टाचार के सरकार चलाना.यह हरियाणा में पहली बार हुआ है. प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के रोजगार मिलना.ये हरियाणा में पहली बार हुआ है.”

भाजपा के नेताओं का आरोप है कि राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उम्मीदवारों से पैसे लेकर और नेताओं की सिफारिशी पर्चियों के आधार पर नौकरियां दी जाती थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर पार्टी की स्थिति पहले से और मजबूत करने का आह्वान किया.

Sanjay Raut News: मानहानि मामले में संजय राउत दोषी करार, 15 दिन की जेल की सजा, 25 हजार रुपए लगाया जुर्माना, जानें क्या है मामला ?

मुंबई, भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि के मामले में मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को 15 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सिवड़ी अदालत) ने राज्यसभा सदस्य राउत को भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए दंड) के तहत दोषी ठहराया और उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

क्या था पूरा मामला ?

मेधा सोमैया ने वकील विवेकानंद गुप्ता के माध्यम से दायर अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राउत ने उनके और उनके पति के खिलाफ निराधार तथा पूरी तरह से मानहानिकारक आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राउत ने उन पर मीरा भयंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रखरखाव पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.

शिकायत में कहा गया था,”आरोपी द्वारा मीडिया को दिए गए बयान अपने आप में मानहानिकारक हैं. ये बयान आम जनता की नजर में मेरे चरित्र को खराब करने के लिए दिए गए हैं.”

IND VS BAN 2nd Test: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, देखने को मिल सकते ये बदलाव

कानपुर, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा भारत शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश पर अपना दबदबा कायम रखते हुए 2 मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड खेल, शुभमन गिल के शतक, रविंद्र जडेजा की अच्छी बल्लेबाजी और ऋषभ पंत के वापसी पर किए गए शानदार प्रदर्शन की मदद से बड़ी जीत हासिल की थी.

टीम इंडिया की भारत में 18वीं सीरीज जितने पर टिकी निगाह

बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पहले दिन भारत पर दबाव बना दिया था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने जिस तरह से वापसी की उससे उसका विशेष कर घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में दबदबे का पता चलता है.भारत की निगाह अब स्वदेश में लगातार 18वीं श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं.

ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी

पंत ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया. उन्हें खेलते हुए देखकर लगता है कि उन्होंने अपने खेल में नए आयाम जोड़े हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर उन्होंने अपने आक्रामक रवैए पर लगाम भी लगाई. लेकिन पहले टेस्ट मैच में रोहित और विराट का बल्ला खामोश रहा.इस मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने अनुकूल पिच पर अच्छी गेंदबाजी की थी.भारत का टेस्ट क्रिकेट में आगे का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में रोहित और कोहली यहां बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे.

3 स्पिनरों के साथ उतर सकती टीम इंडिया

ग्रीन पार्क के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती रही है. भले ही इसमें शुरू तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है लेकिन खेल आगे बढ़ाने के साथ इसकी प्रकृति में बदलाव होने की संभावना है.ऐसे में भारत 3 तेज गेंदबाजों के बजाय 3 स्पिनरों को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. ऐसी स्थिति में आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव को मिल सकती है जिनका यह घरेलू मैदान है.भारत अगर बल्लेबाजी को अधिक मजबूत करना चाहेगा तो फिर अक्षर पटेल को कुलदीप पर प्राथमिकता मिल सकती है.

ग्रीन पार्क में इससे पहले 2021 में जो अंतिम टेस्ट मैच खेला गया था उसमें भारत 3 स्पिनर अश्विन, जडेजा और अक्षर के साथ उतरा था.न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा था.

बांग्लादेश कर सकता टीम में बदलाव

जहां तक बांग्लादेश की बात है तो पहले टेस्ट मैच में उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसे देखते हुए वह अपनी टीम में बदलाव कर सकता है. उसके बल्लेबाज पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने नहीं चल पाए थे जबकि दूसरी पारी में अश्विन की फिरकी का उनके पास कोई जवाब नहीं था.

शाकिब अल हसन की उपलब्धता पर टीम प्रबंधन ने विरोधाभासी बयान दिए हैं. जहां बांग्लादेश के एक चयनकर्ता ने कहा था कि चेन्नई में बल्लेबाजी करते समय लगी उंगली की चोट के कारण उनका चयन संदिग्ध है, वहीं मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने कहा कि यह स्टार ऑलराउंडर खेलने के लिए उपलब्ध है.
बांग्लादेश तेज गेंदबाज नाहिद राणा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है.उसके पास ऑफ़ स्पिनर नईम हसन के रूप में एक अन्य विकल्प है.

जडेजा इस मैच में हासिल कर सकते ये कीर्तिमान

भारतीय ऑलराउंडर जडेजा इस मैच में 300 विकेट और 3000 रन का अनोखा डबल बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने अभी तक 73 टेस्ट मैच में 299 विकेट और 3122 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 72 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी और जडेजा के पास उनके बाद सबसे कम मैच में इस मुकाम पर पहुंचने का मौका है.

यहां पिछले कुछ दिनों से काफी उमस है और खिलाड़ियों को इस चुनौती से भी पार पाना होगा. यही नहीं मैच के पहले और तीसरे दिन बारिश आने की संभावना भी है. भारत अभी तक बांग्लादेश से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है और मेहमान टीम को अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे.

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकर अली अनिक।

मैच भारतीय समयानुसार : सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ