Sunday, July 27, 2025
Home Blog Page 342

Dadasaheb Phalke Award 2024: मिथुन चक्रवर्ती को ‘दादा साहेब फाल्के’पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

नई दिल्ली, ‘मृगया’, ‘सुरक्षा’ और ‘डिस्को डांसर’ और ‘डांस डांस’ जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में सरकार के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार के लिए सोमवार को नामित किया गया.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा से कुछ महीने पहले ही चक्रवर्ती को भारत सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस पुरस्कार के लिए अभिनेता के नाम की घोषणा की. मंत्री ने लिखा, ‘‘मिथुन दा की शानदार सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है. यह घोषणा करते हुए गौरव महसूस हो रहा है कि ‘दादा साहेब फाल्के’ चयन समिति ने मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया है.”

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मिलेगा अवॉर्ड

वैष्णव ने कहा कि चक्रवर्ती को यह पुरस्कार 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने चक्रवर्ती को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना.निर्णायक मंडल में पूर्व दादा साहेब पुरस्कार विजेता आशा पारेख, अभिनेता-राजनेता खुशबू सुंदर और फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह शामिल थे.

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे ने कही ये बात

चक्रवर्ती (74) के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने कहा कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा से उनके पिता बहुत खुश हैं. नमाशी ने लॉस एंजिलिस से फोन पर पीटीआई को बताया, ‘‘हम सभी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वह कोलकाता में हैं. मैंने अभी अभी उनसे बात की. वह अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. वह एक महान नागरिक हैं. इसमें लंबा वक्त लगा, यह काफी पहले हो जाना चाहिए था लेकिन मुझे बहुत गर्व है कि उन्हें आखिरकार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.’’चक्रवर्ती का वास्तविक नाम गौरांग चक्रवर्ती है. वह भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे (एफटीआईआई) के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने हिंदी और बांग्ला सिनेमा में प्रमुखता से काम किया है.

फिल्म मृगया से की थी अभिनय की शुरुआत

मृणाल सेन की 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से चक्रवर्ती ने फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. उन्होंने 1992 की फिल्म ‘तहादेर कथा’ (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) और 1998 की फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद’ (सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता) के लिए भी दो और राष्ट्रीय पुरस्कार जीते.चक्रवर्ती 1982 की सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में अपनी विशिष्ट नृत्य शैली से मशहूर हुए. उन्हें ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ और ‘याद आ रहा है’ जैसे ‘चार्टबस्टर’ गीतों के माध्यम से भारत में डिस्को नृत्य के युग की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है.इसके बाद उन्होंने ‘मुझे इंसाफ चाहिए’, ‘हम से है जमाना’, ‘पसंद अपनी अपनी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कसम पैदा करने वाले की’ और ‘कमांडो’ जैसी कई हिट फिल्में दीं.वर्ष 1990 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘अग्निपथ’ में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया.

वर्ष 2023 में वहीदा रहमान को मिला था फाल्के पुरस्कार

पूर्व राज्यसभा सदस्य चक्रवर्ती 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. चक्रवर्ती ने 2009 से 2018 तक लोकप्रिय डांस रियलिटी सीरीज ‘डांस इंडिया डांस’ में मुख्य जज या ‘ग्रैंडमास्टर’ के रूप में भी काम किया. वर्ष 2023 में वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक, ममता बनर्जी ने केंद्र पर लगाया मदद नहीं करने का आरोप

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को उत्तरी जिलों में बाढ़ की स्थिति को खतरनाक बताया और दावा किया कि राज्य को इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार से सहायता नहीं मिल रही है. बंगाल के उत्तरी हिस्से में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए वहां जाते समय बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार युद्ध स्तर पर बाढ़ से निपट रही है.

”उत्तर बंगाल बाढ़ की चपेट में है”

मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी जाते समय कहा, ”उत्तर बंगाल बाढ़ की चपेट में है. कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जैसे जिले प्रभावित हुए हैं. कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण, बिहार के कई स्थान और बंगाल के मालदा और दक्षिण दिनाजपुर जिले निकट भविष्य में प्रभावित होंगे.”

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप

केंद्र सरकार पर राज्य को आपदाओं से लड़ने में मदद करने के लिए अपनी भूमिका नहीं निभाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बार-बार याद दिलाने के बावजूद केंद्र ने फरक्का बैराज का रखरखाव कार्य नहीं किया और इसकी जल-धारण क्षमता काफी हद तक कम हो गई है.उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पश्चिम बंगाल का दौरा ”केवल चुनावों के दौरान करते हैं, लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब राज्य को भूल जाते हैं.” बनर्जी ने दावा किया, ”केवल बंगाल को बाढ़ अनुदान से वंचित किया जा रहा है.”

”राज्य सरकार युद्ध स्तर पर स्थिति से निपट रही”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से ”स्थिति से युद्ध स्तर पर निपट रही है और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास कर रही है. बनर्जी ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव को उत्तर बंगाल भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शाम 5 बजे सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में वह एक प्रशासनिक बैठक करेंगी. एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दार्जिलिंग के कुछ हिस्से भूस्खलन से प्रभावित हैं और राज्य प्रशासन सेना की मदद से सड़क संपर्क बहाल करने के लिए काम कर रहा है.

India-Jamaica: जमैका के प्रधानमंत्री होलनेस 4 दिवसीय यात्रा पर कल आएंगे भारत, इन मुद्दों पर होगी बातचीत

नई दिल्ली, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस व्यापार और निवेश समेत कई अहम क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए सोमवार से भारत की 4 दिवसीय यात्रा करेंगे. यह जमैका के प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और होलनेस ने बहुपक्षीय बैठकों से इतर कई बार मुलाकात की है.

पीएम मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की करेंगे बातचीत

विदेश मंत्रालय ने यात्रा की घोषणा करते हुए कहा, ”इस यात्रा से जमैका और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने, आर्थिक सहयोग बढ़ने और दीर्घकालीन जुड़ाव और गहरा होने की संभावना है.” होलनेस प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे.

कई समझौते साइन होने की उम्मीद

विदेश मंत्रालय ने कहा, ”यह यात्रा प्रधानमंत्री होलनेस को अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात करने और व्यापार एवं औद्योगिकी नेताओं से बातचीत करने का अवसर भी प्रदान करेगी. उसने बताया कि जमैका के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है जिससे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”भारत और जमैका मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों तथा क्रिकेट के प्रति जुनून में दिखाई देता है.”

Israel Hezbollah War: इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला का प्रमुख सदस्य नबील कौक मारा गया

यरूशलम, इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है. सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिजबुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया. हिजबुल्ला की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.बता दें कि हाल के सप्ताह में इजराइल के हमलों में हिजबुल्ला के कई वरिष्ठ कमांडर मारे गए हैं. शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया था.

लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिजबुल्ला के सदस्यों को निशाना बनाया गया है. हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइले दागना जारी रखा है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिर गए.

कौक 1980 के दशक से ही हिजबुल्ला का वरिष्ठ सदस्य था और इससे पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था. अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी.

Jammu Kashmir: मंच पर भाषण के दौरान बिगड़ी मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत, पार्टी नेताओं ने संभाला, बोले-‘इतनी जल्दी मरने वाली नहीं’

जसरोटा/जम्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा बेल्ट में एक जनसभा को संबोधित करते समय चक्कर आ गया. अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. खरगे कठुआ में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में शहीद हुए हेड कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दे रहे थे. इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एक आतंकवादी मारा गया है.

रैली को संबोधित करने के दौरान आए चक्कर

कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने पीटीआई को बताया, ”वह जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा. उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है.

तबीयत बिगड़ने के बावजूद नहीं रोका भाषण

तबीयत खराब होने के बावजूद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना भाषण नहीं रोका, उन्होंने कहा- मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं, मैं जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते.

उधमपुर के रामनगर में भी रैली को संबोधित करने का है कार्यक्रम

खरगे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते एक रैली को संबोधित करने जसरोटा पहुंचे थे. उनका उधमपुर जिले के रामनगर में एक और सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने कहा कि खरगे को चक्कर आया और उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर सलाह देंगे कि वह दूसरी रैली में भाग ले सकते हैं या नहीं.

IND Vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द, आउटफील्ड गीली होने के कारण नहीं फेंकी गई एक भी गेंद

कानपुर, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल रविवार को यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया. रात में हुई बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी हुई, लेकिन दोपहर 2 बजे के आसपास धूप निकल आई थी. मैदान के कुछ हिस्सों में ज्यादा नमी थी इसलिए अधिकारियों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया.

8 सत्र का खेल हो गया बर्बाद

रूक-रूक कर हो रही बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण लगभग 8 सत्र का खेल बर्बाद हो गया है. इससे दो मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच का परिणाम प्रभावित होगा. मैच के दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं होने के कारण इस स्थल की ड्रेनेज सुविधा (जल निकासी व्यवस्था) पर सवाल उठाए गए हैं.

पहले दिन बांग्लादेश ने 3 विकेट पर बनाए थे 107 रन

पहले दिन बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे जब बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके जा सके थे. भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आउट किया था जबकि रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का विकेट लिया. भारत 2 मैचों की श्रृंखला में पहला टेस्ट 280 रन से जीतकर 1-0 से आगे है.

Shardiya Navratri 2024: कलश स्थापना करते समय इन बातों का रखें ध्यान, शुभ फल की होगी प्राप्ति

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस बार 3 अक्टूबर 2024 से हो रही है. इस दौरान 9 दिन मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि शुरू होते ही सबसे पहले दिन घट स्थापना (कलश) की जाती है. हिंदू धर्म में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. कलश को देवी शक्ति का प्रतीक माना जाता है.कलश स्थापना से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख समृद्धि और शांति लाता है. आइए आपको बताते हैं कलश स्थापना की विधि

कलश स्थापना के लिए सबसे पहले स्वच्छ एवं पवित्र स्थान का चयन करें,वास्तु के अनुसार कलश स्थापना और माता की पूजा के लिए ईशान कोण सबसे शुभ होता है.उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहा जाता है और इसे देवी-देवाताओं की दिशा भी कहते हैं. कलश की स्थापना इस दिशा में करने और माता की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

कलश स्थापना के समय घड़े में चावल, गेहूं, जौ, मूंग, चना, सिक्के, कुछ पत्ते, गंगाजल, नारियल, कुमकुम, रोली डालें और उसके ऊपर नारियल रखें.घड़े के मुंह पर मौली बांधें और कुमकुम से तिलक लगाएं और घड़े को एक चौकी पर स्थापित करें. इस कलश के सामने एक मां की प्रतिमा रखें. फिर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस प्रकार, कलश स्थापना से सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का संचार होता है.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो रही है. इसी दिन देवी की आराधना से पहले कलश स्थापना की जाएगी. इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 07 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. वहीं बात करें अभिजीत मुहूर्त की तो वो सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

NABARD Office Attendant Recruitment : नाबार्ड में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(NABARD) ने ग्रुप सी के तहत ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 108 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रही है.

NABARD Office Attendant Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट

NABARD की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2024 तय की गई है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें.

NABARD Office Attendant Recruitment: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

नाबार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है.

NABARD Office Attendant Recruitment : आवेदन शुल्क

नाबार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC,EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC,ST के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.

NABARD Office Attendant Recruitment : चयन प्रक्रिया और सैलरी

चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी, लेकिन चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 35,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

इस खबर को भी पढ़ें : ईस्टर्न रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

Mann ki Baat: ‘मन की बात’ के 10 साल पूरे, पीएम मोदी बोले-‘श्रोता ही हैं इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार’

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रोताओं को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का असली ‘सूत्रधार’ करार देते हुए कहा कि इस रेडियो कार्यक्रम ने साबित किया है कि देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है.आकाशवाणी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 114वीं कड़ी को संबोधित करते हुए मोदी ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान के महत्व को भी रेखांकित किया और लोगों से इसमें भागीदारी का आह्वान किया.

‘मन की बात’ के 10 साल पूरे होने पर पीएम ने कही ये बात

‘मन की बात’ की इस कड़ी के साथ ही इसके 10 वर्ष पूरे होने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम की लंबी यात्रा में ऐसे कई पड़ाव आए जिन्हें वह कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा,”हमारी इस यात्रा के कई ऐसे साथी हैं जिनका हमें निरंतर सहयोग मिलता रहा है. देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराईं. ‘मन की बात’ के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं.”

”देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर एक धारणा ऐसी गढ़ी गई है कि जब तक चटपटी और नकारात्मक बातें ना हो तब तक उस कार्यक्रम को ज्यादा तवज्जो नहीं मिल पाती.उन्होंने कहा, ”लेकिन मन की बात ने साबित किया है कि देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है. सकारात्मक बातें एवं प्रेरणादायी उदाहरण लोगों को बहुत पसंद आते हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व होता है जब वह कार्यक्रम से जुड़ी चिट्ठियों को पढ़ते हैं और पाते हैं कि देश में कितने प्रतिभावान लोग हैं और उनमें देश एवं समाज की सेवा करने का कितना जज्बा है.उन्होंने कहा, ‘मन की बात’ की यह पूरी प्रक्रिया मेरे लिए ऐसी है जैसे मंदिर जाकर ईश्वर के दर्शन करना.”उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के अलावा इसके प्रचार प्रसार में योगदान देने वाले मीडिया समूहों का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ और स्वच्छता अभियान के महत्व को भी रेखांकित किया.

Nepal Flood News: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही, 112 लोगों की मौत, 68 लापता, काठमांडू में टूटा 1970 का रिकॉर्ड

काठमांडू, नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 112 हो गई है. रविवार को सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 68 लोग लापता हैं और 100 से अधिक लोग घायल हैं. बता दें कि पूर्वी और मध्य नेपाल का बड़ा हिस्सा शुक्रवार से जलमग्न है और देश के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है.

काठमांडू में पिछले 40-45 साल में सबसे विनाशकारी बाढ़

काठमांडू घाटी में सबसे ज्यादा 48 लोगों की मौत हुई है. कम से कम 195 मकान और 8 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.सुरक्षाकर्मियों ने करीब 3,100 लोगों को बचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने काठमांडू घाटी में पिछले 40-45 साल में इतनी विनाशकारी बाढ़ नहीं देखी.

काठमांडू में 1970 के बाद से सबसे अधिक बारिश दर्ज

बता दें कि नेपाल में इस वर्ष मॉनसून के दौरान औसत से अधिक वर्षा हुई है. काठमांडू में शनिवार को 1970 के बाद से सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. 1970 में ही नेपाल ने पहली बार देश में बारिश को मापने और रिकॉर्ड करने की प्रणाली शुरू की थी. बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. इसकी वजह से काठमांडू के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है. कई घर पानी में डूब गये हैं.

बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही

‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटेग्रेटेड माउनटेन डेवलेपमेंट’ (आईसीआईएमओडी) में जलवायु और पर्यावरण विशेषज्ञ अरुण भक्ता श्रेष्ठ ने कहा, ‘‘मैंने काठमांडू में पहले कभी इतने बड़े पैमाने पर बाढ़ नहीं देखी.’’आईसीएमओडी द्वारा शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि काठमांडू की मुख्य नदी बागमती शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी तथा मध्य नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.इसमें कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की प्रणाली और मॉनसून की स्थिति के कारण शनिवार को असाधारण रूप से तीव्र वर्षा हुई.वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे एशिया में बारिश की मात्रा और समय में बदलाव आ रहा है.

बाढ़ और भूस्खलन से नेपाल में जनजीवन ठप

बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के कई हिस्सों में जनजीवन ठप हो गया है. कई राजमार्ग और सड़कें अवरुद्ध हैं, सैकड़ों मकान और पुल बह गए हैं और सैकड़ों परिवार विस्थापित हो गए हैं. सड़क अवरुद्ध होने के कारण विभिन्न स्थानों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ