Monday, July 14, 2025
Home Blog Page 310

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू समाज को दिया एकता का संदेश, बोले-‘भारत एक हिंदू राष्ट्र, हमें एकजुट होना होगा’। Mohan Bhagwat

कोटा, भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भाषाई, जातीय और क्षेत्रीय विवादों को मिटाकर हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा. भागवत ने शनिवार शाम को राजस्थान के बारां में ‘स्वयंसेवक एकत्रीकरण’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”हम यहां प्राचीन काल से रह रहे हैं, भले ही हिंदू शब्द बाद में आया. हिंदू सभी को गले लगाते हैं. वे निरंतर संवाद के माध्यम से समरसता के साथ रहते हैं.उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को भाषा, जाति और क्षेत्रीय विवादों को दूर कर अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ”आचरण में अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य और लक्ष्य के प्रति समर्पण आवश्यक गुण हैं. एक समाज केवल व्यक्तियों और उनके परिवारों से नहीं बनता है, बल्कि उन व्यापक चिंताओं पर विचार करने से बनता है जिनके माध्यम से कोई आध्यात्मिक संतुष्टि प्राप्त कर सकता है.

”RSS की कार्यप्रणाली यात्रिक नहीं बल्कि विचारों पर आधारित है”

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ” RSS की कार्यप्रणाली यात्रिक नहीं बल्कि विचारों पर आधारित है. यह एक अद्वितीय संगठन है जिसके मूल्य समूह के नेताओं से लेकर स्वयंसेवकों, उनके परिवारों और बड़े पैमाने पर समाज से मिलते हैं.”स्वयंसेवकों से समुदायों के भीतर व्यापक संपर्क बनाए रखने का अनुरोध करते हुए भागवत ने कहा कि समाज को सशक्त बनाकर सामुदायिक कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए.

”स्वयंसेवकों को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए”

भागवत ने कहा,”सामाजिक समरसता, न्याय, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वावलंबन पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए. स्वयंसेवकों को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए और परिवारों के भीतर सौहार्द, पर्यावरण जागरूकता, स्वदेशी मूल्यों और नागरिक चेतना को बढ़ावा देना चाहिए, जो किसी समाज के बुनियादी घटक हैं.”उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक साख और प्रतिष्ठा का श्रेय इसकी ताकत को जाता है और इसके प्रवासियों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित होती है जब उनका राष्ट्र मजबूत बने.

बता दें कि कुल 3,827 आरएसएस स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इसमें आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश अग्रवाल, जगदीश सिंह राणा, रमेश चंद मेहता और वैद्य राधेश्याम गर्ग भी शामिल हुए.

UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन, जानें डिटेल्स

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 751 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर , कंप्यूटर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 11 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं.

UKSSSC Recruitment 2024: अप्लाई करने की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 नवबंर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसीलिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

UKSSSC Recruitment 2024: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 751 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के 03 पदों,कंप्यूटर सहायक सह रिसेप्शनिस्ट (राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखंड) के 03 पदों, जूनियर असिस्टेंट (उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभाग) के 465 पदों ,रिसेप्शनिस्ट (राज्य संपत्ति विभाग) के 05 पदों, आवास निरीक्षक (आवास विभाग) के 01 पदों, मेट (सिंचाई विभाग) के 268 पदों,पर्यवेक्षक (विभिन्न विभाग) के 06 पदों पर भर्ती की जाएगी.

UKSSSC Recruitment 2024: आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालें उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी, नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए और कुछ पदों के लिए टाइपिंग का अनुभव होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए नोटफिकेशन देखें.

UKSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

UKSSSC Recruitment 2024 Apply Online

इस खबर को भी पढ़ें : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में नॉन टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी

Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा में मस्जिद पर किया हवाई हमला, 23 लोगों की मौत

देर अल-बला (गाजा पट्टी), मध्य गाजा में एक इजराइली हवाई हमले में रविवार तड़के कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने दी. अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया.‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की.अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे. दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं.

इजरायली सेना ने बयान में कही ये बात

इस हमले पर इजरायली सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो एक कमांड और नियंत्रण केंद्र की मौजूदगी में काम कर रहे थे, इससे पहले डेर अल बलाक में स्थित ‘शुहादा अल-अक्सा’ मस्जिद के रूप में काम करती थी.

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन ताजा हमलों से गाजा में फिलिस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गई है.मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

Mumbai Fire News: मुंबई के चेंबूर इलाके में बड़ा हादसा, दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

मुंबई, मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार सुबह बड़ा हुआ है, जहां 2 मंजिला इमारत में आग लगने से 7 वर्षीय बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई.दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई. उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था.

दुकान में बिजली के तारों और उपकरणों में लगी आग

उन्होंने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.इस घटना में 7 लोग झुलस गए. उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पारिस गुप्ता (7 वर्षीय), नरेंद्र गुप्ता (10 वर्षीय), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय), प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय) अनिता गुप्ता (30 वर्षीय) विधि चेदीराम गुप्ता (15 वर्षीय) और गीता देवी धर्मदेव गुप्ता (60 वर्षीय) के रूप में हुई है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, “सुबह 6 बजे के करीब हमें सूचना प्राप्त हुई.इस आग में 7 लोग झुलसे हैं जिनकी मौत हो गई है.आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हमारी(पुलिस) और अग्निशमन की टीम इस मामले में जांच कर रही है उसके बाद ही बताया जा सकता है कि (आग लगने के) सटीक कारण क्या थे…”

Hurricane Helene: अमेरिका में ‘हेलेन’ तूफान से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 227 हुई

फ्रैंकफर्ट (अमेरिका), अमेरिका में ‘हेलेन’ तूफान के कारण मची तबाही में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 227 हो गई. इस भयानक तूफान ने अमेरिका के दक्षिण-पूर्व में भारी तबाही मचाई और 6 राज्यों में लोगों की मौत हुई है. तूफान के कारण मची तबाही में मारे गए लोगों के शवों को निकालने का काम एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी जारी है.

हेलेन तूफान से बड़े पैमाने पर नुकसान

बता दें कि‘हेलेन’ 26 सितंबर को तट पर आया और उसने फ्लोरिडा से उत्तर की ओर बढ़ते हुए व्यापक पैमाने पर विनाश किया. तूफान के प्रभाव से हुई भीषण बारिश में कई मकान बह गए, कई सड़कें नष्ट हो गईं तथा बिजली एवं मोबाइल फोन सेवाएं ठप हो गईं.

अब भी कई लोग लापता

तूफान में मारे गए लोगों की संख्या शुक्रवार को 225 थी और इसके अगले दिन यानी शनिवार को ‘साउथ कैरोलाइना’ में दो और लोगों की मौत के मामले सामने आए. यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग लापता हैं.इस बात का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि मृतक संख्या कितनी और बढ़ सकती है.‘हेलेन’ 2005 में ‘कैटरीना’ तूफान के बाद अमेरिका की मुख्य भूमि पर आया सबसे घातक तूफान है.

CUJ Recruitment 2024: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में नॉन टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले करें अप्लाई

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड ने नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cuj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर 2024 से चल रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2024 तय की गई है.

CUJ Non Teaching Recruitment 2024 : पदों का विवरण

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड की इस भर्ती के तहत कुल 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें सेक्शन ऑफिसर के 02 पद, प्राइवेट सेक्रेटरी के 02 पद, असिस्टेंट के 03 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) का 01 पद, हिन्दी ट्रांसलेटर का 01 पद, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट का 01 पद, टेक्निकल असिस्टेंट 01 पद, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर का 01 पद , अपर डिवीजन क्लर्क का 01 पद, लैबोरेटरी असिस्टेंट के 03 पद, लाइब्रेरी असिस्टेंट का 01 पद,लोअर डिवीजन क्लर्क के 04 पद,लोअर डिवीजन क्लर्क (केयरटेकिंग) के 01 पद, ड्राइवर के 03 पद,लैबोरेटरी अटेंडेंट के 04, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 02.अटेंडेंट (हॉस्टल) के 02 पद

CUJ Non Teaching Recruitment 2024 : योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में कुछ पदों के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि अन्य पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. आवेदक की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें.

CUJ Non Teaching Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

इस के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC/EWS अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी/ट्रांसजेंडर/पीडब्ल्यूबीडी और महिला अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है.

CUJ Non Teaching Recruitment 2024 Notification

इस खबर को भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

Lava Agni 3 5G हुआ लॉन्च, दो डिस्प्ले, 50 MP कैमरा, दमदार बैटरी सहित मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Lava Agni 3 5G भारत में लॉन्च हो गया है. फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल डिस्प्ले,ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, AMOLED Display के साथ ही Action Key जैसे फीचर्स दिए गए है.फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 8GB तक की रैम मिलती है. बैटरी की बात करें तो फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. Lava Agni 3 को आप Heather Glass और Pristine Glass कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. आइए आपको बताते हैं इसके कुछ और खास फीचर्स और प्राइस के बारे में.

Lava Agni 3 Price

कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. जिसमें 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है. यही मॉडल 66 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 22,999 रुपये में मिलेगा. वहीं इसके 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. इस मॉडल के साथ आपको चार्जर भी मिलेगा. Amazon पर फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं, प्री-बुकिंग के लिए 499 रुपये देने होंगे. इस फोन की सेल 9 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी.

Lava Agni 3 Specification

फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर पर काम करता है, डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.78 इंच की 1.5K 3D Curved AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है. फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8MP Ultrawide Sensor और 8MP Telephoto कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 mAh की बैटरी जो 66 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Lava Agni 3 कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth और OTG जैसे विकल्प मिलते हैं. यह मोबाइल NavIC भी सपोर्ट करता है.वहीं पानी व धूल से बचाने के लिए इसे IP64 सर्टिफाइड बनाया गया है.लावा के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो,स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस फीचर हैं. फोन में 8 GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है, लेकिन 8GB वर्चुअल RAM की मदद से RAM को 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 809 अंक लुढ़का, Nifty 25,049 के स्तर पर, इन शेयर में रहा नुकसान

मुंबई, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक लगातार पांचवें सत्र में गिरावट पर रहे. सेंसेक्स में करीब 809 अंक और निफ्टी में 235 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. विश्लेषकों ने कहा कि उथल-पुथल भरे कारोबारी सत्र में दैनिक उपभोग के सामान बनाने बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों, वाहन और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई. इसके अलावा तेल उत्पादक पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से आपूर्ति को लेकर अनिश्चितता पैदा होने से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया.

Sensex 809 अंक लुढ़का

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन गिरावट पर रहा. सेंसेक्स 808.65 अंक यानी 0.98 प्रतिशत फिसलकर 81,688.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,532.68 का निचला और 83,368.32 का ऊपरी स्तर छुआ। यह सेंसेक्स में 1,835.64 अंकों का बड़ा उतार-चढ़ाव दर्शाता है.

निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 235.50 अंक यानी 0.93 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 25,049.85 पर आ गया. कारोबार के दौरान निफ्टी 24,966.80 के निचले और 25,485.05 के ऊपरी स्तर तक गया।

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही.

इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त

दूसरी तरफ इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में बंद हुए. चीन के बाजार सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बंद हैं.यूरोप के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.

Israel-Beirut strikes: इजराइल का बेरूत में भीषण हवाई हमला, लेबनान-सीरिया के बीच मुख्य सड़क संपर्क कटा

बेरूत, इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाकों में रातभर कई चरणों में भीषण हवाई हमले किये तथा लेबनान एवं सीरिया के बीच के मुख्य सड़क संपर्क को काट दिया. इजराइल ने उस चेतावनी के बाद नये हमले किये जिसमें दक्षिणी लेबनान के उन लोगों से जगह खाली करने के लिए कहा गया था जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित बफर जोन के बाहर हैं. इजराइल और लेबनानी चरमंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच सालभर से जारी युद्ध अब बढ़ गया है.इजराइल ने मंगलवार को लेबनान में जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू की और उसकी सेनाएं सीमा पर एक पतली पट्टी में हिजबुल्ला के चरमपंथियों से लड़ रही हैं. जमीनी सैन्य कार्रवाई से पहले इजराइल ने हमलों की एक श्रृंखला के तहत आतंकी संगठन के कुछ प्रमुख सदस्यों की मौत हो चुकी है.

जिनमें लंबे समय से इसके नेता रहे हसन नसरल्ला का नाम भी शामिल है. रात भर हुए विस्फोटों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाकों को हिलाकर रख दिया. हवाई बमबारी के कारण रात में आकाश में धुएं के गुबार और आग की लपटें उठती दिखीं. विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि लेबनान की राजधानी से कई किलोमीटर दूर तक की इमारतें हिल गईं.

इजराइली सेना ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि उसका लक्षित लक्ष्य क्या था.हताहतों के बारे में भी अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि गुरुवार देर रात क्षेत्र में लगातार 10 से अधिक हवाई हमले किये गये. एजेंसी ने बताया कि इजराइली हवाई हमले के कारण व्यस्त ‘मसना बॉर्डर क्रॉसिंग’ के पास सड़क संपर्क कट गया,

जहां से पिछले दो हफ्तों में लेबनान में युद्ध के कारण हजारों लोग भागकर सीरिया में घुस गए. दोनों देशों को जोड़ने वाले सबसे व्यस्त सड़क संपर्क को काटने वाले हवाई हमले के एक दिन पहले एक इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा था कि हिजबुल्ला सीमा पार से सैन्य उपकरणों के परिवहन की कोशिश कर रहा है.ऐसा माना जाता है कि हिजबुल्ला को अपने अधिकांश हथियार सीरिया के रास्ते ईरान से प्राप्त हुए हैं.

संगठन की सीमा के दोनों ओर मौजूदगी है, एक ऐसा क्षेत्र जहां वह सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सेना के साथ लड़ रहा है. सरकार समर्थक सीरियाई मीडिया संस्थान ‘दामा पोस्ट’ ने कहा कि इजराइली युद्धक विमानों ने दो मिसाइलें दागीं, जिससे लेबनान स्थित ‘मसना बॉर्डर क्रॉसिंग’ और सीरियाई क्रॉसिंग प्वाइंट ‘जेडीडेट याबोस’ के बीच सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया.

युद्ध की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है कि इस प्रमुख सीमापारीय संड़क संपर्क को काट दिया गया है। लेबनानी जनरल सिक्योरिटी ने दर्ज किया है कि 23 सितंबर से 30 सितंबर के बीच (जब इजराइल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर भारी बमबारी की) 256,614 सीरियाई नागरिकों और 82,264 लेबनानी नागरिकों ने सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश किया.

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, AK-47 सहित कई हथियार बरामद

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई. उन्होंने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था.

7 नक्सली ढेर, हथियार बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर लगभग 1 बजे नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अब तक 7 नक्सलियों के शव, एके 47 और एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किए हैं.अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है. इस संबंध में अधिक जानकारी आना अभी बाकी है.

बता दें कि सुरक्षाबलों ने गुरुवार को बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के अस्थायी शिविर को ध्वस्त कर दिया था और भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया था.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ