Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 292

Ballia Accident News: UP के बलिया में सड़क हादसा, बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस खाई में पलटी, 29 जवान घायल

बलिया (उप्र), उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में ड्यूटी पर जाते समय बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की एक टुकड़ी के जवानों से भरी बस मंगलवार देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 29 जवान घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार को बताया कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 18वीं बटालियन की एक टुकड़ी के जवान मंगलवार को दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था संबंधी ड्यूटी के लिए बिहार के रोहतास से निजी बस से सीवान जा रहे थे. रास्ते में मंगलवार रात करीब 12.30 बजे बैरिया थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास उनकी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक खाई में पलट गई.

हादसे में 29 जवान हुए घायल

उन्होंने बताया कि इस घटना में 29 जवान घायल हो गए. उनमें से गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी के 19 जवानों का इलाज बैरिया के सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. दुर्घटना में घायल जवान अमित पांडेय ने बताया कि जवानों से भरी बस सीवान जा रही थी और रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई. एक अन्य घायल पुलिसकर्मी आशुतोष कुमार ने बताया कि यह घटना चालक की लापरवाही से हुई है.

Sikar Accident News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस पुलिया से टकराई, हादसे में 12 लोगों की मौत, कई घायल

Accident News: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक भीषण सड़क हादसे हो गया. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा लक्ष्मणगढ़ में दोपहर करीब 2 बजे हुआ जब सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई.

हादसे में 12 लोगों की मौत

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और काफी संख्या में यात्री घायल हुए हैं जिन्हें लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CM भजनलाल ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है.मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं.संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है.”

कैंसर की ये 3 दवाएं होंगी सस्ती, सरकार ने फार्मा कंपनियों को दिए दाम घटाने के निर्देश

नई दिल्ली, सरकार ने दवा कंपनियों से कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं की कीमतें कम करने को कहा है ताकि सीमा शुल्क छूट और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने एक कार्यालय ज्ञापन जारी कर संबंधित दवा निर्माताओं को 3 कैंसर रोधी दवाओं- ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम करने का निर्देश दिया है. सरकार ने यह कदम जीवनरक्षक दवाओं की किफायती कीमतों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप उठाया है.

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कही ये बात

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह कदम वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में की गई घोषणा का अनुपालन करता है. बजट में 3 कैंसर-रोधी दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की गई थी. वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इस साल 23 जुलाई को एक अधिसूचना जारी कर तीनों दवाओं पर सीमा शुल्क को शून्य कर दिया था.

”MRP को कम करने के दिए निर्देश”

मंत्रालय ने कहा, ”बाजार में इन दवाओं की MRP में कमी आनी चाहिए और करों एवं शुल्कों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए NPPA ने उपरोक्त सभी दवाओं के विनिर्माताओं को अपने एमआरपी को कम करने का निर्देश दिया है.”

मंत्रालय ने कहा कि दवा विनिर्माताओं को वितरकों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को इन तीनों दवाओं के मूल्य की सूची या पूरक मूल्य सूची देनी होगी जिसमें बदली हुई कीमत का उल्लेख हो. कंपनियों को मूल्य परिवर्तन की जानकारी NPPA को देनी होगी.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमाब पर सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का प्रस्ताव रखा था.

Stock Market Close: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,466 के स्तर पर, इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और BSE सेंसेक्स 364 अंक और चढ़ गया. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच कारोबार समाप्त होने से पहले बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,369.03 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 583.69 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई है .

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से भारतीय स्टेट बैंक पांच प्रतिशत उछला। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर में रहा नुकसान

इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 71.89 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,228.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने 1,400.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 602.75 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 158.35 अंक के लाभ में रहा था.

Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, अब इस भूमिका में आएंगे नजर

मेलबर्न, टी20 विश्व कप 2021 विजेता मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब वह ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के फॉर्मेट में तुरंत ही अपनी कोचिंग यात्रा शुरू कर देंगे. क्यों की उन्हें अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20आई सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है.वेड ने अपने 13 वर्ष के कैरियर में 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं. वह आखिरी बार इस साल टी20 विश्व कप खेले थे. वह तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट और होबर्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग में खेलते रहेंगे.

”कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था”

वेड ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा,” पिछले टी20 विश्व कप में ही मुझे पता था कि मेरा अंतर्राष्ट्रीय कैरियर अब खत्म हो रहा है. मैं पिछले 6 महीने से जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड के संपर्क में हूं. पिछले कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था. इस मौके के लिये मैं शुक्रगुजार हूं.”

”मैंने इस सफर का पूरा मजा लिया है”

उन्होंने कहा, ”अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेते समय मैं आस्ट्रेलियाई टीम में अपने साथियों, स्टाफ और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने इस सफर का पूरा मजा लिया है. अपने आसपास इतने अच्छे लोगों के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता.”

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा,” मैथ्यू को शानदार कैरियर के लिए बधाई. मुझे खुशी है कि अब वह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को तैयार करने में मदद करेंगे.”

IND vs NZ 3rd Test: टेस्ट सीरीज जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ा झटका, तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

नई दिल्ली, सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन ग्रोइन की चोट से पूरी तरह उबरने के लिए भारत के खिलाफ मुंबई में तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे. न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 28 नवंबर से घरेलू श्रृंखला खेलनी है.

पहले 2 टेस्ट भी नहीं खेले थे विलियमसन

बता दें कि विलियमसन पहले दो टेस्ट भी नहीं खेले थे जिन्हें जीतकर कीवी टीम ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.तीसरा और आखिरी टेस्ट एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने दिया ये अपडेट

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ”केन ठीक हो रहा है लेकिन अभी पूरी तरह से मैच फिट नहीं है. उन्होंने कहा, ” हमें लगता है कि अभी उसे न्यूजीलैंड में रहकर रिहैबिलिटेशन के आखिरी दौर पर ध्यान देना चाहिए ताकि वह इंग्लैंड दौरे पर जा सके.”इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

Priyanka Gandhi ने वायनाड में पुनर्वास को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, बोलीं- राष्ट्र के प्रति अनादर है मोदी सरकार का 10 साल का कार्यकाल

वायनाड (केरल), कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान तेज करते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह पहाड़ी जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं कराकर उनकी उपेक्षा कर रही है.

प्रियंका गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

प्रियंका ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का रुख लोगों और राष्ट्र का सम्मान नहीं करने के उनके भाव को दर्शाता है और यह बात उसके पिछले 10 वर्ष के शासन के दौरान बनाई गई नीतियों से भी स्पष्ट है. मोदी सरकार की नीतियां हमेशा प्रधानमंत्री के 5-6 कारोबारी मित्रों का समर्थन करने के लिए बनाई जाती हैं और जनता को इनसे लाभ नहीं होता.

प्रियंका ने लगाया बड़ा आरोप

प्रियंका गांधी ने वायनाड में हुए भूस्खलन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिले में आए, प्रभावित स्थानों का दौरा किया, लोगों से मिले और उन्हें हर तरह की मदद का वादा किया लेकिन केंद्र सरकार ने इसके महीनों बाद भी प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए कोई धनराशि उपलब्ध नहीं कराई .

इस उपचुनाव के जरिए चुनावी मैदान में पहली बार उतरीं प्रियंका का वायनाड लोकसभा सीट पर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी और पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी नव्या हरिदास के साथ मुकाबला है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफा देने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. राहुल ने इस साल हुए आम चुनाव में वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों सीट से जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Lawrence Bishnoi का भाई बनकर सलमान खान को दी धमकी, मुंबई पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार, बढ़ई का काम करता है आरोपी

नोएडा (उप्र), स्वयं को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को नोएडा और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

बांद्रा पुलिस ने नोएडा पुलिस से किया संपर्क

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई की बांद्रा पुलिस ने देर रात नोएडा पुलिस से संपर्क किया और बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है और जिस नंबर से धमकी दी गई है उसका ‘लोकेशन’ नोएडा में है. उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रऊफ शेख अपनी टीम के साथ नोएडा आए.

नोएडा और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सिंह ने बताया कि नोएडा और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की गई और धमकी देने एवं 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में वहां से तैयब अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

बढ़ई का काम करता है आरोपी

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बरेली जिले का रहने वाला है और बढ़ई का काम करता है. तैयब अंसारी सेक्टर 92 में निर्माणाधीन मकान में बढ़ई का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अंसारी ने इंटरनेट के माध्यम से एक नंबर निकाला और उस पर फोन करके धमकी दी.

मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर दी धमकी

बताया जाता है कि आरोपी ने जिस नंबर पर फोन करके धमकी दी थी वह मुंबई पुलिस द्वारा जारी किया गया एक ‘हेल्पलाइन’ नंबर है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस उसे गौतम बुद्ध नगर जिले की अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर महाराष्ट्र लेकर जाएगी.

Dhanteras 2024: धनतेरस पर सूखा धनिया खरीदना क्यों माना जाता है शुभ ? जानें इसका ज्योतिषीय और धार्मिक महत्व

धनतेरस पर खरीदारी करने की परंपरा बहुत पुरानी है. इस दिन सोने-चांदी के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. चाहे लोग इस दिन कुछ भी खरीदारी करें लेकिन धनिया जरूर खरीदते हैं. जिसका विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर धनिया खरीदना और उसे घर में बो देने से सुख समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.

धनतेरस पर क्यों खरीदा जाता है धनिया ?

धनतेरस पर धनिया खरीदने का विशेष महत्व है. इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस पर खरीदा गया धनिया जीवन में संपन्नता और आर्थिक वृद्धि लाने वाला होता है. पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर घर लाना और इसे माता लक्ष्मी को अर्पित करने से भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती है. यदि पूजा में रखे इस धनिये को अगले दिन यदि तिजोरी में रख देते हैं तो ऐसा कहते हैं कि घर -परिवार में चल रही आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

धनिया के बीज बोने की परंपरा के पीछे क्या है वजह

धनिया को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा कहते है इसे खरीकर घर में बोने से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसके साथ ही इसे आर्थिक संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है. धनिया के बीजों को मिट्टी के बर्तन में बोकर पूजा स्थान पर रखने से भी सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. जब ये बीज अंकुरित होते हैं, तो इसे समृद्धि और अच्छे भाग्य का संकेत माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. जागो इंडिया जागो इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Jammu Kashmir: अखनूर सेक्टर सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले 3 आतंकी ढेर, सेना का बहादुर डॉग ‘फैंटम’ शहीद

जम्मू, जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास वन क्षेत्र में छिपे 2 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह मार गिराया, जिससे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 3 हो गई है.

आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर की थी गोलीबारी

बता दें कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेन्स पर गोलीबारी करने वाले 3आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया. अभियान के दौरान बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना लड़ाकू वाहनों का इस्तेमाल किया गया.

सेना ने 2 आतंकी किए ढेर

अधिकारियों ने बताया कि अन्य 2 आतंकवादियों को मंगलवार को सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने बट्टल-खौर क्षेत्र के जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास हमले के 2 घंटे के बाद मार गिराया था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन मारे गए आतंकवादियों के शवों को बरामद करने के लिए अभियान जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकवादी रविवार रात सीमा पार से घुसपैठ कर घुसे थे और सेना के काफिले को निशाना बनाया था.

सेना का बहादुर डॉग ‘फैंटम’शहीद

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे खौर के भट्टल ऐरा में छिपे आतंकवादियों पर हमला शुरू किया, जिसके बाद फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक भीषण गोलीबारी हुई जिसके बाद धमाकों की तेज आवाज सुनी गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया. उन्होंने बताया कि इसके बाद करीब 1 घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसमें फंसे हुए तीसरे आतंकवादी को मार गिराया गया. अभियान के दौरान गोली लगने से सेना का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता ‘फैंटम’ मारा गया.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ