Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 285

Sheikh Hasina को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेगी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

ढाका, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को कहा कि वह अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य ‘भगोड़ों’ को भारत से वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेगी ताकि उन सभी पर मानवता के खिलाफ कथित अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सके. हसीना और उनकी पार्टी के नेताओं पर सरकार विरोधी छात्र आंदोलन को क्रूर तरीके से दबाने का आदेश देने का आरोप है. जुलाई से अगस्त महीने में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों की मौत हुई थी. बाद में यह आंदोलन बड़े पैमाने पर विद्रोह में तब्दील हो गया, जिस कारण हसीना को 5 अगस्त को गुप्त रूप से भारत भागना पड़ा.

नरसंहार की 60 से ज्यादा शिकायतें कराई गईं दर्ज

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के अनुसार, विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 753 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए. इस घटना को यूनुस ने मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार बताया. अक्टूबर के मध्य तक हसीना और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध और नरसंहार की 60 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गईं.

”इंटरपोल के जरिये बहुत जल्द ही रेड नोटिस जारी किया जाएगा”

कानूनी मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने यहां अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में जीर्णोद्धार की कार्य स्थिति का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं को बताया, “इंटरपोल के जरिये बहुत जल्द ही रेड नोटिस जारी किया जाएगा. चाहे ये भगोड़े फासीवादी दुनिया में कहीं भी छिपे हों, उन्हें वापस लाया जाएगा और अदालत में जवाबदेह ठहराया जाएगा.”ICT उच्चतम न्यायालय परिसर में पुराने उच्च न्यायालय भवन में स्थित है.

क्या होता है रेड नोटिस ?

अधिकारियों ने बताया कि रेड नोटिस किसी प्रकार का अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट नहीं बल्कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक वैश्विक अनुरोध है कि वे प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लंबित रहने तक व्यक्ति का पता लगाएं और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करें. इंटरपोल के सदस्य देश अपने राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार रेड नोटिस लागू करते हैं.

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीती वनडे सीरीज, तीसरा मैच आठ विकेट से जीता

पर्थ, पाकिस्तान ने रविवार को यहां निर्णायक तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 विकेट की जीत से 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 50 ओवर की श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया का कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गया.

ऑस्ट्रेलिया को खली इन दिग्गज खिलाड़ियों की कमी

घरेलू टीम कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी. इन सभी को भारत के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैच की टेस्ट श्रृंखला के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले मैच की तैयारियों के लिए आराम दिया गया था.

कैसी रही पाकिस्तान की पारी

सईम अयूब (42 रन) और अब्दुल्ला शफीक (37 रन) ने फिर पहले विकेट के लिए 84 रन की शानदार साझेदारी निभाकर मजबूत नींव रखी. पर दोनों एक ही ओवर में लांस मौरिस का शिकार हुए. फिर बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को यह महत्वपूर्ण जीत दिलाई. इस जोड़ी ने 58 रन की नाबाद साझेदारी निभायी और बाबर ने 27वें ओवर में एडम जम्पा पर चौका जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने 139 गेंद रहते 2 विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में पहले मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने श्रृंखला में दबदबा बनाया. पाकिस्तान ने एडिलेड में दूसरे वनडे में 9 विकेट की जीत से श्रृंखला बराबर की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम हारिस रऊफ (29 रन देकर) के 5 विकेट से 163 रन पर सिमट गई थी.

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी ?

रिजवान ने रविवार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नसीम शाह ने चौथे ओवर में जेक फ्रेसर मैकगुर्क को आउट किया जिसके बाद रऊफ ने आरोन हार्डी को सातवें ओवर में पवेलियन भेज दिया. शाहीन शाह अफरीदी ने 11वें ओवर में ऐडन हार्डी को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के नियमित अंतराल पर विकेट झटके. शाहीन ने 32 रन देकर 3, नसीम ने 34 रन देकर 3 विकेट और रऊफ ने सात ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये. इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दशक में घरेलू मैदान पर अपने सबसे स्कोर पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर कूपर कोनोली 7 रन पर ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गए. फ्रेंस मैकगुर्क और शॉर्ट पहले दो मैच में फॉर्म हासिल करने में जूझते नजर आए. लेकिन दोनों ने सकारात्मक शुरूआत की और पहले ओवर में 12 रन जोड़े. लेकिन दोनों 20 रन जोड़ पाये और यह साझेदारी टूट गई.आरोन हार्डी ने 12 रन बनाये. कप्तान जोश इंगलिस 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये और शॉर्ट की 30 गेंद की पारी 22 रन बनाकर खत्म हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेटपर 72 रन था. कोनोली जब रिटायर्ड हर्ट हुए तब स्कोर 79 रन था. ग्लेन मैक्सवेल बिना रन जोड़े रऊफ का शिकार हुए. सीन एबोट ने 41 गेंद में 30 रन बनाये और उन्हें स्पेंसर जॉनसन का साथ मिला जो 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

PM Modi Jharkhand Visit: ‘कांग्रेस समाज की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है, एक हैं तो सेफ हैं’, झारखंड के बोकारो में बोले पीएम मोदी

बोकारो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है. उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं’ का नारा भी बुलंद किया.

”कांग्रेस SC,ST और OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है”

राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस हमेशा से SC (अनुसूचित जाति), ST(अनुसूचित जनजाति) और OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक SC, ST और ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ के सिद्धांत के जरिये केंद्र में सरकारें बनाती रही. लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए. कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई.”

कांग्रेस OBC की सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है : PM मोदी

मोदी ने लोगों से इस ‘गणित’ को समझने का अनुरोध किया और कहा कि 1990 में OBC समुदाय को जब आरक्षण मिला इस समाज के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस अब तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई है. इसलिए कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और समुदाय को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है.”

”OBC जातियों की एकजुटता देश के विकास की बड़ी ताकत”

प्रधानमंत्री ने बोकारो और धनबाद सहित उत्तरी छोटा नागपुर में रहने वाले लोगों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सवा सौ से अधिक OBC जातियां हैं और आज ये सभी ओबीसी के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि यही उनकी पहचान और ताकत है. उन्होंने यादव, कुर्मी महतो, तेली, कोइरी, कुशवाहा, नोनिया, बिंद, राजभर और प्रजापति कुम्हार सहित अन्य ओबीसी जातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी एकजुटता देश के विकास की बड़ी ताकत है लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) इन्हें आपस में उलझाए रखना चाहती है. कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए. इसलिए हमें यह हमेशा याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”

”कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं कर सकतीं”

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती. उन्होंने ”रोटी, माटी और बेटी” के भाजपा के चुनावी नारे का भी जिक्र किया और कहा कि जमीन व बेटियों की सुरक्षा के लिए झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार जरूरी है. मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए राजग को वोट देने की लोगों से अपील की. बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Rajasthan: फर्जी IRS अफसर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 25 लड़कियों को जाल में फंसाकर लाखों रुपए ठगे

जयपुर पुलिस ने खुद को भारतीय राजस्व सेवा (IRS) का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी सर्वेश कुमावत मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है और लोगों को बताता था कि वह जयपुर में NCB का क्षेत्रीय निदेशक है.

जयपुर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा

अधिकारियों के मुताबिक, जब ब्यूरो के अधिकारियों को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को उसके बारे में बताया. इस बीच, शनिवार को आरोपी एक महिला से मिलने उज्जैन से जयपुर आया और जयपुर पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया.

25 महिलाओं के बातचीत के रिकॉर्ड बरामद

विद्याधर नगर के थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि NCB द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया खातों पर खुद को केंद्र सरकार का अधिकारी बताया है. पुलिस ने जयपुर की 3 महिलाओं समेत करीब 25 महिलाओं से उसकी बातचीत के रिकॉर्ड भी बरामद किए हैं.सभी उसे IRS अधिकारी मानते थे और उसने कुछ लोगों के साथ पैसों की ठगी भी की है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

UPSC Assistant Programmer Recruitment: यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोग्रामर के पद पर निकाली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, जानें डिटेल्स

संघ लोकसेवा आयोग( UPSC) ने असिस्टेंट प्रोग्रामर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट Upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 27 पदों पर भर्ती की जाएगी.

UPSC Assistant Programmer Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि

संघ लोकसेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

UPSC Assistant Programmer Recruitment: पदों का विवरण

UPSC ने यह वैकेंसी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन( CBI) के लिए निकाली है. इस भर्ती अभियान में कुल 27 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 8 सामान्य वर्ग, 4 EWS,9 ओबीसी, 4 SC और 2 ST वर्ग के लिए है.

UPSC Assistant Programmer Recruitment: आयु सीमा

UPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ EWS वर्ग के कैंडिडेट की आयु 30 वर्ष, OBC के लिए 33 वर्ष, SC,ST के लिए 35 वर्ष तय की गई है.

UPSC Assistant Programmer Recruitment: कितना देना होगा आवेदन शुल्क

यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/ महिला/PH वर्ग के कैंडिडेट को कोई आवेदन शुल्क नहीं देगा होगा. जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 25 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है.

UPSC Assistant Programmer Recruitment: कैसे होगा सलेक्शन

यूपीएससी की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट का चयन बिना लिखित परीक्षा सीधे साक्षात्कार, रिक्रूटमेंट टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.

UPSC Assistant Programmer Recruitment Notification

Fuel Export: भारत बना ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक, भारत के रास्ते यूरोप पहुंच रहा रूसी तेल, पढ़ें कैसे ?

नई दिल्ली, वर्ष 2024 की पहली तीन तिमाहियों में भारत से यूरोपीय संघ को डीजल जैसे ईंधन का निर्यात 58 प्रतिशत बढ़ गया. एक मासिक निगरानी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें रूस से आने वाले कच्चे तेल की बड़ी हिस्सेदारी है, जिसे परिष्कृत करके यूरोप भेजा जा रहा है.

दिसंबर 2022 में रूस पर लगा था प्रतिबंध

बता दें कि दिसंबर 2022 में यूरोपीय संघ और जी7 देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाते हुए उसके कच्चे तेल के आयात पर मूल्य सीमा और प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, रूस के कच्चे तेल से बने परिष्कृत ईंधन पर नीति में स्पष्टता की कमी का मतलब था कि प्रतिबंध नहीं लगाने वाले देश बड़ी मात्रा में रूसी कच्चे तेल का आयात कर सकते हैं और उन्हें परिष्कृत उत्पादों में बदलकर प्रतिबंध लगाने वाले देशों को कानूनी रूप से निर्यात कर सकते हैं.

रूसी कच्चे तेल का भारत दूसरा सबसे बड़ा खरीदार

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद भारत रूसी कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. देश का रूस से आयात यूक्रेन युद्ध से पहले कुल आयातित तेल के 1 प्रतिशत से भी कम था और युद्ध के बाद खरीद बढ़कर लगभग 40 प्रतिशत हो गई है.

CREA ने ताजा रिपोर्ट में कही ये बात

ऊर्जा और स्वच्छ वायु पर शोध केंद्र (CREA) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि शोधन नियमों में खामियों का लाभ उठाते हुए, भारत अब यूरोपीय संघ को तेल उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की पहली 3 तिमाहियों में जामनगर, वडिनार (गुजरात) और मैंगलोर रिफाइनरी से यूरोपीय संघ को निर्यात सालाना आधार पर 58 प्रतिशत बढ़ा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर में तेल रिफाइनरियां हैं, जबकि रूस की रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी की वडिनार में एक इकाई है. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) सरकारी स्वामित्व वाली ONGC की सहायक कंपनी है.

BJP Sankalp Patra: महाराष्ट्र के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, किसानों का कर्ज माफ, 25 लाख युवाओं को रोजगार, जानें बड़े चुनावी ऐलान

मुंबई, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. बीजेपी के संकल्प पत्र में 25 वादे किए गए हैं

संकल्प पत्र में किए गए ये वादे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हम जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं, उसमें 25 प्रमुख मुद्दे हैं. लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन में हम बढ़ोतरी कर रहे हैं. किसानों के ऋण माफ और किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करेंगे. 10 लाख प्रतिभावान छात्रों को मासिक 10 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा. 45 हजार गांवों में रास्ते बनाए जाएंगे. आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाएगा और उनका मासिक वेतन 15 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा.”

”संकल्प पत्र महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज यहां जिस संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है, वह महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. महाराष्ट्र एक प्रकार से कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है. एक जमाने में जब जरूरत थी, तब भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई, गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी महाराज ने यहीं से शुरू किया, समाजिक क्रांति की शुरुआत भी यहीं से हुई. महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हमारे इस संकल्प पत्र में दिखाई पड़ता है.”

शाह ने महा विकास अघाड़ी पर साधा निशाना

अमित शाह ने महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, “चुनाव में हमारा मुकाबला महा विकास अघाड़ी से है। मैं कहना चाहता हूं कि अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता की लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वो वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें?, क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं, उनको महाराष्ट्र की जनता जान ले, यह बहुत जरूरी है.”

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के 3 जवान घायल, सुरक्षा बलों ने 3 से 4 आतंकियों को घेरा

जम्मू, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 3 जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में सुबह करीब 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी की. उन्होंने कहा कि 2 ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में गुरुवार शाम से आतंकवाद रोधी अभियान जारी है.

आतंकियों से मुठभेड़ जारी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया ”कि केशवान-किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि 3 या 4 आतंकवादी छिपे हैं. यह वही आतंकवादी समूह है जिसने 2 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी. दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी है.

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से कोई राहत नहीं, AQI 334 दर्ज, क्या कल मिलेगी पॉल्यूशन से राहत ? जानें

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ में श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 334 रहा. अलीपुर, आनंद विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी और बवाना सहित कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम ?

इस बीच, रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत था.मौसम विभाग ने सुबह के समय आसमान साफ ​​रहने की बात कही और शाम तथा रात में धुंध छाने की आशंका जताई है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

कल दिल्ली में कितना रहेगा AQI?

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई रहने और सुबह 9 बजे औसत AQI 358 होने के साथ वायु गुणवत्ता ”बहुत खराब” श्रेणी में रहने की आशंका है.

Congress विधायक सोफिया फिरदौस ने किया दावा, ‘कटक में 3 पुलिस थानों ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करने से किया इनकार’

भुवनेश्वर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ओडिशा के कटक में 3 पुलिस थानों ने 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया जिससे कथित तौर पर कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया. कटक-बाराबती से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने महिला को शिकायत दर्ज कराने के लिए एक थाने से दूसरे थाने के कथित तौर पर चक्कर कटवाने के लिए पुलिस की भूमिका की जांच करने की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि पीड़िता पुरी घाट थाना गई, फिर सदर थाना और बारंग थाने गई और आखिरकार बादामबाड़ी थाने में उसकी प्राथमिकी दर्ज की गई.

प्रेमी सहित 6 आरोपियों की गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि छात्रा से कई बार सामूहिक दुष्कर्म करने और इस कृत्य का वीडियो बनाने को लेकर पीड़िता के प्रेमी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

लड़की ने दावा किया कि वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए दशहरा पर्व के दौरान अपने प्रेमी के साथ पुरी घाट थाना इलाके में एक कैफे में गई थी. उसने कहा कि प्रेमी ने वहां कथित तौर पर कैफे मालिक की मदद से अपने फोन में उनके कुछ अंतरंग क्षणों का वीडियो बना लिया. पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि उस वीडियो के सहारे प्रेमी और उसके दोस्तों ने लड़की को ब्लैकमेल किया और कई बार उससे दुष्कर्म किया. इसने कहा कि इस संबंध में शिकायत 4 नवंबर को दर्ज की गई और आरोपियों को अगले 2 दिन में गिरफ्तार कर लिया गया.

कटक में 3 थानों ने शिकायत दर्ज करने से किया इनकार

फिरदौस ने इस घटना को लेकर शनिवार को पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों से कहा, ”जब पीड़िता आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने गई तो कटक में 3 थानों ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. मैंने पुलिस महानिदेशक से यह जांच करने का अनुरोध किया है कि प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा, ”प्राथमिकी दर्ज करने में देरी चिंताजनक है और यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जवाबदेही के बारे में गंभीर चिंता पैदा करती है खासतौर से जब महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बात हो.”

कांग्रेस विधायक ने पीड़िता की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

फिरदौस ने दावा किया कि पीड़िता से अभी संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने पीड़िता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले कटक में इस तरह की घटनाएं पहले कभी नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा, ”अगर अब इस शहर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो यह चिंता की बात है.”

कटक के पुलिस उपायुक्त ने कही ये बात

कटक के पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीना ने कहा कि विधायक द्वारा लगाए आरोपों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, ”हमें मामला दर्ज न करने के आरोपों के बारे में सबसे पहले विधायक से पता चला है. पुलिस निश्चित तौर पर मामले की जांच करेगी. हालांकि, न तो पीड़िता और न ही उसके परिवार के किसी सदस्य ने ऐसा आरोप लगाया है. पीड़िता सुरक्षित है.”

कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ओडिशा को 2026 तक ऐसे अपराधों से मुक्त बनाने के प्रयास जारी हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ