Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 228

IND Vs AUS 5th Test: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से खुद हुए बाहर, बुमराह ने कहा-‘कप्तान ने नेतृत्व का परिचय दिया, इससे साबित होता है टीम में कितनी एकता’

सिडनी, खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से शुक्रवार को खुद को बाहर रखा जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया. उपकप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं जिन्होंने रोहित की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी. बुमराह ने टॉस के समय कहा,” हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर खुद को इस टेस्ट से आराम दिया है, इससे साबित होता है कि टीम में कितनी एकता है.”

रोहित 3 टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाए. मैच से पहले वॉर्मअप में रोहित को विराट कोहली, ऋषभ पंत और सरफराज खान के साथ फुटबॉल खेलते देखा गया . वह टीम के वीडियो विश्लेषक हरि प्रसाद से भी बात कर रहे थे. वह टॉस से ठीक पहले आउटफील्ड से चले गए और टॉस के लिये बुमराह आए. टीवी कैमरे ने जब उनकी ओर रूख किया तो रोहित ड्रेसिंग रूम में सहायक कोच रियान टेन डोइशे के साथ बैठे थे जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर दोनों से दूर बैठे थे.

संजय मांजरेकर ने की रोहत के फैसले की तारीफ

भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने रोहित के फैसले की सराहना की. उन्होंने एक्स पर लिखा,” रोहित शर्मा ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. सही समय पर टीम के हित में सही फैसला. इस मसले को लेकर इतना रहस्य हालांकि समझ में नहीं आया. टॉस पर भी इस पर बात नहीं की गई.”

प्रेक्टिस सेशन से रोहित के बाहर होने के मिले थे संकेत

पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले भारत के अभ्यास सत्र में ही स्पष्ट हो गया था कि रोहित बाहर रहने वाले हैं. मेलबर्न में चौथा टेस्ट हारने के बाद ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी थी. रोहित ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24 . 76 की औसत से 619 रन बनाये हैं. उन्होंने मेलबर्न में 67वां टेस्ट खेला और वह जल्दी ही इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं.

टेस्ट में उतने सफल नहीं रहे रोहित शर्मा

सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिली सफलता को वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 वर्ष के कैरियर में दोहरा नहीं सके हैं. उन्होंने 2013 में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में डेब्यू किया लेकिन असली सफलता 2019 से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए मिली. पिछले साल रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म लगातार खराब होता गया. लंबे समय से उनके साथी खिलाड़ी रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी लगातार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर आउट होने के लिए आलोचना हो रही है.

IND Vs AUS: ‘रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर हैरानी नहीं होगी’, सिडनी टेस्ट से पहले इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

सिडनी। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि आलोचनाओं से घिरे कप्तान रोहित शर्मा के निकट भविष्य में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने पर उन्हें हैरानी नहीं होगी. उनका कहना है कि प्रतिभाशाली और फॉर्म में चल रहे युवा जैसे शुभमन गिल टीम में आने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैच की श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट में नहीं खेल पाए थे लेकिन इसके बाद 5 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 10 रन रहा है.

कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अटकलें तेज

सिडनी टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में रोहित के स्थान को लेकर अटकलें गुरुवार को तेज हो गईं जब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान के स्थान की पुष्टि नहीं की. शास्त्री पिछली बार भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्य कोच थे और अब इस श्रृंखला में यहां कमेंटेरी कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि 37 वर्षीय रोहित अगर अपने टेस्ट भविष्य पर फैसला करते हैं तो उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन से अलविदा करना चाहिए.

रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो मुझे जरा भी हैरानी नहीं होगी : शास्त्री

शास्त्री ने ‘ICC रिव्यू’ में कहा, ”वह अपने करियर पर फैसला लेंगे. लेकिन अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो मुझे जरा भी हैरानी नहीं होगी क्योंकि उनकी उम्र बढ़ रही है, घट नहीं रही. उन्होने कहा, टीम में शामिल होने के लिए कुछ अन्य युवा खिलाड़ी भी हैं जैसे शुभमन गिल. और वह अभी टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. वह बेंच पर बैठकर क्या कर रहे हैं. मुझे रोहित के संन्यास की घोषणा से हैरानी नहीं होगी. लेकिन यह उनका फैसला है.”

रोहित शर्मा अपना नेचुरल गेम खेलें : रवि शास्त्री

रोहित जिस तरह से खेलते हैं, वह उससे करीब भी नहीं दिखे हैं और शास्त्री चाहते हैं कि सलामी बल्लेबाज पूरी स्वतंत्रता से खेले. शास्त्री ने कहा, ”अगर मैं रोहित शर्मा के करीब होता तो मैं उससे कहता, जाकर धमाल करो. मैदान पर जाओ और विपक्षी टीम पर हमला करो. फिर देखते हैं क्या होता है. उन्होंने कहा, अंत में अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल) के लिए क्वालीफाई कर ले तो यह पूरी तरह से अलग बात होगी. मुझे लगता है कि यह सही समय हो सकता है. लेकिन अगर रोहित खेलते हैं तो उन्हें शानदार प्रदर्शन करना चाहिए.”

पिच पर जाकर धमाकेदार बल्लेबाजी करे : शास्त्री

शास्त्री ने कहा कि रोहित को अब तक श्रृंखला में पैरों के मूवमेंट से जूझना पड़ा है. उन्होंने कहा, ”वह गेंद को थोड़ा देर से खेल रहा है. उसके पैर सामान्य रूप से उतने अच्छे से नहीं चल रहे हैं. हालांकि तब वह सर्वश्रेष्ठ खेलते थे, तब भी उनका फुटवर्क कम ही था. उन्होने कहा, ”मैं चाहता हूं कि वह बस पिच पर जाकर धमाकेदार बल्लेबाजी करे और इस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करे. आप एक टेस्ट हार गए हो लेकिन श्रृंखला नहीं गंवाई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए इस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करें.”

Stock Market Update: शेयर बाजार में बंपर उछाल, Sensex 1,436 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,188 के स्तर पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 1,436 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. वित्तीय, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा.

सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,436.30 अंक यानी 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,943.71 अंक पर बंद हुआ. एक महीने से अधिक समय में एक दिन की यह सबसे बड़ी तेजी है. कारोबार के दौरान, यह 1,525.46 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 445.75 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ और इनमें गिरावट ?

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व में सर्वाधिक लगभग 8 प्रतिशत की तेजी रही जबकि बजाज फाइनेंस 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ा. इसके अलावा मारुति, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सन फार्मा एकमात्र कंपनी रही, जिसमें गिरावट रही.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नये साल के मौके पर अवकाश के कारण बंद रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,782.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत चढ़कर 75.47 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 368.40 अंक चढ़ा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 98.10 अंक की तेजी रही थी.

Arman-Aashna Wedding: सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ लिए सात फेरे, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात

लोकप्रिय गायक अरमान मलिक और उनकी प्रेमिका आशना श्रॉफ शादी के बंधन में बंध गए हैं. मलिक (29) और श्रॉफ ने एक निजी समारोह में शादी की. शादी के बाद अरमान मलिक ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फैंस भी नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अरमान मलिक ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विवाह की तस्वीरें साझा की है. पोस्ट में लिखा-तू ही मेरा घर. इन तस्वीरों में अरमान और आशना एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. दोनों ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई.

बता दें कि मलिक और श्रॉफ 2017 से एक-दसरे के साथ हैं. दोनों ने 2023 में सगाई की थी. इससे पहले अगस्त 2023 में अरमान ने आशना के लिए गीत ‘कसम से : द प्रपोजल’ भी जारी किया था.

Khel Ratna & Arjuna Award 2024: मनु भाकर, डी गुकेश सहित इन एथलीटों को मिलेगा खेल रत्न , 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक में दोहरी पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा. वहीं 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में जीते 2 पदक

22 वर्ष की मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता. वहीं 18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे. पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था .

विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे अवॉर्ड

यह पुरस्कार 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने समिति की सिफारिशों और उचित जांच के बाद इन नामों का चयन किया है. जितने भी पुरस्कार दिए गए हैं उसमें क्रिकेट से किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. कोच श्रेणी में भी किसी क्रिकेट से जुड़े व्यक्ति का नाम शामिल नहीं है.

इन 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
नीतू (बॉक्सिंग)
स्वीटी(बॉक्सिंग)
वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
सलीमा टेटे (हॉकी)
अभिषेक (हॉकी)
संजय (हॉकी)
जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
सुखजीत सिंह (हॉकी )
राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
प्रीति पाल ( पैरा एथलेटिक्स)
जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
सचिन सरजेराव खिलारी(पैरा एथलेटिक्स)
धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स)
प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
एच होकातो सेमा( पैरा एथलेटिक्स)
सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)
नवदीप( पैरा एथलेटिक्स)
नितेश कुमार( पैरा-बैडमिंटन)
थुलासिमथी मुरुगेसन( पैरा-बैडमिंटन)
नित्या श्री सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
मनीषा रामदास( पैरा-बैडमिंटन)
कपिल परमार(पैरा-जूडो)
मोना अग्रवाल(पैरा-शूटिंग)
रूबीना फ्रांसिस(पैरा-शूटिंग)
स्वप्निल सुरेश कुसले(शूटिंग)
सरबजोत सिंह(शूटिंग)
अभय सिंह(स्क्वाश)
साजन प्रकाश (तैरना)
अमन(कुश्ती)

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम)

सुच्चा सिंह(व्यायाम)

मुरलीकांत राजाराम पेटकर(पैरा-तैराकी)

खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024 (नियमित श्रेणी)

सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)

दीपाली देशपांडे( शूटिंग)

संदीप सांगवान(हॉकी)

खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024(लाइफटाइम श्रेणी)

एस मुरलीधरन (बैडमिंटन)

अर्मांडो एग्नेलो कोलाको(फ़ुटबॉल)

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

Supreme Court ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा-पंजाब के अधिकारी भ्रम फैला रहे, डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने का नहीं दिया निर्देश, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पंजाब सरकार से कहा कि उसके अधिकारी और कुछ किसान नेता मीडिया में यह गलत धारणा बना रहे हैं कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की कोशिश की जा रही है. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि वह स्पष्ट करती है कि अदालत ने कभी भी डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने का निर्देश नहीं दिया, बल्कि वह केवल उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और चाहती है कि उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि अदालत ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन ऐसा लगता है कि पंजाब सरकार के अधिकारी और कुछ किसान नेता जमीनी स्तर पर स्थिति को और जटिल बनाने के लिए मीडिया में गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. पीठ ने कहा, ”हमें डल्लेवाल के प्रति कुछ किसान नेताओं की सद्भावना को परखने की जरूरत है.”पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने स्थिति को जटिल बनाने के किसी भी प्रयास से इनकार किया और कहा कि डल्लेवाल को अपना अनशन खत्म किए बिना चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया हलफनामा दाखिल करने का निर्देश

पीठ ने कहा कि चूंकि पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इस मामले में डिजिटल माध्यम से पेश हो रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि अदालत का संदेश नीचे तक जाएगा. न्यायालय ने दोनों अधिकारियों से हलफनामा दाखिल करने को कहा, जिसमें यह बताया गया हो कि 20 दिसंबर के उसके आदेश का कितना पालन किया गया है। उस आदेश में न्यायालय ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था.

6 जनवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई

शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी की तारीख तय की. शीर्ष अदालत ने डल्लेवाल की ओर से दायर एक नई याचिका पर केंद्र को नोटिस भी जारी किया है. डल्लेवाल की याचिका में केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद 2021 में प्रदर्शनकारी किसानों से किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न वादों को पूरा करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

UP के सहारनपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश, रेलवे पटरी पर मिला धातु का टुकड़ा, जांच शुरू

सहारनपुर (उप्र), उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में टपरी हरिद्वार लाइन पर रेलवे पटरी पर लोहे के एक बड़े टुकड़े का समय रहते पता चलने से एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. रेलवे ने मंगलवार की सुबह हुई इस घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

अवरोध हटाने के बाद रेल सेवाएं की बहाल

रेलवे अधिकारी, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. अवरोध को हटाने के लिए ट्रेन यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. बाद में रेलवे सेवाएं सुचारू रूप से बहाल हो सकीं.

ट्रैक से गुजरने वाली थी आनंद विहार कोटद्वार एक्सप्रेस

सहारनपुर के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि 1 बजे टपरी रेलवे पटरी पर लोहे का एक बड़ा टुकड़ा पड़ा होने की जानकारी मिलते ही आनंद विहार से कोटद्वार जा रही ट्रेन को रोक दिया गया . मौके से लोहे के इस टुकड़े को हटाकर रेल मार्ग को सुचारू कर दिया गया. 15 मिनट की देरी के बाद आनंद विहार कोटद्वार एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया. सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना को साजिश मानकर जांच कराई जा रही है. आर पी एफ शामली द्वारा इस मामले की जांच की जाएगी ।

IND Vs AUS: क्या सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे रोहित शर्मा? गौतम गंभीर ने सवाल का दिया ये जवाब

सिडनी। अतिरिक्त उछाल और सीम मूवमेंट का सामना नहीं कर पाने के अलावा अपनी कप्तानी को लेकर आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेटर के रूप में करियर निराशाजनक अंत की ओर बढ़ता दिख रहा है और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शुक्रवार से यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं है. मेलबर्न की तरह ही यहां रोहित नेट्स पर अभ्यास के लिए आखिर में उतरे. इससे पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यह पुष्टि करने से इनकार किया कि शुक्रवार की सुबह टॉस के लिये रोहित आएंगे या नहीं.

रोहित के खेलने के सवाल पर गंभीर ने दिया ये जवाब

गंभीर ने रोहित के खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर इतना ही कहा,’हम पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश के बारे में फैसला लेंगे. अगर ऐसा होता है तो रोहित खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किए जाने वाले पहले कप्तान होंगे. वह पांच पारियों में 31 रन ही बना सके हैं. महेंद्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले ने श्रृंखला के बीच में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि उनका शरीर पांच दिनी क्रिकेट और खेल पाने की इजाजत नहीं दे पा रहा था. रोहित के मामले में उन्हें फॉर्म के आधार पर बाहर किया जाएगा क्योंकि गंभीर ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदर्शन के आधार पर ही कोई भी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम में बने रह सकता है.

अगर रोहित शुक्रवार को टॉस के लिये नहीं आते हैं तो यह माना जा सकता है कि उन्होंने इस सप्ताह MCG पर अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया. गंभीर ने अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया लेकिन ऐसे संकेत हैं कि भारतीय टीम तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को उतार सकती है. गंभीर ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”भारतीय क्रिकेट में बदलाव का यह दौर सुरक्षित हाथों में है जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं. ड्रेसिंग रूम में बने रहने का एकमात्र मानदंड प्रदर्शन है.’

भारतीय टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी प्रभावी नहीं रहा है और बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित के लिए यह सबसे खराब दौर है. वह संन्यास की घोषणा करे या नहीं करे लेकिन सिडनी के बाद उनका टेस्ट क्रिकेट खेलना संभव नहीं लग रहा. इसके अलावा टीम में असंतोष की खबरें भी प्रदर्शन पर असर डाल सकती है. इसकी शुरूआत श्रृंखला के बीच में रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के फैसले से हुई और रोहित के खराब फॉर्म से बतौर कप्तान उनका कद घटा है.

ऋषभ पंत से भी नाराज गौतम गंभीर

ऐसी खबरें हैं कि गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले ऋषभ पंत पर भी गंभीर ने गुस्सा निकाला है.ऐसी अटकलें हैं कि सिडनी टेस्ट में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है. पंत को अगर बाहर किया जाता है तो 1984 के इंग्लैंड दौरे की याद ताजा हो जाएगी जब खराब शॉट खेलने के कारण विकेट गंवाने वाले महान हरफनमौला कपिल देव को सबक सिखाने के लिए टीम से बाहर किया गया था. जुरेल ने गुरुवार को सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया.

एक आस्ट्रेलियाई पत्रकार ने जब पूछा कि मेलबर्न में 184 रन से हार के बाद क्या खिलाड़ियों को फटकार लगाई गई है , गंभीर ने कहा कि ईमानदारी से बात हुई और इस पर जोर दिया गया कि टीम के लिये खेलना जरूरी है. पंत को उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. अंतिम एकादश में रोहित का खेलना तय नहीं है और तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर की जकड़न के कारण नहीं खेल पाएंगे जिससे टीम में एक और बदलाव करना होगा.
कोच के पसंदीदा हर्षित राणा को मौका मिल सकता है लेकिन वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और दूसरे या तीसरे स्पैल में रफ्तार भी कम हो जाती है .ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है. ऐसे में उस आस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना आसान नहीं होगा जिसके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन फॉर्म में लौट आए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में हरफनमौला ब्यू वेबस्टर डेब्यू करेंगे जो खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह लेंगे. कमिंस ने कहा,”टीम में एक बदलाव है. मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेगा. मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं.”वहीं मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट खेलने के लिये फिट हो गए हैं. कमिंस के अनुसार पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रहने वाली है.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, तनुश कोटियन, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल।

ऑस्ट्रेलिया ; पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।

मैच भारतीय समयानुसार : सुबह 5 बजे शुरू होगा.

Bangladesh: हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को 42 दिन बाद भी नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

राजद्रोह के केस में बांग्लादेश की जेल में बंद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट में इस मामले में करीब 30 मिनट सुनवाई चली. जिसमें अदालत ने दोनों पक्षों को सुना. ऐसे में संत चिन्मय दास को अभी कुछ दिन और जेल में ही रहना होगा.

कोलकाता इस्कॉन के वीपी राधा रमन दास ने कहा, ”यह बेहद दुखद खबर है. हम जानते हैं कि पूरी दुनिया की नजर इस पर थी. सभी को उम्मीद थी कि नए साल में चिन्मय प्रभु को आजादी मिल जाएगी, लेकिन 42 दिन बाद भी आज सुनवाई में उनकी जमानत खारिज कर दी गई. बांग्लादेश सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे न्याय मिले.”

11 वकीलों ने की चिन्मय कृष्ण दास की पैरवी

चिन्मय दास के वकील की तबीयत खराब होने के कारण 11 वकीलों ने इस सुनवाई में भाग लिया. दरअसल चिन्मय दास के वकील रबिन्द्र घोष स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं. कोर्ट में पेश वकीलों ने हिंदू संत को जमानत देने की पैरवी की. लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.

राजद्रोह के आरोप में किया था गिरफ्तार

बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता दास को 25 नवंबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. चटगांव की एक अदालत ने 26 नवंबर को उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए जेल भेज दिया था जिसके बाद उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था.

बांग्लादेश की नई सरकार में हिंदुओं पर बढ़े हमले

गौरतलब है कि अगस्त में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव व्याप्त है. भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसक हमलों में हाल में वृद्धि हुई है.

Delhi Mumbai Expressway पर फिर बड़ा हादसा, उज्जैन से लौट रही बस ट्रेलर से टकराई, 30 से अधिक लोग घायल

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक स्लीपर बस घने कोहरे के कारण ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. बता दें कि बस मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल्ली जा रही थी.

कैसे हुआ हादसा ?

हादसा की वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिलर संख्या 148 के पास पहले एक ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हुई. उसके बाद पीछे से आ रही स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा गई. बस में करीब 45 श्रद्धालु सवार थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे.

4 गंभीर घायलों को किया जयपुर रैफर

पुलिस उपाधीक्षक (नांगल राजावतान) चारूल गुप्ता ने बताया कि घने कोहरे के चलते उज्जैन से दिल्ली जा रही श्रृद्धालुआ की बस पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों से जा टकराई जिससे बस में सवार करीब 45 यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि 20 से अधिक घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 4 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. कुछ घायलों को उपचार के लिए नोएडा और दिल्ली भेजा गया है.

हादसे के समय सो रहे थे ज्यादातर यात्री

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दौसा जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लाहड़ी का बास के पास हुई. पुलिस ने बताया कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सुबह के समय ज्यादातर यात्री हादसे के समय सो रहे थे.

बड़ी संख्या में घायलों के एक साथ आने की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त चिकित्सक और स्टाफ भी तैनात किया गया

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ