जयपुर, राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे के दौरान दौसा व करौली सहित 6 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कई जगह पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.इसके अनुसार एक नए दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
11-12 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश
वहीं 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह अगले 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में कहां कितनी बारिश ?
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह तक की 24 घंटे की अवधि में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो फलोज (डूंगरपुर) में 100 मिलीमीटर, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में 94 मिलीमीटर व रानीवाड़ा, जालौर में 59.0 मिलीमीटर बारिश हुई.
वाशिंगटन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस बार भारत में आम चुनाव लड़ने के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं थे और चुनावों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार को ध्वस्त कर दिया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल अभी अमेरिका की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने सोमवार को यहां प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में ये टिप्पणियां कीं.
सत्तारूढ़ गठबंधन ध्वस्त हो गया : राहुल गांधी
राहुल ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ध्वस्त हो गया.उन्होंने कहा, ”यह महज प्रधानमंत्री के बारे में नहीं है, यह उससे कहीं अधिक गहरा है. भारत में क्या हुआ है कि श्री (नरेन्द्र) मोदी को सत्ता में लाने वाला गठबंधन ही ध्वस्त हो गया. यह बिल्कुल बीच से टूट गया.”इसलिए आप देखेंगे कि इन चुनावों में वे संघर्ष करेंगे. क्योंकि यह मूल विचार कि श्री मोदी भारत के लोगों के लिए सरकार चला रहे हैं, यह खत्म हो गया है.”
मैं इसे स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता हूं : राहुल गांधी
राहुल ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं कराए गए. उन्होंने कहा, ”मैं इसे स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता हूं. मैं इसे काफी हद तक नियंत्रित चुनाव मानता हूं.उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा 246 सीटों के आसपास भी कहीं आती. ” उन्होंने कहा कि पार्टी के पास भारी वित्तीय बढ़त थी.”
निर्वाचन आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया, ”निर्वाचन आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे.पूरा प्रचार अभियान ऐसे बनाया गया कि मोदी जी देशभर में अपना एजेंडा चला सकें.उन्होंने कहा,कांग्रेस पार्टी ने अपने बैंक खाते सील होने के बीच चुनाव लड़ा और मूल रूप से मोदी का विचार ध्वस्त कर दिया.आप यह देख सकते हैं क्योंकि अब जब आप प्रधानमंत्री को संसद में देखते हैं.वह मनोवैज्ञानिक रूप से उलझ गए हैं और वह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह कैसे हो गया.”
एक सवाल पर राहुल ने कहा कि आधे प्रचार के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने यह नहीं सोचा था कि उन्हें 300 या 400 के आसपास सीटें मिलेंगी.उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि उन्हें जल्द ही समझ आ गया था कि यह चीज गलत दिशा में जा रही है. हमें पुष्ट सूत्रों से प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं.यह साफ था कि वे मुसीबत में हैं.”
”कभी राजनीतिक रूप से प्रतिकूल किसी स्थिति का सामना नहीं किया”
राहुल ने कहा, ”प्रधानमंत्री के अंदर यह चल रहा था जिसे मैं देख सकता था.और मनोवैज्ञानिक रूप से, यह अब कैसे हो रहा है? क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि वह कई वर्षों तक गुजरात में थे और उन्होंने कभी राजनीतिक रूप से प्रतिकूल किसी स्थिति का सामना नहीं किया, फिर भारत के प्रधानमंत्री बन गए.अचानक से यह विचार टूटना शुरू हो गया.”
हमने वास्तव में उन्हें हिला दिया है : राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ”हम जानते थे. जब उन्होंने कहा कि मैं सीधे ईश्वर से बात करता हूं, तो हमें पता चल गया कि हमने वास्तव में उन्हें हिला दिया है. लोग सोचते थे कि प्रधानमंत्री का यह कहना है कि ‘मैं खास हूं, मैं अलग हूं और मैं ईश्वर से बात करता हूं’. लेकिन हम इसे ऐसे नहीं देखते थे.आंतरिक रूप से, हमने इसे मनोवैज्ञानिक रूप से टूटने के तौर पर देखा कि यहां क्या हुआ? यह चीज कैसे काम नहीं कर रही है?’’
शनिवार को अमेरिका पहुंचे राहुल ने टेक्सास के डलास में भारतीय समुदाय के सदस्यों और युवाओं से बातचीत की. उनकी वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी सरकार के सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने की भी योजना है.
नई दिल्ली/चंडीगढ़, आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रहने के बाद सोमवार को पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. अपनी दूसरी सूची में आप ने इंद्री, साढौरा, थानेसर, रतिया, आदमपुर, बरवाला, तिगांव, फरीदाबाद और बावल निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.इंद्री से हवा सिंह को और फरीदाबाद से प्रवेश मेहता को उतारा गया है.
हरियाणा आप इकाई के प्रमुख ने कही थी ये बात
इससे पहले आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने बताया था कि पार्टी अपनी दूसरी सूची जारी करेगी. गुप्ता ने पीटीआई से कहा, ”हमने उनका (कांग्रेस का) उचित समय तक इंतजार किया. हम आज दूसरी सूची जारी करेंगे. आप पूरी ताकत से 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमारा एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है.”भाजपा पर हरियाणा को अपराध की राजधानी में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,”हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है और लोगों ने बदलाव के लिए मन बना लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं.”
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा. कांग्रेस और आप ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था जबकि पंजाब में उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में आप को एक सीट दी थी, जिस पर उसकी हार हुई थी. वर्ष 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप ने 46 सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह एक सीट भी नहीं जीत पाई थी.
संचार मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जहां मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें जूनियर अकाउंटेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, पर्सनर सेक्रेटरी, स्टेनो और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. फिर फॉर्म को भरकर मांगे गए दस्तावेज संलग्न कर दिए पते पर भेजना होगा.
DOT Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
संचार मंत्रालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2024 तय की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस डेट से पहले आवेदन कर जरूर कर दें.
DOT Recruitment 2024: पदों का विवरण
संचार मंत्रालय की इस वैकेंसी में कुल 27 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जूनियर अकाउंटेंट के 9 पद,लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)के 15 पद, पर्सनल सेक्रेटरी (PS) का 1 पद, स्टेनोग्राफर का 1 पद, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) का 1 पद शामिल है.
DOT Recruitment 2024: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
संचार मंत्रालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष रखी गई है. शैक्षणिक योग्यता पदों के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें या जॉब नोटिफिकेशन देखें.
संचार मंत्रालय में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जूनियर अकाउंटेंट- लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये लोअर डिवीजन क्लर्क- लेवल-2 के जरिए 19,900 रुपये से 63,200 रुपये पीएस- लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये स्टेनो- लेवल-4 के जरिए 25,500 रुपये से 81,100 रुपये एमटीएस- लेवल-1 के तहत 18,000 रुपये से 56,900 रुपये
DOT Recruitment 2024: कैसे होगा आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको संचार मंत्रालय की वेबसाइट आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. उसके बाद फॉर्म को भरकर मांगे गए दस्तावेज लगाकर इस पते पर भेजना होगा.
संयुक्त संचार लेखा नियंत्रक, संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, महाराष्ट्र और गोवा, बीएसएनएल प्रशासनिक भवन, तीसरी मंजिल, जुहू रोड, सांताक्रूज़ पश्चिम, मुंबई – 400054 पर भेजना होगा.
यरुशलम,गाजा पट्टी में एक इलाके पर इजराइल के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इजराइल ने जिस जगह पर हमला किया है वहां इजराइल-हमास युद्ध में विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों ने शरण ली हुई है.फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से हमले में मारे गए लोगों की संख्या बताई.
खान यूनिस के पश्चिम में तटीय मवासी में हमले के बारे में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है.इजराइली सेना ने इसे मानवीय क्षेत्र के रूप में नामित किया है.इजराइली सेना ने हमले के बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि हमला ”हमास के शीर्ष आतंकवादियों को निशाना बनाने” के इरादे से किया गया, जो कमान एवं नियंत्रण केंद्र के भीतर काम कर रहे थे.हमास ने खबरों में एक बयान में इस बात से इनकार किया, हालांकि इजराइल लंबे समय से हमास और अन्य आतंकवादियों पर नागरिक आबादी वाले इलाकों में छिपे होने का आरोप लगाता रहा है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश की गई.जहां रविवार को पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक रखकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई,हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, रेल आधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पटरी पर रखे सीमेंट के दो ब्लॉक
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया,”कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी.लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ.”यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी. फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Rajasthan: FIR registered against an unidentified person at Mangaliyawas PS in Ajmer u/s of Railway Act and Prevention of Damage to Public Property Act, in connection with the incident of a moving train hitting a concrete block on railway track. Further investigation underway.
इससे पहले कानपुर में बड़ा रे हादसा टल गया. जब अज्ञात लोगों ने प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी पर एक रसोई गैस सिलेंडर रख दिया. चालक ने सिलेंडर देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिया, मगर ट्रेन की टक्कर सिलेंडर से हो गई और सिलेंडर भी उछलकर दूर जा गिरा.
मुंबई, वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 241.68 अंक चढ़कर 81,801.22 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 78.4 अंक की बढ़त के साथ 25,014.80 अंक पर रहा.
इन कंपनियों के शेयर में मुनाफा
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का नुकसान हुआ.
एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,176.55 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,757.02 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
लखनऊ, नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण इटावा जिले के भरथना और साम्हो के बीच रूक गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद ट्रेन को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना स्टेशन लाया गया.
तकनीकी खराबी के चलते अटकी वंदे भारत एक्सप्रेस
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने पीटीआई को बताया कि सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 22436, नई दिल्ली –वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई.उन्होंने बताया कि यह गाड़ी भरथना-साम्हो के बीच तकनीकी खराबी के कारण रुक गई. इसके बाद एक राहत इंजन वहां 10:24 बजे पहुंचा और गाड़ी को भरथना स्टेशन पर लाया गया.
यात्रियों को अलग-अलग ट्रेन से किया रवाना
उन्होंने बताया कि इस गाड़ी के यात्रियों को अलग-अलग ट्रेनों के जरिये कानपुर रवाना किया गया. सिंह ने बताया कि यात्रियों को कानपुर से वाराणसी भेजने के लिए एक विशेष गाड़ी का करीब दोपहर पौने 3 बजे इंतजाम किया गया. यह गाड़ी वंदे भारत के यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई. इस दौरान रेलवे ने यात्रियों की खान पान सम्बन्धी सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त प्रबंध किए.
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची सोमवार को जारी की, जिससे कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वार्ता में रुकावट पैदा होने का संकेत मिलता है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. राज्य में मतदान 5 अक्टूबर को होगा. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.पार्टी ने हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को कलायत से और इंदु शर्मा को भिवानी से मैदान में उतारा है.विकास नेहरा को महम से और बिजेंद्र हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतारा गया है.
Aam Aadmi Party (AAP) releases first list of 20 candidates for Haryana Assembly Elections pic.twitter.com/CBkbRtjW2z
आम आदमी पार्टी राज्य में संभावित गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही थी. हालांकि, आप कितनी सीट पर चुनाव पर लड़ेगी, इसको लेकर बातचीत अटक गई है. सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 10 सीट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस 5 सीट की पेशकश कर रही है.इससे पहले, आप की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा था कि अगर शाम तक समझौता नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी सभी 90 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी.
मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स निचले स्तर से उबरते हुए 375 अंक से अधिक की बढ़त में रहा. मुख्य रूप से आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा.तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में पिछले 4 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और यह 375.61 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,559.54 अंक पर बंद हुआ. मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुला और एक समय 80,895.05 अंक के निचले स्तर तक आ गया. बाद में इसमें तेजी आई और यह 469.43 अंक उछल गया.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 3 दिन से जारी गिरावट थम गई और यह 84.25 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,936.40 अंक पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक लाभ में रहीं.
इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और टाइटन शामिल हैं.
एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 620.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 71.84 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,017.23 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 292.95 अंक का नुकसान रहा था.