नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से पहले रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता को चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए. मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन भी बताया. बता दें कि प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए। उनके इसी संकल्प के बीच आज दोपहर बाद करीब 1 बजे यहां के अपने परिवारजनों से संवाद का अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए.’
दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा।#MetroRevolutionInIndiapic.twitter.com/Xe5nUsQMcR
पीएम मोदी साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे. विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली में क्षेत्रीय संपर्क के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के लिए जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये लागत वाले 3 किलोमीटर रेलखंड का उद्घाटन भी करेंगे. वह करीब 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली रेलखंड और रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे.
सिडनी। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक है और वे ही टीम के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखकर टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद गौतम गंभीर ने दोनों दिग्गजों पर यह टिप्पणी की. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टेस्ट ढाई दिन के भीतर जीतकर 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर कर दिया
गौतम गंभीर ने कही ये बात
गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” वे उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक रखने वाले दृढ इंसान है. वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है उन्होंने कहा,” ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिये मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा. रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई है.”
रोहित 5वें टेस्ट से खुद हो गए थे बाहर
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को 5वें टेस्ट से बाहर रखा था. कोहली भी पूरी श्रृंखला में जूझते रहे और 8 बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए. गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि वह चाहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर अगर प्रतिबद्धता है तो सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें. उनका इशारा शायद सीनियर खिलाड़ियों की ओर था जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते हैं.
सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) शीर्ष खिलाड़ियों की खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट में 6 विकेट से हार के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से बाहर हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर WTC फाइनल में जगह बनाई.
WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
बदलाव के कठिन दौर से गुजर रही भारतीय टीम को अब स्वदेश लौटने के बाद काफी आत्ममंथन करना होगा. वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल खेलेगा.
कप्तान जसप्रीत बुमराह नहीं कर सके गेंदबाजी
कप्तान जसप्रीत बुमराह पीठ में जकड़न के बावजूद अगर गेंदबाजी करने की स्थिति में होते तो 162 रन का लक्ष्य मुश्किल हो सकता था लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इस स्कोर का बचाव करना लगभग असंभव था. बुमराह को 5 मैच में 32 विकेट चटकाने के लिए श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया लेकिन भारत के लचर प्रदर्शन के लिए यह कोई सांत्वना की स्थिति नहीं थी.
बुमराह ने गेंदबाजी नहीं करने पर कही ये बात
बुमराह ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दूसरी पारी में गेंदबाजी करने में असमर्थता पर कहा, ”यह थोड़ा निराशाजनक है लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है. आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते. निराशाजनक, शायद श्रृंखला के सबसे अच्छे विकेट पर गेंदबाजी करने से चूक गया.”
प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज दबाव बनाने में रहे नाकाम
बुमराह की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा (65 रन पर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (69 रन पर एक विकेट) मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे जबकि कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट कोहली ने इन्हीं दोनों तेज गेंदबाजों पर भरोसा बरकरार रखा. कुछ सफलताओं के बावजूद कृष्णा और सिराज ने कई खराब गेंदें फेंकी जिससे मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (41), ट्रेविस हेड (नाबाद 34) और डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर (नाबाद 39) की पारियों की बदौलत 27 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की. इसके साथ ही बुमराह पर भारत की अति निर्भरता भी उजागर हुई.
वार्म अप सेशन में बुमराह ने किया था गेंदबाजी का प्रयास
सुबह के वार्म-अप सत्र के दौरान बुमराह ने गेंदबाजी का प्रयास किया लेकिन वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे और उनकी अनुपलब्धता से तय हो गया था कि भारत के लिए छोटे लक्ष्य का बचाव करना असंभव होगा.
भारत की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इससे पहले स्कॉट बोलैंड (45 रन पर छह विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (44 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में भारत को 39.5 ओवर में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया. अगर ऋषभ पंत के 61 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 22 रन को निकाल दिया जाए तो अन्य 9 खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से 74 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सिर्फ 16 रन जोड़कर अपने बाकी बचे 4 विकेट भी गंवा दिए.
भारत 6 पारियों में 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया
यह श्रृंखला भारतीय क्रिकेट जगत के उन अधिकारियों को काफी सोचने को मजबूर करेगी जिन पर देश की टीम को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी है. भारत श्रृंखला 6 पूर्ण पारियों में 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया इसलिए यह बताने की जरूरत नहीं है कि दौरे में क्या गलत हुआ.
यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से सीरीज में टॉप स्कोरर
नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तकनीकी समस्याओं के कारण पूरे सत्र में एक अदद अच्छी पारी के लिए जूझते रहे.यशस्वी जायसवाल (391 रन) तीन बार शून्य पर आउट होने के बावजूद भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. उनके बाद नवोदित नितीश कुमार रेड्डी (298 रन), लोकेश राहुल (276 रन) और ऋषभ पंत (255 रन) का नंबर आता है
रोहित और कोहली की खराब फॉर्म को लेकर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दोनों दिग्गजों के लिए अपनी बल्लेबाजी में आई गिरावट को रोकना मुश्किल होता जा रहा है. टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में उन्हें समय के साथ विकसित होने का मौका दिया जाना चाहिए.
गंभीर के नेतृत्व में इस सत्र में 10 में से 6 टेस्ट में हार
कोहली और रोहित पर कड़े फैसले का इंतजार है जबकि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को इस बात पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए कि कोच गौतम गंभीर सभी प्रारूपों में जिम्मेदारी संभालने के लिए सही व्यक्ति हैं या नहीं. गंभीर के नेतृत्व में भारत ने इस सत्र में 10 में से 6 टेस्ट गंवाए हैं. इसके अलावा टीम को श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा.
मुख्य कोच का जिद्दी रवैया
अगर कोहली और रोहित को जिम्मेदार ठहराया जाता है तो गंभीर को सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ा जा सकता क्योंकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. मुख्य कोच का जिद्दी रवैया सभी को पता है और इससे ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी उनके साथ बहुत सहज नहीं हो पा रहे हैं. ब्रिसबेन के बाद रविचंद्रन अश्विन का संन्यास और रोहित का खुद को बाहर करने का फैसला अचानक हुआ.
भारत के लिए स्पिन गेंदबाजी चिंता का विषय
किसी खिलाड़ी की रणनीति के साथ छेड़छाड़ करना प्रबंधन का सबसे अच्छा तरीका नहीं है जैसा कि पंत ने कई बार बहुत सावधान रहकर दिखाया जिससे उनकी स्वाभाविक लय बाधित हुई. लेकिन बल्लेबाजी से अधिक तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों ही राष्ट्रीय चयन समिति और टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चिंता का विषय होंगे. स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा अब बल्लेबाज अधिक और स्पिनर कम हैं जब तक कि पहले दिन से विकेट से मदद नहीं मिले. पुणे में वाशिंगटन सुंदर के 12 विकेट को अलग रखा जाए तो वह बल्लेबाजी के अनुकूल विकेटों पर एक सक्षम ऑफ स्पिनर से अधिक बल्लेबाज हैं.
सीरीज के अंतिम दिन बुमराह की कमीखली
बुमराह की अनुपस्थिति ने दिखाया कि भारत को श्रृंखला के अंतिम दिन किस चीज की कमी खली, फिर भले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा हो. जैसा कि ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि अगर बुमराह ने 32 विकेट नहीं लिए होते तो भारत की हार का अंतर और अधिक होता. ब्रिसबेन में मेहमान टीम बारिश के कारण बच गई और मेलबर्न में रोहित ने चौथे दिन अंतिम सत्र के दौरान खेल को अपने हाथ से जाने दिया. मोहम्मद सिराज को 100 विकेट पूरे करने में 36 टेस्ट मैच लगे हैं और ये आंकड़े बहुत बढ़िया नहीं हैं. आकाश दीप अभी भी नए हैं लेकिन उनमें क्षमता है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा मुश्किल गेंदों के साथ काफी आसान गेंद भी फेंकते हैं. हर्षित राणा इस स्तर के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं और उन्हें बड़े टेस्ट के लिए तैयार होने के लिए रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और इंडिया ए के कई मैच खेलने होंगे.
श्रृंखला की एकमात्र सकारात्मक बात यह है कि जायसवाल अगले बल्लेबाजी सुपरस्टार के रूप में उभर रहे हैं और नितीश रेड्डी ने प्रतिभा की झलक दिखाई है. रेड्डी की गेंदबाजी अगर बेहतर होती है तो भारत को घरेलू मैदान पर अच्छी पिचों पर 3 स्पिनरों के साथ खेलने का मौका मिलेगा.
जयपुर, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि अगर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पिछली सरकार द्वारा खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद करती है तो विपक्षी दल पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के सरकारी विद्यालयों की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया है.
गोविंद डोटासरा ने कही ये बात
डोटासरा ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा के आगामी बजट सत्र में भाजपा सरकार के मंत्रियों को घेरेगी और जनता के मुद्दों को उठाएगी. उन्होंने यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ”अगर भाजपा सरकार समीक्षा के नाम पर गरीबों के बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा देने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद करती है तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस फैसले का विरोध करेगी और सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी.”
भाजपा सरकार अपने विवेकहीन निर्णयों से शिक्षा प्रणाली का बेड़ागर्क करने पर तुली है। विभाग की अकर्मण्यता से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है।
पूर्वीवर्ती कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए 45,300 पद स्वीकृत किए, अलग से कैडर बनाया और 10 हजार शिक्षकों की भर्ती… pic.twitter.com/SRHMMMbygQ
डोटासरा ने आरोप लगाया कि राज्य के शिक्षा मंत्री निजी शिक्षण संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी विद्यालयों को बंद करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बनने के 12 महीने बाद समिति क्यों बनाई गई?. डोटासरा ने पूछा कि सरकार एक वर्ष तक क्यों सोती रही? कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक भी उपलब्धि नहीं बता सकती।
भाजपा सरकार ने 1 वर्ष में षड्यंत्रपूर्वक ना तो अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को शिक्षक दिए और ना ही इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट दिया।
शिक्षा मंत्री ने पहले दिन से निजी स्कूलों को लाभ पहुंचाने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने का भ्रम फैलाते रहे।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने वाले होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो दिल्ली के लोगों के बढ़े हुए पानी के बिलों को माफ कर दिया जाएगा.
हजारों-लाखों रुपये के पानी के बिलों से लोग परेशान : केजरीवाल
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जनता को भेजे जा रहे हजारों-लाखों रुपये के पानी के बिलों से लोग परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जेल जाने के बाद से ही लोगों को पानी के बढ़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं. आप प्रमुख ने लोगों से इन बिलों का भुगतान न करने का आग्रह किया.
बढ़े हुए पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे : केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैंने पहले भी कहा था, लेकिन आज मैं औपचारिक तौर पर घोषणा कर रहा हूं कि विधानसभा चुनाव होने पर जब आप सत्ता में वापस आएगी तो ये बढ़े हुए पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे. जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं, उन्हें बिल भरने की जरुरत नहीं है.
दिल्लीवालों को बढ़े हुए पानी के बिल से निजात दिलायेंगे @ArvindKejriwal✌️💯
🔷 जिन लोगों के पानी के बिल ग़लत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है
🔷 चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार माफ़ कराएगी सभी बिल
उन्होंने दावा किया कि आप सरकार प्रति माह 20,000 लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराती है और राजधानी के 12 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलता है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर अगले महीने चुनाव होने हैं, जिसमें आप लगातार चौथी बार जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है.
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के प्रतिनिधि ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराये जाने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि काम की व्यस्तता के बाद अदाकारा को आराम करने की सलाह दी गई है. अपनी आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ के शनिवार को ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में वह शामिल नहीं हुईं, जिसके बाद अभिनेत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई थीं.
अभिनेत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को किया खारिज
अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने बताया, ”कियारा आडवाणी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वह लगातार काम करती रही हैं.” आडवाणी की पिछली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ अभिनय किया था.
एक्शन थ्रिलर मूवी है गेम चेंजर
फिल्म ‘गेम चेंजर’ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. इस फिल्म में कियारा तेलुगु फिल्म अभिनेता राम चरण के साथ फिर से काम किया है. इससे पहले उन्होंने 2019 में आई फिल्म ”विनय विधेया रामा” में उनके साथ काम किया था. फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भारतीय क्रिकेट यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई दिनों से चर्चाओं में हैं. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के तलाक की चर्चाओं के बीच अब कपल ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं चहल की पत्नी धनश्री के साथ अपनी फोटो को भी डिलीट कर दिया है. वहीं धनश्री ने भी यजुवेंद्र को अनफॉलो कर दिया है. लेकिन चहल के साथ वाली तस्वीरें डिलीट नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की तलाक की अफवाह सही है. दोनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों का तलाक होना पक्का है. बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. हालांकि उनके अलग होने के सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि जोड़े ने अलग-अलग अपने जीवन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.
अलगाव की खबरें तब सुर्खियों में आई थी जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से ‘चहल’ हटा दिया. इसके एक दिन बाद यजुवेंद्र ने भी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि नई जिंदगी शुरू होने जा रही है. इसी के साथ चहल ने एक नोट भी जारी कर अफवाहों पर ध्यान ना देने और अफवाह नहीं फैलाने की बात कही थी.
जयपुर। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में हुई बढ़ोतरी ने कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाई है, जबकि कुछ हिस्सों में कोहरा और सर्दी का प्रकोप जारी है. IMD के अनुसार राज्य में कुछ स्थानों पर घना से बेहद घना कोहरा दर्ज किया गया, ऐसे में श्रीगंगानगर, भरतपुर, दौसा में कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान ?
IMD के अनुसार शनिवार सुबह टोंक के वनस्थली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अनुसार न्यूनतम तापमान झुंझुनू के पिलानी में 6.5 डिग्री, दौसा में 6.7 डिग्री, अलवर में सात डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 7.4 डिग्री, नागौर में 7.7 डिग्री और जयपुर में आठ डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान आठ डिग्री से अधिक रहा.
बीकानेर संभाग में हो सकती बारिश
IMD ने मौसम को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आगामी 24 घंटे ऐसा ही मौसम बना रहेगा और इस दौरान बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
जयपुर। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को अजमेर दरगाह पर जारी उर्स के दौरान सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर चढ़ाई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इससे पहले वह विमान से जयपुर पहुंचे और सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हुए.
अजमेर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री का संदेश है कि देश को भाईचारे के साथ एकजुट रहना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए. मैं इसी संदेश के साथ अजमेर दरगाह जा रहा हूं. ‘उर्स के इस पावन अवसर पर हम चाहते हैं कि देश में अच्छा माहौल बने. किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे हमारे देश का सौहार्द प्रभावित हो. चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, पारसी हो, बौद्ध हो या जैन हो, दरगाह में सभी का स्वागत होता है. उन्होंने कहा दरगाह में लाखों लोग आते हैं और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसलिए वहां की प्रक्रिया सरल होनी चाहिए और व्यवस्था में सुधार के की कोशिशें की जाएंगी.
On the very auspicious occasion of the 813th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti, I had the privilege of visiting the revered Dargah Ajmer Sharif. On behalf of Hon'ble PM Shri @narendramodi ji, I offered the sacred chadar, a timeless gesture of faith, unity & peace that inspires… pic.twitter.com/pWOOQw93yh
अजमेर की स्थानीय अदालत में दरगाह के संबंधित दावे के बारे में पूछे जाने पर रीजीजू ने कहा, ‘मैं सिर्फ चादर चढ़ाने आया हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां किसी को कुछ दिखाने या बताने नहीं आया हूं, मैं देश के लिए (प्रधानमंत्री ) का संदेश लेकर आया हूं कि हमारे देश के सभी लोग अच्छे से रहें.’
Hon'ble Minister of Minority Affairs Shri Kiren Rijiju today offered 'Chadar' on behalf of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi at the Ajmer Sharif Dargah on the occasion of 813th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti. Since becoming the Prime Minister, Shri Narendra Modi has… pic.twitter.com/rvmbjT57yB
बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में अजमेर की एक अदालत ने एक याचिका स्वीकार की थी जिसमें दावा किया गया था कि दरगाह शिव मंदिर के ऊपर बनाई गई है. अदालत ने अजमेर दरगाह समिति, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस जारी किए थे. याचिकाकर्ता हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने प्रधानमंत्री से इस बार चादर नहीं भेजने का आह्वान किया था. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में अजमेर दरगाह पर ‘उर्स’ का आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री हर साल दरगाह के लिए चादर भेजते हैं.
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों को पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ेंगे.
दिल्ली: भाजपा ने #DelhiElection2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह… pic.twitter.com/hibzwzuqBq
दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. गांधीनगर सीट से बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है. हाल की आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बीजेपी ने बिजावसन से टिकट दिया है.
किसको कहां से मिला टिकट ?
अन्य उम्मीदवारों के टिकट की बात करें तो. बीजेपी ने जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह को, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय को, आरकेपुरम से अनिल शर्मा को, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर से खुशीराम चुनार, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी,विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन को टिकट मिला है.