Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 222

Harbhajan Singh ने भी स्टार कल्चर पर उठाए सवाल, BCCI से कर डाली ये मांग, बुमराह को लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने BCCI से टीम में सुपरस्टार क्लचर खत्म करने और खिलाड़ियों का चयन साख पर नहीं बल्कि पूरी तरह से प्रदर्शन के आधार पर करने का अनुरोध किया है. एक दशक में पहली बार भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद हरभजन ने यह टिप्पणी की.

हमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिए : हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा ”टीम में सुपरस्टार कल्चर बन गया है. हमें सुपरस्टार नहीं चाहिये, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिए. टीम में अच्छे परफॉर्मर होंगे तो ही टीम आगे बढ़ेगी. जो भी सुपरस्टार बनना चाहता है, वह घर में रहकर वहीं क्रिकेट खेले.”

प्रदर्शन के आधार पर हो खिलाड़ियों का चयन : हरभजन

इंग्लैंड दौरे को लेकर बोले हरभजन सिंह ,कहा-”अभी इंग्लैंड का दौरा आने वाला है. अब हर कोई बात करने वाला है कि उसमें क्या होगा, कौन टीम में रहेगा और कौन नहीं. मेरा मानना है कि यह सीधा मसला है. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही टीम में रहने चाहिए. आप साख के आधार पर टीम नहीं चुन सकते. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो कपिल देव सर और अनिल भाई को भी ले जाइये. यहां बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सख्त होना होगा. सुपरस्टार तेवरों से टीम आगे नहीं जा सकती.”

रोहित और विराट रहे फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म में थे. भारत ने हार के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने का मौका भी गंवा दिया. कोहली ने नौ पारियों में 190 रन बनाये और अक्सर स्लिप में कैच देकर आउट हुए.

विराट कोहली, रोहित कोई खेल से बड़ा नहीं : हरभजन सिंह

हरभजन ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिकेटरों को किसी भी प्रारूप में खेलकर इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए अपनी उपयोगिता साबित करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ” टीम प्रदर्शन के आधार पर चुनी जाए. चाहे विराट कोहली हो, रोहित या कोई और. कोई खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है भले ही उसे लगता हो कि वह बड़ा सुपरस्टार है. भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है तो कठिन सवाल पूछने होंगे.मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें बाहर कर दो लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को तभी चुना जाये जब उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ क्रिकेट खेली हो.”

बुमराह नहीं होते तो भारत 0-5 या 0 -4 से हारता: हरभजन सिंह

हरभजन ने कहा, ” विराट कोहली ने 2024 में 11 टेस्ट में 440 रन बनाए. औसत 23 . 15 रहा. वह बहुत बड़ा नाम है इसलिये यह आंकड़ें अजीब लग रहे हैं. मैं भी हैरान रह गया. अगर आप एक युवा को मौका देंगे तो इतने रन तो वह भी बना लेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो भारत 0-5 या 0 . 4 से हारता. उसकी गन्ने की तरह पिराई हुई है. ट्रेविस हेड आया तो बुमराह को गेंद दो, मार्नस आया तो बुमराह को गेंद दो, स्टीव स्मिथ आया तो बुमराह को गेंद दो. आखिर वह कितने ओवर फेंकेगा. उसकी कमर टूट गई है. टीम प्रबंधन को तय करना होगा कि आखिर वह कितने ओवर डालेगा.”

WI VS PAK: वेस्टइंडीज की टीम पहुंची इस्लामाबाद, पाकिस्तान में 18 साल बाद खेलेगी टेस्ट सीरीज

कराची। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला के लिए सोमवार को इस्लामाबाद पहुंची. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. टीम ने हालांकि इस बीच 2 बार सफेद गेंद की श्रृंखलाओं के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है.

क्या रहेगा मैच का शेड्यूल ?

मेहमान टीम 17 जनवरी से मुल्तान में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से इसी स्थल पर खेला जाएगा. यह ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के वर्तमान चक्र में दोनों टीमों की आखिरी श्रृंखला होगी. दोनों टीमें अंक तालिका के निचले हिस्से में है.

वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन.

Stock Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल, Sensex 1263 अंक फिसला, Nifty 23,601 पर, जानें मार्केट का ताजा हाल

मुंबई, विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को दोपहर के कारोबार के दौरान भारी गिरावट आई. एशियाई बाजारों में कमजोर रुख ने भी घरेलू बाजार पर दबाव बनाया. दोपहर के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,263.16 अंक की गिरावट के साथ 77,959.95 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 403.25 अंक फिसलकर 23,601.50 पर रहा.

इन शेयर में नुकसान

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, जोमैटो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन शेयर में फायदा

वहीं लाभ में रहने वाले कंपनियों के शेयर की बात की जाए तो केवल टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे.
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को भी बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Rain In Delhi: दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश, सर्दी और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई तथा न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कोहरा छंट जाने से सड़कों पर सुबह विजिबिलिटी बेहतर हो गई.

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह विजिबिलिटी शून्य हो गई थी, जिसके कारण कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कुछ का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. कोहरे की वजह से कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी.

IMD ने बताया कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि तड़के 5.30 बजे सफदरजंग और पालम में दृश्यता 300 मीटर थी. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई.

IMD ने जारी किया ये अलर्ट

मौसम विभाग ने दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. घने कोहरे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली का AQI 320 रहा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

HMPV Virus In India: चीन वाले वायरस की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में 2 केस सामने आने के बाद, अहमदाबाद में भी 2 महीने का बच्चा मिला पॉजिटिव, जानें कैसे फैलता है यह वायरस ?

चीन में तेजी से फैल रहे HMPV वायरस की अब भारत में भी एंट्री हो चुकी है. बेंगलुरू में 2 मामले सामने आने के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी एक मामला सामने आया है. अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके में 2 महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है. बच्चे का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. बेंगलुरु में 3 महीने और 8 महीने के बच्चों में भी HMPV वायरस के मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने अन्य क्षेत्रों में संक्रमण की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि बच्चों या उनके परिवार की हाल में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. हॉस्पिटल की लैब जांच में बच्चे में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है. 3 महीने के बच्चे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है. इससे पहले कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने 4 जनवरी को कहा था कि कर्नाटक में HMPV से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने HMPV वायरस पर कहा, “यह कोई नया वायरस नहीं है, यह कई सालों से है। कम प्रतिरक्षा वाले लोग, जैसे बच्चे और कुछ लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं। यह पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले हैं और वे कई सालों से हैं। इससे मौतें नहीं होती. जिन्हें यह हुआ है वे भारत से ही हैं, वे कहीं बाहर से यात्रा करके नहीं आए हैं. घबराने की जरूरत नहीं है.”


कोविड जैसे दिखते हैं लक्षण

रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में जो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस फैल रहा है, उसमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके आलावा कोरोना वायरस जैसे लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं. यह वायरस एक RNA वायरस है. जो अधिकतर सर्दी के समय फैलता है. वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति में कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं.

बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा!

कोरोना की तरह ही यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों को आसानी से चपेट में ले लेता है. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क पहनने की सलाह दी गई है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और बार-बार हाथ धोने और सैनेटाइज करने सलाह भी दी गई है.

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की पहचान सबसे पहले एक डच शोधकर्ता ने 2001 में की थी. इस वायरस के वायरस के बारे में तब पता चला था. जब शोधकर्ता श्वास संबंधी बीमारी से पीड़ित बच्चों के सैंपल्स का अध्ययन कर रहे थे. शोधकर्ता ने अध्ययन में पाया कि यह वायरस पिछले 60 वर्षों से मौजूद है. यह वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. चीनी CDC की वेबसाइट के मुताबिक, इस वायरस का संक्रमण काल 3 से 5 दिन का होता है.

Jammu Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित, कई जगह सड़कें बंद, बिजली आपूर्ति भी बाधित

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हिमपात के कारण सोमवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि बर्फबारी के बाद स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से किया जा रहा है.

विमानन कंपनियों ने फ्लाइट के समय में किया बदलाव

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ‘रनवे पर से बर्फ हटाने का काम जारी है. सभी विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों का समय सुबह 9.30 बजे के बाद निर्धारित किया है.’

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में बर्फबारी के बाद स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से किया जा रहा. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”जम्मू-कश्मीर में कल (रविवार) हुई बर्फबारी के बाद, विशेष रूप से घाटी में, स्थिति को सामान्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसकी निगरानी की जा रही है.

बर्फ हटाने का काम जारी

मुख्यमंत्री ने कहा, ”घाटी में वर्तमान में 1,200 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है तथा इसमें और वृद्धि की संभावना है. बर्फ हटाने का काम जारी है और मुख्य सड़कों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंत्री सकीना इटू और जावेद डार और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी स्थिति की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा करेंगे.

Journalist Mukesh Chandrakar Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश गिरफ्तार, हत्या के बाद हो गया था फरार

रायपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (SIT) ने हैदराबाद से हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को हिरासत में लिया.अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

सेप्टिक टैंक से मिला था पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव

पुलिस के मुताबिक स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे और उनका शव 3 जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था.

कांग्रेस और बीजेपी ने किया ये दावा

राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था. हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर 25 दिसंबर को एक निजी चैनल पर प्रसारित हुई थी, जिसे मुकेश चंद्राकर की हत्या की वजह बताया जा रहा है. यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था.

Prashant Kishor Arrest : प्रशांत किशोर को पटना में किया गिरफ्तार, BPSC स्टूडेंट के समर्थन में कर रहे थे आमरण अनशन

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटा दिया. किशोर के समर्थकों के अनुसार, पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले गई.

गैरकानूनी था धरना : पटना जिलाधिकारी

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा, ”हां, गांधी मैदान में धरने पर बैठे किशोर और उनके समर्थकों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अब अदालत में पेश किया जाएगा.उन्होंने कहा कि उनका धरना गैरकानूनी था क्योंकि वे प्रतिबंधित स्थल के पास धरना दे रहे थे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि किशोर गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास स्थित प्रतिबंधित स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

गौरतलब है कि अभ्यर्थी, BPSC द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित की गई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों के समर्थन में किशोर ने 2 जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था.

Virat Kohli पर फूटा Irfan Pathan का गुस्सा, बोले- ‘भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए’, सचिन तेंदुलकर का जिक्र कर बोल दी बड़ी बात

सिडनी। भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति खत्म करने की मांग करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने विराट कोहली के टीम में स्थान पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने अपनी तकनीकी कमियों को सुधारने के लिये ना तो घरेलू क्रिकेट खेली और ना ही मेहनत की.

कोहली 9 पारियों में 190 रन ही बना सके

कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी श्रृंखला में खराब फॉर्म में थे और भारत ने 1- 3 से हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जाने का मौका भी खो दिया. कोहली 9 पारियों में 190 रन ही बना सके और बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए.

विराट कोहली पर भड़के इरफान

पठान ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ”सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिये, टीम कल्चर की जरूरत है. आपको प्रदर्शन में सुधार करना होगा,अपने और टीम के इस श्रृंखला से पहले भी मैच थे और उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका था लेकिन उन्होंने नहीं खेला. इस कल्चर को बदलना होगा.”

सचिन तेंदुलकर का नाम लेकर कही ये बात

इस पूर्व हरफनमौला ने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी खेला जबकि उन्हें जरूरत नहीं थी क्योकि वह 4 या 5 दिन पिच पर बिताना चाहते थे.पठान ने कहा,”विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था. एक दशक से भी पहले. उन्होंने कहा कि कोहली की जगह किसी युवा को दी जानी चाहिये क्योंकि पिछले 5 साल में पहली पारी में उनका औसत 30 से भी कम रहा है.

कोहली की जगह किसी युवा को मौका देना चाहिये : इरफान

पठान ने कहा, ” पहली पारी में 2024 में विराट कोहली का औसत 15 रहा है. पिछले 5 साल में 30 भी नहीं रहा. क्या ऐसे सीनियर भारतीय टीम में होने चाहिये. इसकी बजाय तो किसी युवा को मौका देना चाहिये जो 25 . 30 की औसत दे ही देगा. यह टीम के बारे में है, व्यक्तियों के बारे में नहीं.”

बार-बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं : पठान

पठान ने कहा,” जब हम कोहली की बात करते हैं तो उसने भारत के लिए बहुत कुछ किया है. बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन लेकिन बार-बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं. आप इस तकनीकी गलती को सुधारने का प्रयास ही नहीं कर रहे. सनी सर (गावस्कर) यहां है. उनसे या किसी और से बात करने में कितना समय लगता है.”

Delhi Elections: बीजेपी की परिवर्तन रैली में जमकर बरसे पीएम मोदी, आप पर जमकर किया प्रहार, बोले-‘ ये कितने बड़े झूठे हैं. इसका उदाहरण इनका शीशमहल है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को ‘आपदा’ करार दिया और कहा कि इसके सत्ता से हटने से ही राजधानी में सुशासन का राज स्थापित होगा. राजधानी के रोहिणी में BJP की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली का दिल जीतने का सबसे स्वर्णिम अवसर बताया और जनता से दिल्ली को आप-दा से मुक्ति दिलाने का आह्वान किया.

पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार को बताया ‘आपदा’

पीएम मोदी ने कहा, ”बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है. यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है. इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे.”प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ही राजधानी का विकास कर सकती है.

दिल्ली का दिल जीतने का यह सबसे स्वर्णिम अवसर : पीएम मोदी

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा, ” भाजपा ही दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है. भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं. मैं सभी उम्मीदवारों से भी कहूंगा कि दिल्ली का दिल जीतने का यह सबसे स्वर्णिम अवसर है. आप जुट जाइए और दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाइए.”

आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है: पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई दृष्टिकोण न हो और जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आज भी दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वह केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है. आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं. ये तब होता है जब नीयत में खोट होता है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है. ये ‘आप-दा’ वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं.’’

इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है : पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती है या फिर केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती है.उन्होंने कहा, ” ये कितने बड़े झूठे हैं. इसका उदाहरण इनका शीशमहल है. आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है. जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था. मोदी ने कहा, ”इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया. यही इनकी सच्चाई है. इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है. ”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ