Sunday, May 25, 2025
Home Blog Page 22

Operation Sindoor: ‘भारत ने आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया’, बोले विदेश सचिव

India Strike In Pakistan: सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर भारत ने पहलगाम जैसे सीमापार हमलों पर जवाब देने, उन्हें रोकने और धता बताने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है. सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि उसका ध्यान आतंकी ढांचे को नष्ट करने और आतंकवादियों को निष्क्रिय करने पर केंद्रित है. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रेस ब्रीफिंग में यह बयान जारी किया गया.

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ये मिसाइल हमले किए गए.

भारत की कार्रवाई नपी तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली: विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि ये कार्रवाई नपी-तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली और जिम्मेदाराना थीं. पहलगाम हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रेस वक्तव्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें ‘आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. भारत की ताजा कार्रवाई को इस परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए.’

पाकिस्तान आरोप लगाने और सच्चाई को नकारने में लगा रहा : मिस्री

मिस्त्री ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाना जरूरी माना जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘हमले के बाद एक पखवाड़ा गुजरने पर भी पाकिस्तान की ओर उसकी सरजमीं पर और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई कदम उठता नहीं दिखा. इसके बजाय वह आरोप लगाने और सचाई को नकारने में लगा रहा.’

भारत के खिलाफ और हमलों की आशंका है : मिस्री

विदेश सचिव ने कहा, ‘पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को लेकर हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया कि भारत के खिलाफ और हमलों की आशंका है. इसलिए इन्हें रोकने और धता बताने की अनिवार्यता थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पहलगाम हमले का मकसद जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है. पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था.

पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का खुलासा : मिस्री

विक्रम मिस्त्री ने कहा कि पहलगाम हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ. उन्होंने कहा, ‘हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की. भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया.’

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने सेना की कार्रवाई का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा ?

Operation Sindoor: भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने सेना की कार्रवाई का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा ?

Operation Sindoor: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का बुधवार को स्वागत किया.

सीएम भजनलाल ने कही ये बात

मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘भारत माता की जय’ लिखा और ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥’’

कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है : गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़े हैं. गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है.’ ‘जय हिंद’ और भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ गहलोत ने पोस्ट में कहा, ”कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.’

उन्होंने पीटीआई से कहा कि देश के विपक्ष, राहुल गांधी समेत सभी ने एक स्वर में कहा था कि हम सरकार के साथ हैं. इस कार्रवाई में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. मैं कार्रवाई का स्वागत करता हूं.’

भारतीय सेना की कार्रवाई का तमाम नेताओं ने किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऑपरेशन सिंदूर हैशटैग के साथ लिखा, ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राजस्थान के तमाम नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई का ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लिखते हुए स्वागत किया है.

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई।

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं। पश्चिमी राजस्थान के जिले अलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ भी होने वाली है.

जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कैंसिल

वहीं, जयपुर हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर से चंडीगढ़ और हिंडन की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जोधपुर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘यात्रियों को सूचित कर दिया गया है और एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है.’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: ऑपरेशन सिंदूर का असर, सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव, जानें किन शेयरों में रहा लाभ ?

Stock Market Update: ऑपरेशन सिंदूर का असर, सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव, जानें किन शेयरों में रहा लाभ ?

Share market: भारत के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स ने दिन के 80,844.63 अंक के उच्च स्तर और 79,937.48 अंक के न्यूनतम स्तर जबकि निफ्टी ने 24,449.60 अंक के उच्च स्तर और 24,220 अंक के न्यूनतम स्तर को छुआ.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.53 लर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,794.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों में घोषित की छुट्टी, फ्लाइट्स कैंसिल, पढ़ें पूरी खबर

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों में घोषित की छुट्टी, फ्लाइट्स कैंसिल, पढ़ें पूरी खबर

India Strike In Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर राजस्थान के 4 सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई, वहीं भारतीय एयरलाइंस ने फ्लाइटों का संचालन भी रोक दिया है.

कहां-कहां बंद किए स्कूल ?

एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं. पश्चिमी राजस्थान के जिले अलर्ट पर हैं. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ भी होने वाली है.

एयरलाइंस ने कई फ्लाइट्स की रद्द

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद भारतीय एयरलाइंस ने कई उड़ानें रद्द कर दी हैं और श्रीनगर समेत उत्तर भारत के कुछ एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की करीब 160 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

इंडिगो ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से आने-जाने वाली उड़ानें दिनभर के लिए रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें अपने नेटवर्क में उड़ान कार्यक्रम में बदलाव की आशंका है और सभी ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट जानकारी प्राप्त करें.’

राजस्थान की पाकिस्तान से लगती है 1070 किमी सीमा

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजस्थान की लगभग 1070 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है. भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के 2 सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में LoC पर की फायरिंग, 7 लोगों की मौत, 38 घायल

Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में LoC पर की फायरिंग, 7 लोगों की मौत, 38 घायल

Jammu Kashmir: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए। 

पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है.

उन्होंने बताया कि गोलाबारी में सबसे अधिक मौतें पुंछ जिले में हुईं है. 42 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बारामूला जिले के उरी सेक्टर में 10 लोग घायल हो गए और राजौरी जिले में 3 लोग घायल हुए हैं.

भारत ने ऑपरेशन सिंदू को दिया अंजाम

भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिनमें आतंकियों के छिपने के 9 ठिकाने शामिल हैं. इस हमले में 90 आतंकवादी मारे गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के NSA से बात की, जानें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या कहा ?

Operation Sindoor: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के NSA से बात की, जानें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या कहा ?

India Air Strike on Pakistan: भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के कुछ घंटे बाद, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) से अनुरोध किया है कि वे संवाद के रास्ते खुले रखें और तनाव को बढ़ने नहीं दें. रुबियो के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विदेश विभाग ने पोस्ट किया, ‘आज विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की. उन्होंने दोनों देशों से संवाद के रास्ते खुले रखने और तनाव नहीं बढ़ने देने का आग्रह किया.’

अजीत डोभाल ने अमेरिका को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हमलों के तुरंत बाद रुबियो से बात की और उन्हें भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. रुबियो ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक से भी बात की.

रुबियो ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

रुबियो ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह जल्द खत्म हो जाएगा. रुबियो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं. उम्मीद है कि यह जल्द खत्म होगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी.’

भारत की एयरस्ट्राइक पर डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा किए गए हमलों पर पहली प्रतिक्रिया में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, तो उन्होंने कहा,’नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्द खत्म हो जाए.’

वॉशिंगटन DC स्थित भारतीय दूतावास ने कही ये बात

वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. भारतीय दूतावास ने कहा, ‘कार्रवाई नपी-तुली, जिम्मेदाराना थी और इस बात का ध्यान रखा गया कि यह और नहीं बढ़े. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकाने नइ को निशाना नहीं बनाया गया. केवल ज्ञात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.” दूतावास ने कहा कि हमलों के तुरंत बाद एनएसए डोभाल ने रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.’

पाकिस्तान ने UNSC को दी जानकारी

इस्लामाबाद में ‘जियो न्यूज’ ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमा पार रात भर हुई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच हालात के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को सूचित किया है. साथ ही, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को फोन कर बिगड़ती क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, 90 से ज्यादा आतंकी ढेर

Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, 90 से ज्यादा आतंकी ढेर

India Strikes in Pakistan: भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिनमें आतंकियों के छिपने के 9 ठिकाने शामिल हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

आतंक के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

भारतीय वायुसेना के सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं. ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरिदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं. कोटली में मक्का राहील शाहिद और सियालकोट में मेहमूना जोया को निशाना बनाया गया। इन ठिकानों में हिजबुल मुजाहिदीन के शिविर और प्रशिक्षण केंद्र स्थित हैं।

कहां कितने ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

भारत द्वारा चुने गए 9 लक्ष्यों में 4 पाकिस्तान में और शेष 5 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना और इस देश की खुफिया एजेंसी ISI अपने ‘स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG)’ के जरिये इन शिविरों को आतंकवादियों के प्रशिक्षण के साथ ही लॉजिस्टिक्स (परिवहन एवं आपूर्ति का काम) के लिए इस्तेमाल कर रही थी.

रात 1.44 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम

भारतीय वायुसेना के अभियान को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों के नरसंहार के 2 सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम दिया गया. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 1 बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों ने कुछ देर पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के उन ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत अभियान शुरू किया जहां भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची गई थी और जहां से इन हमलों के लिए निर्देश दिए गए थे.’ बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों की यह कार्रवाई नपी-तुली रही है और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है।

Operation Sindoor लाइव अपडेट: ‘दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए,’ पाकिस्तान, पीओके में भारत के हमलों के बाद जयशंकर ने कहा

ऑपरेशन सिंदूर न्यूज़ लाइव अपडेट: बुधवार को जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, तो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दुनिया को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए।” सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र रखी । यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ़्ते बाद हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

उड़ानें डायवर्ट की गईं, एयरपोर्ट बंद: कुछ भारतीय एयरपोर्ट, खास तौर पर भारत-पाकिस्तान सीमा के नज़दीक या भारतीय वायुसेना के प्रमुख ठिकानों के आसपास के एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से या वहां के लिए कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं की जाएगी।

कहां-कहां हमले हुए?

भारत का कहना है कि उसने पाकिस्तान और पीओके में जिन नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, उनमें से चार पाकिस्तान पंजाब के बहावलपुर और मुरीदके और पीओके के मुजफ्फराबाद और कोटली हैं। ये सभी शहर आतंकी शिविरों के घर हैं।

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी पहले से ही हाई अलर्ट पर है और विभिन्न एजेंसियां ​​बुधवार को शाम चार बजे मॉक ड्रिल करेंगी।

अधिकारी ने कहा, “हमने प्रमुख स्थानों पर अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टीमें महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नज़र रख रही हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट: इजराइल भारत के ‘आत्मरक्षा के अधिकार’ के साथ खड़ा है

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद, भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने कहा, “इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।”

शरद पवार ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की, कहा ‘राष्ट्र को गर्व है’

एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि देश को उन पर गर्व है। सशस्त्र बलों को बधाई देते हुए पवार ने कहा, “पहलगाम हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई।”

भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद कोरियन एयर ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से परहेज किया

योनहाप समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद कोरियन एयर दक्षिण कोरिया के इंचियोन और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के बीच उड़ान भरने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बच रही है। (रॉयटर्स)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैन्य प्रमुखों को बधाई दी

Stock Market Today: सीमा पर तनाव बढ़ने से निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख, सेंसेक्स 155 अंक गिरा, निफ्टी 24,379 पर, इन शेयरों में रहा फायदा और नुकसान ?

Share Market Update: बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रूप अपनाने के कारण मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही. सेंसेक्स 156 अंक फिसल गया, जबकि निफ्टी में 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2 दिन की बढ़त को रोकते हुए 155.77 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 315.81 अंक गिरकर 80,481.03 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 81.55 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट आई.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और मारुति के शेयरों में तेजी का रुख रहा.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए. दक्षिण कोरियाई और जापानी बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.76 प्रतिशत उछलकर 61.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 497.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 294.85 अंक चढ़कर 80,796.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी 114.45 अंक बढ़कर 24,461.15 अंक पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: Indian Economy Growth: जापान को पछाड़कर 2025 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, 2028 तक जर्मनी से भी निकल जाएगा आगे

Indian Economy Growth: जापान को पछाड़कर 2025 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, 2028 तक जर्मनी से भी निकल जाएगा आगे

Indian Economy: भारत की GDP 2025 के आखिर तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)की तरफ से अप्रैल 2025 में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक(World Economic Outlook) रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट में बताया कि 2025 में भारत की नॉमिनल GDP बढ़कर 4,187.017 अरब डॉलर हो जाएगी. वहीं, जापान की GDP का साइज 4,186.431 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. वर्तमान में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. चौथे नंबर पर जापान, जबकि पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे नंबर पर जर्मनी है.

2028 तक जर्मनी को पछाड़ आगे निकल सकता भारत

IMF के अनुमानों के अनुसार, आने वाले सालों में इंडिया जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन सकता है. 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है और इस दौरान GDP का साइज 5,069.47 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. वहीं, 2028 तक भारत की GDP का साइज 5,584.476 अरब डॉलर होगा, जबकि इस दौरान जर्मनी की GDP का साइज 5,251.928 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.

भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी रहने का अनुमान

IMF के अनुमानों में कहा गया है कि दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन 2025 के साथ आने वाले करीब एक दशक तक अपनी रैंकिंग बरकरार रख सकते हैं. आईएमएफ ने 2025 के लिए भारत की GDP विकास दर को घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले जनवरी आउटलुक रिपोर्ट में यह आंकड़ा 6.5 प्रतिशत पर था.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विकास दर में कमी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण है. आईएमएफ की की रिपोर्ट के अनुसार , भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है. अगले 2 सालों में दुनिया की एकमात्र अर्थव्यवस्था होगी, जो कि 6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: ‘Pahalgam Terror Attack के 3 दिन पहले PM Modi को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी’, इसीलिए उन्होंने कश्मीर जाने का कार्यक्रम रद्द किया’, ‘संविधान बचाओ रैली’ में बोले Mallikarjun Kharge

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ