Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 218

Trump Swearing In Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि वाशिंगटन यात्रा के दौरान जयशंकर अमेरिका के आगामी ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें भी करेंगे. पिछले वर्ष नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था.

जयशंकर ने कही थी ये बात

जयशंकर ने पिछले महीने कहा था कि ट्रंप का भारत के प्रति सकारात्मक राजनीतिक दृष्टिकोण रहा है और भारत उनके प्रशासन के साथ गहरे संबंध बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई अन्य देशों की तुलना में अधिक लाभप्रद स्थिति में है.

विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

विदेश मंत्रालय ने कहा, ”ट्रंप-वेंस शपथग्रहण समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. जे डी वेंस अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति होंगे. विदेश मंत्री (जयशंकर) इस यात्रा के दौरान अमेरिका के भावी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठकें करेंगे.”

बता दें कि ट्रंप प्रशासन की शुल्क, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन संघर्ष एवं पश्चिम एशिया की स्थिति की पृष्ठभूमि में समग्र विदेश नीति प्राथमिकताओं सहित कई संवेदनशील मुद्दों पर नीति को लेकर कई देशों में चिंताएं हैं. ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे। वह जनवरी, 2017 से जनवरी 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर चुके हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: RSMSSB JTA Recruitment 2025: जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्ती

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

वेलिंगटन । अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स ने अगले महीने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की. फर्ग्यूसन का अब न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंध नहीं है और वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने के कारण श्रीलंका के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे.

इन खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल

सियर्स पिछले साल टी20 विश्व कप में यात्रा रिजर्व थे. वह घुटने की चोट के कारण नवंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और फिर घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने गुरुवार को वेलिंग्टन प्रांत के लिए टी20 मैच में वापसी की. सियर्स के अलावा विल ओरूर्के और नाथन स्मिथ को भी टीम में शामिल किया गया है. यह उनका पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा. श्रीलंका के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जैकब डफी को यात्रा रिजर्व के रूप में टीम में लिया गया है.

मिशेल सेंटनर को टीम की कमान

तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व अनुभवी मैट हेनरी और फर्ग्यूसन करेंगे. टीम में कप्तान मिशेल सेंटनर, विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम और पूर्व कप्तान केन विलियमसन जैसे अनुभव खिलाड़ी भी शामिल हैं. सैंटनर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी करेंगे. वह माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के साथ स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल और विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड के पास उपयोगी बल्लेबाज हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे इतने मैच

Delhi Election 2025: मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा, क्राउड फंडिंग लिंक किया शेयर, बताया कितने लाख रुपए की जरूरत

नई दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा अभियान शुरू किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की काम और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन करेंगे.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

आतिशी ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप ने हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है.

मनीष सिसोदिया भी प्रचार अभियान के लिए मांग चुके मदद

बता दें कि दिसंबर में ” आप के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक ‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म’ शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी थी. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

इस खबर को भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: कब बुझेगी लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग ?

Los Angeles Wildfire: कब बुझेगी लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग ? 12,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख, इस बीच हवाओं को लेकर जारी हुआ ये अलर्ट

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस शहर में दमकल कर्मियों ने फिर से तेज हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए जंगल में लगी भीषण आग को काबू करने के प्रयास और तेज कर दिए हैं. दमकल कर्मी प्रयास कर रहे हैं कि आग विश्व प्रसिद्ध जे. पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक न फैले. मैन्डेविल कैनयन में आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. पैसिफिक कोस्ट के निकट स्थित मैन्डेविल कैनयन में प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं. ‘कैलफायर ऑपरेशन्स’ के प्रमुख क्रिश्चियन लिट्ज ने एक ब्रीफिंग में कहा कि आग बुझाने के अभियान के दौरान विशेष ध्यान कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के निकट घाटी क्षेत्र पैलिसेड्स में जल रही भीषण आग पर रहेगा.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफानी हवाओं के लौटने की दी चेतावनी

फिलहाल आग प्रभावित इलाकों में हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि अग्निशामकों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वालीं तेज सेंटा ऐना हवाएं जल्द ही लौट सकती हैं. बताया जा रहा है कि इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसने लॉस एंजिलिस और आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया है. लॉस एंजिलिस में 8 महीनों से अधिक समय से कोई खास बारिश नहीं हुई है. आग के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडरा रहा है जो इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाला मुख्य यातायात मार्ग है.

शवों को खोजने के लिए खोजी कुत्तों की ली जा रही मदद

लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि विनाश को रोकने का काम शनिवार को भी जारी रहा और टीमें शवों को खोजने वाले कुत्तों की मदद से खोजी अभियान चला रही हैं. लूना ने बताया कि पासाडेना में एक परिवार सहायता केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने निवासियों से कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया.

12,000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक

बता दें कि आग ने करीब 145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. हजारों लोगों को अब भी आग प्रभावित इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं. शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राखकर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यवसायिक इमारतें आदि शामिल हैं. हालांकि अब तक आग लगने का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है.

150 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान

आग अब भी जल रही है और शुरुआती अनुमानों के अनुसार यह संपत्ति के नुकसान के लिहाज से सबसे बड़ी आग है. एक्यूवेदर के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब तक 135 अरब अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो चुका है.

इस खबर को भी पढ़ें: Mercedes Benz ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, एक बार चार्ज करने पर देगी 473 किमी की रेंज

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे इतने मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुमराह की चोट को ठीक होने में कुछ और समय लग सकता है. जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैचों से भी बाहर हो सकते हैं.

कैसे चोटिल हुए थे बुमराह ?

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन मैदान के बाहर चले गए थे. उन्हें पीठ में दिक्कत महसूस हुई थी. फिर उन्होंने अस्पताल जाकर स्कैन करवाया भी करवाया था. और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह के पीठ में सूजन है और उन्हें बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी.

टीम इंडिया का ये रहेगा मैच शेड्यूल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी. लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुमराह तब तक खेलने के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं

इस खबर को भी पढ़ें: SpaDeX Mission: इतिहास रचने के और करीब पहुंचा ISRO, दो उपग्रहों को एक-दूसरे से 3 मीटर की दूरी पर लाया गया

SpaDeX Mission: इतिहास रचने के और करीब पहुंचा ISRO, दो उपग्रहों को एक-दूसरे से 3 मीटर की दूरी पर लाया गया, जानें क्या होगा अगला कदम ?

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को कहा कि अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग करने के लिए प्रक्षेपित किए गए 2 उपग्रहों को परीक्षण के तौर पर 3 मीटर की दूरी पर लाया गया और फिर सुरक्षित रूप से वापस ले जाया गया. अंतरिक्ष एजेंसी ने यह भी कहा कि ‘डॉकिंग’ प्रक्रिया डेटा के विस्तृत विश्लेषण के बाद पूरी की जाएगी.

इसरो ने दी ये जानकारी

इसरो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहले 15 मीटर और फिर तीन मीटर तक पहुंचने का प्रयास किया गया. अंतरिक्ष यान को सुरक्षित दूरी पर वापस ले जाया जा रहा है. डेटा का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद डॉकिंग प्रक्रिया की जाएगी.’ ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पेडेक्स) परियोजना पहले ही 7 और 9 जनवरी को ‘डॉकिंग’ प्रयोगों के लिए घोषित 2 समय सीमा को चूक चुकी है. इसरो ने 30 दिसंबर को स्पेडेक्स मिशन को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा था.

PSLV C60 रॉकेट के जरिए किया गया था प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV C60 रॉकेट के जरिये 2 उपग्रहों स्पेसक्राफ्ट ए (एसडीएक्स01) और स्पेसक्राफ्ट बी (एसडीएक्स02) को रवाना किया गया था. करीब 15 मिनट बाद 220-220 किलोमीग्राम वाले ये छोटे अंतरिक्ष यान योजना के अनुसार 476 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में दाखिल हो गए थे.

क्या है स्पेडैक्स मिशन ?

इसरो के अनुसार, स्पेडेक्स परियोजना छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग करके अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग’ की प्रक्रिया के लिए एक किफायती प्रौद्योगिकी मिशन है. स्पेडेक्स में सफलता हासिल करने के बाद भारत उन जटिल प्रौद्योगिकियों में महारत हासिल करने वाला चौथा देश बन जाएगा जो इसके भावी मिशनों, जैसे भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री को उतारने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे इतने मैच

BEL Recruitment 2025: प्रोबेशनरी इंजीनियर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी, इस डेट से पहले करें अप्लाई

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 : आवेदन की लास्ट डेट

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर आवेदन कर दें.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025: आयु सीमा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु 25 साल तय की गई है. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ EWS/OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 1180 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे स्केल 40 हजार से 1 लाख 40 हजार के बीच होगा यानि उनकी CTC 13 लाख रुपए होगी.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Notification

Mercedes Benz ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, एक बार चार्ज करने पर देगी 473 किमी की रेंज, फीचर्स, कीमत से लेकर जानें सभी डिटेल्स

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने मर्सिडीज बेंज G 580 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कार को 3 करोड़ (एक्स शोरूम) के स्टार्टिंग प्राइज में लॉन्च किया गया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही G 580 इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया था. आइए आपको बताते हैं कार के डिजाइन, प्राइस और फीचर्स के बारे में.

Mercedes Benz G 580 डिजाइन

मर्सिडीज बेंज G 580 में जी क्लास के आइकॉनिक डिजाइन को बरकरार रखा गया है. कार में पारंपरिक ग्रिल को बंद पैनल से बदल दिया गया है. बंपर के डिजाइन में भी बदलाव और A पिलर्स के साथ संशोधित क्लैडिंग है. जो कार को ज्यादा एयरोडायनामिक बनाती है. कार में पीछे की तरह रूफ माउंटेड स्पॉयलर और रियर व्हील आर्च पर एयर कर्टेन दिए गए हैं. जो ड्रैग को कम करने में मदद करते हैं. कार में 20 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं. बूट स्पेस की बात करें तो इसकी क्षमता 555 लीटर है.

Mercedes Benz G 580 इंटीरियर

मर्सिडीज बेंज G 580 का कैबिन मानक जी क्लास के जैसा ही है. इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन के साथ वाइडस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. वेंटिलेटड फ्रंट सीटें, 64 रंगों की एंबिएंट लाइटिंग, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ देखने को मिलते हैं.

Mercedes Benz G 580 सेफ्टी फीचर्स

मर्सिडीज बेंज G 580 की सुरक्षा की बात की जाए तो इसमें एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनटरिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS, 9 एयरबैग दिए गए हैं.

Mercedes Benz G 580 बैटरी पावर

जी 580 में चार इलेक्ट्रिक मोटर हैं जिसमें 2 आगे और 2 पीछे दी गई हैं. जो 580 बीएचपी और 1165 एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार 4.7 सैकंड में 0-100 km/ घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. यह इलेक्ट्रिक कार में 116 kWh बैटरी पैक के साथ 473 किमी की रेंज देती है. बैटर को 200 kW तक की गति से फास्ट चार्जर से 32 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.

RSMSSB JTA Recruitment 2025: जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें एग्जाम डेट समेत सभी जरूरी डिटेल्स

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अकाउंट असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) की वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने का इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकता है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

RSMSSB JTA Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

RSMSSB JTA Recruitment 2025: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2600 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2200 पद और अकाउंट असिस्टेंट के 400 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.

RSMSSB JTA Recruitment 2025: आयु सीमा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

RSMSSB JTA Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों 600 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि OBC नॉन क्रीमी लेयर, एससी और ST उम्मीदवारों को 400 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा.

RSMSSB JTA Recruitment 2025: कब होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए परीक्षा 18 मई 2025 को और अकाउंट असिस्टेंट के लिए 16 जून 2025 को परीक्षा प्रस्तावित है.

RSMSSB JTA Recruitment 2025 Notification

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में आज हो सकती बारिश और ओलावृष्टि

Heart Attack: ‘सीने में उठा दर्द, कुर्सी पर बैठी, चंद मिनटों बाद मौत..’, अहमदाबाद में स्कूल में छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी में स्कूल में 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त बच्ची के सीने में दर्द होता है. और बच्ची कॉरिडोर में रखी एक कुर्सी पर बैठ जाती है. और चंद सैकंड बाद ही वह जमीन पर गिर जाती है. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

जानकारी के मुताबिक बच्ची की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को माना जा रहा है. यह चौंकाने वाला मामला अहमदाबाद के थलतेज इलाके में स्थित जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में सामने आया है.

तीसरी कक्षा में पढ़ती थी छात्रा

पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सुबह करीब 8 बजे सीढ़ियों से ऊपर आई. इसी बीच उसके सीने में दर्द होने लगा. बच्ची कॉरिडोर में रखी कुर्सी पर बैठी और चंद सैकंड बाद उसकी मौत हो गई. बच्ची को स्कूल कर्मचारियों ने सीपीआर भी दी. लेकिन जब बच्ची नहीं उठी तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्कूल प्रिंसिपल ने दी ये जानकारी

स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि लड़की के माता-पिता फिलहाल मुंबई में हैं. उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है. बच्ची अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी. भर्ती के समय बच्ची को कोई बीमारी नहीं थी. हमनें पुष्टि के लिए दस्तावेज भी लिए थे. उन्होंने बताया सभी छात्रों की मेडिकल हिस्ट्री कलेक्ट की जाती है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ