Friday, February 7, 2025
Home Blog Page 18

‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी’, बोले सचिन पायलट, इंडिया गठबंधन को कही बड़ी बात

उदयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वहां की जनता पिस रही है. पायलट ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी : पायलट

सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हमने लोगों को कुछ गारंटी दी हैं. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार के तहत हुए विकास को आज भी याद कर रही है. उन्होंने कहा, ”हम मजबूती से लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात

उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बारे में कहा कि जब गठबंधन बना था, तब पार्टी नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को एक साथ लाए और परिणाम अच्छे रहे थे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए लिए ‘इंडिया’ गठबंधन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है.” बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

इस खबर को भी पढ़ें: Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि मामले निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक

Stock Market Update: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में उछाल, जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मुंबई। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 398.21 अंक चढ़कर 77,017.54 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में नौ प्रतिशत की तेजी आई. भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,318.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस खबर को भी पढ़ें: Neeraj Chopra Marriage: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

Saif Ali Khan Attack Case: क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है मुंबई पुलिस, प्रारंभिक जांच में हुआ ये खुलासा

मुंबई पुलिस फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर उन पर हमले की आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है, जहां एक हमलावर ने अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया था. इस मामले के हमलावर को रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया. यहां की एक अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है पुलिस

अधिकारी के अनुसार, पुलिस अपनी जांच के तहत शहजाद को ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में खान के घर ले जा सकती है और अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है. पुलिस ने कहा था कि शहजाद 15 जनवरी की देर रात अभिनेता के अपार्टमेंट में चोरी के इरादे से घुसा था.

प्रारंभिक जांच से हुआ ये खुलासा

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह इमारत की सातवीं-आठवीं मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़ा. इसी इमारत में 12वीं मंजिल पर खान और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर खान अपने बच्चों और घरेलू कर्मचारियों के साथ रहते हैं.

एक अधिकारी ने पहले बताया था, ”वह (आरोपी) इमारत के ‘डक्ट’ वाले क्षेत्र में घुसा, वहां से एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में घुस गया. फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां अभिनेता के कर्मचारियों ने उसे देखा, जिसके बाद सिलसिलेवार घटनाएं हुईं और अंत में चाकू से हमला किया गया. अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी 5 घंटे सर्जरी हुई.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Update: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में उछाल

Neeraj Chopra Marriage: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर, जानें कौन हैं दुल्हन बनीं हिमानी ?

नई दिल्ली। भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा सोनीपत की हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध गए. हिमानी मोर भी एक टेनिस प्लेयर हैं. वह फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. शादी समारोह को गोपनीय रखा गया. इस निजी विवाह समारोह में चुनिंदा लोग ही शामिल हुए. नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर अपने विवाह के बारे में जानकारी दी.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

नीरज ने विवाह समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, ”मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें.”

अमेरिका में पढ़ाई कर रहीं हिमानी

चोपड़ा के चाचा भीम ने बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है. हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं. वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की.

नीरज चोपड़ा के चाचा ने दी ये जानकारी

भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से बताया, ”हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ. उन्होंने कहा, ”लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं. हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे.”

टेनिस खिलाड़ी हैं हिमानी

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी. उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया.

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस खेलों में रजत पदक जीतने वाले नीरज इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग ले रहे थे. उन्होंने चेक गणराज्य के विश्व रिकॉर्डधारी भाला फेंक के दिग्गज यान जेलेज्नी को अपने साथ जोड़ा था.

इस खबर को भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है मुंबई पुलिस, प्रारंभिक जांच में हुआ ये खुलासा

Emergency Box Office Collection: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के कलेक्शन में आया उछाल, 2 दिनों में कमाए 7.39 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में 7.39 करोड़ रुपये की कमाई की है. निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. यह फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है और रनौत ने इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.
बता दें कि फिल्म सेंसर प्रमाणपत्र और सिख समुदाय को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के आरोपों के कारण विवादों में रही और इसका रिलीज कई बार टाल दिया गया था, लेकिन अंतत: इसे शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज किया गया.

दो दिन में कमाए 7.39 करोड़ रुपए

रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.11 करोड़ रुपये की कमाई की, उसके बाद शनिवार को 4.28 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की दो दिन की कुल कमाई 7.39 करोड़ रुपये रही.

पंजाब में विरोध के चलते नहीं हो सकी प्रदर्शित

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और सिख संगठनों द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन और कई राजनेताओं द्वारा प्रतिबंध की मांग के बाद शुक्रवार को पंजाब के सिनेमाघरों में ‘इमरजेंसी’ प्रदर्शित नहीं की गई. शीर्ष गुरुद्वारा संस्था SGPC और कई सिख संगठनों ने राज्य भर में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और मॉल के बाहर फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया.

रनौत ने ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध की मांग की निंदा की और कहा कि पंजाब के कुछ हिस्सों में फिल्म के प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया जाना ‘कला और कलाकार का पूरी तरह उत्पीड़न’ है.

MahaKumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई टैंट जलकर खाक, मौके पर पहुंचे सीएम योगी

प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर- 19 में लगी है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. इस भीषण आग में कई टैंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

MahaKumbh Mela Fire Update: ADG भानु भास्कर ने कहा, “हमें 04:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है. 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया.स्थल को खाली कराने के बाद आग पर काबू पाया गया। 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया.”

MahaKumbh Mela Fire Update: महाकुंभ में मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई टैंट जलकर राख हो गए हैं. वहीं हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए हैं.

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी है. कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग इतनी भीषण है कि पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया है. दमकल की टीम ने आस पास के इलाके को खाली करा लिया है.

महाकुंभ मेला DIG ने दी ये जानकारी

प्रयागराज में कुंभ मेले में लगी आग पर महाकुंभ मेला DIG वैभव कृष्ण ने कहा-”अभी यह कहना मुश्किल है कि आग किस वजह से लगी और हम इसका कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं. यह आग सेक्टर-19 के कुंभ मेला क्षेत्र में लगी है और गीता प्रेस के टैंट यहीं थे।”

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

महाकुंभ में मेला क्षेत्र में लगी आग पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-‘प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ-2025 स्थित सेक्‍टर 19 (तुलसी मार्ग) में हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और वहां आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है। सरकार की ओर से पूरे प्रकरण पर गंभीर नजर भी रखी जा रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है’

MahaKumbh 2025: महाकुंभ पहुंचकर सीएम भजनलाल ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, लेटे हुए हनुमान जी के किए दर्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान किया और त्रिवेणी संगम घाट पर पूजा अर्चना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की.

सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ. तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की.

सीएम भजनलाल शनिवार रात प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने सुबह के समय त्रिवेणी संगम का भ्रमण भी किया. त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की पूजा की और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए. उन्होंने राजस्थान मंडप में संतों का अभिनंदन कर उनसे आशीर्वाद लिया और राजस्थान मंडप का अवलोकन किया और वहीं रात्रि विश्राम भी किया.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली पर हमला करने का आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, पुलिस को है बांग्लादेशी होने का शक

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 5 की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है की सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी है और वह अवैध तरीके से भारत में घुस आया है.

कोर्ट ने मामले पर कही ये बात

पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है. पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं. रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों पर गौर करने के बाद पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को ‘‘असंभव नहीं कहा जा सकता।’’

पुलिस ने कही बांग्लादेशी होने की बात

इससे पहले मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था. वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.”

आरोपी के वकील ने कही ये बात

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है. अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है. वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है. उसका परिवार मुंबई में है. कोई उचित जांच नहीं की गई है.”

सैफ अली पर चाकू से किया था हमला

बता दें कि सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी.

Delhi Assembly Elections: चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले-‘दिल्ली में ऐसा कभी नहीं देखा’

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उनके वाहन पर कथित हमले के एक दिन बाद रविवार को कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है लेकिन उन्होंने दिल्ली ने चुनाव प्रचार के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, जब एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. आप ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया.

केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”दिल्ली के लोगों ने प्रचार के दौरान कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हो. यह उनका (भाजपा का) प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं. उन्होंने वर्मा के इस दावे को भी हास्यास्पद बताया कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20,000 वोटों से हारने जा रहे हैं. उन्हें (प्रवेश वर्मा) कुछ दिनों तक सपनों में जीने दें.”

सरकारी कर्मचारियों के आवास योजना को लेकर कही ये बात

केजरीवाल ने यह भी कहा ”कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि अगर केंद्र सरकार जमीन मुहैया कराती है तो दिल्ली सरकार घर बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना को लाभार्थियों के रूप में सफाई कर्मचारियों के साथ शुरू किया जा सकता है और बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों को आसान शर्तों पर मकान उपलब्ध कराए जा सकते हैं.”

Manu Bhaker: भारतीय शूटर मनु भाकर के नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

भारतीय शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह भीषण हादसा चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास पर हुआ. हादसा उस समय हुआ जब मनु के मामा और नानी स्कूटी पर जा रहे थे. तभी एक ब्रेजा कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

मनु को हाल ही में मिला है खेल रत्न

हादसे के बाद कार भी मौके पर पलट गई और कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि दो दिन पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

कैसे हुआ हादसा?

मनु भाकर के मामा हरियाणा रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत थे. रविवार सुबह करीब 9.30 बजे वे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से स्कूटी पर निकले थे. इस दौरान उनकी मां सावित्री देवी भी साथ थीं. जिन्हें दूसरे भाई के घर छोड़ना था. उनकी स्कूटी को गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस खबर को भी पढ़ें: Bikaner Accident News: बीकानेर में बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 4 लोगों की मौत, चार घायल

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए