Friday, August 1, 2025
Home Blog Page 18

Ghaziabad में चल रहा था 4 देशों का दूतावास, पीएम-राष्ट्रपति के साथ फेक फोटो लगा खुद को बताया एंबेसडर, STF के छापे में जो मिला जानकर रह जाएंगे हैरान

Ghaziabad fake Embassy: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की नोएडा इकाई ने गाजियाबाद में एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के कविनगर निवासी हर्षवर्धन जैन के रूप में हुई है.

अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया, ‘हर्षवर्धन, कविनगर में किराए पर मकान लेकर अवैध रूप से पश्चिम आर्कटिक का दूतावास संचालित कर रहा था और वह खुद को पश्चिम आर्कटिक, सेबोर्गा, पुलविया, लोडोनिया का राजदूत बताता था. वह कई फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था.’

पीएम, राष्ट्रपति के साथ फेक तस्वीरों का करता था इस्तेमाल

STF ने कहा, ‘लोगों को गुमराह करने के लिए हर्षवर्धन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी तस्वीरों का भी इस्तेमाल करता था. इन तस्वीरों को उसने छेड़छाड़ कर तैयार किया था. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जैन का मुख्य काम कंपनियों और व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला गिरोह संचालित करना था.

अंतर्राष्ट्रीय हथियार सौदागरों से भी था संपर्क

एसटीएफ ने कहा, ‘पूछताछ में पता चला कि हर्षवर्धन का पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी (अंतरराष्ट्रीय हथियार सौदागर) से भी संपर्क था. इससे पूर्व, 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था जिसका मुकदमा थाना कविनगर में दर्ज है.’

4 गाड़ियां, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ‘डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट’ (विदेशी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों के वाहनों पर उपयोग होने वाली) वाली 4 गाड़ियां, दो देशों के 12 राजनयिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मुहर लगे कूटरचित दस्तावेज, कूटरचित दो पैन कार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मुहरें, दो कूटरचित प्रेस कार्ड, 44.70 लाख रुपये नकदी, कई देशों की विदेशी मुद्राएं और कंपनियों के दस्तावेज और 18 ‘डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट’ बरामद किए हैं. इस मामले में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Indian Economy: ट्रंप टैरिफ का साइड इफेक्ट! ADB ने घटाया भारत का वृद्धि अनुमान, चालू वित्त वर्ष के किया 6.5 प्रतिशत

Indian Economy: ट्रंप टैरिफ का साइड इफेक्ट! ADB ने घटाया भारत का वृद्धि अनुमान, चालू वित्त वर्ष के किया 6.5 प्रतिशत

Indian Economy: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने व्यापार अनिश्चितता और अमेरिका के उच्च शुल्क को लेकर चिंताओं के बीच वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 6.7 प्रतिशत से घटाकर बुधवार को 6.5 प्रतिशत कर दिया. जुलाई के एशियाई विकास परिदृश्य (ADO) में अप्रैल 2025 की तुलना में गिरावट के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है.

ट्रंप टैरिफ का दिखा असर

जुलाई के एशियाई विकास परिदृश्य के अनुसार, ‘यह संशोधन मुख्य रूप से अमेरिकी शुल्क और उससे जुड़ी नीतिगत अनिश्चितता के प्रभाव के कारण किया गया है. कम वैश्विक वृद्धि के प्रभावों और भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क के प्रत्यक्ष प्रभाव के अलावा बढ़ी हुई नीतिगत अनिश्चितता निवेश प्रवाह को प्रभावित कर सकती है.’

इसमें कहा गया कि इसके बावजूद आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं और ग्रामीण मांग में सुधार से घरेलू खपत में जोरदार वृद्धि होने की उम्मीद है. सेवा और कृषि क्षेत्र के वृद्धि के प्रमुख चालक होने की उम्मीद है तथा सामान्य से अधिक मॉनसूनी वर्षा के पूर्वानुमान से कृषि क्षेत्र को समर्थन मिलेगा.

वित्त वर्ष 2026-27 में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान

रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2026-27 के लिए वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की शुरुआती अपेक्षाओं से भी वित्त वर्ष 2025-26 और वित्त वर्ष 2026-27 में आर्थिक गतिविधियों को समर्थन मिल सकता है.

आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान को पहले के 6.7 प्रतिशत के स्तर से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आया गुस्सा, बोले-‘संसद में सड़क जैसा व्यवहार-आचरण’

Kiran Kher in trouble : सरकारी आवास का 12.76 लाख रुपये बकाया, चंडीगढ़ की पूर्व बीजेपी सांसद हैं किरण खेर

Kiran Kher in trouble : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद किरण खेर को सरकारी आवास के किराये को लेकर बकाया राशि के रूप में 12.76 लाख रुपये चुकाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह नोटिस चंडीगढ़ के सहायक नियंत्रक (वित्त और नियंत्रक) किराया कार्यालय की ओर से सेक्टर-सात स्थित टी-6/23 आवास को लेकर जारी किया गया है, जहां खेर बतौर सांसद रही थीं।

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं किरण खेर

वह 2014 और 2019 में चंडीगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि नोटिस में किरण खेर से कहा गया है कि वह तत्काल आवास का लाइसेंस शुल्क अदा करें, अन्यथा 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी वसूला जाएगा। स्थानीय प्रशासन की ओर से सरकारी आवासों के लिए लाइसेंस शुल्क लिया जाता है। नोटिस के मुताबिक, जुलाई 2023 से पांच अक्टूबर 2024 तक की अवधि के लिए 5,725 रुपये का लाइसेंस शुल्क बकाया है, जबकि छह अक्टूबर 2024 से पांच जनवरी 2025 तक ‘अनधिकृत’ कब्जा मानते हुए 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जिसकी राशि 3.64 लाख रुपये है।

वहीं, छह जनवरी से 12 अप्रैल 2025 तक की अवधि के लिए (परिसर खाली करने की निर्धारित तिथि) 200 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जो 8.20 लाख रुपये है। सहायक नियंत्रक (वित्त और नियंत्रक) किराया कार्यालय ने नोटिस में यह भी उल्लेख किया है कि 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के रूप में 26,106 रुपये और अन्य शुल्क के रूप में 59,680 रुपये जोड़े गए हैं। किरण खेर को यह राशि ‘डिमांड ड्राफ्ट’ या ‘बैंक ट्रांसफर’ के जरिए जमा करने के लिए कहा गया है।

IND W vs ENG W : हरमनप्रीत का तूफानी शतक, क्रांति ने लगाई विकेटों की झड़ी, अंग्रेजों का निकला दम, भारत ने जीती सीरीज

IND W vs ENG W : कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शतक जमाया जबकि युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने छह विकेट लिए जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 13 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा तूफानी शतक

कप्तान हरमनप्रीत की 84 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी और जेमिमा रोड्रिग्स (50) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पांच विकेट पर 318 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 305 रन पर आउट कर दिया।

क्रांति गौड़ ने लगाई विकेटों झंडी

अपना चौथा वनडे खेल रही क्रांति गौड़ ने 52 रन देकर छह विकेट जबकि बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरणी ने 68 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने 98 और एम्मा लैंब ने 68 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड का यादगार दौरा समाप्त हो गया। उसने इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला भी 3-2 से जीती थी। हरमनप्रीत पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन उन्होंने श्रृंखला के निर्णायक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया तथा वनडे में अपना सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने महिला वनडे में 4000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके जड़े।

यह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। टीम ने सितंबर 2022 में केंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। हरमनप्रीत ने उस मैच में भी शतक लगाया था। भारतीय कप्तान ने ऑफ साइड में शानदार शॉट खेले और अपने अधिकतर चौके वहीं मारे। उन्होंने कुछ सीधी बाउंड्री लगाने के अलावा विकेट के पीछे भी एक चौका मारा। हरमनप्रीत ने इस दौरान हरलीन देओल (45) के साथ तीसरे विकेट विकेट के लिए 81 और फिर जेमिमा के साथ सिर्फ 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रिचा घोष ने 18 गेंदों में ठोके 38 रन

रिचा घोष ने अंत में सिर्फ 18 गेंद में नाबाद 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। भारत को इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने 64 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी के दौरान मंधाना ने आक्रामक रुख अपनाया। भारतीय उप कप्तान मंधाना पांच चौके लगाकर अच्छी लय में लग रहीं थी लेकिन 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की शॉर्ट और बाहर की ओर जाती गेंद को पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर सोफिया डंकले को कैच दे बैठीं। मंधाना ने 54 गेंद में 45 रन की पारी खेली।

इससे पहले प्रतीका 13वें ओवर में पवेलियन लौटीं जब चार्ली डीन की गेंद पर विकेटकीपर ऐमी जोन्स ने उनका कैच लपका। उन्होंने 26 रन बनाए। जेमिमा शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आईं और उन्होंने 41वें ओवर में डीन पर लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने इस स्पिनर के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके जड़े। उन्होंने 45 गेंद में सात चौकों से 50 रन की पारी खेली। हरलीन ने भी तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की गेंद पर आउट होने से पहले 65 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।

Parliament Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आया गुस्सा, बोले-‘संसद में सड़क जैसा व्यवहार-आचरण’

Lok Sabha Ruckus: लोकसभा में बुधवार को मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए. उन्होंने नाराजगी जताते हुए सदन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने वाले सांसदों पर निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि वे सड़कों का आचरण संसद के भीतर कर रहे हैं, देश यह देख रहा है. उन्होंने कहा-‘मुझे सदन में तख्तियां लेकर आने वाले सांसदों पर निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी.’ हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने करीब 11 बजकर 10 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

लोकसभा अध्यक्ष ने की सदन चलने देने की अपील

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों ने अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘संसद लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था है. आपसे मेरा आग्रह रहता है कि संसद और संसद परिसर के अंदर आपका व्यवहार, आचरण और कार्यपद्धति मर्यादित होनी चाहिए. देश की जनता ने आप लोगों को अपनी आवाज, कठिनाई, चुनौतियों, देश से जुड़ें मुद्दों और नीतियों पर चर्चा के लिए भेजा है.’

उन्होंने कहा, ‘आप सड़कों का आचरण-व्यवहार संसद में कर रहे हैं. देश यह देख रहा है. आप जिन राजनीतिक दलों से हैं, उनके नेताओं से भी कहना चाहता हूं कि देश उनके सदस्यों के आचरण और कार्यपद्धति को देख रहा है. वह हर मुद्दे और विषय पर नियम एवं प्रक्रिया के तहत चर्चा कराने के लिए तैयार हैं. आप माननीय हो और माननीय जैसा व्यवहार करो.’

विपक्ष ने इन मुद्दों पर किया हंगामा

संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन निचले सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी दलों के सदस्य पहले 2 दिन की तरह ही हंगामा करने लगे. विपक्षी सांसदों ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं, जिन पर SIR विरोधी नारे लिखे हुए थे. उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद, पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को रोकने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों समेत कुछ विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: ‘कट्टरता और आतंकवाद में डूबा मुल्क है PAK’, भारत ने UNSC में पाकिस्तान को खूब सुनाया, IMF के कर्ज का जिक्र कर किया बेइज्जत

‘कट्टरता और आतंकवाद में डूबा मुल्क है PAK’, भारत ने UNSC में पाकिस्तान को खूब सुनाया, IMF के कर्ज का जिक्र कर किया बेइज्जत, जानें सिंधु जल संधि को लेकर क्या कहा ?

India in UNSC: भारत ने पाकिस्तान की अध्यक्षता में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बैठक में अपने पड़ोसी को कट्टरता में डूबा लगातार कर्ज लेने वाला देश करार देते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को गंभीर कीमत चुकाने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा कर रहे हैं, ऐसे में यह समझना जरूरी है कि कुछ बुनियादी सिद्धांतों का सार्वभौमिक रूप से सम्मान किया जाना चाहिए जिनमें से एक है- आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करना.’

UNSC की बैठक में रखा भारत का पक्ष

हरीश ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना’ विषय पर आयोजित उच्च-स्तरीय खुली चर्चा में अपने राष्ट्र की ओर से बयान दिया. पाकिस्तान 15 देशों की सदस्यता वाली सुरक्षा परिषद का जुलाई के लिए अध्यक्ष है. पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसहाक डार ने इस खुली चर्चा की अध्यक्षता की, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी संबोधित किया.

पाकिस्तान ने उठाया सिंधु जल संधि का मुद्दा

डार ने पाकिस्तान की ओर से परिषद को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के साथ-साथ सिंधु जल संधि का मुद्दा भी उठाया. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने फैसला किया कि 1960 की सिंधु जल संधि तब तक निलंबित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से अपना समर्थन देना नहीं छोड़ देता. तुर्किये ने भी इस खुली चर्चा में अपने बयान में जम्मू कश्मीर का जिक्र किया.

‘पाकिस्तान कट्टरता और आतंकवाद में डूबा हुआ देश’

हरीश ने डार की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘एक ओर भारत है जो एक परिपक्व लोकतंत्र, एक उभरती अर्थव्यवस्था और एक बहुलवादी एवं समावेशी समाज है. दूसरी ओर पाकिस्तान है, जो कट्टरता और आतंकवाद में डूबा हुआ है और IMF (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) से लगातार कर्ज ले रहा है.’ इस साल मई में IMF ने विस्तारित निधि सुविधा (EFF) के तहत पाकिस्तान को लगभग 1 अरब डॉलर प्रदान करने की मंजूरी दी थी, जिससे इस व्यवस्था के तहत कुल प्रदान की गई राशि लगभग 2.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है.

पहलगाम हमले का जिक्र कर कही ये बात

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) चैंबर में अपने बयान में हरीश ने पहलगाम आतंकवादी हमले का जिक्र किया, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है. हरीश ने इस बात पर जोर दिया कि उन देशों को गंभीर कीमत चुकानी चाहिए जो सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं अच्छे पड़ोसी की भावना का उल्लंघन करते हैं.’

‘ऑपरेशन सिंदूर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान के अनुरूप’

भारतीय राजदूत ने कहा, ‘परिषद के किसी भी सदस्य के लिए यह उचित नहीं है कि वह ऐसे आचरण में लिप्त रहते हुए उपदेश दे जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए अस्वीकार्य है.’ उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 25 अप्रैल के बयान के अनुरूप है. जिसमें इसके सदस्य देशों ने आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, इसके आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने की आवश्यकता पर बल दिया था.

हरीश ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया केंद्रित एवं संतुलित थी और तनाव बढ़ाने वाली नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘अपने प्राथमिक उद्देश्यों की प्राप्ति के बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर सैन्य गतिविधियों को सीधे तौर पर रोक दिया गया.’

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex 288 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,149 पर, इन शेयर में फायदा और नुकसान

Stock Market Today: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex 288 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,149 पर, इन शेयर में फायदा और नुकसान

Share Market Update: एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. विशेषज्ञ के अनुसार, जापान और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने से एशियाई बाजारों में तेजी आई, जिससे घरेलू शेयर बाजारों में आशावादी रुख बना. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 288.64 अंक चढ़कर 82,475.45 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 88.95 अंक की बढ़त के साथ 25,149.85 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, मारुति, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

हालांकि, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,548.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,239.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें: Donald Trump ने फिर दोहराया भारत पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा, बोले-‘संघर्ष परमाणु जंग में हो सकता था तब्दील’

Donald Trump ने फिर दोहराया भारत पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा, बोले-‘संघर्ष परमाणु जंग में हो सकता था तब्दील’

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान 5 विमानों को गिराया गया और उन्होंने इस युद्ध को रुकवाया. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता था. ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमने भारत और पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच युद्ध रुकवाए.

जंग के दौरान 5 विमान मार गिराए गए थे: ट्रंप

ट्रंप ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए कहा, ‘उन्होंने 5 विमान मार गिराए. मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘सुनो, अब और व्यापार नहीं. अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपका कोई भला नहीं होगा. वे दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं और कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा होता. मैंने इसे रुकवा दिया.’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान की पूरी परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया और कोसोवो एवं सर्बिया के बीच संघर्ष भी रुकवाया.

अमेरिका की शीर्ष राजनयिक ने भी दोहराई बात

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक ने भी मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका विवादों में मध्यस्थता करने और दुनिया भर में शांतिपूर्ण समाधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यवाहक अमेरिकी प्रतिनिधि राजदूत डोरोथी शिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित ‘बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान’ विषय पर खुली बहस में कहा, ‘अमेरिका दुनिया भर में विवादों में शामिल पक्षों के साथ, जहां तक संभव हो, शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए काम करना जारी रखता है.’

3 महीनों में तीन युद्ध रुकवाए

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसहाक डार की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में शिया ने कहा कि पिछले 3 महीनों में ही अमेरिकी नेतृत्व ने ‘इजराइल और ईरान के बीच, कांगो और रवांडा के बीच और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में सफलता प्राप्त की है.’

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने यूएनएससी (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) चैंबर में अपने बयान में पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में बात की. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

ये भी पढ़ें: ‘धर्म परिवर्तन के लिए बेटियों की गर्दन पर रखा चाकू’, भदोही के शख्स ने बोला-‘छांगुर बाबा ने इस्लाम अपनाने के लिए किया ब्रेनवॉश’

‘धर्म परिवर्तन के लिए बेटियों की गर्दन पर रखा चाकू’, भदोही के शख्स ने बोला-‘छांगुर बाबा ने इस्लाम अपनाने के लिए किया ब्रेनवॉश’

Chhangur Baba: भदोही के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा ने इस्लाम धर्म अपनाने के वास्ते मजबूर करने के लिए उनकी 2 बेटियों को जान से मारने की धमकी दी. बलरामपुर निवासी जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ पर कई समुदायों के लोगों को निशाना बनाने और उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. उसे इस माह की शुरुआत में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते की एक टीम ने गिरफ्तार किया था.

धर्म परिवर्तन के लिए बेटियों को जान से मारने की धमकी

ज्योतिर्गमय राय ने दावा किया कि ‘छांगुर बाबा’ ने धर्म परिवर्तन करने के लिए उनका ‘ब्रेनवाश’ किया और फिर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के वास्ते मजबूर करने के लिए उनकी दो बेटियों को जान से मारने की धमकी दी. ज्योतिर्गमय राय ने अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी) पीयूष मोर्डिया से मिलकर मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र के जरिए इस संबंध में शिकायत दी. भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि पुलिस की एक टीम राय को साथ लेकर मंगलवार देर शाम यहां से लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र पहुंच चुकी है.

इशिता निकली आफरीन

राय ने दावा किया कि उसने आर्य समाज मंदिर में इशिता नाम की एक महिला से शादी की थी, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसका नाम आफरीन है और वह एक मुस्लिम परिवार से है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ‘2019 में दोनों को एक बेटी पैदा हुई जिसका नाम राय ने कुंडल रखा तो वहीं आफरीन ने अलीशा. एक साल बाद आफरीन के मायके वाले उसके घर आने लगे और राय के धर्म को लेकर ऐतराज करने लगे. मार्च 2024 में राय के घर दूसरी बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम आफरीन ने अफ्शा रखा, जबकि राय ने राधा नाम रखा.’

दोनों बेटियों की गर्दन पर चाकू रख बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘राय का दावा है कि आफरीन नवंबर 2024 में अपनी बेटियों के साथ लखनऊ चली गई. दिसंबर में राय अपनी पत्नी और बेटियों को लाने लखनऊ पहुंचा तो आफरीन के परिवार ने उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. राय के मुताबिक, जनवरी में ‘छांगुर बाबा’ उसके ससुराल आया था और उसने राय का ब्रेनवाश कर कई उदाहरण देकर मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर ‘छांगुर बाबा’ ने उसकी दोनों बेटियों की गर्दन पर चाकू रखकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया.’

पुलिस ने जांच के लिए टीम की गठित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक लखनऊ में काम करने के बाद, राय बिना धर्म परिवर्तन किए भदोही लौट आया और अपने बच्चों के संरक्षण के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है.’

ये भी पढ़ें: Donald Trump: ‘अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं’, ट्रेड वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले-‘हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं’

Donald Trump: ‘अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं’, ट्रेड वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले-‘हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं’

Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वो जल्द ही चीन की यात्रा कर सकते हैं. ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: बहुत दूर की बात नहीं है, जिससे लगता है कि विश्व की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता व्यापारिक तनाव ठंडा पड़ने के बाद संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के लिए जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं.

चीन से हमारे रिश्ते बेहद अच्छे: ट्रंप

ट्रंप ने यह बात ‘व्हाइट हाउस’में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से मुलाकात के दौरान की. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिलीपीन के साथ बेहतरीन सैन्य संबंधों की प्रशंसा की. अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करना चाहता है. इसके बावजूद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठा रहा है. हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं.’

चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं: ट्रंप

ट्रंप ने साथ ही कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: बहुत दूर की बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने अमेरिका को दुर्लभ धातुओं से बने चुंबक बड़ी मात्रा में भेजना फिर से शुरू कर दिया है जिनका इस्तेमाल आईफोन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे अन्य अत्याधुनिक उत्पादों में होता है.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद से उनके और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा भारत, बारिश बन सकती मैच में विलेन, जानें क्या कहता है हेड टू हेड रिकॉर्ड

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ