Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 13

Jaat Release Date: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

नई दिल्ली। अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्माताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. ‘मैथ्री मूवी मेकर्स’ और ‘पीपल मीडिया फैक्टरी’ द्वारा निर्मित यह ‘एक्शन’ फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी. डॉन सीनू, बॉडीगार्ड, बालूपू और वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने ‘जाट’ फिल्म का निर्देशन किया है.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया ऐलान

निर्माण कंपनी ‘पीपल मीडिया फैक्टरी’ ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’पर पोस्ट में लिखा, ” अभिनेता सनी देओल बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. फिल्म ‘जाट’ हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में 10 अप्रैल को रिलीज होगी.”

सनी देओल ने भी पोस्ट की शेयर

देओल ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की. अभिनेता की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी. फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Maharashtra Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध फैक्ट्री में धमाका, अब तक 5 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

भंडारा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें अब तक 5 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। वहीं घटना के समय फैक्टरी में मौजूद कर्मियों की खोज एवं बचाव के लिए अभियान जारी है. हादसे पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दुख जताया है.

सीएम फडणवीस ने हादसे पर जताया दुख

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भंडारा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर कहा, “भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से 1 मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है. बचाव कार्य के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है. चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी ये जानकारी

भंडारा में आयुध फैक्ट्री में विस्फोट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “भंडारा में आयुध फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं.

विस्फोट के समय 14 कर्मचारी थे मौजूद

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल, पुलिस एवं स्थानीय आपदा की टीम मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ. विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से 3 को जीवित बचा लिया गया है.

Bikaner में भीषण सड़क हादसा, निजी बस और कार की भिड़ंत, मां-बेटी समेत 3 की मौत

राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक निजी बस और कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक मां-बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई.हादसा आज सुबह बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कीतासर गांव के पास हुआ.

पुलिस ने दी ये जानकारी

थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बस जयपुर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी. उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोग कार में ही फंस गए. उन्हें कार काटकर बाहर निकाला गया.

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान राजियासर निवासी बाला कंवर के रूप में हुई है. चालक पडिहारा निवासी आरिफ की भी मौत हो गई है. युवती बुल्ली कंवर पुत्री बाला कंवर गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Rajasthan: पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी, जयपुर, दौसा समेत कई स्थानों पर रेड, जानें क्या है मामला ?

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी की कार्रवाई फिलहाल जारी है. ईडी की टीमों ने जयपुर, दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी में कुल 9 स्थानों पर छापेमारी की है.

किस मामले में चल रही छापेमारी

पूर्व विधायक बलजीत यादव पर आरोप है कि उन्होंने विधायक कोष में मिलने वाली राशि में अनियमितता और राजस्थान के स्कूलों में खेल सामग्री की आपूर्ति में बड़े घोटाले का आरोप है. उन्होंने सरकारी स्कूल को क्रिकेट का सामान वितरित किया था जिसके जरिए 3.72 करोड़ का घोटाला किया. इस मामले में ACB केस दर्ज कर चुकी है.

ED अधिकारियों ने दी ये जानकारी

ED अधिकारियों के अनुसार बहरोड़ (राजस्थान) के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह के खिलाफ जयपुर और दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी में कुल 9 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है और मामला स्कूलों को खेल उपकरण की आपूर्ति की आड़ में विधायक निधि के कथित गबन से संबंधित है.

Earthquake In Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप से हिली धरती, दो बार महसूस किए गए झटके, जान माल का नुकसान नहीं

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.

रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इससे पहले, बेहद कम तीव्रता का भूकंप सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर रिकार्ड किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 दर्ज की गई थी.

लोग डर कर घरों से निकले बाहर

दूसरी बार आए भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए और वरूणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है.

गौरतलब है कि भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था.

Sehwag Aarti Divorce Rumors: वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के रिश्ते में आई दरार ? तलाक की उड़ी अफवाह

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चाओं में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से 20 साल बाद अलग हो रहे हैं. सहवाग और आरती ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. और दावा है कि दोनों कई महीनों से अलग रह रहे हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों तलाक ले सकते हैं. बता दे कि दोनों 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे.

पत्नी के साथ 2023 में किया था आखिरी पोस्ट

सहवाग ने पत्नी आरती के साथ सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट 2023 में शेयर किया था. तस्वीर दुबई की थी जिसे 28 अप्रैल 2023 को वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया था. कैप्शन में लिखा था-‘जीने और सपने देखने के बीच में कहीं’. यह पोस्ट 21 महीने पहले शेयर की गई थी. इस बीच सहवाग ने पिछले साल अपनी एनवर्सिरी पर कोई पोस्ट नहीं की. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने परिवार की आखिरी तस्वीर दीपावली 2024 पर पोस्ट की थी. उन तस्वीर में बेटा और मां नजर आई. लेकिन पत्नी आरती नहीं दिखाई दी. इस बाद दोनों के अलग होने की अफवाहों को और हवा मिली.

आरती और वीरेंद्र सहवाग के हैं 2 बेटे

बता दें कि सहवाग ने दो हफ्ते पहले पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे. और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की थी. उनमें में पत्नी आरती कहीं नजर नहीं आई. इसे भी दोनों के बीच रिश्ते में बढ़ती दूरियों के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि दोनों की ओर से इस पर अब तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आरती और वीरेंद्र सहवाग के दो बेटे हैं. आर्यवीर 17 जबकि वेदांत 14 साल का है. दोनों अभी दिल्ली के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेलते हैं.

Ram Gopal Varma: फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने सुनाई 3 महीने की सजा, गैर जमानती वारंट भी जारी

मुंबई। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुंबई की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में फिल्मकार राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की सजा सुनाई है और उनके खिलाफ एक गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

कोर्ट ने मुआवजा देने का भी दिया निर्देश

अंधेरी में न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वाई पी पुजारी ने मंगलवार को वर्मा को परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध के लिए दोषी ठहराया.अदालत ने फिल्म निर्माता को आदेश की तारीख से 3 महीने के भीतर शिकायतकर्ता को 3,72,219 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश भी दिया है. विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है.

गैर-जमानती वारंट जारी

चूंकि आदेश पारित होने के समय वर्मा अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं थे, इसलिए दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) के अनुसार सजा के निष्पादन के लिए उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके खिलाफ एक स्थायी गैर-जमानती वारंट जारी किया गया.बता दें कि वर्मा की कंपनी के खिलाफ 2018 में एक कंपनी ने चेक बाउंस की शिकायत दर्ज कराई थी. अदालत ने अप्रैल 2022 में 5,000 रुपये की नकद जमानत पर वर्मा को जमानत दे दी थी.

Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, हर रोज बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

महाकुम्भ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुम्भ में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक बयान के अनुसार, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का यह आंकड़ा गुरुवार दोपहर 12 बजे पार हो गया.

महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान

सरकार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रतिदिन संगम में डुबकी लगाने और आध्यात्मिक पुण्य के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं. स्नान पर्वों के दौरान यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगाएंगे. महाकुम्भ की शुरुआत में ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना सरकार के सटीक अनुमान की ओर संकेत दे रहा है.

23 जनवरी 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बयान में कहा गया, ”अकेले गुरुवार को ही दोपहर 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई जिसमें 10 लाख कल्पवासी और विदेश से आए श्रद्धालु तथा साधु-संत शामिल हैं. इसमें कहा गया कि 23 जनवरी तक संगम में स्नान करने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. सबसे अधिक करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के दौरान डुबकी लगाई, जबकि पौष पूर्णिमा के दौरान 1.7 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया.

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी की कारें और होंगी महंगी, कंपनी ने किया 32,500 रुपये तक कीमतें बढ़ाने का ऐलान, जानें किस कार मॉडल के कितने बढ़ेंगे दाम

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) एक फरवरी से अपने विभिन्न मॉडल के दाम 32,500 रुपये तक बढ़ाएगी. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इससे कच्चे माल की लागत वृद्धि के असर को कुछ हद तक कम करने में मदद मिलेगी.

कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बताइ ये वजह

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ”कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के कारण कंपनी 1 फरवरी, 2025 से कार की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है.कंपनी ने कहा, ”हालांकि, कंपनी लागत को अनुकूलतम बनाने और ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, फिर भी हम बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए मजबूर हैं.”

किस कार की कितनी बढ़ेगी कीमत ?

संशोधित कीमतों के तहत कंपनी की कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की शोरूम कीमत 32,500 रुपये तक बढ़ जाएगी, जबकि प्रीमियम मॉडल इनविक्टो की कीमत में 30,000 रुपये तक की वृद्धि होगी. कंपनी के लोकप्रिय मॉडल वैगन-आर की कीमत 15,000 रुपये जबकि स्विफ्ट की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. एसयूवी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की कीमतों में क्रमशः 20,000 रुपये और 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

ऑल्टो के10 की कीमत 19,500 रुपये तक बढ़ जाएगी

कंपनी ने बताया कि शुरुआती स्तर की छोटी कारों. ऑल्टो के10 की कीमत 19,500 रुपये तक और एस-प्रेसो की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. प्रीमियम कॉम्पैक्ट मॉडल बलेनो की कीमत 9,000 रुपये तक, कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स की कीमत 5,500 रुपये तक और कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. कंपनी फिलहाल शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 (शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये) से लेकर 28.92 लाख रुपये की इनविक्टो तक विभिन्न प्रकार के वाहन बेचती है.

Los Angeles में फिर भड़की आग, आग से घरों को खतरा, 50 हजार से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश

कैलिफोर्निया (अमेरिका)। अमेरिका में लॉस एंजिलिस के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में लगी भीषण और तेजी से फैलती आग के कारण बुधवार को वहां रहने वाले 50,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश या चेतावनी जारी गई. वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया में प्रचंड हवाओं के कारण 2 स्थानों पर पहले भड़की आग अब तक शांत नहीं हो पाई है.

ह्यूजेस में भड़क उठी आग

सुबह ह्यूजेस में लगी आग भड़क उठी और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैले पेड़ और झाड़ियां जलकर नष्ट हो गए, जिससे कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठ गया. यह झील, भीषण आग की चपेट में रहे ईटॉन और पैलिसेड्स से लगभग 64 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है. ईटॉन और पैलिसेड्स में तीसरे सप्ताह भी आग जल रही है.

जल्द खुलेगा इंटरस्टेट 5 मार्ग का बंद किया हिस्सा

लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि 31,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है तथा अन्य 23,000 लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई है. लॉस एंजिलिस काउंटी के दमकल प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा कि आग पर काबू पाना मुश्किल है, लेकिन अग्निशमन कर्मी काबू पाने में सफल हो रहे हैं. लूना ने कहा कि ‘इंटरस्टेट 5’ मार्ग के बंद किए गए हिस्से जल्द फिर से खोल दिए जाएंगे.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए