Monday, August 11, 2025
HomePush NotificationBetting Apps Case: ED के सामने पेश हुए अभिनेता राणा दग्गुबाती, ऑनलाइन...

Betting Apps Case: ED के सामने पेश हुए अभिनेता राणा दग्गुबाती, ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़ा है मामला

Rana Daggubati: अभिनेता राणा दग्गुबाती सोमवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. यह वही मामला है जिसमें पिछले महीने ईडी ने प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू को पूछताछ के लिए समन भेजा था। प्रकाश राज और देवरकोंडा पहले ही पेश हो चुके हैं।

Betting Apps Case: कुछ ऑनलाइन मंचों द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अभिनेता राणा दग्गुबाती सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. संघीय एजेंसी ने पिछले महीने 4 अभिनेताओं प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू को समन जारी कर मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में अलग-अलग तारीखों पर पेश होने को कहा था.

देवरकोंडा भी हो चुके ED के सामने पेश

राज और देवरकोंडा इससे पहले ईडी के समक्ष पेश हुए थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन अभिनेताओं ने कथित तौर पर अवैध धन जुटाने में शामिल ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के समर्थन में प्रचार किया था. उनकी पेशी के दौरान, एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत अभिनेताओं के बयान दर्ज किए जाने की संभावना है.

क्या है पूरा मामला ?

ईडी ने इन अभिनेताओं, कई अन्य मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए राज्य पुलिस द्वारा दर्ज की गई 5 प्राथमिकी पर संज्ञान लिया था. ईडी के सूत्रों ने बताया कि इन व्यक्तियों पर ‘सेलिब्रिटी’ या विज्ञापन शुल्क के एवज में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के समर्थन में प्रचार करने का संदेह है. इन मंचों पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये मूल्य की अवैध धनराशि अर्जित करने का आरोप है.

देवरकोंडा ने हाल में कहा था कि उन्होंने एक ‘गेमिंग एप’ का प्रचार किया था. उन्होंने कहा था कि ‘गेमिंग ऐप’ पूरी तरह से वैध हैं और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा इसे एक व्यवसाय के रूप में लाइसेंस मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें: Japan Flood: जापान के क्यूशू द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ एवं भूस्खलन, कई लोग लापता, बुलेट ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular