Betting Apps Case: कुछ ऑनलाइन मंचों द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अभिनेता राणा दग्गुबाती सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. संघीय एजेंसी ने पिछले महीने 4 अभिनेताओं प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू को समन जारी कर मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में अलग-अलग तारीखों पर पेश होने को कहा था.
देवरकोंडा भी हो चुके ED के सामने पेश
राज और देवरकोंडा इससे पहले ईडी के समक्ष पेश हुए थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन अभिनेताओं ने कथित तौर पर अवैध धन जुटाने में शामिल ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के समर्थन में प्रचार किया था. उनकी पेशी के दौरान, एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत अभिनेताओं के बयान दर्ज किए जाने की संभावना है.
VIDEO | Hyderabad: Actor Rana Daggubati appears before ED officials in online betting-linked PMLA case.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/MCVa8qlEu7
क्या है पूरा मामला ?
ईडी ने इन अभिनेताओं, कई अन्य मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए राज्य पुलिस द्वारा दर्ज की गई 5 प्राथमिकी पर संज्ञान लिया था. ईडी के सूत्रों ने बताया कि इन व्यक्तियों पर ‘सेलिब्रिटी’ या विज्ञापन शुल्क के एवज में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के समर्थन में प्रचार करने का संदेह है. इन मंचों पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये मूल्य की अवैध धनराशि अर्जित करने का आरोप है.
देवरकोंडा ने हाल में कहा था कि उन्होंने एक ‘गेमिंग एप’ का प्रचार किया था. उन्होंने कहा था कि ‘गेमिंग ऐप’ पूरी तरह से वैध हैं और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा इसे एक व्यवसाय के रूप में लाइसेंस मिला हुआ है.