राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में बुधवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां एक सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया,इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला. जिसके बाद उन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चारों मृतक थे झुंझुनूं के निवासी
पुलिस ने बताया यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस में हुआ जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया.हादसे में एक मां बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे जयपुर जा रहे थे.
कैसे हुआ हादसा ?
थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि सड़क मार्ग पर किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. जिसमें कार के सामने अचानक जानवर आ जाने के चलते कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिसके बाद उसके पीछे चल रहा ट्रेलर कार से टकरा गया और उसके ऊपर चढ़कर पलट गया. जिससे कार में सवार 4 लोग कार में ही फंस गए.घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने ट्रेलर के नीचे कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया.